राज्य

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम की खिलाडियो से छेडछाड करने वाले अकील खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया

इंदौर. आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेने इंदौर पहुंची दो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से शहर में खजराना रोड पर सरेराह छेडछाड की गई। दोनों खिलाडी अंतराष्ट्रीय स्तर पर महिला क्रिकेट में प्रख्यात हैं। बाइक सवार एक युवक ने गुरूवार को सुबह करीब 11 बजे उसे समय इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया जब वे दोनों होटल नेडिसन ब्लू से निकलकर पैदल एक कैफे की तरफ जा रही थी। आरोपित ने उनको गलत इरादे से छुआ भी। शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने आरोपित युवक अकील उर्फ नाइट्रा को गिरफ्तार कर लिया।
सीएम मोहन यादव ने संज्ञान लिया
इस घटना को लेकर देश और ऑस्ट्रेलिया तक खलबली है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई के संकेत दिए। पुलिस मुख्यालय ने भी घटना की रिपोर्ट मांगी। वहीं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आरोपित के विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी। यह देश के सम्मान का मुद्दा है।
घटना से पुलिस अफसरों में हड़कंप
विदेशी खिलाड़ियों के साथ हुई इस घटना से पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा व प्रोटोकॉल अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इंदौर के एडीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया के अनुसार, आरोपित अकील को छह घंटे चले इंटेंसिव स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। वह कुख्यात बदमाश है। उसके विरुद्ध पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह नशा करता है। वह आजाद नगर में छुपा हुआ था। गिरफ्तारी के दौरान उसका एक हाथ और एक पैर टूट गया है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

कफ सीरप मामले के बाद बढ़ी सतर्कता, दवा जांचने के लिए अब होगा एडवांस डिवाइस का इस्तेमाल

भोपाल. विषाक्त कफ सीरप से मध्य प्रदेश के तीन जिलों छिंदवाडा, पांढुर्ना और बैतूल में 24 बच्चों की जान जाने के बाद औषधि प्रशासन विभाग दवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग शुरू करने जा रहा है। औषधि निरीक्षकों को हैंडहेल्ड डिवाइस दी जाएगी जिसे दवा के ऊपर रखते ही पता चल जाएगा कि उसमें पाउडर यानी दवा का मुख्य तत्व कम तो नहीं है। जिन दवाओं में यह कम रहेगा उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे ताकि वैधानिक कार्यवाही की जा सके।
जानकारी के अनुसार सभी प्रमुख दवाओं की जांच डिवाइस से की जाएगी और निजी दोनों क्षेत्र में इसका उपयोग किया जाएगा। अभी सिर्फ महाराष्ट्र में ऐसी डिवाइस का उपयोग किया जाता है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 211 करोड रुपये से औषधि प्रयोगशालाओं का सुदृढीकरण किया जाना है। इसके लिए केंद्र से भी आर्थिक सहायता मांगी जा रही है। दवाओं की जांच के लिए आठ हैंड हेल्ड डिवाइस खरीदी जाएगी। एक की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।
1 वर्ष में 20 हजार सैंपलों की हो सकेगी जांच
अभी एक वर्ष में लगभग पांच हजार सैंपलों की जांच हो पाती है। अब इसे 20 हजार तक ले जाने का लक्ष्य है। इसके लिए उपकरण व मानव संसाधन बढ़ाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पहले तक एक मात्र लैब भोपाल में थी। इस वर्ष जबलपुर और इंदौर की लैब भी प्रारंभ हो चुकी है। ग्वालियर की शुरू होने वाली है। ज्यादा जोर तीनों नई लैब की क्षमता बढ़ाने पर है। यह व्यवस्था भी रहेगी कि सभी जगह केमिकल के साथ माइक्रोबायोलाजी जांचें भी हो सकें।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

एक्टर सतीश शाह का निधन

नई दिल्ली. एक्टर सतीश शाह का शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वे 74 साल के थे। उनके मैनेजर ने बताया कि शाह का पार्थिव शरीर अस्पताल में ही रखा गया है। अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा। वे लंबे समय से किडनी से जुड़ी परेशानी से जूझ रहे थे और हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। सतीश शाह टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई से फेमस हुए थे। उन्होंने मैं हूं ना 2004 कल हो ना हो 2003, फना 2006 और ओम शांति ओम 2007 जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया था।

सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को एक गुजराती परिवार में हुआ था। - Dainik Bhaskar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतीश शाह के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा सतीश शाह जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं। वो भारतीय मनोरंजन जगत के एक सच्चे दिग्गज के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे। उनकी सहज हास्य प्रतिभा और यादगार अभिनय ने अनगिनत लोगों के जीवन में मुस्कान बिखेरीं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में कार्बाइड गन से 5 दिन में 91 लोगों की आंखें चोटिल

ग्वालियर. दीपावली इस बार कई परिवारों के लिए अंधकार का प्रतीक बन गया। कार्बाइड गन और पटाखों की चपेट में आकर 91 लोगों की आंखें खोटिल हो गईं। इनमें से कई को अपनी आंखों की रोशनी गंवानी पडी। पांच दिनों में कार्बाइड गन से चोटिल मरीजों की संख्या 40 तक पहुंच गई। सबसे ज्यादा मामले युवाओं के है। चिकित्सकों के अनुसार इन मरीजों में से 20 से अधिक लोगों की सर्जरी करनी पडी लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद कई की दृष्टि वापस नहीं लौट सकी।
युवाओं ने घरों में जुगाड से कार्बाइड गन बना ली
त्योहार पर रोमांच के लिए युवाओं ने घरों में जुगाड से कार्बाइड गन बना ली। इस गन से आवाज निकालने के लिए कार्बाइड और पानी की रासायनिक प्रतिक्रिया से गैस उत्पन्न हुई जो धमाके के साथ निकली लेकिन थोडी सी असावधानी गंभीर हादसे में बदल गई।
लगातार बढ रही मरीजों की संख्या
जयारोग्य अस्पताल में कुल 16 घायल पहुंचे जिनमें 6 कार्बाइड गन से और 10 पटाखों से घायल थे। जिला अस्पताल में 5 लोग कार्बाइड गन से और एक पटाखे से घायल हुआ। रतन ज्योति नेत्रालय मे 20 कार्बाइड गन और 40 पटाखों से घायल मरीज पहुंचे। इनमें 15 को तुरंत सर्जरी की आवश्यकता पडी।
लगातार बढ़ रही है घायल मरीजों की संख्या
जयारोग्य अस्पताल में कुल 16 घायल पहुंचे, जिनमें छह कार्बाइड गन से और 10 पटाखों से घायल थे। lजिला अस्पताल में पांच लोग कार्बाइड गन से और एक पटाखे से घायल हुआ। रतन ज्योति नेत्रालय में 20 कार्बाइड गन और 40 पटाखों से घायल मरीज पहुंचे। इनमें से 15 को तुरंत सर्जरी की आवश्यकता पड़ी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में वर्ल्ड कप खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़

इंदौर. महिला वर्ल्ड कप 2025 के बीच मध्य प्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। महिला विश्व कप में भाग लेने आई ऑस्ट्रेलिया टीम की दो खिलाडियों के साथ शहर मे ंएक मनचले द्वारा छेडछाड करने का मामला सामने आया है। होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे जा रही दोनों महिला क्रिकेटरों के साथ खजराना रोड पर बाइक सवार युवक ने न सिर्फ पीछा किया बल्कि एक खिलाडी को गलत तरह से छुआ भी है। घटना से सहमी महिला खिलाडियों ने तुरंत अपनी टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को लाइव लोकेशन और एसओएस सिग्नल भेजा। कुछ ही मिनटों में ऑस्ट्रेलिया से लेकर भारत तक सुरक्षा एजेंसियों में हडकंप मच गया।
महिला क्रिकेटरों के साथ बाइक सवार एक मनचले ने छेडछाड की
बता दें कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप मैच होना है। इससे पहले खबर मिली है कि ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटरों के साथ बाइक सवार एक मनचले ने छेडछाड की है। इस मामले में पुलिस ने इंदौर के आजाद नगर में रहने वाले अकील को अरोपी बताकर गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी का सीसीटीवी सामने आया
बताया जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम शहर के रेडिसन होटल में रुकी है। वहां से नजदीक एक कैफे है, जहां छेड़छाड़ का शिकार हुई दोनों खिलाड़ी पैदल जा रही थीं। इसी बीच बाइक पर सवार आरोपी आया और दोनों क्रिकेटर्स के साथ छेड़छाड़ करने लगा है। गनीमत रही कि, रोड पर मौजूद एक राहगीर ने आरोपी की बाइक का नंबर नोट कर लिया, जिससे आरोपी को ट्रेस कर दबोचने में आसानी हुई।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

तत्काल टिकट बुकिंग में दिक्कत, फेल हुई IRCTC वेबसाइट, यूजर्स परेशान

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की वेबसाइट आज सुबह अचानक डाउन हो गई, जिससे हजारों यात्रियों को टिकट बुक करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। जैसे ही तत्काल टिकट बुकिंग का समय शुरू हुआ, वेबसाइट पर एक संदेश दिखाई देने लगा यह साइट अभी पहुंच से बाहर है, कृपया कुछ समय बाद प्रयास करें।
कई यूजर्स की टिकट बुकिंग रुकी
इस तकनीकी समस्या के कारण कई यूजर्स अपनी बुकिंग पूरी नहीं कर सके। दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के बीच यह घटना उस समय हुई जब बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे थे। सुबह बुकिंग खुलते ही सिस्टम पर अत्यधिक ट्रैफिक बढ़ गया, जिससे वेबसाइट और ऐप दोनों ने काम करना बंद कर दिया।
पिछले सप्ताह भी दीवाली से पहले शुक्रवार को ठीक इसी तरह की स्थिति देखने को मिली थी। तत्काल बुकिंग शुरू होने से कुछ ही मिनट पहले हजारों यूजर्स को सर्वर अभी रिक्वेस्ट को प्रोसेस नहीं कर पा रहा है। एरर कोड 109 जैसा संदेश मिला था। उस समय भी लोग टिकट बुक नहीं कर पाए थे और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में जिला प्रशासन हुआ Online, अब अधिकारियों-कर्मचारियों की होगी ट्रेनिंग

भोपाल. जिला प्रशासन का पूा काम एप्लीकेशन व पोर्टल से शुरू किया गया लेकिन अप्रशिक्षित कर्मचायिों की वजह से काम में दिक्कत आ रही है। प्रशासन के विभिनन विभागों ने अपने-अपने उच्चाधिकारियों को इसकी शिकायत की है। इसके बाद अब इन्हें प्रशिक्षित करने की कवायद शुरू की जा रही है। इनकी विशेष ट्रेनिंग होगी। बताया जा रहा है कि 60 प्रतिशत से ज्यादा प्रशासनिक अफसर-राजस्व अधिकारियों को हाईटेक तकनीक सीखने की जरूरत है। वहीं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह ने कहा कि प्रशासन में ई-ऑफिस सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है। अब पूरा काम डिजिटल, इलेक्ट्रॉनिक ही हो रहा है। कर्मचारियों को जरूरी प्रशिक्षण तय किा जा रहा है।
इस तरह जिला प्रशासन अब पूरी तरह ऑनलाइन
एमपी ई-डिस्ट्रीक्ट
विभिन्न प्रमाण पत्रों जैसे- आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र और सरकारी सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन और ट्रैक करने के लिए है।
एमपी भू-अभिलेख
ज्मीन के रिकॉर्ड, खसरा, खतौनी और भू-नक्शा देखने के लिए।
स्मार्ट एप्लीशन फॉ रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेशन
इसके तहत डिजिटल फसल सर्वेक्षण और गिरदावरी निरीक्षण जैसे कार्य किए जाते है।
इसलिए जरूरी
भू स्वामियों की जमीनों से जुड़े खसरे, नामांतरण, सीमांकन की प्रमाण पत्र सीधे वाट्सएप पर भेजे जाने लगे हैं। सभी तरह के सर्टिफिकेट अब ऑनलाइन डिजिटली ही दिए जाने लगे हैं। ई-डिस्ट्रीक्ट से सीधे मोबाइल मैसेज, मेल व वॉट्सएप पर प्रति पहुंच रही है। आने वाले दिनों में नोटिस समेत अन्य हर्जाना- जुर्माना ई-चालान की तरह डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक ही भेजे जाएंगे।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

सेवा शुल्क नहीं बढ़ाने पर LPG वितरक बंद करेंगे गैस की सप्लाई

नई दिल्ली. देशभर में एलपीजी वितरकों ने सेवा शुल्क बढाने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है। इंदौर में भी शुक्रवार से आंदोलन की शुरूआत की गई। इंडियन ऑयल, एचपीसीएल और बीपीसीएल के एलपीजी वितरकों ने सेवा शुल्क में बढोतरी की मांग को लेक प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो 6 नवंब के बाद गैस सिलेंडर की सप्लाई बंद कर दी जाएगी। तब तक चरणबद्ण आंदोलन चलाया जाएगा।

naidunia_image
देशभर में एक साथ आंदोलन शुरू किया
एलपीजी डिस्टिब्यूटर्स एसोसिएशन के आव्हान पर देशभर में एक साथ आंदोलन शुरू किया गया है। पहले दिन शुक्रवार को इंदौर के 75 डिस्टिब्यूटर्स में से 20 ने अपर कलेक्टर रोशन राय को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पिछले 5 वर्षों से वितरकों को मिलने वाला सेवा शुल्क और होम डिलीवरी प्रभार नहीं बढाया गया है जबकि खर्च कई गुना बढ चुके है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री यज्ञेश राठी ने बताया कि पांच साल पहले वितकों को प्रति सिलेंडर 70 रुपये का सेवा शुल्क और डिलीवरी प्रभार दिया गया था।
पेट्रोलियम मंत्रालय ने अब तक वृद्धि नहीं की
इस दौरान दो बार सर्वे किया गया, जिसमें यह पाया गया कि वर्तमान परिस्थितियों में यह शुल्क कम से कम 135 रुपये होना चाहिए। इसके बावजूद पेट्रोलियम मंत्रालय ने अब तक वृद्धि नहीं की है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई, कर्मचारियों के वेतन, परिवहन, भंडारण, एनओसी और अन्य अनुमतियों के खर्च ने वितरकों की स्थिति कठिन बना दी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान गोविंद मंगल, केके धनोतिया, सुनील शर्मा, रणदीप सिंह गांधी, महेश वर्मा, हरीश गुरनानी, करण चौहान, धीरज राठौर और सलीम रजा सहित कई वितरक मौजूद रहे।
यह है मुख्‍य मांगें
पांच साल से नहीं बढ़ाया सेवा शुल्क
वर्तमान में 70 रुपये मिलता है शुल्क
6 नवंबर तक चलेगा चरणबद्ध आंदोलन
इसके बाद बंद होगी गैस की सप्लाई
इंदौर के 70 से अधिक वितरक बंद करेंगे काम

 

 

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

सोना एक दिन में 1836 और चांदी 4417 सस्ती, 7 दिन में सोने की कीमत 9356 घटी

नई दिल्ली. सोने की कीमत एक हफ्ते में 9356 रुपए घटकर 121518 प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। 17 अक्टूबर को इसकी कीमत 130874 रुपए के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार 24 अक्टूबर को सोने की कीमत में 1836 रुपए की गिरावट हुई। इससे पहले गुरूवार को इसके दाम 123354 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।
वहीं चांदी में 4417 रुपए की गिरावट देखने को मिली औ 147033 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। कल इसकी कीमत 151450 प्रति किलोग्राम थी। ये अपने ऊपरी स्त से चांदी 31067 सस्ती हुई है। आईबीजेएस की सोने की कीमतों में 3 प्रतिशत जीएसटी, मेकिंग चार्ज, ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते है। इन रेट्स का इस्तेमाल आरबीआई सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है। कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते है।


सोना-चांदी के दाम में गिरावट के कारण
भारत में सीजनल बाइंग का खत्म होना
दीवाली जैसे फेस्टिवल के बाद इंडिया में सोने-चांदी की खरीदारी का सिलसिला थम गया। इससे सोना-चांदी की डिमांड में कमी आई है।
ग्लोबल टेंशन में कमी
सोना-चांदी को ‘सेफ-हेवन’ माना जाता है, यानी मुश्किल वक्त में लोग इन्हें खरीदते हैं। ग्लोबल टेंशन के कम होने से इसमें गिरावट आई है।
प्रॉफिट-टेकिंग और ओवरबॉट सिग्नल
रैली के बाद निवेशक प्रॉफिट बुक कर रहे हैं। टेक्निकल इंडिकेटर्स जैसे रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स दिखा रहे थे कि कीमतें ओवरबॉट जोन में पहुंच चुकी थीं। इसलिए ट्रेंड फॉलोअर्स और डीलर्स ने बिकवाली शुरू कर दी है।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

टमाटर 600 रुपए किलो में बिक रहा

नई दिल्ली. पाकिस्तान में टमाटर 600 रुपए किलो में बिक रहा है। यह कीमत पाकिस्तानी रुपए में है। कुछ दिन पहले यह 50 से 100 रुपए किलो में बिक रहा था यानी कीमतें करीब 400 रुपए बढ गई है। टमाटर के दाम बढने का कारण अफगानिस्तान के साथ तनाव है। बॉर्डर पर 11 अक्टूबर से चल रहे तनाव की वजह से टोर्कहम और चमन जैसी क्रॉसिंग बंद है। इससे व्यापार ठप हो गया है। अफगानिस्तान से आने वाले टमाटर के ट्रक रूके हुए है जिससे कराची लाहौर और इस्लामाबाद जैसे शहरों में सप्लाई चेन टट गई। लगभग 5000 कंटेनर दोनों तरफ फंसे है।
खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और सिंध में बारिश और बाढ से फसलें बर्बाद हो गई साथ ही मौसम की वजह से पकने में देरी हुई। लाहौर के बादामी बाग मार्केट में अब रोजाना केल 15 से 20 ट्रक टमाटर पहुंच रहे है जबकि पहले 30 होते थे। वहीं बलूचिस्तान की फसल खत्म हो रही है ईरान से आयात भी कम हो गया। इससे डिमांड-सप्लाई का गैप और बढ गया। कुछ जगहों पर थोक व्यापारियों और रिटेलर्स ने कमजोर निगरानी का फायदा उठाकर कीमतें बढाई जिससे रिटेल में थोक से दोगुनी कीमत चल रही है।