ईरान के राजई बंदरगाह पर भीषण धमाके में 5 की मौत 700 लोग जख्मी
नई दिल्ली. ईरान के बंदरगाह शहर बन्दर अब्बास में शनिवार को एक भीषण विस्फोट और आग लने की घटना हुई। इस धमाके में 5 की मौत 700 लोग घायल हो गये है। प्रान्तीय आपदा प्रबंधन अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने बताया कि धमाका काफी भयावह था। ईरानी मीडिया के अनुसार विस्फोट में घायल हुए। लोगों की संख्या 281 हो गयी है। घायलों में से कई लोगों को होर्मोजगान प्रान्त के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हसनादेह के अनुसार यह धमाका राजई बन्दरगाह पर कंटेनरों की वजह से हुआ है। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रहे है। जबकि अन्य टीमें इलाके को खाली कराने में जुटी है। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार सोशल मीडिया पर घटना के वीडियेा वायरल हो रहे है। वीडियो में काले धुएं का विशाल गुबार आसमान में उठता हुआ देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि राजई बन्दरगाह मुख्य रूप से कंटेनगर ट्रैफिक संभालता है और वहां तेल टेंक औरे पेट्रो केमीकल इकाईयां भी मौजूद है। जिससे आग की भयावहता और बढ़ने का खतरा बना हुआ है। धमाके के बाद ईरान के सीमा शुल्क प्र्राधिकरण ने सभी कस्टम कार्यालयों को आदेश दिया है िकवह बन्दरगाह के लिये नर्यात और ट्रांजिट शिपमेंट भेजने पर तत्काल रोक लगा दें। यह रोक अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। हालांकि जिन ट्रकों ने पहले ही सीमा शुल्क की प्रक्रिया पूरी कर ली थी। उन्हें बन्दरगाह क्षेत्र से बाहर निकलने की अनुमति दी गयी है।