Author: Vishal Jha

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP के शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया,एसटीएफ ने ग्वालियर के 8 लोगों पर किया केस दर्ज, 26 संदिग्धों की जांच जारी

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने खुलासा किया है कि कई लोगों ने नकली और कूटरचित डी.एड. (डिप्लोमा इन एजुकेशन) अंकसूचियों के आधार पर सरकारी शिक्षक की नौकरी हासिल की। ग्वालियर जिले के आठ शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि 26 अन्य संदिग्धों की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि इस धोखाधड़ी के पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय था, जो सरकारी भर्ती में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर रहा था।


एसटीएफ की जांच में खुला घोटाला
एसटीएफ को कुछ समय पहले सूचना मिली थी कि प्रदेश के कई जिलों में फर्जी डी.एड. मार्कशीट लगाकर शिक्षक पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। सूचना के आधार पर एसटीएफ ग्वालियर इकाई की एक विशेष टीम ने गोपनीय जांच शुरू की। जांच में यह सामने आया कि जिन दस्तावेजों के आधार पर उम्मीदवारों ने नौकरी पाई थी, वे न तो संबंधित शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी थे और न ही वैध क्रमांक से मेल खाते थे। कई मामलों में वही अंकसूची किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर पहले ही जारी की जा चुकी थी।
फर्जी डी.एड. से नौकरी पाने वाले शिक्षक
जांच के दौरान ग्वालियर जिले के आठ शिक्षकों की फर्जी अंकसूचियां पाई गईं। इन सभी ने कथित रूप से नकली डी.एड. मार्कशीट का उपयोग कर सरकारी नौकरी पाई।
गंधर्व सिंह रावत
साहब सिंह कुशवाह
बृजेश रोरिया
महेन्द्र सिंह रावत
लोकेंद्र सिंह
रूबी कुशवाह
रविन्द्र सिंह राणा
अर्जुन सिंह चौहान
ग्वालियर के आठ शिक्षकों पर एफआईआर
एसटीएफ की विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर ग्वालियर जिले के आठ शिक्षकों के खिलाफ थाना एसटीएफ भोपाल में अपराध क्रमांक 15/2025 के तहत धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 (जालसाजी), 471 (कूटरचित दस्तावेज का उपयोग) और 120-बी (आपराधिक साजिश) आईपीसी में केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा, 26 अन्य संदिग्धों के खिलाफ जांच जारी है, जिनके दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जा रही है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

राजस्व वसूली में पिछड़ने पर टीसी मनीष कुशवाह, प्रदीप दौहरे निलंबित, क्षेत्र क्रं. 17 के टीसी आशीष सोन का काटा 10 दिन का वेतन

ग्वालियर – राजस्व वसूली के कार्य में राजस्व कर संग्रहकों द्वारा लापरवाही बरतने पर राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 16 मनीष कुशवाह एवं राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 03 प्रदीप दौहरे को निलंबित एवं राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 17 आशीष सोन की 10 दिवस का वेतन काटने के आदेश दिए हैं।
समीक्षा बैठक के दौरान संज्ञान में आया विरूद्ध वित्तीय वर्ष में माह अक्टूबर 2025 तक मात्र राशि 62,535 रूपये वसूल किये गए, जो कि लक्ष्य का मात्र 0.68 प्रतिशत हैं जबकि माह अक्टूबर 2025 में राजस्व कर संग्रहक द्वारा शून्य रूपये वसूली की गई। राजस्व वसूली कार्य में राजस्व कर संग्रहक मनीष कुशवाह द्वारा रूचि न लेने पर कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया, परंतु कार्य में कोई सुधार न होने पर कर संग्रहक मनीष कुशवाह को निलंबित किया गया।
राजस्व वसूली में क्षेत्र क्रमांक 03 के लिए राशि 4,40,349 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके विरूद्ध वित्तीय वर्ष में माह अक्टूबर 2025 तक मात्र राशि 24,441 रुपये वसूल किये गए, जो कि लक्ष्य का मात्र 5.55 प्रतिशत हैं जबकि माह अक्टूबर 2025 में राजस्व कर संग्रहक द्वारा शून्य रुपये वसूली की गई। राजस्व वसूली कार्य में राजस्व कर संग्रहक प्रदीप दौहरे द्वारा रूचि न लेने पर कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया, परंतु कार्य में कोई सुधार न होने पर कर संग्रहक प्रदीप दौहरे को निलंबित किया गया।
साथ ही राजस्व वसूली हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में क्षेत्र क्रमांक 17 के लिए राशि 38,60,166 रूपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके विरूद्ध वित्तीय वर्ष में माह अक्टूबर 2025 तक मात्र राशि 58,891 रूपये वसूल किये गए, जो कि लक्ष्य का मात्र 1.52 प्रतिशत हैं। राजस्व वसूली कार्य में राजस्व कर संग्रहक आशीष सोन द्वारा रूचि न लेने पर कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया, परंतु कार्य में कोई सुधार न होने पर कर संग्रहक का 10 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

फर्जी अंकसूचियों से शासकीय शिक्षक की नौकरी पाने वाले 8 शिक्षकों पर FIR

संगठित गैंग द्वारा तैयार की गई कूटरचित अंकसूचियों से सरकारी नौकरी हड़पने का खुलासा, 26 पर जांच जारी
भोपाल – मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल की फर्जी एवं कूटरचित डी.एड. (डिप्लोमा इन एजुकेशन) अंकसूची का उपयोग कर शासकीय शिक्षक की नियुक्ति प्राप्त करने वाले शासकीय सेवकों तथा उनसे जुड़ी संगठित गैंग के विरुद्ध विशेष कार्यवाही करते हुए एसटीएफ मध्यप्रदेश द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया है।संगठित अपराध एवं संगठित अपराधी गैंग के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए मप्र पुलिस को निर्देशित किया गया है। मप्र शिक्षा विभाग में कुछ व्यक्तियों द्वारा संगठित गैंग के साथ मिलकर फर्जी एवं कूटरचित डी.एड. की अंकसूचियां तैयार की जाकर शासकीय शिक्षक की नौकरी में उपयोग कर सरकारी नौकरी का लाभ ले रहे हैं।
विशेष पुलिस महानिदेशक, एसटीएफ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने ग्वालियर एसटीएफ इकाई SP राजेश सिंह भदौरिया, AIG एसटीएफ मुख्यालय नवीन चौधरी तथा उप पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ इकाई ग्वालियर प्रवीण सिंह बघेल के नेतृत्व में 05 सदस्यीय विशेष टीम द्वारा गोपनीय सत्यापन किया गया। संबंधित शिक्षा कार्यालयों से प्राप्त रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि जिन डी.एड. अंकसूचियों के आधार पर शिक्षकों ने नौकरी प्राप्त की, वे या तो जारी नहीं की गई थीं अथवा अन्य व्यक्तियों को जारी की गई थीं।
एसटीएफ भोपाल में FIR
गोपनीय सत्यापन के आधार पर 08 शिक्षक- गंधर्व सिंह रावत, साहब सिंह कुशवाह, बृजेश रोरिया, महेन्द्र सिंह रावत, लोकेन्द्र सिंह, सुश्री रूबी कुशवाह, रविन्द्र सिंह राणा एवं. अर्जुन सिंह चौहान के विरुद्ध थाना एसटीएफ भोपाल में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त सभी शिक्षक वर्तमान में मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर, इंदौर सहित विभिन्न जिलों में कार्यरत हैं। साथ ही अन्य 26 संदेहियों के विरुद्ध जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान प्रस्तुत दस्तावेज सत्यापन रिपोर्ट भी कूटरचित थी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली आतंकी कनेक्शन में संदिग्ध दूसरी कार फरीदाबाद के पास खड़ी मिली, एक व्यक्ति हिरासत में

नई दिल्ली. केद्र सरकार ने दिल्ली कार ब्लास्ट को आतंकी हमला माना। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लाल किला के पास हुए टेरर अटैक पर प्रस्ताव पारित किया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रस्ताव पढते हुए कहा कि मंत्रिमंडल ने इस आतंकी घटना को राष्ट्र विरोधी ताकतों ने अंजाम दिया गया जघन्य कृत्य बताया। जांच एजेंसियों को कार्रवाई के निर्देश दिए है। सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है।

लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार बुधवार शाम को फरीदाबाद के खंदावली गांव के पास खड़ी मिली।
आतंकियों के पास एक नहीं दो कारें थी
इधर पुलिस ने आशंका जताई थी कि दिल्ली धमाके में शामिल आतंकियों के पास एक नहीं बल्कि दो कारें थीं। लाल रंग की इस फोर्ड इकोस्पोर्ट कार का नंबर डीएल10-सीके-0458 है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इसकी तलाश के लिए दिल्ली के साथ पडोसी राज्यों यूपी और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया था। अलर्ट जारी होने के बाद बुधवार शाम को ही कार को हरियाणा के खंदावली गांव के पास से बरामद किया गया। यह कार डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। एफएसएल और एनएसजी की टीम ने कार की जांच की है। स्थानीय लोगों ने कहा कि कार मंगलवार से यहां पर थी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

रिटेल महंगाई 14-साल में सबसे कम, खाने-पीने का सामान सस्ता होने का असर

नई दिल्ली. अक्टूबर में रिटेल महंगाई 0.25 प्रतिशत के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई है। इसका कारण खाने-पीने की चीजों की कीमतों में कमी है। ये वर्तमान सीपीआई सीरीज में अब तक की सबसे कम महंगाई है। यानी ये करीब 14 साल का निचला स्तर है। इससे पहले सितंबर में ये 1.44 प्रतिशत पर थी। भारत में सीबीआई की मौजूदा सीरीज 2012 के बेस ईयर पर बेस्ड है। मतलब 2012 की कीमतों को 100 मानकर तुलना की जाती है। पहले 2010 या 1993-94 वाली सीरीज थी लेकिन समय के साथ अपडेट होती रहती है ताकि आंकडे सही रहें। हर नई सीपीआई सीरीज में बेस ईयर चेंज होता है।
अक्टूबर में खाने-पीने के सामानों की कीमत घटी
महंगाई के बास्केट में लगभग 50 प्रतिशत योगदान खाने-पीने की चीजों का होता है। इसकी महीने दर महीने की महंगाई माइनस 2.28 प्रतिशत से घटकर माइनस 5.02 प्रतिशत हो गई है। सितंबर महीने में ग्रामीण महंगाई दर 1.07 प्रतिशत से घटकर माइनस 0.25 हो गई है। वहीं शहरी महंगाई 1.83 प्रतिशत से घटकर 0.88 प्रतिशत पर आ गई है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर धमाका करने का था प्लान, कई बार की रैकी, जैश से जुड़े डॉक्टरों ने पूछताछ में किया खुलासा

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस पर लालकिले पर आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे डॉक्टरों से जुड़े एक मॉड्यूल का खुलासा दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी आतंकी घटना को नाकाम कर दिया है। जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किये गये डॉक्टरों मुजम्मिल गनाई ने इस वर्ष जनवरी में कई बार लाल किले के आसपास रेकी की थी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि मुजम्मिल गनाई की मोबाइल डम्प डेटा की जांच में यह पता चला हैं कि उसने जनवरी के पहले हफ्ते में कई बार लाल किले के आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था और भीड़-भाड़ का जायजा लिया था। पुलिस को शक है कि यह रेकी गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल किले को निशाना बनाने की साजिश का हिस्सा थी। जिसे उस समय इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गयी है। गश्त और सतर्कता के चलते नाकाम कर दिया गया है।
मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल -हिंद के संपर्क में था
इस खुलासे के कुछ घटों के बाद ही दिल्ली के लाल किले के पास एक धीमी गति से चल रही कार में जबरदस्त धमाका हुआ। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गयी। कई अन्य घायल हुए। पुलिस ने बताया है कि यह मॉड्यूल, जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिन्द से जुड़ा हुआ था। इस सिलेसिले मकें 8 लोगों को गिरफ्तार लोगों में 3 डॉक्टर शामिल है।
जांच में क्या आया सामने?
फॉरेंसिक टीम ने धमाके की जगह से दो कारतूस, जिंदा गोलियां और दो अलग-अलग प्रकार के विस्फोटकों के नमूने बरामद किए हैं. प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि दूसरा विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट से भी ज्यादा शक्तिशाली है, जिसका सटीक विश्लेषण अब विस्तृत फॉरेंसिक जांच के बाद सामने आएगा सोमवार को हुई जांच में पुलिस ने फरीदाबाद से 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया. यह वही इलाका है जहां से अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े डॉक्टर मुज़म्मिल गनाई और डॉक्टर शाहीन सईद को गिरफ्तार किया गया था.
नौवां आरोपी गिरफ्तार
इसी दौरान, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को हरियाणा के मेवात इलाके से मौलवी इश्तियाक नामक एक शख्स को हिरासत में लिया है. वह फरीदाबाद में अल-फलाह यूनिवर्सिटी परिसर के भीतर एक किराए के मकान में रह रहा था. पुलिस ने बताया कि उसी मकान से 2,500 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक बरामद किए गए थे. अब वह इस मामले में नौवां आरोपी होगा.

Newsमप्र छत्तीसगढ़

राज्य सरकार की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज किया, पुलिस विभाग एक साथ ‘‘गरम और ठंडा’’ रूख नहीं चलेगा

ग्वालियर. हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच की एकलपीठ ने राज्य सरकार की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी गयी है। न्यायालय ने टिप्पणी की कि पुलिस विभाग एक ही समय में ‘‘गरम और ठंडा’’ रूख नहीं रख सकता है। यह याचिका राज्य शासन द्वारा दायर की गयी थी। जिसे खारिज करते हुए अदाल ने स्पष्ट किया है कि विभाग अपनी ही बातों से पलट नहीं सकता है। यह मामला राज्य शासन बनाम पूर्व कांस्टेलबल रजनेश सिंह भदौरिया से संबंधित हैं
न्यायालय ने कहा है कि जब स्वयं पुलिस महानिदेशक ने हलफनामा देकर यह स्वीकार किया था कि विभागीय जांच अधिकारी ने कोई तथ्य नहीं छिपाये। सरकार को पुनर्विचार याचिका दाय करने की आवश्यकता नहीं थी। न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि पूव्र कांस्टेबल रजनेश सिंह की पूर्ण बहाली से राज्य सरकार को काई आर्थिक नुकसान होता है तो उसकी भरपाई संबंधित दोषी अधिकारी से करवायी जायेगी।
ग्या है मामला
क्ंपू स्थित एसएएफ बटालियन में तैनात रजनेश सिंह भदौरिया का आरोप है कि उन्हें वर्ष 2012 में बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद रजनेश सिंह ने याचिका दायर कर कहा था कि विभागीय जांच में न तो कोई अधिकारी नियुक्त किया गया था। न ही अभियोजन की भूमिका ठीक तरह से निभाई गयी। इसके बाद यह मामला शुरू हुआ। मामले में पहले जारी अवमानना नोटिस को लेकर अदालत ने कहा कि यह कार्यवाही अलग से जारी रहेगी। यह नोटिस शैलेंद्र भारती सहायक कमांडेंट 14वीं बटालियन एसएएफ ग्वालियर को जारी किया गया था। अदालत ने कहा इस आदेश का अवमानना पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं अदालत ने कहा कि राज्य शासन चाहे तो इन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर सकता है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

दिल्ली बम धमाके से PM मोदी, भूटान से लौटते ही विमानतल से सीधे पहुंचे LNJP  अस्पताल

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत पहुंचते ही दिल्ली स्थित LNJP  हॉस्पिटल पहुंचकर बम विस्फोट के घायलों से जाकर मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। इस संबंध में पीएम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी दी है। पीएम नरेन्द्र मोदी आज भूटान से दिल्ली वापिस आये है। वह विमानतल से सीधे हॉस्पिटल पहुंचे। एलएनजेपी अस्पताल में दिल्ली धमाके में घायल हुए लोगों को उपचार के लिये भर्ती करवाया गया है।भूटान की 2 दिवसीय राजकीय यात्रा से वापिस लौटे पीएम नरेन्द्र मोदी दिल्ली पहुंचते ही सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। पीएम मोदी ने घायलों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टर्स ने भी उन्हें स्वास्थ्य की जानकारी दी।
न्याय के कटघरे में लायेंगे साजिश रचने वालों को
घायलों से मुलाकात के संबंध में जानकारी देते हुए पीएम ने एक्स पर लिखा, ‘‘दिल्ली में हुए बम विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल गया। सभी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं। साजिश रचने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जायेगा।
‘बख्शा नहीं जाएगा…’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भूटान के थिम्पू में बोलते हुए कहा था, “दिल्ली ब्लास्ट के पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.” प्रधानमंत्री मोदी, राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए पड़ोसी देश की दो दिवसीय यात्रा पर थिम्पू पहुचे थे। एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने विस्फोट को ‘भयावह’ बताया और कहा कि वह प्रभावित परिवारों के दुःख को समझते हैं। उन्होंने कहा, “आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है. मैं इस घटना की जांच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था। हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक पहुंचेंगी।”

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़

सड़क पर दौड रही बाजरे की करब से भरी ट्रॉली में लगी आग, स्थानीय लोगों के सहयोग से बुझी आग

स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

मुरैना. स्टेशन रोड थाना इलाके के अम्बाह बाईपास रोड के पास ट्रेक्टर-ट्रॉली में भरी बाजरे की करब में आग लगगयी। आग लगने पर किसान घबरा गया। लेकिन स्थानीय लोगों की सहायता से आग विकराल रूप लेने से पहले काबू पा ली गयी। अगर समय पर आग पर काबू नहीं होता तो बड़ी घटना हो सकती थी। अम्बाह बाईपास रोड की अधिकांश नयी बस्ती में बिजली की सप्लाई विभाग की ओर से केवल कुछ इलाकों में ही की गयी है। शेष इलाके में स्थानीय लोगों ने लम्बी दूरी के तार खुले रूप में डाल रखे हैं। इन खुले तारों से आये दिन घटनायें घटित होती है। कई बार पशु भी इसकी चपेट में आते हैं।
पालतू पशुओं के लिए ले जा रहा था चारा
बरबाई गांव के रहने वाले किसान केवल तिवारी मुरैना के सिद्ध विनायक कॉलोनी स्थित मकान पर अपनी गाय के लिए चारा लेकर आए थे। ट्रेक्टर ट्रॉली करब से भरी हुई थी, जो खुले पड़े तारों से टकरा गई और आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर आए और अपने घर से पानी और बोरबेल लेकर ट्रेक्टर के पास पहुंचे। उनकी मदद से आग को समय रहते काबू में किया गया। स्टेशन रोड थाना प्रभारी कुलदीप राजपूत ने बताया कि बाजरे की करब से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली में आग लगने की कोई शिकायत या सूचना पुलिस को नहीं मिली है। अभी तक कोई फरियादी भी सामने नहीं आया है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

व्यापमं कांड के आरोपी डॉ. जौहरी की अर्जी दूसरी बार खारिज

ग्वालियर. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच की एकलपीठ ने व्यापंम कांड के आरोपी डॉ. मुकेशस्वरूप जौहरी और अन्य की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी है। इस याचिका में सीबीआई द्वारा दर्ज आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने की मांग की गयी थी। न्यायालय ने अपने फैसले में कहा गया है कि जब एक बार आरोप तय हो चुके हैं। याचिकाकर्ताओं ने पहले इसी आधार पर दायर रिवीजन याचिका वापिस ले ली थी तो अब उसी सामग्री के आधार पर दोबारा धारा 482 के तहत राहत नहीं मांगी जा सकती है। न्यायालय ने यह टिप्पणी की कि यदि कोई आरोपी पहले सभी आधारों को जानते हुए याचिका वापिस लेता है। फिर उन्हीं आधारों पर दोबारा याचिका दायर करता है तो यह न्यायिक प्रक्रिया का दुरूपयोग माना जायेगा। याचिका में कोई नयी परिस्थिति सामने नहीं आयी है।
पहले लगाई याचिका वापिस ली
सीबीआई ने डॉ. मुकेशस्वरूप जौहरी और अन्य के खिलाफ व्यापमं फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया था। जांच पूरी हने के बाद न्यायालय में चालान पेश किया गया और आरोप तय होने के बाद से न्यायालय में ट्राय चल रही है। डॉ. जौहरी ने पहले भी हाईकोर्ट में एक याचिका दायर लगाई थी जिसे उन्होंने वापिस ले लिया था। इसके बाद उन्होंने दोबारा यही याचिका दायर की। जिसमें पूर्व के तथ्यों को ही पेश किया गया था।
छह गवाहों के बयान दर्ज हो चुके
कोर्ट ने स्पष्ट किया कि ट्रायल कोर्ट में सुनवाई जारी है और अब तक 6 अभियोजन गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि आपराधिक कार्रवाई रुकी हुई है या अभियोजन में देरी हो रही है। याचिकाकर्ताओं ने आरोप-पत्र के आधार पर बचाव के तर्क रखे थे, लेकिन न्यायालय ने माना कि सभी तर्क पहली सुनवाई में ही उपलब्ध थे और उन्हें दोबारा दोहराना उचित नहीं है।