अंतरराष्ट्रीय

Newsअंतरराष्ट्रीयखेलमप्र छत्तीसगढ़

हैदराबाद टी-20 में भारतीय टीम ने बनाया महाकीर्तिमान

हैदराबाद. भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के बाद टी-20 सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। दशहरा 12 अक्टूबर पर हुए हैदराबाद टी-20 में भारतीय टीम ने अपना सबसे बड़ा स्कोर इस फॉर्मेट में बनाया है। वहीं भारतीय टीम ने इस मैच में जीत के साथ कई ऐसे रिकॉर्ड बनाये। वहीं कुछ कीर्तिमानों से टीम चूक भी गयी। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैच में भारतीय टीम ने 297 रनों का स्कोर बनाया। जो टी-20 इतिहास में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा। वहीं टेस्ट खेलने वाले देशों में भी यह किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर था। इस मैच में भारत की तरफ से कुल 22 छक्के लगे।
हैदराबाद में भारत की तरफ से संजू सैमसन 111 रन 47 गेंद, सूर्यकुमार 75 रन 45 बॉल, हार्दिक पंड्या 47 रन 18 गेंद और रियान पराग 34 रन 13 गेंद ने तूफानी पारियां खेली। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने टी-’20 में अपना रिकॉर्ड स्कोर बनाया। वहीं जबाव में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम टारगेट से काफी पीछे रह गयी। बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर्स 164 रन 7 विकेट का स्कोर बनाया। बांग्लादेश की तरफ से तौहीद हृदोय 62 नाबाद रहते हाईएस्ट स्कोरर रहे। भारत की तरफ से रवि विश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहें। जिन्होंने 3 विकेट लिये। वहीं उन्होंने टी-20 में 50 विकेट भी पूरे किये।
एक समय भारतीय टीम नेपाल द्वारा बनाए टी20 के सबसे बड़े स्कोर को तोड़ने के करीब थी। लेकिन आख‍िरी के ओवर्स में बल्लेबाजी करते हुए लगातार विकेट गिर गए।  इस कारण भारतीय टीम इस लक्ष्य से चूक गई। वहीं इस टी20 मैच में संजू सैमसन ने र‍िशाद हुसैन के एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े।  संजू ने 40 गेंदों में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा, जो क‍िसी भारतीय द्वारा टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक है। टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्‍होंने वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर सैकड़ा जमाया था।  वहीं संजू सैमसन भारत की ओर से किसी भी टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर भी बन गए।  यह कारनामा एमएस धोनी, ऋषभ पंत जैसे धाकड़ विकेटकीपर भी नहीं कर पाए।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर भीषण साइबर हमला, अनहोनी के संदेह से सहमी दुनिया

नई दिल्ली. ईरान और इजरायल के बीच चल रहे मौजूदा तनाव के चलते एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शनिवार को ईरान के न्यूक्लियर साइट्स समेत कई प्रतिष्ठानों पर एक साथ साइबर हमला हुए हैं। इन साइबर हमलों के बीच ईरान सरकार की लगभग सेवायें बाधित हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि ईरान पर यह इजरायल का जवाबी हमले की दिशा में पहला कदम है। इतना ही नही सायबर हमले में ईरान के परमाणु प्रतिष्ठकानों को भी निशाना बनाया गया है। यह घटना ऐसे में समय में हुई है। जब 1 अक्टूबर को ईरान के मिसाइल हमले के खिलाफ इजरायल के जवाबी कार्यवाही करने का ऐलान किया था।
इजरायल ने दी थी चेतावनी
इससे पहले इजरायल के रक्षामंत्री ने बुधवार को चेतावनी दी कि हाल ही में हुए ईरानी मिसाइल अटैक का जवाब जरूर दिया जायेगा। उन्होंने कहा यह उनके देश की जवाबी कार्यवाही ‘‘घातक’’ और आश्चर्यजनक’’ होगी। आपको बता दें कि इजरायल ने उत्तरी गाजा के बाद अब लेबनान में हिज्बुल्लाह लड़कों के खिलाफ जमीनी हमला किया है। 1 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर हमला किया और उसके बाद इजरायल ने ईरान को करारा जवाब देने का ऐलान कर दिया और इसके बाद से सारी दुनिया इजरायल के पलटवार से डरी हुई है। क्योंकि इजरायल का ईरान पर सीधा हमला मिडिल ईस्ट में महायुद्ध की शुरूआत करवा सकता है लेकिन बड़ी बात यह है कि इजरायल की ओर से ईरान के हमले के इतने दिन बाद भी सिर्फ धमकियां दी जा रही हैं। इजरायल ईरान को कह रहा है कि वह ऐसा हमला करेगा कि वह याद रखेगा। लेकिन सवाल यह है कि वह हमला कैसा होगा? आंखिर इजरायल को जवाब देने में इतना समय क्यों लग रहा है?
ईरान के हर सेक्टर पर हुआ हमला
ईरान के साइबर स्पेस की सर्वोच्च परिषद के पूर्व सचिव फिरोजाबादी ने घोषणा की कि न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका समेत ईरान के करीब सभी सरकारी बलों को गंभीर साइबर अटैक और सूचना चोरी का सामना करना पड़ा है। ईरान इंटरनेशनल के मुताबिक, ईरान की सुप्रीम काउंसिल ऑफ साइबरस्पेस के पूर्व सचिव फिरोजाबादी ने कहा, ईरान सरकार की करीब हर सेक्टर-न्यायापालिका, विधायिका और कार्यपालिका-इन साइबर हमलों से प्रभावित हुई है। इस कारण से अहम जानकारियां भी चोरी हो गयी है। उन्होंने कहा-हमारे परमाणु संयंत्रों के साथ -साथ ईधन वितरण, नगरपालिका सेवायें, परिवहन और बंदरगाह जैसे महत्वपूर्ण नेटवर्क पर भी साइयबर हमला हुआ है। यह घटनायें देशभर में फैली कई क्षेत्रों का एक छोटा साथ हिस्सा मात्र है।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़राज्य

नसरल्लाह सहित हिज्बुल्लाह के टॉप 11 कमाण्डर ढेर, आतंक के इन 3 चेहरों पर टिकी हैं लड़ाकों की आस

अमेरिका

नई दिल्ली. इजरायल ने लगातार एयर स्ट्राइक कर हिज्बुल्लाह की पूरी कमर तोड़ दी है। हसन नसरूल्लाह, हाशिम सफीद्दीन और फौद शुक्र समेत अभी तक हिज्बुल्लाह के 11 टॉप कमांडर ढेर हो चुके है। इजरायल के इन हमलों ने हिज्बुल्लाह के दूसरे लड़ाकों का मनोबल भी तोड़कर रख दिया है। इस दौरान अब लड़कों की उम्मीदें हिज्बुल्लाह के 3 टॉप कमाण्डर्स पर टिकी हुई है। यह टॉप कमांडर अभी कहां है और उनकी आगे की प्लानिंग क्या है। यह किसी को नहीं पता है। इन 3 कमाण्डर्स के नाम है। नईम कासिम, तलाल हासिंह और अबु अली रिदा।
नई कासिम
शेख नईम कासिम को 1991 में तब हिज्बुल्लाह के जनरल सेक्रेट्री अब्बास अल-मुसावी ने डिप्टी लीडर नियुक्त किया था। आपको बता दें कि अगले ही साल अल मुसावी के काफिले को 1992 में इजरायली अपाचे हेलीकॉप्टर ने निशाना बनाया था। जिसमें उसकी मौत हो गयी थी। इसके बाद नसरल्लाह ने कमा संभाली थी। लेकिन नईम कासिम अपनी भूमिका में बने रहे। पिछले साल कासिम ने इजरायल के साथ तनाव पर विदेशी मीडिया को इंटरव्यू भी दिया था।
तलाल हामिह
तलाल हामिह को तलाल होस्नी हामिह, इस्मल मजरानी या अबू जाफर के नाम से भी जाना जाता है। वह हिज्बुंल्लाह के बाहरी संचालन का इंचार्ज है। जिसे यूनिट 910 के नाम से भी जाना जाता है। जो दुनिया भर में गुप्त अभियानों की देखरेख करता है। तलाल हामिह को हिज्बुल्लाह की पहली पीढ़ी का हिस्सा माना जाता है। जो 1980 के दशक के मध्य में संगठन से जुड़े। तलाल उन कुछ लोगों में शामिल हैं। जिनका नसरल्लाह से सीधा संपर्क था।
अबु अली रिदा
हिज्बुल्लाह के लड़ाके जिस तीसरे शख्स की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। उसका नाम है अबु अली रिदा। अबु हिज्बुल्लाह की बदर डिवीजन का कमांडर है। इजरायल की सेना उसका पता लगाने के लिये लगातार ऑपरेशन चला रही है। लेकिन उसका ठिकाना किसी को नहीं पता है। ऐसा बताया जा रहा है कि हिज्बुल्लाह के टॉप कमाण्डर पर एक के बाद एक होते हमले को देखते हुए। वह किसी अज्ञात ठिकाने पर छिपा हुआ है।
इन लड़ाकों को IDF ने किया ढेर
हसन नसरल्लाह: इजरायल ने सीक्रेट बंकर में छिपे हिज्बुल्लाह चीफ को एयरस्ट्राइक कर ढेर कर दिया था.
हाशिम सफीद्दीन: हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी माने जा रहे हाशिम सफीद्दीन को भी हवाई हमलों में मार गिराया.
इसके अलावा इब्राहिम अकील (ऑपरेशन हेड), मोहम्मद कबीसी (मिसाइल और रॉकेट यूनिट हेड), फौद शुक्र (हिज्बुल्लाह का सर्वोच्च कमांडर), अली कराकी (साउथ फ्रंट कमांडर) को भी मार गिराया.
इजरायल ने हिज्बुल्लाह की दूसरी पंक्ति के नेताओं में विसम अल तवील (रादवां फोर्स कमांडर), अबू हसन समीर (रादवां फोर्स का ट्रेनिंग हेड), मोहम्मद हुसैन सरौर (एरियल कमांड कमांडर), सामी तालेब अब्दुल्लाह (नासेर यूनिट कमांडर) और मोहम्मद नासेर (अजीज यूनिट कमांडर) को हवाई हमले में ढेर कर दिया था.

 

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

हमले का बजा सायरन, सिर्फ 1 मिनट का वक्त और जिन्दगी या मौत, हमले के बीच जीवन जीने के आदी हो गये हैं लोग

नई दिल्ली. हम एक होटल के बम शेल्टर में पहुंचे, जहां पहले से कई परिवारों ने शरण ले रखी थी। इनमें से कई लोग स्थानीय थे और उन्होंने स्थिति की गंभीरता को समझाया। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा है कि हवाई हमले के सायरन से रॉकेट के टकराने तक का समय एक मिनट से भी कम होता है। यही कारण है कि सायरन सुनते ही शेल्टर में दौड़ना बहुत अहम है। इस निर्णय में जरा भी देरी जीवन को मौत में बदल सकती है और या फिर कम से कम आपके अंगभंग कर आपको विकलांग बनी सकती है।
पिछले साल 7 अक्टूबर को जब से हमास ने इजरायल पर हमला बोला, तबको ही इजरायल की लगातार अपने दुश्मनों के साथ जंग जारी है। आलम यह है कि इस जंग से गाजा अब भूतिया शहर में तब्दील हो चुका है। लेबनान के भी कई इलाके खंडहर में बदल चुके है। तो वहीं इजरायल के हाइफा शहर में भी लोग डर के साये में जी रहे है। हाइफा में क्या हाल है और लोगों ने सायरन को कैसे अपनी जिन्दगी का अहम हिस्सा मान लिया है।
सायरन बजते ही अफरा-तफरी
इस दौरान इजरायल के हाइफा शहर में सोमवार को अचानक हवाई हमले का सायरन बजते ही चारों और अफरा-तफरी मच गयी। लोग अपने-अपने घरों और होटलों में निकलकर तेजी से बम शेल्टरों की तरफ दौड़ पड़े। शहर के हर कोने में खतरे की घंटी बज रही थी और लोग जान बचाने के लिये जितनी जल्दी हो सके। बम शेल्टरों में शरण लेने के लिये भाग रहे थे।
डर से मुरझा गये थे बच्चे और बड़े भी घबराये
शेल्टर में मौजूद लोगों में कुछ तो बच्चों के साथ थे, जो इस भयावर्ह िस्थति में सहमे हुए थे। माता-पिता अपने बच्चों को दिलासा देने की कोशिश कर रहे थें लेकिन डर की लकीरें हर किसी के चेहरे पर साफ झलक रही थी। एक और शख्स ने हिदायती लहजे में कहा है कि इस हमले के दौरान हमारी प्राथमिकता सुरक्षित स्थान तक पहुंचना है। हम जानते हैं कि अगर हम शेल्टर तक नहीं पहुंचे तो हमारा सामना सीधे रॉकेट से हो सकता है।
ऐसा आपात स्थिति के आदी हो गए हैं हाइफा के लोग
शहर में ऐसी स्थिति पहले भी कई बार देखी जा चुकी है, और इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।  हाइफ़ा के निवासी और पर्यटक दोनों ही अब इस प्रकार की आपात स्थितियों के आदी हो चुके हैं और काफी हद तक तेज भी। अधिकतर सार्वजनिक और निजी स्थानों पर बम शेल्टर की सुविधाएं हैं, और लोग अक्सर यह जानने की कोशिश करते हैं कि वे किस स्थान पर शरण ले सकते हैं। सायरन बजते ही लोग एक तेज दौड़ लगाते देखे जा सकते हैं जो कि देखकर लगता है कि जैसे ये उनकी आदत में शुमार हो।

 

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

पिछले 10 वर्षो से पेजर अटैक पर काम कर रहा था इजरायल, सेल्सगर्ल पर भरोसा कर हिज्बुल्लाह ने खरीदे थे 5000 पेजर

नई दिल्ली. लेबनान 17 सितम्बर को जैसे ही पेजर विस्फोट हुए उससे ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया हैरान रह गयी। लेबनान में अचानक से हजारो पेजर फटने लगे जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी ।इन पेजर हमलों के बाद ही ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता चला गया। अब इन पेजरों के हमले को लेकर एक और खुलासा हुआ है। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि 17 सितम्बर के दिन लेबनान में उपयोग किये गये वॉकी-टॉकी को बग करने की योजना 2015 की शुरूआत में ही शुरू कर दी गयी थी।
सेल्स महिला ने बेच डाले 5 हजार गैजेट्स
ऐसा बताया गया है कि लेबनान में पहले चरण में जिन पेजर और बीपर में विस्फोट हुआ है। वह 2022 में इजरायल में बनाये गये थे और कंपनी की जानकारी के बना चुपचाप अपोलो सप्लाई में मिक्स कर दिये गये। जब एक सेल्स महिला ने हिज्बुल्लाह को आश्वस्त किया कि इन पेजर -वॉकी टॉकी की निगरानी करना इजरायल के लिये असंभव है तो उसके के गुर्गो ने 5 हजार पेजर खरीद डाले।

 

Newsअंतरराष्ट्रीयखेलमप्र छत्तीसगढ़

सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक ग्वालियर में 2010 में जड़ा था, ग्वालियर 12 इंटरनेशल मैच हुए जिसमें 8 मैच भारत ने जीते

ग्वालियर. भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आज ग्वालियर में खेला जायेगा। मैच शाम 7 बजे से श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जायेगा। स्टेडियम में प्रवेश शाम 4 बजे शुरू हो जायेगा। ग्वालियर में 1988 से 2010 तक हुए 12 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में टी इंडिया 8 बार जीत दर्ज की। सभी मैच शहर के पुराने कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में खेले गये थे। वनडे का पहला दोहरा शतक यहीं 24 फरवरी 2010 को संचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जमाया था।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम का शुभारंभ इस वर्ष हुआ है। यानी ग्वालियर में आज इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला जायेगा। जबकि ग्वालियर में 14 सालों के बाद इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। हिन्दू -महासभा भारत के बांग्लादेश के साथ मैच खेलने के विरोध में है। पुलिस ने शहर से लेकर स्टेडियम तक कड़ी सुरक्षा कर रखी है।
मोबाइल ले जा सकेंगे, पानी-खाना नहीं; 13 पार्किंग
दर्शक स्टेडियम के अंदर मोबाइल ले जा सकेंगे। पानी बोटल, हैंड बैग, फूड, सिगरेट, माचिस, गैस लाइटर, गुटखा, धारदार चीज ले जाने की मनाही है। 13 पार्किंग बनाई गई हैं। 7 पार्किंग फोरव्हीलर, 8 पार्किंग टूव्हीलर के लिए हैं। फोरव्हीलर के लिए 100 रुपए, टूव्हीलर के लिए 50 रुपए चार्ज देना होगा। मोतीझील की ओर और गोल पहाड़िया की तरफ यह पार्किंग बनाई गई हैं।
पिच का मिजाज…बाद के ओवरों में खूब बरसेंगे रन
पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होगी। पिच क्यूरेटर मनोहर जामले ने कहा- लगातार बारिश के बाद भी पिच में नमी संतुलित रखी गई है। टी-20 फॉर्मैट के अनुकूल पिच पर दर्शकों को चौके-छक्के देखने को मिलेंगे। हालांकि शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
मौसम का मिजाज…मैच पर बारिश का खतरा नहीं
रविवार को टी-20 मैच के दौरान मौसम गर्म रहेगा। खिलाड़ियों और दर्शकों को शाम 4 बजे भी तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा। शाम के समय मौसम राहत भरा रहेगा। इसके साथ ही बारिश की कोई संभावना नहीं है और आर्द्रता (उमस) 50% से 65% के बीच रहेगी।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

IDF ने ढूंढी 250 मीटर लम्बी सुरंग को नष्ट किया

नई दिल्ली. हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायल के हमले जारी है। इस दौरान इजरायली रक्षाबलों ने कहा है कि उसने देश की उत्तरी सीमा के नजदीक 250 मीटर लम्बी हिज्बुल्लाह की एक सुरंग को नष्ट कर दिया है। जिसका उद्देश्य इजरायल पर 7 अक्टूबर जैसा हमला करना था। आईडीएफ ने एक बयान में बताया है कि इसी सप्ताह के अंत में एक निर्णायक अभियान के तहत आईडीएफ ने इजरायल की उत्तरी सीमा के पास 250 मीटर लम्बी हिज्बुल्लाह सुरंगक को ढूंढ निकाला और उसे नष्ट कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि इस सुरंग का निर्माण बड़े पैमाने पर आराम से हमले करने के इरादे से किया गया था। जो दक्षिणी इजरायल पर 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले की याद दिलाता है।
कीमत चुकानी होगी-इजरायल
इजरायली प्रवक्ता ने कहा है कि इस सुरंग का उत्तरी इजरायल में आने वाले 7 अक्टूबर को हमला करने के लिये डिजाइन किया गया था। लेकिन कोई भी ऐसी गलती न करें जो लोग इजरायल के लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी। यह ऑपरेशन हिज्बुल्लाह से सखतरों को यह बेअसर करने और अपने नागरिकों की सुरक्षा की दिशा में इजरायल द्वारा ठठाया गया सबसे ताजा प्रयास है।

 

 

Newsअंतरराष्ट्रीयखेलमप्र छत्तीसगढ़

टी-20 मैच के टिकट ब्लैक करते हुए 3 युवकों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, ग्राहक बनकर पहुंची थी क्राइम की टीम ने किये 8 टिकट बरामद

ग्वालियर. क्राइम ब्रांच ने रविवार को भारत और बांग्लादेश के टी-20 इंटरनेशल क्रिकैट मैच के टिकट ब्लैक करते हुए 3 युवकों को पकड़ा है। शनिवार की देर रात पकड़े गये युवकों से 11 हजार रूपये से ज्यादा कीमत के 8 टिकट बरामद किये गये है। आरोपी डबल कीमत पर टिकट ब्लैक कर रहे थे। फिलहाल क्राइम ब्रांच ने पकड़े गये युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
क्या है पूरा मामला
शनिवार देर रात ग्वालियर क्राइम ब्रांच थाने के सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार को कुछ युवकों द्वारा मैच के टिकट ब्लैक करने की सूचना मिली थी। इस पर क्राइम ब्रांच टीम ने रूप सिंह स्टेडियम के आसपास युवकों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। कुछ देर इंतजार के बाद वहां पर एक एक्टिवा गाडी से तीन युवक मैच के टिकट ब्लैक करने पहुंचे। यहां पहले से ही ग्राहक बनकर खड़े क्राइम ब्रांच आरक्षक द्वारा युवकों से टिकट लेते ही टीम ने तीनों युवकों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम कृष्णा शर्मा, निवासी कद‌म साहब का बाडा, अमृत दुसेजा, निवासी समाधिया कालोनी, अमन शर्मा, निवासी कमल सिंह का बाग बताया। कृष्णा शर्मा के पास से भारत बांग्लादेश मैच का टिकट और नकद रुपए बरामद हुए। अमृत दुसेजा के पास से दो टिकट और अमन शर्मा के पास से चार टिकट बरामद हुए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 112(2) केस दर्ज किया है।
कनपुर टेस्ट मैच के टिकट भी किये थे ब्लैक
टिकट ब्लैक करने वालों का एक गिरोह दूसरे प्रदेश से आने की भी सूचना है। इस गिरोह ने कानपुर टैस्ट मैच के भी टिकट ब्लैक किये थे। ब्लैक करने वालों की धरपकड़ के लिये एसपी राकेश कुमार सगर ने पुलिस टीम को एक एफआईआर पर 5 हजार रूपये का इनाम देने का ऐलान किया है।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़राज्य

भारत-बांग्लादेश के टी-20 मैच के विरोध ग्वालियर के बाजार बन्द की अपील, हिमस बोली-यह मैच भारतीयों का अपमान

हिंदू महासभा लगातार व्यापारियों से मिलकर बैठक कर रही है।ग्वालियर. 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 क्रिकैट मैच का हिन्दू महासभा कड़ा विरोध कर रही है। हिन्दू महासभा का कहना है कि बांग्लादेश में बने हालात में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे है। महिलाओं के साथ गलत काम हो रहे है। बांग्लादेश ने अपने राजदूत वापिस बुला लिये है। ऐसे में भारत, बांग्लादेशियों के साथ क्रिकैट मैच खेल रहा है। हिन्दू महासभा ने मैच को भारत के हिन्दुओं का अपमान बताया है और साथ ही मैच वाले दिन 6 अक्टूबर को लश्कर के बाजार में बन्द का अपील की है।
इसके लिये लगातार हिन्दू महासभा अन्य हिन्दू संगठन को साथ लेकर बाजारों में व्यापारियों को पत्र भेज रही है। पत्र में लिखा है कि हिन्दुओं के सम्मान के लिये 6 अक्टूबर की दोपहर 1 बजे तक बाजार बन्द रखें। जबकि एसपी ग्वालियर ने कहा है कि ग्वालियर की छवि को बिगड़ने नहीं देंगे। कुछ लांेग विरोध में थे। लेकिन उनसे हमारी बात हो गयी है।
हिमस के विरोध के बाद ही मोती मस्जिद नहीं पढ़ पाये नमाज बांग्लादेशी क्रिकेटर
शुक्रवार को हिन्दू महासभा के विरोध के चलते ही बांग्लादेश की टीम मोती मस्जिद में नमाज अता नहीं कर पाये। दोपहर में 1.30 बजे का वक्त भी तय हो गया था। फूलबाग पर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था। लेकिन तभी हिमस ने विरोध करने का मन बनाया। इसको देखते हुए बांग्लादेशी टीम का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। शहर काजी ने होटल में पहुंचकर बांग्लादेश्ी क्रिकेटर्स को नमाज-ए-जुमा कराई है।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

इजरायल ने किये लेबनान में हिज्बुल्लाह के 37 लड़ाके ढेर, 151 जख्मी, बेरूत में ताबड़तोड़ बमबारी

नई दिल्ली. मिडिल ईस्ट इस समय युद्ध की आग में धधक रहा है। इजरायल एक ओर दक्षिणी लेबनान की सीमा में घुसकर हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रहा है। इस दौरान इजरायल लेबनान पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। बेरूत में एयरपोर्ट के पास जबरदस्त विस्फोट हुआ है। इजराइल ने आधीरात को बेरूत में भीषण हवाइ्र हमले किये है। यह हमले हिज्बुल्लाह के संभावित चीफ हाशिम सफीद्दीन को टारगेट बनाकर किये गये है।
हिज्बुल्लाह के 37 लड़ाके ढेर
लेबनान में हिज्बुल्लाह पर इजरायली सेना का कहर जारी है। ताजा हमले में हिज्बुल्लाह के 37 मौतें हुई हैं जबकि 151 घायल हुए हैं।
वेस्ट बैंक में हमास नेटवर्क के चीफ की मौत
इजरायली सेना आईडीएफ का कहना है कि उन्होंने शुक्रवार के ताजा हमले में वेस्ट बैंक के टुल्कारम में हमास नेटवर्क के प्रमुख को मार गिराया है। इस हमले में 18 लोगों की मौत हुई है। इजरायली सेना का कहना है कि यह हमला वेस्ट बैंक में हमास के प्रमुख और उसके सहयोगियों को निशाना बनाकर किया गया।


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email