ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम की खिलाडियो से छेडछाड करने वाले अकील खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया
इंदौर. आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेने इंदौर पहुंची दो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से शहर में खजराना रोड पर सरेराह छेडछाड की गई। दोनों खिलाडी अंतराष्ट्रीय स्तर पर महिला क्रिकेट में प्रख्यात हैं। बाइक सवार एक युवक ने गुरूवार को सुबह करीब 11 बजे उसे समय इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया जब वे दोनों होटल नेडिसन ब्लू से निकलकर पैदल एक कैफे की तरफ जा रही थी। आरोपित ने उनको गलत इरादे से छुआ भी। शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने आरोपित युवक अकील उर्फ नाइट्रा को गिरफ्तार कर लिया।
सीएम मोहन यादव ने संज्ञान लिया
इस घटना को लेकर देश और ऑस्ट्रेलिया तक खलबली है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई के संकेत दिए। पुलिस मुख्यालय ने भी घटना की रिपोर्ट मांगी। वहीं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आरोपित के विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी। यह देश के सम्मान का मुद्दा है।
घटना से पुलिस अफसरों में हड़कंप
विदेशी खिलाड़ियों के साथ हुई इस घटना से पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा व प्रोटोकॉल अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इंदौर के एडीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया के अनुसार, आरोपित अकील को छह घंटे चले इंटेंसिव स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। वह कुख्यात बदमाश है। उसके विरुद्ध पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह नशा करता है। वह आजाद नगर में छुपा हुआ था। गिरफ्तारी के दौरान उसका एक हाथ और एक पैर टूट गया है।



