Author: Vishal Jha

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

ग्वालियर में अयांश की डेंगू से 5वी मौत, प्रशासन ने साधी चुप्पी

जेएएच के ओपीडी के बाहर मरीजों की संख्या का यह है आलम

ग्वालियर. डेंगू का प्रकोष दिनों -दिन बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार की रात को डेंगू से ग्वालियर में 5वीं मौत हो गयी है। एक परिवार के इकलौते चिराग ने ग्वालियर से उपचार के लिये दिल्ली ले जाते वक्त रास्तें में ही दम तोउ़ दिया है। 9 वर्षीय अयांश को 7 अक्टूबर को बिड़ला अस्पताल में डेंगू के लक्षण आने पर भर्ती किया गया था।
डॉक्टर लगातार कहते रहे कि हालात में सुधार हो रहा है। लेकिन शनिवार को दशहरा के मौके पर अचानक डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिये और दिल्ली ले जाने के लिये कहा। परिवार एम्बूलेंस में मासूम को दिल्ली लेकर निकला था। लेकिन देर रात धौलपुर तक ही पहुंचा था कि मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एक बार फिर डेंगू ने ग्वालियर में एक मासूम की जानप ले ली है लेकिन स्वास्थ्य विभाग फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है।
क्या है घटनाक्रम
अयांश श्रीवास्तव, ग्वालियर के थाटीपुर दर्पण कॉलोनी में रहने वाले प्रवीण श्रीवास्तव का इकलौता बेटा था। वह न्यूट्रिक स्कूल में कक्षा तीसरी का छात्र था। अयांश को कुछ समय से बुखार आ रहा था। 7 अक्टूबर को उसकी हालत अचानक बिगड़ी तो उसे तत्काल परिजन ने बिड़ला हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉ. वीके शर्मा की निगरानी में उसका इलाज चल रहा था। उसकी रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई थी। अयांश का लगातार ऑक्सीजन लेवल गिर रहा था और प्लेटलेट्स भी कम हो रही थी। इसके बाद भी डॉक्टर लगातार परिवार को सही स्थिति नहीं बताते हुए हालात में सुधार की बात कह रहे थे, लेकिन असल में बच्चे की हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही थी।
इसी कारण शनिवार सुबह 8 बजे डॉक्टर ने अयांश को दिल्ली सर गंगाराम अस्पताल ले जाने की बात कही। परिवार ने दिल्ली जाने की तैयारी कर ली, लेकिन डॉक्टरों ने हॉस्पिटल की औपचारिकता पूरी करने में शाम के छह बजा लिए। इसके बाद परिजन एम्बुलेंस में बेटे को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया। धौलपुर के बाद उसका शरीर बेजान हो गया, जिसके बाद एम्बुलेंस में मौजूद डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात परिजन उसे लेकर ग्वालियर पहुंचे हैं।​​​​​​​
अब तक 1030 डेंगू मरीज, पांच की मौत
ग्वालियर में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। ग्वालियर में जनवरी 2024 से लेकर आज तक 1030 डेंगू के मरीज सिर्फ ग्वालियर में निकल आए हैं, जबकि पांच लोगों की मौत हो गई है। चार मौत तो 21 सितंबर से 26 सितंबर के बीच सिर्फ पांच दिन में हो गई थीं। एक सितंबर 2024 से अभी तक 816 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 17 साल से कम उम्र वाले 396 मरीज हैं।
प्रशासन ने साधी चुप्पी
इस मामले में जब सीएमएचओ से बात करने का प्रयास किया तो पता लगा कि वह शहर से बाहर हैं। अन्य अधिकारी चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

नाबालिग युवती मां-भाई को बेहोश कर बॉयफ्रेंड के साथ नगदी और ज्वेलरी लेकर भागी

सुबह जब घरवालों की नींद खुली तो घर में सामान बिखरा पड़ा था।

ग्वालियर. मां-भाई और बहन को बेहोश कर एक नाबालिग छात्रा बॉयफ्रेंड के साथ भाग गयी है। छह दिन पहले ही उसकी सगाई तय हुई थी। घटना के पहले नाबालिग ने पूरी प्लानिंग की थी। रात में सभी को आलू के पराठे बनाकर खिलाये थे। आलू के मसाले में नींद की गोलियां मिला खिलाई थी। रविवार की सुबह परिजनों की नींद खुली तो उनका सिर चकरा रहा था। घर में सामान बिखरा पड़ा था। 17 वर्षीय बेटी घर से गायब थी।
घर से नगदी और ज्वेलरी लेकर भागी नाबालिग
जब परिजनों ने देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी। अलमारी से पुश्तैनी जेवर और एक लाख रूपये नगद लेकर गायब हुई है। घटना घहर के गोला का मंदिर नारायण बिहार कॉलोनी में शनिवार-रविवार की दरमियानी की रात की है। नाबालिग का दोस्त भी गायब है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।
सुबह जल्दी उठने वाले, रविवार देर तक सोते रहे
शहर के गोला का मंदिर नारायण विहार में एक परिवार रहता है। परिवार का मुखिया दिल्ली में किसी कॉल सेंटर में कैब ड्राइवर है। यहां उसकी पत्नी, बेटा, दो बेटियां रहते हैं। बड़ी बेटी 17 वर्षीय है, जो कक्षा 12वीं की छात्रा है। रविवार सुबह जब परिजन जागे तो काफी देर हो चुकी थी। वैसे वह सुबह 7 बजे तक नींद से जाग जाया करते थे लेकिन रविवार सुबह 9.30 बजे उनकी नींद खुली। परिवार के सभी सदस्यों का सिर चकरा रहा था। मां ने देखा तो पूरा परिवार वहां था लेकिन 6 दिन पहले जिस नाबालिग बेटी की सगाई उन्होंने की थी, वह घर में कहीं नजर नहीं आ रही थी। अंदर जाकर देखा तो रूम में अलमारी खुली पड़ी थी, उसमें से पुश्तैनी गहने, 1 लाख रुपए कैश गायब थे। इसके बाद उनको समझने में देर नहीं लगी कि उनकी बेटी रात को घर से भाग गई है। महिला ने सबसे पहले अपने पति को मामले की सूचना दी। इसके बाद गोला का मंदिर थाना पहुंचे। यहां पुलिस ने स्पॉट पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

नाबालिगों रस्सी बांधकर पुलिस ने निकाला जुलूस, मिर्च कारोबारी के रूपये चुराने का है आरोप

छतरपुर. रविवार की सुबह लगभग 9 बजे नाबालिगों के हाथ बांधकर जुलूस निकालने का वीडियो सामने आया है। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने बच्चों के साथ मारपीट भी की । इस बीच नाबालिग रोते बिलखते रहें। ऐसा बताया गया है कि बच्चों ने चोरी करने का शक था। घटनाक्रम जिले के हरपालपुर की पुरानी गल्लामंडी क्षेत्र का है।
क्या है घटनाक्रम
तीनों नाबालिगों के हाथ-कमर बांध कर पैदल जुलूस निकाला गया। भीड़ ने ‘चोरी करना पाप हैं’ के नारे भी लगवाए। बताया गया है कि काफी समय से स्थानीय सब्जी मंडी में जेब काटने, मोबाइल चोरी की घटना हो रही थी। सूत्रों के अनुसार, इन नाबालिगों को एक मिर्ची व्यपारी धर्मन्द्र राजपूत की जेब से नोटों की गड्डी निकालते रंगे हाथ पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि तीनों नाबालिग पुरानी गल्ला मंडी में सब्जी व्यापारी के पैसे लेकर भाग रहे थे, तभी मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। जुलूस निकालते हुए उन्हें थाने ले गए और पुलिस को सौंप दिया।
नबालिगों से लगवाये नारे
टीआई पुष्पक शर्मा ने बताया है कि मिर्ची व्यापारी धर्मेन्द्र राजपूत की शिकायत पर बच्चों के खिलाफ बीएनएस की धारा 2032 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

बाबा सिद्दकी हत्याकाण्ड में चौथा आरोपी जीशान अख्तर की हुई पहचान, पुलिस जीशान की तलाश में दे रही है दविश

मुंबई. शनिवार की देर रात को एनसीपी नेता बाबा सिद्दकी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी इसमें चौथे आरोपी जीशान अख्तर का नाम सामने आया है।
बाबा सिद्दकी बांद्रा पश्चिम से 3 बार एमएलए रह चुके है और साथ ही वह महाराष्ट्र में राज्यमंत्री भी चुके थे। वह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके है। उन्होंने राजनीति की शुरूआत एक छात्र नेता के रूप में शुरू की थी। पहली बार बीएमसी में कार्पोरेटर चुने गये थे। वर्ष 1999, 2024 और 2009 में ब्रांदा वेस्ट से विधानसभा का चुनाव भी जीत चुके है। वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था। चौथे आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस ताबड़तोड़ दविश दे रही है।
बचाव पक्ष ने आरोपियों के 14 दिन की रिमांड का विरोध किया
बचाव पक्ष के वकील सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा, ‘बेशक घटना निराशाजनक है लेकिन आरोपियों ने ऐसा किया है या नहीं यह तो तय करना होगा. अभियोजन पक्ष की ओर से यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली किसने मारी है. मृतक एक मशहूर राजनीतिक व्यक्ति थे और संभव है कि किसी और ने ऐसा किया होगा और आरोपियों को फंसाया जा रहा है. 14 दिन की हिरासत की मांग उचित नहीं है.’ प्रॉसिक्यूशन ने कहा, ‘हमने इस केस की गुत्थी सुलझाने के लिए 10 टीमें बनाई हैं और कई आरोपी अभी फरार हैं. अगर कोई और इनकी हिंसा का शिकार हो गया तो दिक्कत होगी. यह एक तस्वीर की तरह है, पहले से योजना बनाई गई, रेकी की गई और वारदात को अंजाम दिया गया.’
अभियोजन पक्ष ने कोर्ट से मांगी आरोपियों की 14 दिन की रिमांड
अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में कहा- बाबा सिद्दीकी वरिष्ठ राजनेता थे, जिनकी हत्या कर दी गई. आरोपी हरियाणा और यूपी के रहने वाले हैं. रेकी करने के लिए यहां रुके थे और आरोपियों ने बंदूक कहां से खरीदी? फायरिंग की ट्रेनिंग कहां से ली? आरोपियों के पास से 28 जिंदा गोलियां मिलीं और न सिर्फ मामले की जांच की जा रही है, बल्कि आगे अपराध को रोकने के लिए भी ध्यान दिया जाना चाहिए. आरोपियों को फंडिंग किसने की, ये सब जांच का विषय है. अगर इस अपराध में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप है, तो उसका पता लगाना होगा. इस अपराध की जांच के लिए हमें 14 दिन की रिमांड चाहिए.

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

विसर्जन के दौरान 3 दोस्त सिंध नदी में डूबे, गोतोंखोरों ने 2 की जान बचाई एक की हुई मौत

दतिया. सिंध नदी में डूबने से एक युवक की मोत हजो गयी। जबकि 2 युवकों को बचा लिया गया है। थरेट थाना अंतर्गत गांव पचेरा में पिछले शनिवार की शाम को मूर्ति विसर्जन के बीच 3 दोस्तों को सिंध नदी में डूबने लगे थे। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने 2 युवकों को बचा लियां। जबकि एक युवक डूब गया। घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में चीख पुकार मच गयी। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।
क्या है घटनाक्रम
दरअसल, कस्बा इंदरगढ़ में सेवड़ा रोड पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई थी। माता को शनिवार शाम दशहरे के दिन लोग विसर्जन के लिए वहान से करीब 8 किलोमीटर दूर पचेरा गांव में सिंध नदी के घाट पर ले गए। यहां माता के विसर्जन के बाद तीन दोस्त नहाने लगे। जिन्हे पुलिस कर्मियों ने रोका। लेकिन वह नहीं माने और नदी में नहाने चले गए। गहरे पानी में पहुंच जाने के बाद तीनो डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने राघवेंद्र बघेल और महेंद्र बघेल निवासी जोहानिया को तो सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन 18 वर्षीय निखिल बघेल पिता कल्याण बघेल की पानी में डूब जाने से मौत हो गई।
डूबने से पहले खिंचाई थी फोटो
माता विसर्जन के बाद तीनों दोस्तों ने घाट पर खड़े होकर फोटो खिंचाई थी और इसके बाद नहाने के लिये नदी पर पहुंचे। मृतक ने दोनों दोस्तों के बीच में खड़ा हुआ था। जो सफेद रंग की टी-’शर्ट और गमछा डाले हुए था। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

बुजुर्ग यात्री लगेज ले जाते वक्त दर्द से कराहते हैं, धीमी गति से चल रहा है रेलवे स्टेशन निर्माण, महज 50 प्रतिशत हो पाया है निर्माण कार्य, प्रतिदिन 50 हजार से अधिक पैसेंजर हो रहे हैं परेशान

ग्वालियर. रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य वर्ष 2024 के दिसम्बर तक पूर्ण करना था ऐसा केपीसी और रेलवे के बीच अनुबंध किया था। लेकिन रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास का काफी धीमी गति से चल रहा है। रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य को देखकर ऐसा लगता है कि वर्ष 2024 तो 2025 में पूर्ण होने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। अभी महज पुर्नविकास का निर्माण 50 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है। रेलवे अधिकारी और कंपनी के जिम्मेदारों के आपासी सामंजस्य में कमी का खामियाजा प्रतिदिन 50 हजार से अधिक यात्री उठा रहे है। कंपनी काम में देरी की वजह ब्लॉक न मिलना बता रही है। वहीं, विभागीय लोगों का कहना है कि रेलवे के अधिकारी भी निर्माण कार्य की देखरेख नहीं हो पा रही है।

सर्कुलेटिंग में यात्रियों को उतरना पड़ा रहा है, प्लेटफॉर्म नं. 1 का मुख्य मार्ग बन्द
रेलवे स्टेशन का काम बहुत ही धीमी रफ्तार से चल रहा है इससे यात्रियों को सर्कुलेटिंग एरिया में दूर उतरना पड़ रहा है। इसके बाद यहां से उन्हें अपना लगेज उठाकर प्लेटफार्म के अन्दर पहुंचना पड़ रहा है। प्लेटफार्म नम्बर 1 पर बना नया फुटओवर ब्रिज (FOB) अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। जबकि उत्तर मध्यरेलवे के जीएम के निरीक्षण के वक्त केपीसी कंपनी के अधिकारियों ने दावा किया था कि सितम्बर तक नया फुटओवर ब्रिज योत्रियों के लिये खोल दिया जायेगा। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। स्टेशन प्रबंधक ऑफिस के सामने तुड़ाई करने के साथ प्लेटफॉर्म नम्बर 4 पर बने फुटओबर ब्रिज (FOB) की तुड़ाई शुरू हो चुकेी है। इससे एक प्लेटफार्म नम्बर 1 पर पुराने FOB से यात्रियों को निकलना बन्द हो सकता है। जिसका असर यह होगा कि जनरल टिकट विण्डो यानी डिपार्चर गेट के पास बने एफओबी से होकर यात्रियों को आना-जाना होगा। रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास में 535 करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे हैं।
रिजर्वेशन कांउटर शिफ्ट करने नोटिस नहीं लगाया
प्लेटफार्म नम्बर 1 पर बने आरक्षण कार्यालय को तानसेन रोड पर बनी नयी बिल्डिंग में स्थान्तरित कर दिया गया है। इस वजह से आरक्षण कराने वाले लोग इधर उधर भटक रहे है। यहां टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी हे। लेकिन रेलवे स्टेशन में न तो एनाउंसमेंट किया जा रहा है और न ही नोटिस चस्पा किये गये है। अब तानसेन रोड पर बने आरक्षण कार्यालय में टिकट बुक होंगे। इससे शुक्रवार को पुराने आरक्षण कार्यालय पहुंचने वाले टिकट बुकिंग कराने को लेकर परेशान होते रहे। स्टेशन प्र्रबंधक कार्यालय के सामने और पुराने फुट ओवर ब्रिज के नजदीक प्लेटफार्म की तुड़ाई हुई, इससे वहां मलबा पड़ा हुआ है।
तीन महीने का समय लग रहा है एक पिलर को तैयार करने में
प्लेटफार्म नम्बर 1 पर तीन माह में एक पिलर निर्माण हो रहा है। डिप्टी एसएस कार्यालय के सामने 2 पिलर खड़े करने में कंपनी को 6 महीने का समय लगा है। वहीं बुक स्टॉल के सामने भी धीमी गति से पिलर के लिये फाउंडेशन तैयार करने का काम चल रहा है। इससे यहां पैसेंजरों को आने -जाने में परेशानी हो रही है। कंम्पनी द्वारा धीमी गति से काम किये जाने पर भी रेल प्रशासन सख्ती नहीं दिखा रहा है। इससे कम्पनी प्लेटफार्म के निर्माण कार्य में तेजी नहीं ला रही है। इसका असर यात्रियों पर असर पड़ रहा है।
यात्रियों के लिये जल्द खुलेगा नया FOB
पुराने फुट ओवर ब्रिज की तुड़ाई प्लेटफार्म नम्बर 4 से शुरू हुई है। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिये जल्द ही नये फुट ओवर ब्रिज को यात्रियों के लिये खोल दिया जायेगा। स्टेशन स्टेशन के पुर्नविकास के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
मनोजकुमार सिंह, पीआरओ, झांसी मंडल

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

जेयू परिसर में छात्र-छात्रायें कर रहे थे पेटिंग, किसी ने शिवमंदिर तो किसी ने सेंट्रल लायब्रेरी की पेंटिंग केनवास पर उकेरी

ग्वालियर. पौ फटते ही  देशभर के कॉलेजों से आये छात्र-छात्राओं ने हरी भरी वादियों के बीच पेंटिंग उकेरी गयी है। इनमें से कोई फुटपाथ तो कई शिवाजी मंदिर और सेंट्रल लायब्रेरी पर स्टेड पर केनवास पर पेंटिंग उकेर में व्यस्त छात्र-छात्रायें जुटी हुई थी। यह नजारा था जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर का था यू तो कहने को परिसर में दीक्षांत समारोह के चलते चारों ओर सन्नाटा छाया हुआ है।
दूरस्थ्र शिक्षण संस्थान के निदेशक प्रो. हेमंत शर्मा ने बताया कि एमए प्रीबियस के 97 छात्र-छात्रायें 3 दिवसीय प्रायोगिक परीक्षा के तहत लैंडस्केप, पोर्टेट और कम्पोजिशन जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में ऑन द स्पॉट पेंटिंग बना रहे है। दूरस्थ शिक्षण संस्थान के उपनिदेशक एसएन महापात्रा ने बताया है कि इसमें एमए फायनल की 37 छात्र-छात्रायें प्रायोगिक परीक्षा के तहत पेटिंग एक्सपर्ट जेसी मिल्स कॉलेज की मीरा जैन और संगीत विश्वविद्यालय के प्रो. साजन मैथ्यू की देखरेख बना नही है।
तीन दिवसीय प्रायोगिक परीक्षा में महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों से 104 छात्र-छात्रायें इस परीक्षा में शामिल हुए है। परीक्षा में छात्र-छात्रायें लैंडस्केप, पोर्टेट और कम्पोजिशन ज्यादातर शिव मंदिर और सेंट्रल के सामने बैठ कर बनाये।

 

Newsअंतरराष्ट्रीयखेलमप्र छत्तीसगढ़

हैदराबाद टी-20 में भारतीय टीम ने बनाया महाकीर्तिमान

हैदराबाद. भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के बाद टी-20 सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। दशहरा 12 अक्टूबर पर हुए हैदराबाद टी-20 में भारतीय टीम ने अपना सबसे बड़ा स्कोर इस फॉर्मेट में बनाया है। वहीं भारतीय टीम ने इस मैच में जीत के साथ कई ऐसे रिकॉर्ड बनाये। वहीं कुछ कीर्तिमानों से टीम चूक भी गयी। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैच में भारतीय टीम ने 297 रनों का स्कोर बनाया। जो टी-20 इतिहास में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा। वहीं टेस्ट खेलने वाले देशों में भी यह किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर था। इस मैच में भारत की तरफ से कुल 22 छक्के लगे।
हैदराबाद में भारत की तरफ से संजू सैमसन 111 रन 47 गेंद, सूर्यकुमार 75 रन 45 बॉल, हार्दिक पंड्या 47 रन 18 गेंद और रियान पराग 34 रन 13 गेंद ने तूफानी पारियां खेली। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने टी-’20 में अपना रिकॉर्ड स्कोर बनाया। वहीं जबाव में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम टारगेट से काफी पीछे रह गयी। बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर्स 164 रन 7 विकेट का स्कोर बनाया। बांग्लादेश की तरफ से तौहीद हृदोय 62 नाबाद रहते हाईएस्ट स्कोरर रहे। भारत की तरफ से रवि विश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहें। जिन्होंने 3 विकेट लिये। वहीं उन्होंने टी-20 में 50 विकेट भी पूरे किये।
एक समय भारतीय टीम नेपाल द्वारा बनाए टी20 के सबसे बड़े स्कोर को तोड़ने के करीब थी। लेकिन आख‍िरी के ओवर्स में बल्लेबाजी करते हुए लगातार विकेट गिर गए।  इस कारण भारतीय टीम इस लक्ष्य से चूक गई। वहीं इस टी20 मैच में संजू सैमसन ने र‍िशाद हुसैन के एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े।  संजू ने 40 गेंदों में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा, जो क‍िसी भारतीय द्वारा टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक है। टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्‍होंने वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर सैकड़ा जमाया था।  वहीं संजू सैमसन भारत की ओर से किसी भी टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर भी बन गए।  यह कारनामा एमएस धोनी, ऋषभ पंत जैसे धाकड़ विकेटकीपर भी नहीं कर पाए।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में एक तरफा इश्क में ‘दोस्त’ ने एडिट कर मोहल्ले में चिपका दिए लड़की के अश्लील पोस्टर

ग्वालियर. शहर में एक लडकी को बदनाम करने के लिए सिरफिर आशिक ने उसकी फोटो को एडिट कर अश्लील पोस्टर बनाकर मोहल्ले में चिपका दिए। आरोपी ने लडकी के अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर भी वायरल किए हैं। पीडित युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि पीडिता और आरोपी आपस में दोस्त थे लेकिनर लडका लडकी को एक तरफा प्या कने लगा था।
युवती आरोपी को अपना दोस्त समझती थी
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का नाम रवि शर्मा है जो किराने की दुकान चलाता है। 23 साल की पीडित युवती के अनुसार आरोपी को वो अपना दोस्त समझती थी और उससे फोन पर भी बातचीत करती थी लेकिन रवि उससे म नही मन प्यार करने लगा और एक दिन उसने अपने प्यार का इजहार किया। युवती ने इंकार करते हुए रवि से बातचीत बंद कर दी तो उसने बदनाम करने की धमकी दी और फिर जो हुआ वो युवती ने सपने में भी नहीं सोचा था।
आरोपी रवि ने युवती के फोटो एडिट कर उनके अश्लील पोस्टर बनवाए और युवती के मोहल्ले में चिपका दिए। युवती व उसकी मां जब घर से बाहर निकले तो उन्हें इस बात का पता चला। उन्होंने तुरंत उन पोस्टर्स को हटवाया लेकिन आरोपी रवि इतने पर नहीं माना और उसने इंस्टाग्राम पर युवती के अश्लील फोटोज वायरल कर दिए। जब युवती को इसका पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि युवती पहले भी रवि के खिलाफ शिकायत कर चुकी है और तब भी रवि को गिरफ्तार किया गया था लेकिन छूटने के बाद उसने फिर से युवती को परेशान करना शुरू कर दिया।

LatestNewsराज्य

MP के बड़े अफसर को ड्राइवरों ने हटवा दिया

भोपाल. मध्य प्रदेश में एक बडे अफसर को ड्राइवरों ने हटवा दिया। ट्रक ड्राइवरों की बैठक में अफसर ने अभद्रता से बात की। एक ड्राइवर बार-बार उनकी बात काटने लगा तो अफसर ने कहा कि तुम्हारी औकात ही क्रूा है। इस पर ट्रक ड्राइवर गुस्से में उठे और प्रदेशभर में अफसर का विरोध शुरू हो गया। सीएम मोहन यादव ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए अफसर को तुरंत कलेक्टर के पद से हटाकर भोपाल बुला लिया था। उसी अफसर को अब दोबारा कलेक्टर बनाने पर बवाल मच गया है। कांग्रेस ने सका तगडा विरोध किया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन्हें भाजपा के प्रिय बताते हुए तंज कसा है।
राज्य सरकार ने किशोर कन्याल को श्योपुर का कलेक्टर बनाया है। कुछ माह पहले ही उन्हें शाजापुर के कलेक्टर पद से हटा दिया गया था। तब कलेक्टर के रूप में किशोर कन्याल का एक ट्रक ड्राइवर से अभद्रता से बात करते हुए वीडियो वायरल हो गया था। सीएम मोहन यादव ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए दूसरे ही दिन कन्याल को मंत्रालय बुला लिया था। किशोर कन्याल को शाजापुर के कलेक्टर पद से हटाकर भोपाल में उप सचिव बना दिया गया। अब उन्हें श्योपुर का कलेक्टर बनाया गया है। विवादित बयान पर शाजापुर से हटाए गए किशोर कन्याल को श्योपुर की कमान सौंपने पर सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस ने उनकी नियुक्ति को श्योपुर के विजयपुर में होनेवाले उपचुनाव से जोड़ते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी एक बार फिर लोकतंत्र का गला घोंटने की तैयारी कर रही है।


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email