अंतरराष्ट्रीय

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

ईरान के राजई बंदरगाह पर भीषण धमाके में 5 की मौत 700 लोग जख्मी

नई दिल्ली. ईरान के बंदरगाह शहर बन्दर अब्बास में शनिवार को एक भीषण विस्फोट और आग लने की घटना हुई। इस धमाके में 5 की मौत 700  लोग घायल हो गये है। प्रान्तीय आपदा प्रबंधन अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने बताया कि धमाका काफी भयावह था। ईरानी मीडिया के अनुसार विस्फोट में घायल हुए। लोगों की संख्या 281 हो गयी है। घायलों में से कई लोगों को होर्मोजगान प्रान्त के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हसनादेह के अनुसार यह धमाका राजई बन्दरगाह पर कंटेनरों की वजह से हुआ है। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रहे है। जबकि अन्य टीमें इलाके को खाली कराने में जुटी है। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार सोशल मीडिया पर घटना के वीडियेा वायरल हो रहे है। वीडियो में काले धुएं का विशाल गुबार आसमान में उठता हुआ देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि राजई बन्दरगाह मुख्य रूप से कंटेनगर ट्रैफिक संभालता है और वहां तेल टेंक औरे पेट्रो केमीकल इकाईयां भी मौजूद है। जिससे आग की भयावहता और बढ़ने का खतरा बना हुआ है। धमाके के बाद ईरान के सीमा शुल्क प्र्राधिकरण ने सभी कस्टम कार्यालयों को आदेश दिया है िकवह बन्दरगाह के लिये नर्यात और ट्रांजिट शिपमेंट भेजने पर तत्काल रोक लगा दें। यह रोक अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। हालांकि जिन ट्रकों ने पहले ही सीमा शुल्क की प्रक्रिया पूरी कर ली थी। उन्हें बन्दरगाह क्षेत्र से बाहर निकलने की अनुमति दी गयी है।

NewsUncategorizedअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

गलती से पाकिस्तान सीमा में बीएसएफ जवान ने की एंट्री, पाक रेंजर्स ने पकड़ा

फिरोजपुर. पंजाब के फिरोजपुर जिले की पाकिस्तान से लगती अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर बुधवार को गलती से पाकिस्तान में प्रवेश कर गये सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान को पाक रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया है।
गलती से पाकिस्तान में चला गया सेना का जवान
बुधवार की देर रात बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच हुई फ्लैग मीटिंग मे ंबीएसएफ ने अपने जवान का लौटाने की मांग की है। लेकिन पाक रेंजर्स ने इसको ठुकरा दिया। इस मुददे को लेकर आज फिर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग होगी।बता दें कि बीएसएफ का जवान जिस यूनिट का हिस्सा है, वह कुछ दिन पहले ही यहां पर तैनात हुई है। सीमा की पहचान नहीं होने के कारण जवान गलती से पाकिस्तान चला गया था।गौरतलब हो कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्ते में फिर से दरार आ गया है। दरअसल, पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

एयरस्पेस और बाघा बॉर्डर बन्द, शिमला समझौते को भी रद्द करने की धमकी, भारत की कार्यवाही पर पाक का जवाब

द्विपक्षीय समझौते भी स्थगित होंगे: कहा- भारत ने सिंधु जल रोका तो यह जंग जैसा होगा|विदेश,International - Dainik Bhaskar

नई दिल्ली. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिये हैं। इससे पाकिस्तान की छटपटाहट साफ देखी जा सकती है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज आनन-फानन में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (एनएससी) की बैठक बुलाई। इसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद पैदा हुई स्थिति और भारत के कदमों पर चर्चा हुई है। बैठक के बाद पाकिस्तिान ने कई फैसले लिये हैं।
पाक ने भारत पर लगाये आरोप
पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है कि वह अंर्तराष्ट्रीय नियमों और यूएन प्रस्तावों का उल्लंघन करता है। पाकिस्तान के अन्दर आतंकवाद फैलाता है। कश्मीर पर अवैध कब्जा कर वहां लोगों पर अत्याचार करता है। पाकिस्तान ने कहा है कि वह शिमला समझौते सहित भारत से किये गये सभी द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
पाकिस्तान की एनएससी ने क्या बोला
पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को रोकने के कदम को पूरी तरह खारिज किया है। पाकिस्तान ने कहा है कि यह एक अंर्त राष्ट्रीय संधि है। जिसे भारत अकेले निलंबित नहीं कर सकता है। यह पाकिस्तान की 240 करोड़ जनता के लिये लाइफलाइन है। इस पर कोई समझौता नहीं होगा। पाकिस्तान ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा है कि अगर भारत ने पाकिस्तान के हिस्से का पानी रोका या मोड़ा तो इसे युद्ध की कार्यवाही माना जायेगा। पूरे राष्ट्रीय बल से जवाब दिया जायेगा।
पाकिस्तान ने लिए ये फैसले
– पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर तत्काल बंद किया गया. भारत से आने-जाने वाले लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. साथ ही जो लोग वैध वीज़ा से पाकिस्तान गए हैं, उन्हें 30 अप्रैल तक वापस लौटने को कहा गया है।
– SAARC वीज़ा योजना के तहत भारतीयों को जारी सभी वीज़ा रद्द करने का फैसला लिया है. सिर्फ सिख तीर्थयात्रियों को छूट रहेगी. बाकी सभी को 48 घंटे में पाकिस्तान छोड़ने का आदेश दिया गया है।
– इस्लामाबाद स्थित भारतीय सैन्य, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को ‘अवांछनीय व्यक्ति’ घोषित कर 30 अप्रैल तक देश छोड़ने को कहा गया है.
– पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग में स्टाफ की संख्या 30 तक सीमित की गई।
-भारतीय एयरलाइनों के लिए पाकिस्तान का एयरस्पेस तत्काल बंद करने का फैसला लिया गया है।
– भारत के साथ हर तरह का व्यापार, चाहे किसी तीसरे देश के रास्ते से हो, तत्काल रोका गया ।
पाकिस्तान का दावा
पाकिस्तान ने दावा किया कि उसकी सेना पूरी तरह तैयार है और देश की संप्रभुता, सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए कोई भी क़दम उठाने को तैयार है।  भारत के हालिया कदमों को ‘दो राष्ट्र सिद्धांत’ की सच्चाई का प्रमाण बताया और कहा कि क़ायद-ए-आज़म जिन्ना की 1940 की पाकिस्तान प्रस्तावना आज भी पूरी तरह प्रासंगिक है।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

पाक नागरिकों के वीजा पर तत्काल रोक, 48 घंटे में देश छोड़ने का अल्टीमेटम, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले

ई दिल्ली. जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार की शाम कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ 5 कड़े फैसले लिये गये। दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई। जिसमें एक नेपाली नागरिक था। जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए। इसके बाद सीसीएस की बैठक बुलाई गयी। इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एनएसए अजित डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद थे।
इसके बाद बैठक में लिये फैसलों को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस़्त्री ने पत्रकार वार्ता की। इसमें उन्होंने इस फैसलों की जानकारी दीं। सबसे पहला फैसला है कि भारत और पाकिस्तान के बीच स्थित ऑटरी बॉर्डर चेक पोस्ट को बन्द किया जायेगा। यह एक बड़ा कदम है। जिससे दोनों देशों के बीच सीमित आवाजाही भी रूक जायेगी।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने उठाये सख्त कदम
दूसरा फैसला है कि पाकिस्तान में मौजूद भारत का दूतावास अब बन्द किया जायेगा। यह कूटनीतिक रिश्तों में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। इसके साथ ही भारत ने तीसरा कड़ा कदम उठाते हुए इंडस वॉटर ट्रीटी (जल संधि) को भी रोक दिया है। इसका असर पाकिस्तान को काफी बड़े स्तर पर होगा। चौथा फैसला यह है कि भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी राजनायिकों को 48 घंटे के अन्दर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। पांचवा और अहम फैसला है कि अब पाकिस्तानियों को भारत का वीजा नहीं मिलेगां।
पाकिस्तानियों को भारत आने की अनुमति नहीं
इसके अलावा सॉर्क वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने की अनुमति नहीं होगी। पहले से जारी वीजा रद्द कर दिये गये है। उन्हें 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा। नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित किया गया है। इन्हें एक सप्ताह में देश छोड़ना होगा। भारत और पाकिस्तान के उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30की जायेगी। बदलाव 1 मई तक पूरा किया जायेगा। सीसीएस ने सुरक्षाबलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। हमले के गुनाहगारों को सजा दिलाई जायेगी। पहलगाम से करीब 5 किमी दूर बैसरन इलाके में हथियारबंद लोगों ने हमला किया था। पीएम मोदी हमले के बाद सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर बुधवार की सुबह जल्दी भारत लौटे । उन्होंने एयरपोर्ट पर उतरते ही विदेश मंत्री जयशंकर और एनएसए डोभाल के साथ तत्काल बैठक की। जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री भी शामिल हुए।

 

 

 

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

डिजीटल अरेस्ट के आरोपियों को पकड़ने क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली रवाना, 20 अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर

ग्वालियर. अभी तक के सबसे बड़े डिजीटल अरेस्ट में सबसे एमपी के सबसे बड़ी ठगी की राशि 1.30 करोड रूपये उत्तरप्रदेश के प्रयागराज स्थित इंडसइंड बैंक के खाते में गयी थी। वहां पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम को पता चला है कि यह 1.30 करोड रूपये तत्काल 8 राज्यों से 20 से अतिधक बैंक अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर किये गये हैं। इसके बाद अब पुलिस ने इन 20 बैंक खातों की डिटेल मांग रही है। यह कहां-कहां के अकाउंट है। इनके धारक का नाम क्या है।
पुलिस को संदेह है कि यह सभी 20 बैंक खाते भी उज्जैन के नागदा की तरह किराये पर खरीदे गये होंगे। लेकिन नागदा के बंधन बैंक की तरह यहां भी ऑनलाइन ठगी करने वालों के साथियों की पूरी चेन मिलेगी। इसके साथ ही जांच में लगी एसआईटी का पता लगा है कि दिल्ली और नोएडा के कुछ बैंक खातों में साढे छह लाख रूपये ट्रांसफर हुए है। जिसकी तलाश में एक टीम दिल्ली के लिये रवाना हो गयी है।
तुषार ने कुबूल किया कि 60 चेक के जरिए निकाले तीन करोड़
उज्जैन के नागदा में बंधन बैंक के असिस्टेंट मैनेजर, महिला कैशियर सहित पकड़े गए सभी आरोपियों ने कुबूल किया है कि उनके गिरोह का सरगना उदयराज है। इसी को वह कैश निकालकर देते थे। उदयराज ही कैश को डिजिटल करेंसी में कन्वर्ट कर ठगों तक पहुंचाता था। पुलिस पूछताछ में पता लगा है कि उदय का राइट हैंड तुषार गोमे है। यह अभी पुलिस कस्टडी में है। तुषार ने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि बंधन बैंक के कई अकाउंट से पिछले कुछ महीने में 60 चेक के माध्यम से तीन करोड़ से ज्यादा रुपए निकालकर वह उदयराज को दे चुका है। तुषार और अन्य साथियों को हर राशि पर निश्चित कमीशन मिलता था। असली रकम उदयराज के पास जाती और वह इसे ठगों तक पहुंचा देता था। अब पुलिस की एक टीम उदयराज की तलाश में रवाना हो गई है।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

पहलगाम हमला आतंकी में मुजफ्फराबाद और कराची के सेफ हाउस के संपर्क में थे, 4 आतंकियों की तस्वीरें की जारी

अनंतनाग में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन. फोटो- पीटीआई

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के डिजीटल सबूत पाकिस्तान से जुड़ते नजर आ रहे है। खुफिया एजेंसियां ने कहा है कि हमले के संदिग्ध आतंकियों के डिजीटल फुटप्रिंट मुजफ्फराबाद औूर कराची स्थित सेफ हाउस तक पहुंच रहे हैं। इससे इस हमले के क्रॉस बार्डर लिंक का सबूत मिल रहा है। आपको बता दें कि इस हमले में अभी तक 28 सैलानियों की मौत हो चुकी है। जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हे। खुफिया सूत्रों ने घटनास्थल से बरामद एनालिसिस और हमले में बचे लोगों से मिली जानकारी के आधार पर कहा है कि आतंकियों ने सेना के लिये उपयोग होने वाले हथियारों का उपयोग हमले के लिये किया। इसका यह अर्थ निकलता है कि हमलावर पूरी तरह से ट्रेड थे। उन्हें सभी आवश्यक हथियार मिले थे। भारत की एजेंसियों को घटनास्थल के आस-पास एडवांस कैटेगरी के संचार उपकरण मिले हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि आतंकियों को बाहर से लॉजिस्टिक सपोर्ट और सहयोग मिल रहा था। खुफिया एजेंसियां का दावा है कि हमलावर उआतंकी पाकिस्तान में बैठे ऑपरेटिव के साथ प्रत्यक्ष रूप से संपर्क में थे। पहलगाम हमले संदिग्धों के डिजीटल कनेक्शन पाकिस्तान स्थित मुजफ्फराबाद और कराची के सेफ हाउस पर पाये जिससे सीमा पर आतंकियों के संबंध में साक्ष्य मजबूत हुए सुरक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की है। हथियारों की प्रकृति और हमले की सअीकता से पता चलता है कि आतंकियों ने प्रशिक्षित संचालकों से सैन्य सहायता ली थी।
आपको बता दें कि द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) जो छद्म नाम लेकर आतंकी हमले करता है ने इस हमले में की जिम्मेदारी ली है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार आतंकवादी पूरी तैयारी के साथ हमले के लिये आये थे। आतंकवादियों ने अपनी पीठ पर बैग टांग रखे थे। जिसमें सूखे मेवे, दवाईयां और संचार उपकरण थे। 5-6 विदेशी आतंकवादियों का एक समूह कुछ समय से जंगल में छिपा हुआ था। स्थानीय लोगों की मदद से पहलगाम की रैकी कर रहा था। तैयारी पूरी होने के बाद दहशतगर्दो ने मौका देखकर हमला कर दिया।
खुफियां एजेंसियों का दावा है कि 3 से 4 आतंकवादियों ने एके-47 से लगातार फायरिंग की है। इस बीच 2 पाकिस्तानी आतंकवादी पश्तो भाषा में बात कर रहे थे। उनके साथ 2 स्थानीय आतंकी (आदिल और आसिफ) भी थे। यह 2 स्थानीय आतंकवादी बिजेभेरा और त्राल के है। पाकिस्तानी आतंकियों ने बॉडी कैमरा पहनकर सब कुछ रिकॉर्ड किया। ऐसा माना जा रहा है कि पहलगाम में आतंकवादियों हमला 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले की तर्ज पर किया गया था। इस आतंकवादी हमले का उद्देश्य जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था को निशाना बनाना था। इस हमले के पीछे संभवतः पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई का हाथ है।

 

 

 

 

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

पोप फ्रांसिस सोमवार की सुबह निधन

वेटिकन. फेरेल ने अपनी घोषणा में कहा है कि रोम के स्थानीय समय सुबह 7.35 बजे पोप फ्रांसिस ने अंतिम सांस ली। फ्रांसिस का पूरा जीवन लॉर्ड और चर्च की सेवा में समर्पित था। पोा फ्रांसिस ने हम सबको हमेशा साहस, प्यार और हाशिये के लोगों के पक्ष में खड़ा रहने के लिये प्रेरित किया था। पोप फ्रांसिस लॉर्ड जीसस के सच्चे शिष्य थे।
पोप फ्रांसिस को कैथलिक चर्चो में सुधार के लिये भी जाना जाता है। इसके बावजूद पोप परंपरावादियों के बीच भी लोकप्रिय थे। फ्रांसिस लातिन अमेरिका से बनने वाले पहले पोप थे। पोप फ्रांसिस ने रविवार को ईस्टर के अवसर पर सरप्राइज पब्लिक एपीयरेंस दी थी। उन्होंने सेंटर पीटर स्क्वायर से 35 हजार लोगों की भीड़ का हाथ मिलाकर अभिवाद स्वीकार किया था। वेटिकन के कार्डिनल केविन फेरेल ने बताया कि पोप फ्रांसिस का पूरा जीवन ईश्वर की सेवा में समर्पित रहा।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में भूकंप, पहाड़ से गिरे पत्थर

कैलिफोर्निया. सोमवार की सुबह (भारतीय समयानुसार सोमवार की देर रात) 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। जिससे सैनडिएगो में पहाड़ से पत्थर लुढ़कर कर सड़कों पर आ गिरे। घरों की अलमारियों में रखे सामान गिरने लगे। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10.08 बजे आया और इसका कैन्द्र सैन डिएगो काउंटी में था। जो जूनियन से केवल कुछ मील 4 किमी दूर है। जूनियर करीब 1500 लोगों की आबादी वाला एक पहाड़ी शहर है। जो अपनी सेब पाई की दुकानों के लिये जाना जाता है।
इसका असर लॉस एंजिल्स काउंटी तक महसूस किया गया। जो लगभग 120 मील यानी 193 किमी दूर है। भूकंप के बाद कई छोटे झटके महसूस किये गये। जूनियन में 1870 के दशक में संचालित एक गोल्ड माइन के मालिक पॉल नेल्सन ने बताया है कि मुझे लगा है कि घर की खिड़कियां टूट जायेगी। क्योंकि वह काफी हिल रही थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा है कि कम्पन की वजह से काउंटरा पर रखे फोटो फ्रेम नीचे गिर गये। परिवहन अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है कि यात्री पहाडि़यों से गिरकर सड़कों और राजमार्गो पर आने वाले पत्थरों से सावधान रहें। जूनियर के उत्तर पश्चिम में स्टेट रूट 76 पर भी पहाडों से पत्थर लुड़ककर आये हैं।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

तहव्वुर राणा की NIA को मिली 18 दिन की कस्टडी मिली

नई दिल्ली. 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्त्ताओं में से एक तहव्वुर हुसैन राणा को एनआईए की कस्टडी में भेज दिया गया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने देर रात तक चली सुनवाई के दौरान राणा को 18 दिन की एनआईए कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। विशेष एनआईए न्यायाधीश चंदरजीत सिंह ने एनआईए की याचिका पर यह फैसला सुनाया। 64 वर्षीय राणा को गुरूवार की देर रात भारी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस कोर्ट में पेश तिकया गया। इस बीच एक जेल वैन, बख्तरबंद स्वाट वाहन और एम्बूलेंस सहित एक बड़ा काफिला न्यायालय पहुंचा। जांए एजेंसी ने तहव्वुर राणा की 20 दिन की हिरासत की मांग की थी। लेकिन न्यायालय ने 18 दिन की कस्टडी मंजूर की।
इसके बाद कड़ी सुरक्षा में तहव्वुर राणा को न्यायालय से एनआईए मुख्यालय ले जाया गया है। एनआईए के हेडक्वार्टर में ही तहव्वुर राणा रात बितायेगा। सूत्रों के अनुसार राणा को एनआईए हेडक्वार्टर के ग्राउण्ड फ्लोर पर बने लॉकअप में रखा जायेगा। आज सुबह एनआईए की विशेष टीम तहव्वुर राणा से पूछताछ करेगी। यह पूछताछ मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर बने क्वेश्चनिंग रूम में की जायेगी।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

रात 10.40 बजे एनआईए ने तहव्वुर राणा को न्यायालय में पेश किया

नई दिल्ली. साल 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को गुरूवार की शाम 6.22 बजे विमानतल विशेष प्लेन लैंड किया था। उसके बाद की पहली तस्वीर है। इसमें तहव्वुर राणा सफेद दाड़ी-बाल और ब्राउन रंग के जम्पसूट में एनआईए की हिरासत में दिखाई दे रहा है। शाम लगभग 6.30 बजे तहव्वुर राणा को लेकर आई विशेष फ्लाइट दिल्ली में उतरी है। इसके तत्काल बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तहव्वुर राणा को औपचरिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है। टेक्निकल एयरपोर्ट पर पहुंचने के तत्काल बाद एनआईए ने उसके प्रत्यर्पण और गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
रात 10.40 बजे पटियाला स्थित एनआईए के न्यायालय में तहव्वुर राणा को पेश रिमांड की मांग की गयी है। इसके पहले मेडीकल किया गया था जिसकी रिपेोर्ट में न्यायालय में पेश किया गया है। सूत्रों के अनुसार एनआईए ने न्यायालय से टास्क के अनुसार 15 दिन का रिमांड किया गया है।