अंतरराष्ट्रीय

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

भारतीय महिला टीम वुमन पॉवर, वनडे में वह कर दिया जो पुरूष भी नहीं कर पाये, लगाया रिकॉर्ड का अंबार

राजकोट. भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आज 15 जनवरी राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने भारत ने वनडे क्रिकेट की इतिहास में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया है। जिसमें पुरूष और महिला दोनों शामिल है। राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए पहले तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने 50 ओवर में 435/5 का स्कोर बनाया। कुल मिलाकर महिला टीम ने पुरूष टीम को भी पछाड़ दिया।
भारत की महिला टीम ने जो महारिकॉर्ड बनाया है। उससे पुरूष टीम भी पिछड़ गयी। पुरूष या महिला वन डे दोनों ही क्रिकेट में पिछला रिकॉर्ड 2011 में इन्दौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय पुरूष टीम ने बनाया था। तब भारतीय टीम ने 418/5 के स्कोर बनाया था। वनडे में महिला क्रिकेट में सबसे अधिक एक पारी में रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। यह रिकॉर्ड उसने आयरलैंड के खिलाफ ही वर्ष 2018 में बनाया था।
महिला टीम ने पहली बार 400 पार का बैरियर
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फेसला किया। भारतीय महिला टीम ने इस मुकाबले मेंअपना किसभी वनडे मैंच में सबसे अधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया और 400 का स्कोर भी पहली बार पार किया। वैसे 12 जनवरी को ही भारतीय महिला टीम ने 370 रन बनाकर वनडे में सर्वाधिक टीम स्कोर बनाया था।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

नागा साधुओं को नही दी जाती है मुखाग्नि, जीवित में ही पिंडदान कर चुके होते हैं संन्यासी कैसे करते हैं अंतिम संस्कार

नई दिल्ली. प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में आस्था का मेला सज चुका है और प्रतिदिन करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु आस्था के संगम में डुबकी लगा रहे हैं। सबसे पहले मंगलवार को अखाड़ों ने अमृत स्नान में हिस्सा लिया और इसके बाद साधु-संतों से लेकर आमजन संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में नागा साधुओं का भी जमावड़ा देखा गया है और पे/ावाई से लेकर पवित्र स्नान में नागा साधु बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। नागासाधुओं के बारे में एक रहस्य यह भी है। आखिर मृत्यु के बाद उनका अंतिम संस्कार कैसे किया जाता है।
जीवित रहते करते हैं पिंडदान
नागा साधु जीवित रहते ही स्वयं अपना पिंडदान और अंतिम संस्कार कर चुके है। ऐसे में उनकी अत्येष्टि को लेकर भी कई सवाल होते आये हैं। हिन्दू धर्म के अनुसार जन्म से लेकर मृत्यु तक संस्कारों का पालन किया जाता है। इसमें अंतिम संस्कार भी प्रमुख है। आम लोगों की अंत्येष्टि दाह संस्कार कर की जाती है। लेकिन नागा साधु तो स्वयं ही अपना पिंडदान कर चुके होते हैं। उनका अंतिम संस्कार कैसे होता है।
जूना अखाड़ा के कोतवाल अखंडानंद महाराज बताते हैं कि मृत्यु के बाद नागा साधु की समाधि लगाई जाती है। वह चाहे जल समाधि हो या फिर भू-समाधि उनका दाह संस्कार नहीं किया जाता है। अखंडानंद महाराज ने बताया है कि नागा की चिता को आग नहीं दी जाती और ऐसा करने पर दबहुत दोष लगता है। इसकी वजह बताते हुए महाराज ने कहा है कि नागा साधु पहले ही अपने जीवन को नष्ट कर चुका है। पिंडदान कर चुका होता है। तब जाकर ही वह नागा साधु बन पाता है।
अंतिम इच्छा का भी होता है पालन
जल समाधि और भू समाधि की परंपरा
अखंडानंद महाराज ने बताया है कि आम व्यक्ति से अलग नागा साधु बनने के बाद अंतिम संस्कार में पिंडदान और दाह संस्कार की प्रक्रिया लागू नहीं होती। इसी कारण से नागा को अग्नि को समर्पित न करके, जल या फिर भू-समाधि दी जाती है। संन्यासी स्वामी हरप्रसाद ने बताया है कि नागा साधु जीवित रहते ही अपना तन और मन परमात्मा को समर्पित कर चुका होता है और साथ ही पिंडदान कर चुके होते हैं। ऐसे में उनके शव को अग्नि नहीं दी जाती है। पहले नागा साधुओं को जल समाधि देने का चलन था। लेकिन नदियों के प्रदूषण को कम करने के मकसद से अब जल समाधि की जगह नागाओं को सिद्ध योग मुद्रा में बैठाकर भू-समाधि दी जाती है। इसकी वजह है कि भू-समाधि पाकर नागा को मोक्ष की प्राप्ति होती है और वह जीवन मरण के चक्र से मुक्ति पा जाते है। इस समाधि से पहले हिन्दू धर्म के अनुसार उनके शव को स्नान कराया जाता है और फिर मंत्रोच्चण के साथ भू-समाधि दे दी जाती है।
मृत्यु के बाद नागा साधु के शव पर भगवा वस्त्र डाले जाते हैं और भस्म लगाया जाता है जो उनकी आध्यात्मिक साधना का प्रतीक है उनके मुंह में गंगाजल और तुलसी की पंत्तियां भी राखी जाती है। इसके बाद ही भू-समाधि दी जाती है। साथ ही उस समाधि स्थल पर एक सनातनी निशान बना दिया जाता है। ताकि कोई उस जगह को ंगंदा न कर सके। नागा साधुओं को धर्म रक्षक भी है। यही वजह है कि एक योद्धा की तरह पूरे मान-सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी जाती है।
अंतिम इच्छा का भी होता है पालन
नागा साधुओं की भू-समाधि के दौरान एक गड्ढा खोदा जाता, मृत संत के पद के मुताबिक उस गड्ढे की गहराई और आकार तय होता है. इसके बाद मंत्रों के उच्चारण और पूजा-पाठ के साथ नागा को बैठाकर मिट्टी से ढक दिया जाता है. अगर नागा साधु जल समाधि की आखिरी इच्छा जाहिर करके जाता है तो उसे किसी पवित्र नदी में समर्पित भी किया जा सकता है. कई बार अखाड़े की परंपरा के अनुसार भी नागा साधु का अंतिम संस्कार किया जाता है.नागा परंपरा के अनुसार मान्यता है कि उनका शरीर पंच महाभूत पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश से मिलकर बना है और मृत्यु के बाद इन ही तत्वों को शरीर समाहित किया जाना चाहिए. ऐसे में नागा साधुओं की मृत्यु के बाद उन्हें भू-समाधि या जल समाधि देने की परंपरा है।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

अमेरिका के जंगलों में 3000 एकड़ के इलाके में फैली आग, एक मिनट में 5 फुटबॉल मैदान के बराबर जगह को जला रही, 30 हजार लोगों ने घर छोड़ा

वॉशिंगटन. अमेरिका के कैलीफोर्निया राज्य में लॉस एंजिलिस के पास 3 जंगलों में मंगलवार को भीषण आग लग गयी है। सीएनएन न्यूल चैनल के अनुसार पहले यह आग पेसिफिक पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट के जंगलों में लगी, उसके बाद अब रिहायशी इलाकों में भी फैल रही है। पेसिफिक पैलिसेड्स को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। यहां आग डेढ़ दिनों में 3 हजार एकड़ तक के एरिया में फैल चुकी है। आग के कारणासें से 30 हजार से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। पेसिफिक पैलिसेड्स में यह आग 1 मिनट में 5 फुटबाल मैदान के बराबर जितनी जगह को जलाकर राख कर रही है।
लॉस एंजिलिस एडमिनिस्ट्रेेेेशन ने पूरे शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है। यह अमेरिका का सबसे अधिक आबादी वाला काउंटी है। यहां पर 1 करोड़ लोग निवास करते हैं। जंगल में फैल रही आग की वजह से यहां पर लगभग 50 हजार लोगों को तत्काल घर खाली करने के लिये कहा गया है। कैलिफोर्निया एडमिनिस्ट्रेशन ने आम लोगों प्रभावित इलाके में न जाने की सलाह दी है। इस राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

नेपाल में आये भूकंप में 53 लोगों की मौत 62 घायल

तिब्बत. नेपाल की सीमा से लगे तिब्बत के पहाड़ी इलाके शिजांग में मंगलवार की सुबह 1 घंटे के अंदर आये 6 सिलसिलेवार भूकंप आये। जिसमें रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता का शाक्तिशाली भूकंप भी शामिल था। रॉयटर्स के अनुसार भूकंप की वजह से तिब्बत में जानमाल का नुकसान हुआ है। लगभग 53 लोगों की मौत हुई है। भूकंप ने तिब्बत के शिगात्से शहर में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। कई बिल्डिंगें सहित इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर नुुकसान हुआ है।
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने बताया है कि शिजांग स्वायत्त क्षेत्र (तिब्बत) के डिंगरी काउंटी में आये 7.1 तीव्रता के भूकंप में 53 लोगों की मौत हुई है और 62 घायल हुए है। भारत, नेपाल, भूटान और बाग्लादेश के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस कियेगये है। सिक्किम सहित पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों बिहार और पश्चिम बंगाल सहित उत्तर भारत के विभिन्न भागों में मंगलवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में तेज झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल सड़कों और खुले स्थानों की ओर भाग गये।

बिहार के कई जिलों मोतिहारी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, पूर्णिया, सिवान, अररिया, मुजफ्फपुर और सुपौल में सुबह 6.40 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किये गये है। माल्दा समेत उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों और सिक्किम में भी धरती हिलती रही। ऐसा कहा जा रहा है कि 5 सेकंड तक धरती हिलती रहीं। लोक भूकंप के झटके महसूस होने पर डरकर अपने घरों से बाहर निकल आये।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

रोहित शर्मा स्वयं भारतीय टीम से आउट हुए या कर दिये गये?

सिडनी. आखिरकार वहीं हुआ जिसका अंदेशा था। रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। शुक्रवार की सुबह जसप्रीत बुमराह टॉस के लिये उतर आये और टीएम की कमान अपने हाथों में ले ली है। तो क्या कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से ’बाहर‘ का रास्ता दिखा दिया गया या वह स्वयं ही बाहर बैठ गये। भारतीय टीम प्रबंधन ने तो टॉस के समय जसप्रीत बुमराह से कहलवाया। हमारे कप्तान ने नेतृत्व का परिचय देकर स्वयं को इस टेस्ट से आराम दिया है।
बुमराह के इन शब्दों से तो लगता है कि टीम इंडिया में सब कुछ ठीक चल रहा है। अब सवाल यह उठता है कि रोहित को अगर ड्रॉप नहीं किया गया तो वह अपनी मर्जी से बाहर बैठे? तो फिर पिछलेदिनों ड्रेसिंग रूम में क्या कुछ चल रहा था? तभी तो हेड कोच गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट से एक दिन पूर्व पत्रकारवार्ता में कहा था कि ड्रेसिंग रूम की बहस सार्वजनिक नहीं होनी चाहिये। यानी मेलबर्न में हार से सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद भतर का माहौल बेहद गर्म हो गया था। कोच और कप्तान के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था।
हैरानी तब और बढ़ गयी। जब सिडनी टेस्ट की पूर्व संख्या पर कप्तान रोहित शर्मा पत्र.कारवार्ता में नहीं दिखे और कोच गंभीर ने कड़े तेवर के साथ सवालों को निपटाया है। उनसे पूछा गया था कि मैच से पहले पत्रकारवार्ता में कप्तान क्यों नहीं आये। जबकि आमतौरपर कप्तान ही आते हैं और क्या वह प्लेइंग इलेवन में होंगे? अब इस सवाल के जबाव के शब्दों पर गोर किया जा सकता है। जिससे गंभीर के तेवर का पता चलता है।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

क्या ड्रसिंग रूम में क्यों हुआ विवाद, कौन है मिस्टर फिक्स इट, जो पाना चाहता है कप्तानी

सिडनी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के तहत टेस्ट सीरीज अंतिम मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउण्ड में खेला जाना है। भारतीय टीमइस सीरीज में 1-2 से पीछे है। उस पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है। अब भारतीय टीम की कोशिश इस मैच का जीतकर बॉर्डर गॉवस्कर को फिर से रिटेन करने पर होगी।
रोहित ले सकते है बड़ा फेसला
सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का माहोल भी ठीक नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी है। ऐसा कहा जा रहा है कि सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा कुछ बड़ा फेसला ले सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने बतौर अंतरिम कप्तान अपना नाम प्रस्तावित किया है।
रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है यह कि खिलाड़ी कौेन है। हालांकि यह जरूर बताया गया है कि यह खिलाफ टीम का कोई सीनियर है। इस पर खिलाड़ी ने टीम की मौजूदा स्थिति को सुधारने के लिये स्वयं को मिस्टर फिक्स इट भी बताया है। हालांकि कप्तानी की चाहत रखने वाला यह सीनियर खिलाड़ी यह भी मानता है कि कोई युवा प्लेयर अभी कप्तानी संभालने के लिये उचित नहीं होगा। क्योंकि उन खिलाडि़यों को अभी लम्बा रास्ता तय करना है।
यशस्वी जायसवाल, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुन्दर, आकाश दीप, मोहम्मद रियाज तो शायद ऐसा सोच नहीं रहे होंगे। क्योंकि यह खिलाड़ी काफी युवा है और इन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का उतना अनुभव नहीं है। सीनियर खिलाडि़यों में रोहितशर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, रविन्द्र जड़ेजा और ऋषभ पंत बचते है।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

पाकिस्तान इलाको में गिरे गिराये जा रहे गोले, अफगानी लड़कों पर पाक की बमबारी

नई दिल्ली. पिछले हफ्ते पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ती तनातनी के बाद अफगानिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के करीब एक सदस्य और दर्जनों नागरिक मारे गये है। सीमा पार लड़ाई का यह ताजा दौर पाकिस्तान के इस दावे के बाद शुरू हुआ है कि यह सशस्त्र समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा हमलों के जवाब में हुआ है। जिसके बारे में इस्लामाबाद ने कहा है कि उसे अफगानिस्तान में सीमा पर पनाह मिली हुई है। 21 दिसम्बर को टीटीपी के सबसे हालिया हमले में लगभग 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे गये है।
अल-जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सैन्य सूत्रों ने पुष्टि की है। मंगलवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान ने पक्तियां प्रांत में हवाई हमले किये जो पाकिस्तान के आदिवासी जिले दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा पर है। पाकिस्तानी जेट विमानों ने कथित तैार पर उन ठिकानों को निशाना बनाया है। जहां टीटीपी लड़ाके शरण लिये हुए थे। हालांकि अगस्त 2021 में सत्ता पर काबिज अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर हवाई हमलेों में महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 46 नागरिकों की हत्या करने का आरोप लगाया है।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

साउथ कोरिया का प्लेन क्रैश में 179 यात्रियों की मौत, पक्षियों के झुंड से टकराया था प्लेन

नई दिल्ली. साउथ कोरिया में रविवार को बैंकॉक से आ रहा जेजू एयर का विमान मुआन एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। जानकारी के अनुसार विमान में 175 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग सवार थे। अब तक 179 शव बरामद किए जा चुके है। रेस्क्यू टीम ने जानकारी दी है कि 2 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। बाकी 55 यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई गई है। हादसा भारतीय समय के अनुसार सुबह 5.37 बजे हुआ। प्लेन मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था। उसी समय लैंडिग गियर में खराबी का पता चला। इस वजह से उसके पहिए खुलकर नहीं आए।
पहिए न खुलने पर विमान क इमरजेंसी में बेली लैंडिंग कराई गई। इसमें प्लेन की बॉडी सीधे रनवे से टकराती है। इस दौरान विमान रनवे पर फिसलता हुआ एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से जा टकराया। टकराते ही विमान में तेज धमाका हुआ और वह आग का गोला बन गया। हादसे के बाद एयरपोर्ट पर ऑपरेशन बंद कर दिए गए। सभ लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गई। रायटर्स के अनुसार कंट्रोल टॉवर से प्लेन को टकराने का अलर्ट भेजा गया था।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने खूंटा गाडा, अंतिम विकेट को तरसी टीम , 300 लीड के पार

मेलबर्न. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) 2024-25 के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउण्ड (एमसीजी) में खेला जा रहा है। यह मुकाबला 26 दिसम्बर को शुरू हुआ है। गुरूवार को मैच का चौथा दिन (29 दिसम्बर) है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है। उसका स्कोर 205 रन के नजदीक है और उसके 9 विकेट गिर चुके हैं। स्कॉट बोलैंड और पैट कर्मिन्स क्रीज पर है। जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 4 और मोहम्मद सिराज 3 विकेट झटके हैं।
इंडियन टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाये। भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने 114 रनों का योगदान दिया। आपको बता दें कि इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 474 रनों पर सिमट गयी थी। यानी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलियाको 105 रनों की लीड़ मिली। मेलबर्न में हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से जुडे अपडेट, लाइन स्कोर को हम लगातार अपडेर कर रहे है।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

रनवे फिसला प्लेन तो हुआ जोरदार धमाके में 94 लोगों की मौत

नई दिल्ली. दक्षिण कोरिया के मुआन अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को एक विमान के रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 94 लोगों की मौत हो गयी। न्यूज एजेंसी के अनुसार यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब थाईलैंड से उड़ान भरने वाले 175 यात्रियों और 6 क्रू मेम्बर्स को लेकर जेजू एयर का विमान हवाई अड्डे पर उतर रहा था।
दुर्घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें विमान रनवे से उतरकर दूर तक फिसलता हुआ दिखाई दे रहा है। आगे जाकर एक फेंसिग से टकरा जाता है।टकराने के बाद विमान में एक जोरदार विस्फोट होता है और इसके परखच्चे उड़ जाते हैं। टकराने के तत्काल बाद ही विमान में आग लगने के बाद प्लेन का आग का गोला बन गया है। अधिकारियों ने बताया कि थाईलैंड के बैंकॉक से उड़ान भरने वाला यह विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे दक्षिण-पश्चिमी हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया और फेंसिंग से टकरा गया. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में दिखाया गया है कि विमान में आग लग गई और चारो ओर धुआं और आग फैल गई।

लैंडिंग गियर में खराबी
योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि विमान में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे. 175 यात्री में 173 यात्री दक्षिण कोरियाई थे और 2 थाई नागरिक थे। न्यूज एजेंसी ने बताया कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान रनवे से भटक गया और बाड़ से टकरा गया।  अधिकारियों ने कहा कि वे आग लगने के सही कारण की जांच कर रहे हैं। विजुअल्स में विमान को लैंडिंग गियर खोले बिना उतरते हुए दिखाया गया और अंत में विस्फोट हो गया।


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email