हैदराबाद टी-20 में भारतीय टीम ने बनाया महाकीर्तिमान
हैदराबाद. भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के बाद टी-20 सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। दशहरा 12 अक्टूबर पर हुए हैदराबाद टी-20 में भारतीय टीम ने अपना सबसे बड़ा स्कोर इस फॉर्मेट में बनाया है। वहीं भारतीय टीम ने इस मैच में जीत के साथ कई ऐसे रिकॉर्ड बनाये। वहीं कुछ कीर्तिमानों से टीम चूक भी गयी। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैच में भारतीय टीम ने 297 रनों का स्कोर बनाया। जो टी-20 इतिहास में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा। वहीं टेस्ट खेलने वाले देशों में भी यह किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर था। इस मैच में भारत की तरफ से कुल 22 छक्के लगे।
हैदराबाद में भारत की तरफ से संजू सैमसन 111 रन 47 गेंद, सूर्यकुमार 75 रन 45 बॉल, हार्दिक पंड्या 47 रन 18 गेंद और रियान पराग 34 रन 13 गेंद ने तूफानी पारियां खेली। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने टी-’20 में अपना रिकॉर्ड स्कोर बनाया। वहीं जबाव में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम टारगेट से काफी पीछे रह गयी। बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर्स 164 रन 7 विकेट का स्कोर बनाया। बांग्लादेश की तरफ से तौहीद हृदोय 62 नाबाद रहते हाईएस्ट स्कोरर रहे। भारत की तरफ से रवि विश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहें। जिन्होंने 3 विकेट लिये। वहीं उन्होंने टी-20 में 50 विकेट भी पूरे किये।
एक समय भारतीय टीम नेपाल द्वारा बनाए टी20 के सबसे बड़े स्कोर को तोड़ने के करीब थी। लेकिन आखिरी के ओवर्स में बल्लेबाजी करते हुए लगातार विकेट गिर गए। इस कारण भारतीय टीम इस लक्ष्य से चूक गई। वहीं इस टी20 मैच में संजू सैमसन ने रिशाद हुसैन के एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े। संजू ने 40 गेंदों में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा, जो किसी भारतीय द्वारा टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक है। टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर सैकड़ा जमाया था। वहीं संजू सैमसन भारत की ओर से किसी भी टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर भी बन गए। यह कारनामा एमएस धोनी, ऋषभ पंत जैसे धाकड़ विकेटकीपर भी नहीं कर पाए।