मप्र

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

रायबरेली से राहुल गांधी, अमेठी से केएल शर्मा, कांग्रेस ने कर दी आधिकारिक घोषणा

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट, अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा, इसका आधिकारिक एलान कर दिया गया है। रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ने जा रहे हैं, जबकि अमेठी से किशोरी लाल शर्मा (केएल शर्मा) को उम्मीदवार बनाया गया है। इसका मतलब यह कि प्रियंका वाड्रा अभी चुनावी राजनीति में नहीं उतरी हैं। आज नामांकन का आखिरी दिन है।

Newsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

इमरती का रस अब खत्म, नहीं बची चासनी-जीतू पटवारी

जिला अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी की पूर्व इमरती देवी खिलाफ यह विवादित बयान दिया है। वही जीतू पटवारी के इस बयान पर बीजेपी नेता आशीष अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की घृणित मानसिकता. महिलाओं में रस ढूंढते हैं कांग्रेसी। जिन जीतू पटवारी को भाजपा की एक दलित नेत्री में रस कम नजर आता है। क्या वहीं जीतू पटवारी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भी इस नजर से ही देखते हैं।
आशीष अग्रवाल ने लिखा कि ऐसा क्यों है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महिलाओं को अपमानित करने के लिए नीच से नीच शब्द ढूंढकर लाते है। महिलाएं दिग्विजय सिंह को टंच माल, कमलनाथ को आइटम नजर आती हैं और इनका अनुसरण करते हुए जीतू पटवारी उनमें रस और चाशनी ढूंढ रहे हैं। कांग्रेस का मूलचरित्र ही महिला विरोधी है। जीतू पटवारी की इस घृणित और निंदनीय मानसिकता पर ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली प्रियंका गांधी क्या राय रखती हैं।
बता दें कि पूर्व मंत्री इमरती देवी का ऑडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में बातचीत करती सुनाई दे रही हैं। इमरती देवी भिंड-दतिया संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया और ग्वालियर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के समर्थन में बात करते सुनी जा रही है। हालांकि दैनिक भास्कर बीजेपी की पूर्व मंत्री इमरती देवी के इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

सचिन पायलट आज डबरा में करेंगे सभा, CM का मुरार में रोड शो

ग्वालियर. लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में भाजपा व कांग्रेस प्रचार में पूरी ताकत लगाने की तैयारी कर रही है। भाजपा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का 4 मई को मुरार में रोड शो कराने की तैयारी की है इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया का रोड शो कराने के लिए समय मांगा है। कांग्रेस के युवा नेता व राज्स्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की शुक्रवार को डबरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा के लोकसभा चुनाव कार्यालय प्रभारी रामेश्वर भदौरिया ने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए अब तीन दिन शेष है। इन तीन दिनों में पार्टी शहरी क्षेत्र में प्रचार में पूरी ताकत लगाने की तैयारी कर रही है। 4 मई को मुख्यमंत्री मोहन यादव का मुरार में रोड शो लगभग फाइनल है। केवल मुख्यमंत्री का समय मिलने का इंतजार है। दूसरा सिंधिया भी शहर में रोड शो करेंगे। प्रदेश नेतृत्व से सिंधिया के रोड शो कराने का आग्रह किया गया है।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

4 से 5 मई को ग्वालियर समेत 10 जिलों में हीट वेव चलने का अलर्ट

भोपाल. मई के शुरूआती दो दिन तक मध्य प्रदेश में तेज गर्मी रही। कई शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। शुक्रवार को भी गर्मी का असर रहेगा जबकि 4 से 5 मई को ग्वालियर, खरगोन, खंडवा, दतिया समेत 10 जिलों में हीट वेव यानी गर्म हवाएं चलने का अलर्ट है। 6 और 7 मई को पूर्वी हिस्से में हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

एस्ट्राजेनेका के बयान से पसरा खौफ, अब अपनी कोवैक्सीन को लेकर क्या बोला भारत बायोटेक

नई दिल्ली. कोरोना की रोकथाम के लिए कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड के उस बयान से हड़कंप मच गया जिसमें उसने कहा कि टीके की वजह से ब्लड क्लॉटिंग हो सकती है। इन रिपोर्ट्स के बीच कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक का बयान सामने आया है। कंपनी ने कहा कि वैक्सीन बनाने का पहला मकसद लोगों की सुरक्षा ही था। कंपनी ने कहा कि सरकार के कोविड-19 इम्युनाइजेशन प्रोग्राम में कोवैक्सीन ही इकलौती कोविड वैक्सीन थी जिसने भारत में प्रभाव का परीक्षण किया था। जब भारत में कोरोना का कहर चरम पर था तब कोविशील्ड और कोवैक्सीन ही दो वैक्सीन थीं जो लोगों को लगाई गई थी।
क्या बोला भारत बायोटेक
भारत बायोटेक ने आगे कहा कि लाइसेंस प्रोसेस के लिए कोवैक्सीन 27000 सब्जेक्ट्स पर टेस्ट की गई थी। क्रिनिकल ट्रायल मोड में हजारों सब्जेक्ट्स पर सेफ्टी रिपोर्ट्स को जांचा गया था। कंपनी ने आगे कहा, कोवैक्सीन की सुरक्षा को स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी मापा था। सेफ्टी मॉनिटरिंग कोवैक्सीन की लाइफ साइकिल तक जारी रही। तमाम स्टडीज और सेफ्टी फॉलोअप्स से कोवैक्सीन के लिए शानदार सेफ्टी रिकॉर्ड बना। ना तो किसी को वैक्सीन से जुड़ी ब्लड क्लॉटिंग हुई, ना थ्रोम्बोसाइटोपेनिया, टीटीएस, VITT, पेरिकार्डिटिस, मायोकार्डिटिस जैसी परेशानियां आईं।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

CM मोहन यादव ने मंच से पुलिस को लगाई फटकार, सालों पुलिस वालों में अकल नहीं है क्या

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

मुरैना में प्रियंका बोलीं गुंडों की तरह हफ्ता लेकर BJP ने अपनी पार्टी को सबसे अमीर बनाया

मुरैना. मुरैना लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू के समर्थन में सभा करने प्रियंका वाड्रा मुरैना पहुंची। यहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि क्या नोटबंदी से काला धन वापस आया। कांग्रेस पार्टी हिंदू धर्म पर आधारित हैं, यह हमेशा सत्य पर चलती है।


10 साल से मोदी की सरकार उसने आपके लिए क्या किया
उन्होंने कहा कि आज की सरकार जनता के लिए नहीं चल रही है, भाषणों में मोदी जी के मुंह से किसी ने एक शब्द बेरोजगारी नहीं सुना। देश में 10 साल से नरेंद्र मोदी की सरकार है। उसने आपके लिए क्या-क्या किया, क्या-क्या नहीं किया। ये बात आपको समझनी पड़ेगी। आज देश में बड़ी बड़ी समस्याएं है। मोदी जी जनता से कट गए हैं, महलों में रहते है, बड़े बड़े घर में रहते हैं। मंच पर आते हैं, उद्घाटनों में जाते हैं। प्रियंका ने कहा आपके दिल में देश भक्ति की भावना होगी तब आप अपने बेटे को सेना में भेजते हो, अग्निवीर का नाम लिए बिना कहा कि ये नौटंकी कर रहे हैं। राजीव गांधी की मौत के समय के बात कहते हुए कहा कि मेरा पिता को देशद्रोही कहते हैं, कहते हैं मेरे पिता ने कानून बदल दिया, विरासत लेने के लिए। मेरे पिता जी को विरासत में शहादत मिली थी। मेरे भाई को संसद से निकाल दिया। इतने केस डाल दिए। मेरे भाई को मार डालें पर हमसे देश की सेवा के भावना नहीं छीन सकते। सच्चाई वो नहीं जो टीवी पर दिख रहा है, जो विज्ञापन में दिख रहा है, सच्चाई वह है जो आपके सामने है, धर्म पर कुछ आंच आने वाली है। ये बात बताते हैं इसके जरिए वोट लेते हैं। 10 साल में एक काम नहीं गिनाते। हम सब धार्मिक हैं। देश में सब धार्मिक हैं। हिंदू धर्म सत्य है। इस देश के आधार सत्यमेव जयते है।
जब नीयत गलत है होती है तो नीति गलत होती है
प्रियंका ने मंगलसूत्र, एक्सरे मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि मोदी जी कहते हैं आपका धन, सोना ले जाएंगे, 55 साल में किसी ने मंगलसूत्र चोरी किए। आज उन्होंने एक बड़ी बात कह दी, ये पद की गरिमा है। आप जनता से कहते हैं, कि सावधान रहो, दो भैंस हैं तो एक भैंस चुरा लेगी। बताओ, मैं चुनौती देती हूं। जो आवारा पशु की समस्या है, गोशाला बनाएं, छत्तीसगढ़ सरकार ने जैसा बनाई थी। जब नीयत गलत है होती है तो नीति गलत होती है। आज सरकार की नीतियां खरबपतियों के लिए बन रहीं हैं। जागरूक बनो, जो बेवकूफ बनाने का काम कर रहा है, उसे पहचानो, जिसने कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा की, उसको देखो। अपने विवेक का इस्तेमाल करो।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

LG ने दिल्ली महिला आयोग से हटाए सभी कर्मचारी

नई दिल्ली. उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर दिल्ली महिला आयोग से 223 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। आरोप है कि दिल्ली महिला आयोग की तत्कालीन अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नियमों के खिलाफ जाकर बिना अनुमति के इनकी नियुक्ति की थी।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने कहा कि एलजी साहब ने डीसीडब्ल्यू के सारे कॉट्रैक्ट स्टाफ को हटाने का एक तुगलकी फरमान जारी किया है। आज महिला आयोग में कुल 90 स्टाफ है जिसमें सिर्फ 8 लोग सरकार से दिये गये है बाकी सब 3-3 महीने के कॉट्रैक्ट पर है। सब कॉट्रैक्ट स्टाफ हटा दिया जाएगा तो महिला आयोग पे ताला लग जाएगा। ऐसा क्यों कर रहे है ये लोग खून पसीने से ये संस्था बनी है। उसको स्टाफ और सरंक्षण देने की जगह आप जड से खत्म कर रहे हो। मेरे जीते जी मैं महिला आयोग बंद नहीं होने दूंगी। मुझे जेल में डाल दो महिलाओं पे मत जुल्म करो।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

अमेठी में राहुल गांधी का कमबैक

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने परिवार की परंपरागत लोकसभा सीट अमेठी से कमबैक करने की तैयारी कर रहे है। 2019 के चुनाव में ढहे कांग्रेस के इस किले को फिर से हासिल करने के लिए एक रणनीति तैयार की गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडके ने संकेत दिए थे कि अमेठी और रायबरेली सीट पर चौंका देने वाला फैसला होगा। दो चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद कांग्रेस की ओर से अब साफ संकेत है कि राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव लडेंगे। माना जा रहा है कि कांग्रेस इस कदम से एक तीर के जरिए कई निशाने साधना चाहती है। हालांकि राहुल गांधी के चुनाव लडने की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आज शाम तक अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है।
अमेठी से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी कल दाखिल करेंगे नामांकन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार, 3 मई को अमेठी जाएंगे। यहां पर वो अपना नामांकन भरेंगे। इस बार राहुल गांधी अमेठी को स्मृति ईरानी से छीनने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस का यह अभेद किला ढहा दिया था और गद्दी अपने नाम कर ली थी। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या राहुल गांधी कांग्रेस के इस किले को दोबारा अपने नाम कर पाएंगे या नहीं।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

ग्वालियर लोकसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को सता रहा भितरघात का खतरा

ग्वालियर. चुनाव में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को भितरघात का खतरा है इसलिए सभी फूंक-फूंक कर कदम रख रहे है। भाजपा के अब तक के लोकसभा प्रत्याशियों को देखें तो वर्तमान प्रत्याशी को दमदार नहीं मान रहे है इसलिए अंदरूनी तौर रप दूरी बनाए हुए है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी से उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नाराज है। कांग्रेस प्रत्याशी की जिलाध्यक्ष से नाराजगी भी जग जाहिर है। हालांकि दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी सबो साधने में लगे है। क्योंकि दोनों प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में हार चुके है और अब लोकसभा में अपनी किस्मत आजमा रहे है।
शहरी प्रत्याशी नहीं इसलिए उत्साह नहीं
ग्वालियर लोकसभा सीट में आठ विधानसभाएं आती है। जिसमें ग्वालियर पूर्व, दक्षिण, ग्वालियर और ग्रामीण का काफी हिस्सा शहर से जुड़ा है। हालांकि इन क्षेत्रों में भाजपा की पकड़ अच्छी रही है। इसलिए भाजपा शहर क्षेत्र का ही प्रत्याशी मैदान में उतरती रही है। भाजपा ने ग्वालियर लोकसभा सीट से शहरी पृष्ठ भूमि वाले नेता जयभान सिंह पवैया, नरेंद्र सिंह तोमर, यशोधरा राजे सिंधिया और विवेक नारायण शेजवलकर को मैदान में उतारा और सभी ने जीत भी हासिल की थी। भाजपा ने पहली बार ग्वालियर ग्रामीण से विधायक रह चुके भारत सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाकर नया प्रयोग किया है। फिलहाल शहर में चुनाव को लेकर जोश और उत्साह नजर नहीं आ रहा।