राज्य

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

पहलगाम हमले पर NSG, BSF, CRPF, SSB की बैठक

नई दिल्ली. पहलगाम आतंकी हमले के बाद मंगलवार को गृह मंत्रालय में एक अहम बैठक हुई। इस हाईलेवल बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सशस्त्र सीमा बल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक बुधवार सुबह 11 बजे होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पहलगाम हमले के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक होगी।
भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्याजा आसिफ के एक्स हैंडल पर रोक लगा दी है। पहलगाम हमले के बाद ख्वाजा आसिफ का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि पाकिस्तान लंबे अरसे से आतंकी संगठनों की फंडिंग करता आ रहा है। भारत ने सोमवार को भी 17 पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल्स बैन कर दिए थे।
पहलगाम हमले में आज इंटेलिजेंस एजेंसियों ने बड़ी जानकारी दी। इंटेलिजेंस एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान का पूर्व कमांडर हाशिम मूसा है। मूसा अभी लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा है। लश्कर ने ही उसे जम्मू-कश्मीर भेजा था, ताकि वह सुरक्षा बलों और गैर-कश्मीरियों पर हमलों को अंजाम दे सके। मूसा ने गांदरबल के गगनगीर में अक्टूबर 2024 में हमले को अंजाम दिया था। इसमें कई मजदूर और एक स्थानीय डॉक्टर की जान गई थी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में मई का बिजली बिल देगा जेब को झटका, 100 रुपये तक बढ़ेगा

भोपाल. मई माह में बिजली उपभोक्ताओं को बिल से झटका लग सकता है। बिल में करीब 50 से 100 रुपये की बढोतरी होगी। विद्युत नियामक आयोग के नए टैरिफ आदेश पर करीब 4 प्रतिशत बिजली के रेट बढने के निर्देश वितरण कंपनी ने 1 अप्रैल को ही जारी कर दिये थे। इसके चलते जो उपभोक्ता 200 से 400 यूनिट बिजली खपत करते है उनको 50 से लेकर 99 रुपये तक बिजली के बिलों में अतिरिक्त भुगतान करना पडेगा। उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने इस पर रोक की मांग की है।
बढ़े रेट पर रोक लगाने की मांग
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच, भारतीय वरिष्ठ नागरिक एसोसियेशन, महिला समिति, मानव अधिकार क्रांति संगठन तथा सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसियेशन ने इस बढ़े हुए बिजली दामों पर आक्रोश जताते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 108 के तहत इस पर रोक लगाने की मांग की है।
आयोग ने बिजली कंपनियों पर कार्रवाई नहीं की
डॉ. नाजपांडे ने बताया कि मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी के सर्कुलर 24 जनवरी 2024 के अनुसार बिजली हानि प्रतिशत 15.45 था। लेकिन बाद में एक वर्ष के भीतर इसी कंपनी के सर्कुलर दिनांक 25 मार्च 2025 के अनुसार वह 17.22 प्रतिशत हो गया है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

जम्मू कश्मीर में 48 टूरिस्ट डेस्टिनेशन बंद किए गए

नई दिल्ली. डोडा के भदरवाह में मंगलवार को टूरिस्ट की भीड नजर आर्ठ। कई पर्यटकों ने यहां जमकर मस्ती की। पर्यटकों ने यहा पर तिरंगा भी फहराया। हालांकि राज्य सरकार ने सुरक्षा कारणों के चले 80 टूरिस्ट प्लेसेस में से 48 को बंद कर दिया है।
वहीं दूसरी ओर भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के एक्स हैंडल पर रोक लगा दी है। पहलगाम हमले के बाद ख्वाजा आसिफ का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि पाकिस्तान लंबे अरसे से आतंकी संगठनों की फंडिंग करता आ रहा है। भारत ने सोमवार को भी 17 पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल्स बैन कर दिए थे।
पहलगाम हमले में आज इंटेलिजेंस एजेंसियों ने बडी जानकारी दी। इंटेलिजेंस एजेंसियों के जानकारों ने बताया कि हमले का मास्टर माइंड पाकिस्तान का पूर्व एसएसजी कमांडर हाशिम मूसा है। मूसा अभी लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा है।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में 1 मई से हट सकता है ट्रांसफर से बैन, प्रभारी मंत्री को होंगे इसके लिए अधिकार

भोपाल. मध्य प्रदेश में 1 मई से तबादलों से प्रतिबंध हटाया जा सकता है। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट की बैठक में तबादला नीति 2025 को मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। जिले के भीतर प्रभारी मंत्री को तबादले के अधिकार रहेंगे। पति-पत्नी को एक स्थान पर पदस्थ करने से लेकर गंभीर बीमारी के प्रकरणों में तबादले प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे। इसके अलावा बैठक में सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। यह संयंत्र मध्य प्रदेश में लगेगा और इससे उत्तर प्रदेश को भी बिजली मिलेगी।
मुख्यमंत्री समन्वय से अनुमति लेना होगा जरूरी
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री समन्वय के माध्यम से हुए तबादले उसी सूरत में बदले जा सकेंगे, जब मुख्यमंत्री समन्वय से अनुमति ले ली गई हो। जिन अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार या पद के दुरुपयोग के मामले हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्थानांतरित किया जाएगा।
तीन वर्ष से एक स्थान पर पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी हटाए जाएंगे। जिले के भीतर तबादले की सूची कलेक्टर जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद तैयार करेंगे और उसे प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से क्रियान्वित किया जाएगा। यदि कोई संवर्ग 200 कर्मचारियों का है तो वहां 20 प्रतिशत, 2000 तक के संवर्ग में 10 प्रतिशत और इससे अधिक संवर्ग है तो वहां अधिकतम आठ प्रतिशत तक तबादले किए जा सकेंगे।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

बिजली कंपनी का दावा- 10 प्रतिशत से ज्यादा AC बिजली चोरी से चल रहे

ग्वालियर. बिजली कंपनी अब चारी रोकने के लिए पिछले साल बिजली कंपनी ने नई शुरूआत की थी लेकिन अब वह ठंडे बस्ते में है। शहर मे स्मार्ट मीटर लगाने लगे इसलिए अब यह प्रक्रिया बंद हो गई है। पछले साल गर्मियां शुरू होने से पहले बिजली कंपनी को ऐसे घरों को चेक करना था जिनमें एसी लगे थे। ऐसे उपभोक्ताओं के घरों का लोड चेक करना था यदि लोड कम मिलता तो ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी थी। यह अभियान कुछ दिन में ही बंद हो गया।
गर्मी में लोड कम करना था लक्ष्य
गर्मी में बिजली का लोड बढ जाता है और बिजली चोरी भी बढ जाती है। इसके पीछे का बडा कारण एसी चलना है। कई घरों में एसी लग है लेकिन वह चोरी की बिजली से चलते है। कई घरों में उपभोक्ताओं ने एसी लगा लिए है लेकिन लोड नहीं बढाया है। इन सबको बातों को सिस्टम में दर्ज किया जाना था।
10 प्रतिशत से अधिक एसी चोरी की बिजली से चल रहे
बिजली कंपनी के अधिकारी के अनुसार, शहर में करीब 50 हजार घरों में एसी लगे हुए हैं, जिसमें से दस फीसदी से अधिक चोरी की बिजली से चल रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं पर नकेल कसने के लिए बिजली कंपनी स्कैनिंग अभियान की शुरुआत की थी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबरी, चीता निर्वा ने 5 शावकों को दिया जन्म

ग्वालियर. श्योपुर स्थित कूनों नेशनल पार्क में निर्वा चीता ने 5 शावकों को जन्म दिया। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक्स एकाउंट रप यह खुशखबरी शेयर की। बताया जाता है कि प्रसवकाल में दूर से ही निगरानी कर रही टीम को तीन और शावक नजर आए। कूनों में शावकों की संख्या 19 हो गई है। कूनों और गांधी सागर अभयारण्य में कुल 12 चीते हैं।
निर्वा दूसरी बार मां बनी
चीता निर्वा ने इससे पहले 25 नवंबर 2024 को दो शावकों को जन्म दिया था। उनके शव क्षत विक्षत हालत में मिले थे। निर्वा अब दूसरी बार मां बनी। कूनों में इससे पहले ज्वाला 5, आशा 3, गामिनी 4 और वीरा चीता दो 2 शावकों को जन्म दे चुकी है।
दो चीते गांधी सागर अभयारण्य भेजे गए
इसमें से एक शावक मुखी दो साल की तो कई शावक सवा साल तक के हो चुके हैं। कूनो में चीतों की संख्या 12 थी, जिनमें से दो चीते प्रभाष और पावक गांधी सागर अभयारण्य भेज दिए गए हैं। सात साल की हो चुकी निर्वा चीता दक्षिण अफ्रीका के मेपस रिजर्व से लाई गई थी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

शराब कारोबारियों के ठिकानों पर ED के छापे, एक साथ 18 जगहों पर कार्रवाई

इंदौर. प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार सुबह इंदौर में एक साथ 18 जगहों पर छापे मारे। जिन जगहों पर छापे पडे उनमें ज्यादातर शराब कारोबारी शामिल है। ईडी की टीमों ने बसंत विहार कॉलोनी, तुलसी नगर और महालक्ष्मी नगर जैसे इलाकों में कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार ये कार्रवाई फर्जी बैंक चालान और आबकारी विभाग में हुए घोटाले को लेकर की गई है। यह घोटाला सबसे पहले साल 2018 में सामने आया था। आरोप है कि शराब कारोबारियों ने आबकारी विभाग के अफसरों के साथ मिलकर करोडों का घाटाला किया। माना जा रहा है कि घोटाले की रकम 100 करोड रुपए तक पहुंच सकती है।
कैसे हुआ घोटाला
2015 से 2018 के बीच इंदौर जिला आबकारी कार्यालय में शराब गोदामों से शराब उठाने के लिए 194 फर्जी चालानों का इस्तेमाल किया गया। बैंक में हजारों रुपयों के छोटे चालान जमा कराए गए, लेकिन चालान में बाद में लाखों की रकम दिखाकर गोदामों से ज्यादा शराब उठा ली गई और दुकानों पर बेची गई। इस घोटाले की शिकायत मिलने के बाद ईडी ने 2024 में जांच शुरू की थी। जांच के लिए ईडी ने आबकारी विभाग और पुलिस से कई जरूरी दस्तावेज मांगे थे, जैसे कि शराब ठेकेदारों के बैंक अकाउंट का ब्योरा और विभाग की आंतरिक जांच रिपोर्ट।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली, कमलनाथ नहीं पहुंचे

ग्वालियर. सोमवार को कांग्रेस पार्टी प्रदेश स्तरीय सवंधिान बचाओ रैली का आयोजन कर रही है। यह कार्यक्रम वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि के सामने मैदान में शुरू हुआ। कार्यक्रम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, विधायक जयवर्धन सिंह, विधायक सतीश सिकरवार मौजूद रहे। हालांकि कमलनाथ नहीं पहुंचे है।
जीतू पटवारी बोले संविधान को बचाने ग्वालियर से शुरू होगा अभियान
रैली से पहले प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई, संविधान बनाने में भूमिका निभाई, इसलिए उसकी रक्षा करना भी कांग्रेस की जिम्मेदारी है। पटवारी ने कहा, आज जब संविधान पर हमले हो रहे हैं, तो राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस इसका सबसे बड़ा संघर्ष कर रही है। देश में गरीबों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, जो साफ संकेत है कि संविधान खतरे में है। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य से ग्वालियर में प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी आमंत्रित किया है।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

आतंकी हमले के बाद एक्टिव हुई IB, पुलिस को सौंपी 5000 पाकिस्तानियों की सूची

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस पर एक्शन लेते हुए मोदी सरकार ने एसवीईएस वीजा पर भारत आए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोडने का आदेश दिया। इसके साथ ही उनके वीजा भी तत्काल प्रभाव से रद कर दिए गए। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से अपने राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालने का आदेश दिया। गृह मंत्री के आदेश पर दिल्ली में भी विभिन्न खुफिया एजेंसियां एक्टिव हो गई है।
खुफिया विभाग ने दिल्ली पुलिस को सौंपी सूची
इसी के तहत भारत के खुफिया विभाग ने हाल ही में दिल्ली पुलिस को एक सूची सौंपी जिसमें बताया गया है कि राजधानी दिल्ली में करीब 5000 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। सरकार के आदेश के बाद अब इन्हें उनके वतन वापस भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। विदेश क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय एफआरआरओ ने यह सूख्ी दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच के साथ साझा की जिसे आगे विभिन्न जिलों को सत्यापन और पहचान के लिए भेजा गया।
इसी सूची में उन हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों के नाम भी शामिल है। जो दीर्घकालिक वीजा पर भारत में रह रहे हैं। इन्हें सरकार ने वतन वापसी के आदेश से छूट दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संबंधित जिलों को यह सूची सत्यापन के लिए सौंप दी गई है और पाकिस्तानी नागरिकों से भारत छोडने का अनुरोध किया गया। विशेष रूप से मध्य और उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या अधिक पाई गई है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

पहलगाम आतंकी हमले से अमरनाथ यात्रियों के उत्साह में कोई कमी नहीं, भंडारे भी लगेंगे और जत्थे भी जाएंगे

ग्वालियर. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी अमरनाथ यात्रियों की उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। उत्साही श्रद्धालु आतंकवादियों और उनके पोषकों को जवाब देने के लिए 3 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा को लेकर उत्साहित है। पिछले 24 वर्षों से श्रद्धालुओं को गाइड बनकर यात्रा कराने वाले मध्य प्रदेश के ग्वालियर के प्रोफेसर डॉ. संजय पांडे का कहना है कि आतंकी हमले के बाद बडी संख्या में युवाओं ने उनसे संपर्क किया। इससे पहले अमरनाथ यात्रा कर चुके श्रद्धालुओं को भारतीय सेना के सुरक्षा इंतजामों पर पूर्ण भरोसा है। क्योंकि वहां के सुरक्षा इंतजामों को पहले देख चुके है।
इस हमले के बाद इतना परिवर्तन
अब लोग जत्थों में यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके साथ बाबा बर्फानी समिति व अमरनाथ सेवा समिति के पदाधिकारियों का दावा है कि उनका भंडारा निश्चित समय पर निर्धारित स्थान पर लगेगा।
श्रद्धालु अब और उत्साह के साथ खाद्य सामग्री का दान कर रहे हैं। मोहना निवासी विवेक शर्मा का कहना है कि पहली बार अमरनाथ यात्रा पर जाने की प्लानिंग की थी। पहले परिवार के एक-दो लोग भी साथ जा रहे थे।
पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद अब उनका विचार अकेले ही जाने का है। कोशिश है कि अब किसी जत्थे के साथ यात्रा के लिए जायें। क्योंकि पूर्व यात्रा कर चुके श्रद्धालु को भौगोलिक स्थिति के साथ सुरक्षा इंतजामों की जानकारी होती है।