राज्य

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने ब्लॉक कर दिए हजारों मोबाइल नंबर

रतलाम. मध्यप्रदेश में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने हजारों मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए हैं। रतलाम पुलिस ने यह कार्रवाई की है। यहां साइबर फ्रॉड के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत एसपी अमित कुमार ने यह कदम उठाया है। देशभर की तरह रतलाम में भी साइबर ठगी के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। साइबर जालसाज मोबाइल फोन से फर्जी लिंक भेजकर लोगों के खातों से रकम उड़ा रहे हैं। ऐसे में पुलिस सक्रिय हुई और जांच पड़ताल के बाद हजारों मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर दिया।
साइबर जालसाज मोबाइल कॉल कर कई तरह के लालच देते हैं। लिंक भेजते हैं जिसपर क्लिक करते ही लोगों के खाते खाली हो रहे हैं। साइबर ठगी के ऐसे मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ये जालसाज सामान्यत: फर्जी मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करते हैं। रतलाम पुलिस ने ऐसे मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करने का काम शुरु कर दिया है जिन नंबरों से साइबर ठगी की जा रही है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस अब तक ऐसे 4500 मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर चुकी है। इसके साथ ही पुलिस ने साइबर फ्राड की सूचना और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 7049127420 जारी किया है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के चयन का रास्ता साफ

भोपाल. भाजपा के संगठन चुनाव का रास्ता अब साफ हो गया है इसके लिए पार्टी ने अब तक 47 जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है यानी दो तिहाई से अधिक जिलों में नए जिलाध्यक्ष बनाए जा चुके है। बुधवार को पार्टी ने 15 जिलाध्यक्ष के नाम घोषित किए इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराया जा सकता है इसलिए माना जा रहा है कि अब बाकी जिलों में भी जिलाध्यक्ष के नाम एक-दो दिन में घोषित हो जाएंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा के संगठनात्मक 62 जिले है, फिलहाल पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर किसी प्रकार के पत्ते नहीं खोले है लेकिन माना जा रहा है कि सामान्य या आदिवासी वर्ग से कोई प्रदेश अध्यक्ष चुना जा सकता है। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी करने चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान 20 जनवरी के बाद भोपा आ सकते हैं।
अब ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष की भी चर्चा
पार्टी सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले चर्चा चली थी कि मप्र में भाजपा अध्यक्ष भी ओबीसी वर्ग से ही बनाया जा सकता है, तब राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार का नाम चर्चा में आया था। नेताओं के अनुसार पाटीदार के चयन से महिला प्रदेश अध्यक्ष का कोटा भी पूरा हो जाता और ओबीसी वर्ग का भी लाभ मिलता।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए चल सकती है एक और फ्लाइट, तैयारी शुरु

ग्वालियर. पांच शहरों के लिए फ्लाइट सेवा का संचालन हो रहा है। पिछले कई महीने से मुंबई और दिल्ली के यात्री काफी तेजी से बढ़े है, लेकिन अब बेंगलुरु के भी यात्री बढऩे लगे है। इसके चलते बेंगलुरु के लिए दूसरी फ्लाइट की डिमांड भी बढऩे लगी है। अभी बेंगलुरु से दोपहर 2 बजे लाइट आती है, जिससे वापसी में बेंगलुरु जाने वाले यात्री शाम तक पहुंच पाते हैं। वहीं यात्रियों की डिमांड पर अब नई फ्लाइट बेंगलुरु के लिएसुबह चलाने के लिए प्लानिंग शुरू हो गई है।
चल सकती है फ्लाइट
अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही बेंगलुरु के लिए दूसरी फ्लाइट सुबह चल सकती है। ग्वालियर और आसपास के क्षेत्रों से काफी संया में नौकरी और बिजनेस करने वाले लोग भी लाइट सुविधा को बढ़ाना चाहते है। अभी पांचों शहरों के लिए एक- एक लाइट का संचालन होता है। बेंगलुरु के लिए अकासा की लाइट का संचालन होता है। वहीं दूसरी लाइट भी इसी कंपनी की चलाने पर जोर दिया जा रहा है।
दिसंबर में बेंगलुरु को 8794 यात्री मिले
राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर 2024 में सबसे ज्यादा यात्री 31386 मिले। इसमें मुंबई 9960 , दिल्ली 9476 और बेंगलुरु को 8794 यात्री मिले है। इस तरह अब बेंगलुरु के यात्री भी धीरे- धीरे बढ़ने लगे हैं।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में दिल्ली की गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रुका, नशे में ली सेक्स पॉवर बढ़ाने की दवा, मौत

ग्वालियर. एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रात गुजारने रूके एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक को रात करीब 11 बजे तबीयत बिगड़ने पर गर्लफ्रेंड होटल के स्टाफ की मदद से अस्पताल लेकर पहुंची थी लेकिन इलाज शुरू हो पाता इससे पहले ही युवक की मौत हो गई। मृतक युवक लखनऊ का रहने वाला था, युवक की मौत के बाद पुलिस उसकी गर्लफ्रेंड से पूछताछ कर रही है। शुरूआती जांच में मौत की जो वजह सामने आई है वो हैरान कर देने वाली है।
दिल्ली की गर्लफ्रेंड और कमरा नंबर 301
ग्वालियर के थाटीपुर थाना इलाके की मैक्सन होटल में लखनऊ के रहने वाले युवक दिव्यांशु हितैशी ने सोमवार को रूम बुक किया था। दिव्यांशु एक प्राइवेट कंपनी में अच्छी पोस्ट पर था और बिजनेस टूर के लिए ग्वालियर आया था। होटल में वो कमरा नंबर 301 में रूका था और मंगलवार को उसने दिल्ली से अपनी गर्लफ्रेंड को भी बुलाया था। गर्लफ्रेंड भी उसके साथ कमरे में थी। रात करीब 10-10.30 बजे तक सब ठीक था लेकिन 11 बजे के करीब अचानक दिव्यांशु की तबीयत बिगड़ गई। गर्लफ्रेंड ने होटल के स्टाफ को सूचना दी और स्टाफ की मदद से दिव्यांशु को अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी मौत हो गई।
शराब के बाद सेक्स पॉवर की दवा खाई
बताया गया है कि गर्लफ्रेंड के होटल में पहुंचने से पहले दिव्यांशु ने रूम में ही जमकर शराब पी थी। गर्लफ्रेंड के आने के बाद उसने सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवाई खाई इसके बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ी। डॉक्टरों ने नशे के बाद शक्तिवर्धक दवा का ओवरडोज होने के कारण मौत होने की आशंका जताई है। पुलिस को होटल के रूम से शराब की बोतल व सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर मिले हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है और दिल्ली से आई दिव्यांशु की गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ कर रही है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर-चंबल अंचल में बारिश का अलर्ट

ग्वालियर. मध्यप्रदेश में जनवरी में तीसरी बार मावठा गिरेगा। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी और दतिया में बारिश होने का अनुमान जताया है। यहां हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, श्योपुर और मुरैना में आंधी चल सकती है। इधर, बुधवार को सुबह सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली समेत 34 जिलों में कोहरा छाया रहा। भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत एमपी के आधे हिस्से में बारिश होने का अलर्ट है। 17 जनवरी से तेज ठंड का दौर फिर शुरू हो जाएगा। बारिश के दौरान गरज-चमक की स्थिति भी बन सकती है। मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धामले ने बताया, 15 और 16 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी का असर प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में देखने को मिलेगा। सिस्टम जैसे ही गुजरेगा, प्रदेश में ठंड का असर फिर से बढ़ जाएगा। 18 जनवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। इसके बाद बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ जाएगी और पूरा प्रदेश ठिठुर जाएगा। इससे पहले मंगलवार को 203 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से जेट स्ट्रीम हवा चली।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले सभी विभागों को नीतियों में बदलाव करने के निर्देश

भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट की साल 2025 की दूसरी बैठक आज आयोजित की गई। कैबिनेट ने गरीब कल्याण मिशन के तहत 2028 तक प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया है। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि गरीब कल्याण मिशन के जरिए हर विभाग को मिलकर काम करना होगा। गरीबी सुधार इंडेक्स के तहत योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और उनकी निगरानी पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले सभी विभागों को नीतियों में बदलाव करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि एमपी आने वाले निवेशकों को एमओयू करने के बाद जूते-चप्पल न घिसने पड़ें।
मोहन यादव कैबिनेट ने आज प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बैंड के गठन को मंजूरी दी है। इसके साथ ही डायल 100 सेवा के दूसरे चरण (अप्रैल 2025 से सितंबर 2030) के संचालन के लिए 1565 करोड़ रुपये की डीपीआर को मंजूरी दी गई है। साथ ही 2023 में बने तीन नए जिलों में विभागीय सेटअप और नए पदों को मंजूरी दी गई।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

इंदौर-उज्जैन सिक्‍स लेन सड़क का निर्माण कार्य अगले सप्ताह होगा शुरू

इंदौर. इंदौर-उज्जैन सड़क को चार लेने से छह लेन बनाने का कार्य अगले सप्ताह शुरू होने जा रहा है। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। काम की शुरुआत निनोरा टोल टेक्स से होगी और इंदौर की तरफ सड़क बनाई जाएगी। बाद में सुविधा के अनुसार इंदौर और उज्जैन दोनों तरफ समांतर कार्य किया जाएगा। आवागमन प्रभावित नहीं हो इसके लिए काम छोटे-छोटे टुकड़ाें में किया जाएगा।
मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड (एमपीआरडीसी) द्वारा इंदौर-उज्जैन रोड को छह लेन बनाया जा रहा है। अरविंदो से उज्जैन के हरिफाटक तक 45 किमी लंबी सड़क का निर्माण 623 करोड़ की लागत से होगा। चार लेन को छह लेन सड़क बनाने में जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं होगी। इस सड़क का 60 प्रतिशत हिस्सा इंदौर जिले में और 40 प्रतिशत हिस्सा उज्जैन जिले में आ रहा है। 45 मीटर चौडी सड़क के डिवाइडर के दोनों तरफ 22.50 मीटर डामर की सड़क रहेगी। दोनों तरफ डामर की सड़क के बाद एक-एक मीटर की मिट्टी की अर्दन सोलड भी बनेगी।

LatestNewsराज्य

17 दिन में आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अपनी प्रॉपर्टी बताएंगे

भोपाल. प्रदेश के 850 से अधिक आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को 17 दिनों के अंदर अपनी और अपनी पत्नी के नाम पर मौजूद संपत्तियों का विवरण प्रस्तुत करना होगा। उन्हें बताना होगा कि देश के किसी भी राज्य या मध्यप्रदेश में उनके पास कितनी संपत्तियां हैं। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट करना होगा कि संपत्ति कब खरीदी गई, खरीदते समय उसका मूल्य कितना था और वर्तमान में उसका बाजार मूल्य क्या है इसी के साथ राज्य मंत्रालय ने प्रदेश के मंत्री स्टाफ में पदस्थ तृतीय श्रेणी कर्मचारियों से भी उनकी संपत्ति का ब्योरा इसी अवधि के भीतर प्रस्तुत करने को कहा है।
मध्यप्रदेश में अफसरों को देना होगा संपत्ति का विवरण: नए निर्देश जारी
मध्यप्रदेश में वर्तमान में 459 आईएएस पदों में से 382 पद पर अधिकारी कार्यरत हैं। इसी तरह, 296 स्वीकृत आईएफएस पदों में से 215 पद पर आईएफएस और 319 स्वीकृत आईपीएस पदों में से 271 पदों पर आईपीएस कार्यरत हैं। अखिल भारतीय सेवाओं के इन अधिकारियों को वर्ष 2024 में खरीदी गई अचल संपत्तियों का ब्योरा शासन को प्रस्तुत करना होगा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

भोपाल निगम ने अपर आयुक्त को ग्वालियर भेजा

भोपाल. भोपाल नगर निगम के बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने जिस आईएएस के खिलाफ मीटिंग में निंदा प्रस्ताव पास किया, उसे सरकार ने हटा दिया है। अपर आयुक्त निधि सिंह को सरकार ने संयुक्त आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर बनाया है। मंगलवार को सिंह का सिंगल आदेश जारी हुआ। नगर निगम परिषद की मीटिंग 13 दिसंबर को हुई थी। इसमें अपर आयुक्त सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया गया था। बैठक में उनके खिलाफ विपक्ष और सत्ता पक्ष ने काम में लापरवाही, जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनने, मोबाइल कॉल नहीं उठाने और फाइलें अटकाने की शिकायतें की थी। इसके चलते परिषद की बैठक में उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था।
पिछले साल हुई थी पदस्थ
निधि सिंह 2019 बैच की आईएएस हैं। निगम कमिश्नर के बाद सीनियरटी में वे ही आगे थी। उन पर आरोप है कि वे बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों को ज्यादा तवज्जो नहीं देती थीं।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में लाड़ली बहनों के साथ बड़ा धोखा, कब मिलेंगे 3 हजार रूपए

भोपाल. लाड़ली बहना योजना से 1 लाख 63 हजार लाड़ली बहनों के नाम अपात्र होने पर बाहर किए जाने को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश की मोहन यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कमलनाथ ने एक्स पर की पोस्ट में आरोप लगाया है कि ऐसा लगता है जैसे भाजपा लाड़ली बहना योजना को धीरे-धीरे समाप्त करना चाहती है। पोस्ट में कमलनाथ ने चुनाव के वक्त भाजपा के द्वारा लाड़ली बहनाओं से किए गए 3 हजार रूपए प्रति महीने के वादे को लेकर भी सवाल उठाए हैं।
लाड़ली बहनों के साथ हो रहा धोखा- कमलनाथ
पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर की पोस्ट में लिखा है- मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों से मोहन यादव सरकार की धोखाधड़ी जारी है। ऐसा लगता है जैसे भाजपा लाड़ली बहना योजना समाप्त करना चाहती है। चुनाव से पहले जो भाजपा लाड़ली बहनों को 3 हज़ार रुपया प्रतिमाह देने का वादा कर रही थी, वही भाजपा अब सम्मान राशि बढ़ाने की जगह लगातार लाड़ली बहनों की संख्या घटाने में लगी है। प्रदेश में 1.63 लाख लाड़ली बहनें इस योजना से बाहर कर दी गई है। दावा ये किया जा रहा है कि जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई है, उन्हें योजना से बाहर किया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि जिन महिलाओं की उम्र योजना में शामिल होने के लिए पात्र बन गई है उनका नया पंजीकरण क्यों नहीं किया जा रहा है। दरअसल सच्चाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार षड्यंत्र रचकर महिलाओं को लाड़ली बहना योजना से बाहर कर रही है और धीरे धीरे इस योजना को समाप्त कर देना चाहती है।


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email