Author: Vishal Jha

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने ब्लॉक कर दिए हजारों मोबाइल नंबर

रतलाम. मध्यप्रदेश में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने हजारों मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए हैं। रतलाम पुलिस ने यह कार्रवाई की है। यहां साइबर फ्रॉड के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत एसपी अमित कुमार ने यह कदम उठाया है। देशभर की तरह रतलाम में भी साइबर ठगी के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। साइबर जालसाज मोबाइल फोन से फर्जी लिंक भेजकर लोगों के खातों से रकम उड़ा रहे हैं। ऐसे में पुलिस सक्रिय हुई और जांच पड़ताल के बाद हजारों मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर दिया।
साइबर जालसाज मोबाइल कॉल कर कई तरह के लालच देते हैं। लिंक भेजते हैं जिसपर क्लिक करते ही लोगों के खाते खाली हो रहे हैं। साइबर ठगी के ऐसे मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ये जालसाज सामान्यत: फर्जी मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करते हैं। रतलाम पुलिस ने ऐसे मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करने का काम शुरु कर दिया है जिन नंबरों से साइबर ठगी की जा रही है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस अब तक ऐसे 4500 मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर चुकी है। इसके साथ ही पुलिस ने साइबर फ्राड की सूचना और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 7049127420 जारी किया है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के चयन का रास्ता साफ

भोपाल. भाजपा के संगठन चुनाव का रास्ता अब साफ हो गया है इसके लिए पार्टी ने अब तक 47 जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है यानी दो तिहाई से अधिक जिलों में नए जिलाध्यक्ष बनाए जा चुके है। बुधवार को पार्टी ने 15 जिलाध्यक्ष के नाम घोषित किए इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराया जा सकता है इसलिए माना जा रहा है कि अब बाकी जिलों में भी जिलाध्यक्ष के नाम एक-दो दिन में घोषित हो जाएंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा के संगठनात्मक 62 जिले है, फिलहाल पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर किसी प्रकार के पत्ते नहीं खोले है लेकिन माना जा रहा है कि सामान्य या आदिवासी वर्ग से कोई प्रदेश अध्यक्ष चुना जा सकता है। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी करने चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान 20 जनवरी के बाद भोपा आ सकते हैं।
अब ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष की भी चर्चा
पार्टी सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले चर्चा चली थी कि मप्र में भाजपा अध्यक्ष भी ओबीसी वर्ग से ही बनाया जा सकता है, तब राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार का नाम चर्चा में आया था। नेताओं के अनुसार पाटीदार के चयन से महिला प्रदेश अध्यक्ष का कोटा भी पूरा हो जाता और ओबीसी वर्ग का भी लाभ मिलता।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

जौरासी चौकी के सीमा विवाद के सिलसिले में कलेक्टर मौके पर पहुँचीं 

ग्वालियर – डबरा तहसील के अंतर्गत जौरासी पुलिस चौकी की बाउण्ड्रीवॉल के निर्माण पर नजदीकी निजी जमीन मालिक द्वारा की गई आपत्ति व सीमा विवाद के निराकरण के सिलसिले में कलेक्टर रुचिका चौहान बुधवार को मौके पर पहुँचीं। उन्होंने शिकायतकर्ता की मौजूदगी में दस्तावेज देखकर वस्तुस्थिति जानी। जिला स्तरीय राजस्व टीम गठित कर एक बार फिर से इस जमीन का सीमांकन कराकर बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण पूरा कराया जाए। इस अवसर पर एसडीएम डबरा दिव्यांशु चौधरी भी मौजूद थे।
एसडीएम ने बताया कि जौरासी पुलिस चौकी की बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। इस बाउण्ड्रीवॉल के निर्माण पर आपत्ति आने पर जमीन का दो बार सीमांकन कराया जा चुका है। इसके बाबजूद भी बाउण्ड्रीवॉल के निर्माण पर नजदीकी निजी जमीन के मालिकों द्वारा आपत्ति की जा रही थी। निजी जमीन के मालिकों की संतुष्टि के लिये कलेक्टर श्रीमती चौहान के निर्देश पर जिला स्तरीय टीम के माध्यम से एक बार और सीमांकन कराया जायेगा। इसके बाद ग्राम पंचायत बाउंड्रीवॉल का काम पूरा करायेगी।
LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए चल सकती है एक और फ्लाइट, तैयारी शुरु

ग्वालियर. पांच शहरों के लिए फ्लाइट सेवा का संचालन हो रहा है। पिछले कई महीने से मुंबई और दिल्ली के यात्री काफी तेजी से बढ़े है, लेकिन अब बेंगलुरु के भी यात्री बढऩे लगे है। इसके चलते बेंगलुरु के लिए दूसरी फ्लाइट की डिमांड भी बढऩे लगी है। अभी बेंगलुरु से दोपहर 2 बजे लाइट आती है, जिससे वापसी में बेंगलुरु जाने वाले यात्री शाम तक पहुंच पाते हैं। वहीं यात्रियों की डिमांड पर अब नई फ्लाइट बेंगलुरु के लिएसुबह चलाने के लिए प्लानिंग शुरू हो गई है।
चल सकती है फ्लाइट
अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही बेंगलुरु के लिए दूसरी फ्लाइट सुबह चल सकती है। ग्वालियर और आसपास के क्षेत्रों से काफी संया में नौकरी और बिजनेस करने वाले लोग भी लाइट सुविधा को बढ़ाना चाहते है। अभी पांचों शहरों के लिए एक- एक लाइट का संचालन होता है। बेंगलुरु के लिए अकासा की लाइट का संचालन होता है। वहीं दूसरी लाइट भी इसी कंपनी की चलाने पर जोर दिया जा रहा है।
दिसंबर में बेंगलुरु को 8794 यात्री मिले
राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर 2024 में सबसे ज्यादा यात्री 31386 मिले। इसमें मुंबई 9960 , दिल्ली 9476 और बेंगलुरु को 8794 यात्री मिले है। इस तरह अब बेंगलुरु के यात्री भी धीरे- धीरे बढ़ने लगे हैं।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में दिल्ली की गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रुका, नशे में ली सेक्स पॉवर बढ़ाने की दवा, मौत

ग्वालियर. एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रात गुजारने रूके एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक को रात करीब 11 बजे तबीयत बिगड़ने पर गर्लफ्रेंड होटल के स्टाफ की मदद से अस्पताल लेकर पहुंची थी लेकिन इलाज शुरू हो पाता इससे पहले ही युवक की मौत हो गई। मृतक युवक लखनऊ का रहने वाला था, युवक की मौत के बाद पुलिस उसकी गर्लफ्रेंड से पूछताछ कर रही है। शुरूआती जांच में मौत की जो वजह सामने आई है वो हैरान कर देने वाली है।
दिल्ली की गर्लफ्रेंड और कमरा नंबर 301
ग्वालियर के थाटीपुर थाना इलाके की मैक्सन होटल में लखनऊ के रहने वाले युवक दिव्यांशु हितैशी ने सोमवार को रूम बुक किया था। दिव्यांशु एक प्राइवेट कंपनी में अच्छी पोस्ट पर था और बिजनेस टूर के लिए ग्वालियर आया था। होटल में वो कमरा नंबर 301 में रूका था और मंगलवार को उसने दिल्ली से अपनी गर्लफ्रेंड को भी बुलाया था। गर्लफ्रेंड भी उसके साथ कमरे में थी। रात करीब 10-10.30 बजे तक सब ठीक था लेकिन 11 बजे के करीब अचानक दिव्यांशु की तबीयत बिगड़ गई। गर्लफ्रेंड ने होटल के स्टाफ को सूचना दी और स्टाफ की मदद से दिव्यांशु को अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी मौत हो गई।
शराब के बाद सेक्स पॉवर की दवा खाई
बताया गया है कि गर्लफ्रेंड के होटल में पहुंचने से पहले दिव्यांशु ने रूम में ही जमकर शराब पी थी। गर्लफ्रेंड के आने के बाद उसने सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवाई खाई इसके बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ी। डॉक्टरों ने नशे के बाद शक्तिवर्धक दवा का ओवरडोज होने के कारण मौत होने की आशंका जताई है। पुलिस को होटल के रूम से शराब की बोतल व सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर मिले हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है और दिल्ली से आई दिव्यांशु की गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ कर रही है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर-चंबल अंचल में बारिश का अलर्ट

ग्वालियर. मध्यप्रदेश में जनवरी में तीसरी बार मावठा गिरेगा। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी और दतिया में बारिश होने का अनुमान जताया है। यहां हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, श्योपुर और मुरैना में आंधी चल सकती है। इधर, बुधवार को सुबह सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली समेत 34 जिलों में कोहरा छाया रहा। भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत एमपी के आधे हिस्से में बारिश होने का अलर्ट है। 17 जनवरी से तेज ठंड का दौर फिर शुरू हो जाएगा। बारिश के दौरान गरज-चमक की स्थिति भी बन सकती है। मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धामले ने बताया, 15 और 16 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी का असर प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में देखने को मिलेगा। सिस्टम जैसे ही गुजरेगा, प्रदेश में ठंड का असर फिर से बढ़ जाएगा। 18 जनवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। इसके बाद बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ जाएगी और पूरा प्रदेश ठिठुर जाएगा। इससे पहले मंगलवार को 203 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से जेट स्ट्रीम हवा चली।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले सभी विभागों को नीतियों में बदलाव करने के निर्देश

भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट की साल 2025 की दूसरी बैठक आज आयोजित की गई। कैबिनेट ने गरीब कल्याण मिशन के तहत 2028 तक प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया है। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि गरीब कल्याण मिशन के जरिए हर विभाग को मिलकर काम करना होगा। गरीबी सुधार इंडेक्स के तहत योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और उनकी निगरानी पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले सभी विभागों को नीतियों में बदलाव करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि एमपी आने वाले निवेशकों को एमओयू करने के बाद जूते-चप्पल न घिसने पड़ें।
मोहन यादव कैबिनेट ने आज प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बैंड के गठन को मंजूरी दी है। इसके साथ ही डायल 100 सेवा के दूसरे चरण (अप्रैल 2025 से सितंबर 2030) के संचालन के लिए 1565 करोड़ रुपये की डीपीआर को मंजूरी दी गई है। साथ ही 2023 में बने तीन नए जिलों में विभागीय सेटअप और नए पदों को मंजूरी दी गई।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

पुलिस ने अवैध हथियार के कारोबार से जुड़े गिरोह के 3 सदस्‍य गिरफ्तार

भोपाल, प्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था की मजबूती और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस को दिए गये निर्देशों के परिपालन में राज्य में लूट, चोरी, नकबजनी, अवैध हथियारों के निर्माण एवं विक्रय आदि घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर निरंतर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्‍य में थाना लालबाग पुलिस ने अवैध आर्म्‍स निर्माण एवं विक्रय करने वाले संदिग्‍ध हरपाल सिंह पिता ओंकार सिंह उम्र 32 साल निवासी प्रताप नगर नंदुरबाद हाल ग्राम पाचौरी खकनार जिला बुरहानपुर, वारिस अली उर्फ आरिफ पिता सैय्यद वाहिद उम्र 30 साल निवासी रईपुरा निंबोला जिला बुरहानपुर तथा सैय्यद आरिफ पिता सैय्यद रहीम उम्र 34 साल निवासी आदिलपुरा उतावली गणपतिनाका जिला बुरहानपुर को हिरासत में लेकर उनके कब्‍जे से दो देसी पिस्‍टल तथा 899 बैरल एवं 451 शटर नली बरामद करने में सफलता प्राप्‍त की है।
• 14 जनवरी को लालबाग पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सिकलीगर ने सूरत से राज हंस ट्रेवल्स की बस से देशी पिस्टल निर्माण करने वाली बैरल एवं शटर नली मंगाई है। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल ने थाना प्रभारी लालबाग एवं उनकी टीम को मुखबिर के बताये अनुसार राज हंस ट्रेवल्स बस पर नजर रखने को निर्देशित किया। टीम द्वारा बस के बावला ढाबे के पीछे रुकने के बाद संदिग्ध सिकलीगर व उसके साथी का इंतजार किया गया। कुछ देर बाद एक बिना नंबर की मोटर सायकल व एक आटो बस के पास आकर खडे हुए और बस में से हम्माल द्वारा डिक्की खोलकर 08 पार्सल आटो में रखे गये। उसके बाद उक्त आटो व बिना नंबर की मोटर सायकल खकनार तरफ रवाना हुए। जहाँ पूर्व से तैनात पुलिस टीम ने उक्त मोटर सायकल व आटो को घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। आरोपी हरपाल की तलाशी लने पर उसके कब्जे से 02 अवैध देशी पिस्टल तथा ऑटो की तलाशी लेने पर उसमें रखे 08 पार्सल में अवैध पिस्टल के कलपुर्जे जिसमें 899 बैरल व 451 शटर नली शामिल हैं, जप्त किये गये है।
आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि, उक्‍त पिस्‍टल, बैरल व शटर नली विक्रय करने की नीयत से सूरत (गुजरात) से मंगवाई थी। आरोपी हरपाल सिंह पिता ओंकार सिंह के विरुध्द 02 आर्म्स एक्ट एवं 02 चोरी के अपराध महाराष्ट्र में पूर्व से पंजीबद्ध है, जिसमें से एक आर्म्स एक्ट के प्रकरण में आरोपी को 03 वर्ष का कारावास की सजा हो चुकी है तथा एक आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी घटना दिनांक से फरार है।
बुरहानपुर पुलिस द्वारा मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जाँच करते हुए उक्‍त नेटवर्क से जुड़े कुरियर का काम करने वाले, लॉजिस्टिक सपोर्ट प्रदान करने वाले तथा बैरल एवं अन्‍य सामग्री उपलब्‍ध कराने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है । इस संबंध में थाना लालबाग में आर्म्‍स एक्‍ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
अवैध हथियार निर्माण कारखाने किए नेस्‍तनाबूद
मध्‍यप्रदेश पुलिस, अवैध हथियार कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार कार्यवाही कर प्रदेश में अवैध हथियारों के अन्‍तर्राज्‍यीय नेटवर्क को ध्‍वस्‍त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उल्‍लेखनीय है कि मध्‍यप्रदेश के धार, बड़वानी, खरगौन एवं बुरहानपुर जिलों के सिकलीगरों के अवैध हथियारों बनाने वाले सक्रिय डेरों में मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा लगातार ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है ।
Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

शादी से 4 दिन पूर्व पिता ने कर दी बेटी की हत्या, बेटी ने 2 दिन पहले वीडियो में बताया था मैं दूसरे से प्यार करती हूं

युवती ने एक वीडियो जारी कर आगरा के युवक से रिलेशन की बात कही थी।

ग्वालियर. एक पिता ने अपनी 20 वर्षीय बेटी को गोली मार कर हत्या कर दी। पिता ने बेटी की हत्या करने के बाद 10 मिनट तक पिस्टल और कट्टा लहराता रहा है। घटना मंगलवार की रात 8 बजे आदर्शनगर महाराजपुरा की है। 4 दिन के बाद 18 जनवरी को छात्रा की शादी होने वाली थी। पुलिस ने किसी तरह से बेटी के आरोपी पिता पर काबू पाया है।
एसपी धर्मवीर सिंह और सीएसपी महाराजपुरा मौके पर है। हत्या के आरोपियों में युवती के चचेरे भाई का नाम भी शामिल है। 2 दिन पूर्व ही युवती ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि मैं किसी दूसरे लड़के से प्यार करती हूं।
घरवाले रोज पीटते थे वीडियो में बताया
हैलो…. मेरा नाम तनु गुर्जर है, मेरे पापा का नाम महेश गुर्जर है, मेरी मम्मी का नाम ममता गुर्जर है। मैं आदर्श नगर की रहने वाली हूं। आपको बताना चाहती हूं कि मैं एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं। हमारे रिलेशन को 6 साल हो गये है। पहले मेरे घरवालों ने शादी के लिये हां कर दी थी। लेकिन फिर मना कर दिया। अब वह मुझे रोज पीटते है। मारने की धमकी भी देते हैं। जिससे मैं प्यार करती हूं उसका नाम भीकम मावई है। वह आगरा का रहने वाला है। अगर मैं मरी या मुझे कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार मेरे घरवाले होंगे। क्योंकि वह मुझ पर हर रोज दबाव बनाते हैं किसी और से शादी करने के लिये, मैं नहीं कर सकती।
पिता कट्‌टा लेकर पहुंचे
महाराजपुरा आदर्श नगर निवासी तनु गुर्जर (20) के पिता महेश सिंह हाईवे पर महेश ढाबा का संचालन करते हैं। घर में तनु की शादी की तैयारियां चल रही हैं। मंगलवार रात करीब 8 बजे के अचानक महेश गुस्से से तमतमाता हुआ पहुंचा और पिस्टल से उसके चेहरे पर गोली मार दी। गोली लगते ही तनु अचेत होकर गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां बेटी तनु की लाश खून से सनी पड़ी थी। उसका चेहरा पूरा बिगड़ चुका था। पिता कट्‌टा लेकर और चचेरा भाई राहुल पिस्टल लेकर खड़ा था। घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। तत्काल सीएसपी महाराजपुर नागेन्द्र सिंह सिकरवार स्पॉट पर पहुंचे तो महेश हवा में कट्‌टा और पिस्टल लहरा रहा था। तनु यह शादी करना नहीं चाहती थी। उसकी मर्जी के बिना यह शादी तय की गई थी। इसी को लेकर यह पूरा विवाद है। बुधवार को हल्दी व मेहंदी का कार्यक्रम होना था।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

पूर्व विधायक का यातायात पुलिस ने काटा चालान, पुलिस न तो हूटर और न ही चालान कर पाई

ग्वालियर. डबरा में मंगलवार को पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस बीच सेवढ़ा विधानसभा से पूर्व बीएसपी विधायक राधेलाल बघेल और पुलिस कर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। परशुराम चौर पर पुलिस के आदेश पर हूटर और काली फिल्म वाले वाहनों की जांच की जा रही है।
इस बीच सेवढ़ा विधानसभा के पूर्व विधायक बघेल की गाड़ी को रोका गया। पुलिस ने जब उनकी गाड़ी का बोनट खोलने का के लिये कहा तो वह भड़क गये। अपना परिचय देते हुए हंगामा करने लगे।
500 रूपये के बाद ही पुलिस ने छोड़ा
लगभग 30 मिनट तक उनकी गाड़ी सड़क पर खड़ी रहीं। जिससे यातायात जाम हुआ तो विधायक ने बोनत खोलने से मना कर दिया और फोन पर किसी से बात भी की। अंत में पुलिस ने मात्र 500 रूपये का चलान काटर उन्हें जाने दिया। इस बीच पुलिस ने तो उनकी गाड़ी से हुटर हटवा पायी और न ही हूटर का चालान कर पायी। हालांकि अन्य 6 वाहनों के हूटर और एक व्यक्ति को बिना हेलमेट के चालन जरूर काटे। पूर्व विधायक राधेलाल बघेल पहले बीएसपी से विधायक थे। फिर बीजेपी में शामिल हुए और वर्तमान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में शामिल हो गये थे।


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email