Author: Vishal Jha

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

रेलवे ने रद कीं 36 एक्सप्रेस ट्रेनें, सात का बदला मार्ग

रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अलग-अलग दिनों के लिए मेमू समेत 36 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया है। वहीं सात ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। दरअसल, बिलासपुर मंडल अंतर्गत रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने और विद्युतीकरण का काम कराने के लिए रेलवे ने यह फैसला लिया है।
रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अनेक विकास परियोजनाओं का काम चल रहा है। बिलासपुर-झारसुगुडा के बीच तीसरी व चौथी रेल लाइन एक महत्वपूर्ण और व्यस्त रेल मार्ग है। यह पूरे क्षेत्र को पूर्व भारत से जोड़ती है। रेल परिचालन को और भी सुचारू बनाने के साथ नई ट्रेनों को चलाने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ ही यात्री सुविधाओं और ट्रेनों की समयबद्धता में वृद्धि होगी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

DA- जल्‍द बढ़ सकता है महंगाई भत्‍ता, कर्मचारियों को मिलेगा बंपर फायदा

भोपाल. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढोतरी की घोषणा करने की संभावना है जिससे एक करोड से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बहुत जरूरी राहत मिलेगी। इस कदम का कर्मचारियों के वेतन और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन पर सीधा असर पडेगा। कैबिनेट बैठक के बाद 19 मार्च को डीए बढोतरी की घोषणा होने की संभावना केंद्र सरकार लंबे समय से डीए बढोतरी पर विचार कर रही है। शुरूआत में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इसकी घोषाा होली से पहले हो सकती है।
हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट 19 मार्च 2025 को अपनी अगली बैठक में इस पर अंतिम फैसला ले सकती है। अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो देश भर के लाखों सरकारी कर्मचारियों और सेवानिवृत्त लोगों को इसका फायदा मिलेगा। 2% बढ़ोतरी की उम्मीद सरकार कथित तौर पर डीए को मौजूदा 53% से बढ़ाकर 55% करने की योजना बना रही है, यानी 2% की बढ़ोतरी। सरकारी कर्मचारी के वेतन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा महंगाई भत्ता होता है, जिसे मुद्रास्फीति से निपटने में मदद के लिए साल में दो बार जनवरी और जुलाई में संशोधित किया जाता है। महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों के वेतन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए हर साल दो बार (जनवरी और जुलाई) में संशोधित किया जाता है।
डीए बढ़ोतरी जनवरी 2025 में लागू होगी, बकाया का आकलन किया जाएगा
चूंकि अद्यतन डीए 1 जनवरी, 2025 से लागू होने की उम्मीद है, इसलिए जनवरी से मार्च 2025 तक का बकाया कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को भुगतान किया जाएगा। अक्टूबर 2024 में हाल ही में 3% की बढ़ोतरी के बाद, डीए को 1 जुलाई, 2024 से 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया गया है। अब सभी की निगाहें 19 मार्च को होने वाली कैबिनेट बैठक पर टिकी हैं, जहां सरकार यह तय करेगी कि बढ़ोतरी को 2% पर जारी रखा जाए या अधिक राहत देने के लिए इसे और बढ़ाया जाए।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में जमीन के बदले मुआवजा नहीं, जमीन ही मिलेगी

भोपाल. मध्य प्रदेश में अब सरकारी प्रोजेक्ट में लेटलतीफी नहीं होगी। जमीनों के अधिग्रहण में ही प्रोजेक्टट कई साल तक लटके रहते थे वहीं जमीन मालिक को भी ये शिकायत रहती थी कि सरकार ने सही मुआवजा नहीं दिया, उनकी जमीन ज्यादा कीमती या उपजाऊ थी और उन्हें कम मुआवजा मिला।
अब सरकारी प्रोजेक्ट को लगाने के लिए जमीन अधिग्रहण की बजाय सरकार लैंड पूलिंग करेगी, इसके लिए सोमवा को विधानसभा में सरकार ने जमीनों के अधिग्रहण करने वो कानून में बदलाव का विधेयक पेश किया। विधेयक पारित होने पर सरकार जमीन के बदले उसके मालिक को 50 प्रतिशत जमीन विकसित करके देग। वो भी डेवलपमेंटट प्रोजेक्ट के पास। इसका बडा फायदा ये भी होगा कि अभी नॉन-प्लानिंग एरिया में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण जैसी संस्थाएं ही सार्वजनिक इंफ्रास्ट्रक्चर या हाउसिंग प्रोजेक्ट ला सकती है। अब इस एकाधिकार को खत्म कर सभी सरकारी विभागों के लिए निवेश के द्वार खोल दिए है। हालांकि ऐसे प्रोजेक्ट 500 करोड रुपए से कम लागत के नहीं होंगे।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में राबड़ी और मीसा भारती ईडी ने 4 घंटे तक की पूछताछ

नई दिल्ली. नौकरी के बदले जमीन के मामले में मंगलवार को बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी प्रवर्तनप निदेशालय के सामने पेश की गयी। उसके बाद उनके बेटे तेजप्रताप यादव भी जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। ईडी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को भी तलब किया है। अधिकारियों ने जानकारी दी है। उन्हें पूछताछ क लिये बुलाया गया है।
ईडी ने उन्हें पटना जोनल कार्यालय में पेश होने के लिये कहा है। तेजप्रताप यादव और राबड़ी देवी को आज बुलाया गया था। जबकि लालूयादव को कल यानी बुधवार को बुलाया गया है।
लाइव अपडेट्स
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती से ईडी ने लगभग 4 घंटे तक पूछताछ की। लैंड फॉर जॉब स्कैम घोटाले से जुड़ेंम ामले में वह आज एजेंसी के सामने पेश की गयी।
राबड़ी देवी से पिछले 4 घंटे से ईडी पूछताछ कर रही है। सुबह 10.30 बजे राबड़ी देवी ईडी कार्यालय पहुंची थी। तेजप्रताप यादव से भी पिछले 2.5 घंटे से ईडी पूछताछ कर रही हैं तेज प्रताप यादव दोपहर 12 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे।
राबड़ी देवी के बाद अब तेज प्रताप भी ईडी कार्यालय पहुंच गये है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

मण्डला एनकाउंटर फर्जी, की गयी आदिवासी की हत्या, विधानसभा में नारेबाजी और किया वॉक आउट-कांग्रेस

भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का मंगलवार को 6वां दिन है। सदन में विपक्षी सदस्यों ने मंडला नक्सली एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कहा-पुलिस ने अपना टारगेट पूरा करने के लिये आदिवासी की हत्या की है। रिटायर्ड जज से इसकी जांच कराई जानी चाहिये। इस पर मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने बताया कि मामले की 11 बुन्दुओं पर मजिस्ट्रेट जांच चल रही है। जवानों ने पहले आत्मसमर्पण के लिये कहा था। सरेंडर करने बजाय पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गयी और इसके बाद ही जवाबी कार्यवाही की गयी ।मंत्री ने इस जवाब पर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और फिर कार्यवाही से बहिष्कार कर दिया।
भाजपा विधायक ने अपनी सरकार को घेरा
विधानसभा में भाजपा विधायकों ने ही बिजली कटौती के मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर को घेरा। भिण्ड के विधायक नरेन्द्रसिंह कुशवाह ने कहा कि बिजली अधिकारी प्रदीप जैन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये है। इसके सबूत मैं कई बार मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री को दे चुका हूं। लेकिन कार्यवाही नही हो रही है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि सभी क्षेत्रों में पर्याप्त बिजली मिल रही है। इस पर कुशवाह ने कहा है कि आप अधिकारी का लिखा जबाव पढ़ रहे है। प्रदीप जैन को निलंबित किया जाना चाहिये। इस पर मंत्री ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से जांच करायेगी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

गेर के लिये 370 लोगों ने रंग -गुलाल उड़ाने के छत बुक कराई, टैंकरों से उड़ाया जायेगा 25 हजार किलो गुलाल

गेर में ट्रक से गुलाल, रंग और पानी लोगों पर बरसाने की तस्वीर। (फाइल)

इन्दौर, देश के सबसे स्वच्छ शहर इन्दौर में रंगपंचमी पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध पारंपरिक गेर बुधवार को निकलेगी। लगभग 3 किमी लम्बी गेर में सीएम मोहन यादव, एनआरआई समेत लाखों लोग शामिल होंगे। इसमें लाखों लीटर पानी और हजारों किलो गुलाल-रंग लोगों पर उड़ाया जायेगा। नाच-गाने के लिये डीजे रहेंगे।
इस बार 3 गेर और एक फाग यात्रा निकलेगी। 370 लोगों ने छत बुक कराई है। राजवाड़ा को ढंका गया है। ताकि रंगों की वजह वह खराब न हो। आयोजकों से लेकर प्रशासन, सभी ने गेर की तैयारियों शुरू कर दी है। पुलिस ने एरिया को सेक्टर में बांटकर सुरक्षा इंतजाम किये हैं।
गेर के इतिहास से लेकर वर्तमान स्थिति के बारे में जानते हैं और साथ ही प्रशासन ने इसके लिये किस तरह से तैयारियां की है। गेर के दौरान कौन-कौन से क्षेत्र प्रतिबंधित रहेंगे और कहां से लोग आना-जाना कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री, एनआरआई भी होंगे शामिल
महापोर पुष्यमित्र भार्गव और नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि गेर में सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होने आ रहे है। सभी व्यवस्था की जा चुकी है। महापौर ने बताया कि पिछले 2 साल से नगरनिगम भी आधिकारिक रूप से शामिल हो रहा है। इस बार नगर निगम की गेर रहेगी। एनआरआई का रथ भी रहेगा।
500 सफाई मित्र रहेंगे तैनात
गेर के बाद सफाई व्यवस्था की भी पूरी तैयारी की जा चुकी है। 500 से अधिक कर्मचारी और संसाधन एक साथ लगकर रिकॉर्ड टाइम में पूरे गेर मार्ग को साफ करेंगे। इस बार के भी फोटो वीडियो यूनेस्को को भेजे जायेंगे। भारत सरकार से भी निवेदन किया है कि यूनेस्को में पत्र भेजे और उनकी विजिट कराये।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

सिपाही के 5 हमलावर गिरफ्तार, खुले में शराब पीने से रोकने की थी मारपीट

ग्वालियर. खुले में शराब पीने से रोकने पर पुलिस जवान से मारपीट के मामले में 5 हमलावरों को पुलिस ने दबोचा है। जबकि एक की तलाश जारी है। दूसरी तरफ हमलावर पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने उनकी गुमटी से सिगरेट और गुटखा लेकर पैसे नहीं दिये। जब सिपाही से रूपये मांगे गये तो झगड़ा हो गया। हालांकि, पिछले 3-4 दिनों में पुलिसकर्मियों से मारपीट और हमले की घटनायें बढ़ती जा रही है। ग्वालियर में 2 दिन के भीतर पुलिस पर हमले के 2 मामले सामने आये है। जबकि एमपी के मऊगंज में एक एएसआई की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी।
क्या है मामला
ग्वालियर में होली के अगले दिन, शनिवार (15 मार्च) को कंपू थाना पुलिस ने थाने में ही होली मिलन समारोह आयोजित किया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद, थाने में पदस्थ आरक्षक कृष्णा सिंह तोमर जब घर जाने के लिए अपनी बाइक उठाने लगे, तो उन्होंने देखा कि उनकी बाइक पंचर हो गई थी। वह बाइक लेकर आमखो पहुंचे, जो थाना से 100 मीटर की दूरी पर है, और वहाँ पंचर ठीक करा रहे थे।
उसी दुकान के पास 7-8 युवक खुले में बैठकर शराब पी रहे थे। जब आरक्षक ने उन्हें शराब पीने से रोका, तो वे गाली-गलौज पर उतर आए और फिर आरक्षक पर हमला कर उसकी पिटाई कर दी। इस पर आरक्षक ने कंपू थाना प्रभारी रुद्र पाठक को सूचना दी, जो तत्काल मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। इस दौरान हमलावरों ने थाना प्रभारी के साथ भी अभद्रता की और मारपीट कर दी। झगड़े में थाना प्रभारी और सिपाही दोनों को हाथ-पैर में चोटें आईं। घटना की खबर मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुँची, जिसे देखकर हमलावर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने मौके से एक हमलावर पिल्लू कुशवाह को पकड़ लिया।
अभी तक 5 हमलावर गिरफ्तार और एक फरार
पुलिस पर हमला करने वाले इन युवकों को पुलिस ने घर से घसीटकर पकड़ा और कंपू थाना पुलिस ने सिपाही कृष्णा सिंह तोमर की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज किया था। अब तक 5 हमलावरों को गिरफ्तार किया जा चुका जबकि एक फरार है। गिरफ्तार किये गये हमलावरों की पहचान पिल्लू उर्फ रूपेश कुशवाह, लाला कुशवाह, रूपेश रावत, भरत कुशवाह और राहुल शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

पत्थर मार रहे थे तो अंगार फेंक रहे थे, तलवार चाकू से लैस उपद्रवियों का तांडव दिखाई दिया

नागपुर हिंसा.

नागपुर. हिंसा भड़कने के बाद अभी तक 47 लोगों को डिटेन किया गया है। इस हमले में 3 डीसीपी घायल हो गये। इनमें डीसीपी अर्चित चांडक, डीसीपी निकेतन कदम, डीसीपी शशिकांत सातव शामिल है। इन तीनों डीसीपी का नागपुर के निजी अस्पताल में उपचार जारी है। डीसीपी निकेतन कमद को हाथ में 20 टांके लगे हैं। डीसीपी शशिकांत तातव को घुटने में चोट लगी है। डीसीपी अर्चित चांडक को मामूली चोट है। लेकिन उन्हें ऑबजर्वेशन में रखा गया है। फिलहाल तीनों की हालत स्थित बताई जा रही है। इन्हें आज शाम तक अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।
इस दौरान इस घटना के वीडियो सामने आ रहे है। इस वीडियो में उपद्रवियों को हिंसा करते हुए देखा जा सकता है। एक वीडियो में 7-8 उपद्रवी दिखते है और एक गली में खड़ी कारों पर डण्डों से दनादन हमला करने लगते हैं। जबकि कुछ लोग पत्थर फेंकक रहे होते हैं। एक दूसरे वीडियो में उपद्रवियों का हुलूम एक मोड पर इकट्ठा दिखता है। यहां यह हंगामा कर रहे होते हैं। यहां उपद्रवी दुकानों का गेट पीट रहे दिखाई दे रहे हैं। इनकी संख्या दर्जनों में है। यह लोग पत्थर डण्डों से दुकान को क्षति पहुंचाने की कोशिश करते हुए दिखते है। उपद्रवियों के बगल में ही एक जली हुई बाइक दिखाई दे रही है।
तीसरे वीडियो में उपद्रवी डंडे लेकर आते हुए दिखते हैं और गाडि़यों पर पत्थर बरसाते दिख रहे है। गाडि़यों में उपद्रवियों के अलावा कोई नहीं दिखता है। यहां पूरा सन्नाटा पसरा हुआ है। इस हिंसा के एक चश्मदीद ने बताया कि उपद्रवियों के हाथ में तलवार और चाकू थे। नागपुर के हंसापुरी में एक स्थान पर ही 8 बाइकें जली हुई मिली। हंसापुरी के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कल रात को 10.30 बजे पीछे से चिल्लाते हुए आगे। फिर अचानक 50-100 से अधिक लोग आ गये। इनमें से किसी के हाथ में चाकू तो किसी के हाथ में तलवार तो कोई जलता हुआ अंगार लेकर आया था। हमने जल्दी से दरवाजा बन्द कर लिया। त बवह लोग पत्थर मारने लगे। कई लोग अंगार फेंक रहे थे। कई लोगों को चोट भी आई। कई लोग मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। उन्होंने लोका का दरवाजा तोड़ डाला।
सोमवार की शाम को भड़की हिंसा
आपको बता दें कि सबसे पहले सोमवार की शाम महाल इलाके के चिटनिस पार्क के पास शाम 7.30 बजे हिंसा भड़की। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने बताया कि हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित यहीं इलाका हे। यहां उपद्रवियों ने कुछ गाडि़यों में आग लगा दी। कुछ लोग के घरों पर भी पत्थर फेंके गये। इसके बाद रात 10.30 से 11.30 बजे के बीच ओल्ड भंडारा रोड के पास हंसापुरी इलाके में एक और झड़प् हुई। भीड़ ने कई गाडि़यों को जला दिया। नागपुर पुलिस का कहना है कि अफवाहों की वजह से झड़प् हुई। नागपुर पुलिस के डीसीपी यातायात अर्चित चांडक ने बताया कि घटना गलतफहमी की वजह से हुई लेकिन स्थिति अब काबू में है। पत्थरबाजी हो रही थी। इसलिये हमने बल प्रयोग किया और आंसू गैस का भी उपयोग किया। अपराधियों की पहचान करने के लिये सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रविन्द्र सिंघल ने आश्वस्त किया है िहालात नियंत्रण में है। महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है। नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ. रविन्द्र सिंघल ने कहा है कि वर्तमान ने शहर में स्थिति शांतिपूर्ण है।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

कुछ ही घंटों में अनडॉकिंग, 17 घंटे की यात्रा और सुबह 3.24 बजे होगी लैंडिंग

नई दिल्ली. नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर मंगवार को अंर्तराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से वापिस धरती के लिये रवाना होने वाले है। जिस पर पूरी दुनिया की नजर है। दोनों एस्ट्रोनॉट्स की वापिसी के बाद अंतरिक्ष में 9 माह की यात्रा समाप्त होगी। सुनीता बिलियम्स, बिल्मोर और 2 अन्य क्रू 9 सदस्यों के साथ स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर धरती की ओर वापिस लौट रहे है। भारतीय समयानुसार 18 मार्च की सुबह 10.35 बजे पर यान को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग यानी अनडॉक किया जायेगा।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

औरंगजेब की कब्र की लडाई में जल उठा नागपुर, महाल और हंसपुरी में भड़की हिंसा?

नागपुर. महाल इलाके में सोमवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प् हो गयी। जिसके बाद उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और साथ ही पथराव करके सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया। इस पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। इसके बाद दूसरी झड़प रात 10.30 से 11.30 बजे के बीच हंसपुरी इलाके में पुराना भंडारा रोड़ पर हुई। जहां एक भीड़ ने कई वाहनों को जला दिया और घरों में तोड़फोड़ कर दी है। फिलहाल अभी शांति है और बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
25-30 वाहनों को किया आग हवाले
नागपुर में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिये साइबर पुलिस की मदद की ला रही है। हिंसा में 25-30 दो पहिया वाहनों और 2-3 कारें जलाये जाने की खबर है। डीसीपी नागपुर अच्रित चांडक ने बताया है यह घटना कुल गलतफहमी की वजह से हुई। स्थिति अभी काबू में है। यहां हमारी फोर्स मजबूत है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वह बाहर न निकलें या पत्थरबाजी न करें। पत्थरबाजी हो रही थी। इसलिये हमने बल का प्रदर्शन किया और आंसू गैस का भी उपयोग किया। कुछ वाहनों में आग लगा दी गयी। हमने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाई। कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हुए हे। मुझे पत्थरबाजी के दौरान पैर में चोट लगी। लेकिन हम सभी से शांति बनाये रखने का अपील करते हैं।
अफवाहों पर भरोसा न करें। कानून व्यवस्था को बिगाड़ें नहीं और पुलिस का सहयोग करें। हम कानूनी कार्यवाही कर रहे है। वहीं नागपुर पुलिस ने कहा है कि महल इलाके में पथराव और आगजनी की घटना के बाद नागपुर पुलिस ने शहर में निषेधाज्ञा जारी कर दी है। अभी तक 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अपराधियों की पहचान करने के लिये सीसीटीवी फुटेज और उनके पास मौजूद दूसरे वीडियो क्लिप खंगाल रही है। एफआईआर की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ने शहर में शांति बनाये रखने और नागपुर में कानून-व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील भी की है।
औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग के बाद संभाजीनगर में बढ़ाई गई सुरक्षा
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की दक्षिणपंथी समूहों की धमकी के बीच उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने आगंतुकों के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है और पर्यटकों से पहचान संबंधी दस्तावेज मांगे हैं. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कब्र हटाने के लिए ज्ञापन सौंपे जाने के बाद पुलिस ने खुल्ताबाद शहर के प्रवेश द्वार से लेकर कब्र स्थल तक के मार्ग पर कई सुरक्षा चौकियां स्थापित की हैं.