राज्य

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP के शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया,एसटीएफ ने ग्वालियर के 8 लोगों पर किया केस दर्ज, 26 संदिग्धों की जांच जारी

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने खुलासा किया है कि कई लोगों ने नकली और कूटरचित डी.एड. (डिप्लोमा इन एजुकेशन) अंकसूचियों के आधार पर सरकारी शिक्षक की नौकरी हासिल की। ग्वालियर जिले के आठ शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि 26 अन्य संदिग्धों की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि इस धोखाधड़ी के पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय था, जो सरकारी भर्ती में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर रहा था।


एसटीएफ की जांच में खुला घोटाला
एसटीएफ को कुछ समय पहले सूचना मिली थी कि प्रदेश के कई जिलों में फर्जी डी.एड. मार्कशीट लगाकर शिक्षक पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। सूचना के आधार पर एसटीएफ ग्वालियर इकाई की एक विशेष टीम ने गोपनीय जांच शुरू की। जांच में यह सामने आया कि जिन दस्तावेजों के आधार पर उम्मीदवारों ने नौकरी पाई थी, वे न तो संबंधित शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी थे और न ही वैध क्रमांक से मेल खाते थे। कई मामलों में वही अंकसूची किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर पहले ही जारी की जा चुकी थी।
फर्जी डी.एड. से नौकरी पाने वाले शिक्षक
जांच के दौरान ग्वालियर जिले के आठ शिक्षकों की फर्जी अंकसूचियां पाई गईं। इन सभी ने कथित रूप से नकली डी.एड. मार्कशीट का उपयोग कर सरकारी नौकरी पाई।
गंधर्व सिंह रावत
साहब सिंह कुशवाह
बृजेश रोरिया
महेन्द्र सिंह रावत
लोकेंद्र सिंह
रूबी कुशवाह
रविन्द्र सिंह राणा
अर्जुन सिंह चौहान
ग्वालियर के आठ शिक्षकों पर एफआईआर
एसटीएफ की विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर ग्वालियर जिले के आठ शिक्षकों के खिलाफ थाना एसटीएफ भोपाल में अपराध क्रमांक 15/2025 के तहत धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 (जालसाजी), 471 (कूटरचित दस्तावेज का उपयोग) और 120-बी (आपराधिक साजिश) आईपीसी में केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा, 26 अन्य संदिग्धों के खिलाफ जांच जारी है, जिनके दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जा रही है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली आतंकी कनेक्शन में संदिग्ध दूसरी कार फरीदाबाद के पास खड़ी मिली, एक व्यक्ति हिरासत में

नई दिल्ली. केद्र सरकार ने दिल्ली कार ब्लास्ट को आतंकी हमला माना। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लाल किला के पास हुए टेरर अटैक पर प्रस्ताव पारित किया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रस्ताव पढते हुए कहा कि मंत्रिमंडल ने इस आतंकी घटना को राष्ट्र विरोधी ताकतों ने अंजाम दिया गया जघन्य कृत्य बताया। जांच एजेंसियों को कार्रवाई के निर्देश दिए है। सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है।

लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार बुधवार शाम को फरीदाबाद के खंदावली गांव के पास खड़ी मिली।
आतंकियों के पास एक नहीं दो कारें थी
इधर पुलिस ने आशंका जताई थी कि दिल्ली धमाके में शामिल आतंकियों के पास एक नहीं बल्कि दो कारें थीं। लाल रंग की इस फोर्ड इकोस्पोर्ट कार का नंबर डीएल10-सीके-0458 है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इसकी तलाश के लिए दिल्ली के साथ पडोसी राज्यों यूपी और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया था। अलर्ट जारी होने के बाद बुधवार शाम को ही कार को हरियाणा के खंदावली गांव के पास से बरामद किया गया। यह कार डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। एफएसएल और एनएसजी की टीम ने कार की जांच की है। स्थानीय लोगों ने कहा कि कार मंगलवार से यहां पर थी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

रिटेल महंगाई 14-साल में सबसे कम, खाने-पीने का सामान सस्ता होने का असर

नई दिल्ली. अक्टूबर में रिटेल महंगाई 0.25 प्रतिशत के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई है। इसका कारण खाने-पीने की चीजों की कीमतों में कमी है। ये वर्तमान सीपीआई सीरीज में अब तक की सबसे कम महंगाई है। यानी ये करीब 14 साल का निचला स्तर है। इससे पहले सितंबर में ये 1.44 प्रतिशत पर थी। भारत में सीबीआई की मौजूदा सीरीज 2012 के बेस ईयर पर बेस्ड है। मतलब 2012 की कीमतों को 100 मानकर तुलना की जाती है। पहले 2010 या 1993-94 वाली सीरीज थी लेकिन समय के साथ अपडेट होती रहती है ताकि आंकडे सही रहें। हर नई सीपीआई सीरीज में बेस ईयर चेंज होता है।
अक्टूबर में खाने-पीने के सामानों की कीमत घटी
महंगाई के बास्केट में लगभग 50 प्रतिशत योगदान खाने-पीने की चीजों का होता है। इसकी महीने दर महीने की महंगाई माइनस 2.28 प्रतिशत से घटकर माइनस 5.02 प्रतिशत हो गई है। सितंबर महीने में ग्रामीण महंगाई दर 1.07 प्रतिशत से घटकर माइनस 0.25 हो गई है। वहीं शहरी महंगाई 1.83 प्रतिशत से घटकर 0.88 प्रतिशत पर आ गई है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

BSF टेकरनपुर में तैयार कर रहा महिला अधिकारियों का पहला ड्रोन दस्ता दुर्गा

ग्वालियर. देश की सीमाओं पर दुश्मनों की ड्रोन संबंधित चुनौतियों से निपटने के लिए अब बीएसएफ पहला महिला ड्रोन दस्ता ‘दुर्गा’ तैयार कर रहा है। इस दस्ते में पंजाब से लगती पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ की महिला अधिकारियों को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में ड्रोन हमलों को नाकाम करने में अहम भूमिका निभाई थी। बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के स्कूल ऑफ ड्रोन वारफेयर में छह सप्ताह के प्रशिक्षण में महिला अधिकारियों-प्रहरियों को उन्नत ड्रोन संचालन सिखाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार वर्तमान स्थितियों में युद्ध बल से नहीं तकनीक से लड़ा जा रहा है।
महिलाओं में धैर्य, सटीकता और दृढ़ता जैसे गुणों को पहचान कर ड्रोन संचालित आपरेशनों में उनकी भूमिका को समाहित करने के लिए यह प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य महिला अधिकारियों-प्रहरियों को आधुनिक तकनीक से लैस कर सीमा प्रबंधन और सुरक्षा में उनकी सक्रिय भागीदारी को और सशक्त बनाना है।
सीमा पार से आने वाले ड्रोन खतरों से भी निपटना बताया जा रहा
प्रशिक्षण में ड्रोन उड़ाने, नियंत्रित करने और निगरानी मिशनों के लिए डाटा एकत्र करना सिखाया जा रहा है। प्रशिक्षुओं को सीमा पार से आने वाले ड्रोन खतरों से निपटने के उपाय, इलेक्ट्रानिक डिटेक्शन और रिस्पांस सिस्टम की जानकारी दी जा रही है।
ड्रोन के माध्यम से खोज-बचाव कार्यों और आपदा परिस्थितियों में सहायता के लिए भी तकनीकी दक्षता विकसित की जा रही है। यह विशेष ड्रोन प्रशिक्षण न केवल महिला अधिकारियों-प्रहरियों की तकनीकी क्षमताओं को निखारने का माध्यम है, बल्कि उन्हें भविष्य की स्मार्ट सीमा सुरक्षा प्रणाली का अभिन्न हिस्सा बनने की दिशा में अग्रसर करता है। यह बीएसएफ के डीजी दलजीत सिंह चौधरी की प्रेरणा से किया जा रहा है।

 

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में हॉस्टल से गिरा MBBS छात्र, इंटरनल ब्लीडिंग व ऑर्गन डैमेज से मौत

ग्वालियर. शहर में संदिग्ध हालात में हॉस्टल की बिल्डिंग से गिरकर मेडिकल स्टूडेंट की मौत के मामले में पुलिस को शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल गई है। एमबीबीएस स्टूडेंट की कोहनी में चोट है। पीठ के बल गिरने से पेट में गंभीर चोट लगी जिससे लिवर सहित मल्टी ऑर्गन डैमेज हुआ और इंटरनल ब्लीडिंग उसकी मौत की वजह बनी। जहां से वह गिरा वहीं उसका मोबाइल रखा मिला, जिससे यह माना जा रहा है कि वह हादसे का शिकार हुआ है।
घटना से पांच मिनट पहले वह रूम पार्टनर प्रवीण सहरिया से मिलकर गया था और बोला था कि अभी आता हूं मैं। यह भी पता लगा है कि मृतक को अभी कोई रूम अलॉट नहीं हुआ था। वह अघोषित रूप से रह रहा था। यदि वह कूदता तो उसका मोबाइल उसके साथ होता। अब मृतक का मोबाइल पुलिस के पास है जिसे अनलॉक कर पुलिस किसी गर्लफ्रेंड की आशंका को दूर करने की कोशिश कर रही है।


रूम पार्टनर ने पुलिस को सुनाई यह कहानी
मृतक मेडिकल स्टूडेंट यशराज उइके (21) निवासी रानीपुरा, बैतूल का पिछले महीने ही ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हुआ था। दीपावली पर वह अपने घर पूजन के लिए चला गया था। 27 अक्टूबर को वह वापस ग्वालियर लौटा था। अभी तक उसे रविशंकर हॉस्टल में कोई रूम अलॉट नहीं हुआ था। वह मेडिकल स्टूडेंट प्रवीण सहरिया के रूम में अघोषित रूप से रह रहा था। एक-दो बार गार्ड्स ने उसे टोका भी था, लेकिन उसने दोस्त से मिलने की बात कहकर अंदर आ गया था।
मृतक के रूम पार्टनर प्रवीण ने पुलिस को बताया कि घटना से पांच मिनट पहले यशराज उससे मिलकर गया था। वह कह रहा था अभी आ रहा हूं। इसके बाद किसी के नीचे गिरने की आवाज आई। हॉस्टल में सभी इधर-उधर भाग रहे थे। कुछ छात्र छत की ओर दौड़े तो यशराज का मोबाइल मिला, जिसे उन्होंने उसके रूम पार्टनर को दिया। बाद में मोबाइल पुलिस के कब्जे में आया।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली ब्लास्ट-कौन है डॉक्टरों का ब्रेनवॉश करने वाला मौलवी इरफान गिरफ्तार, PoK में प्लानिंग

नई दिल्ली. दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए ब्लास्ट के तार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर तक पहुंच रहे हैं। भारत में आतंकी हमलों के लिए 3-4 महीनों से साजिश रची जा रही थी। इसके पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा शामिल थे। खुफिया एजेंसियों को इसके संकेत पीओके में आतंकियों के इंटरसेप्ट कम्युनिकेशन से मिले हैं। जांच एजेंसियों को पता चला है जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग अक्टूबर से भारत में एक्टिव हो गई थी। इनका मकसद लड़कियों का ब्रेनवॉश करना था। फरीदाबाद से अरेस्ट किए गए तीन डॉक्टर इसी मॉड्यूल का हिस्सा थे। इस मॉड्यूल का दिल्ली ब्लास्ट से लिंक होने के सबूत मिल रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां इन सबूतों को वेरिफाई कर रही हैं।
पुलिस मौलवी इरफान अहमद तक भी पहुंची
फरीदाबाद में भारी मात्रा में मिले विस्फोटक से साफ है कि दिल्ली के आसपास बड़े हमले की साजिश थी। इससे जुड़े इनपुट मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों ने पीओके में चल रही एक्टिविटी को इंटरसेप्ट किया। आखिर पुलिस इस नेटवर्क तक पहुंच गई। इसकी शुरुआत कश्मीर के नौगाम से हुई। इसी दौरान पुलिस मौलवी इरफान अहमद तक भी पहुंची, जिसने डॉक्टरों को ब्रेनवॉश किया था। सुरक्षा एजेंसियों को पता चला है कि आतंकी संगठन भारत में पुराने नेटवर्क को पीओके से एक्टिव करने की कोशिश कर रहे हैं।
पीओके में आतंकियों की मीटिंग
सोर्स बताते हैं कि अगस्त से अक्टूबर के बीच पीओके में आतंकियों के अलग-अलग गुटों की हाई लेवल मीटिंग हुई थी। इसमें जमात-ए-इस्लामी के अलावा आईएसआई के सीनियर अफसर शामिल थे। इनकी बातचीत को भारत की खुफिया एजेंसियों ने इंटरसेप्ट किया था।
भारत में एक्टिव रहे आतंकी ग्रुप पिछले कुछ साल में निष्क्रिय हो गए हैं। इसकी वजह फंडिंग की कमी और कमांड न मिलना है। ऐसे ग्रुप को फंडिंग करके दोबारा एक्टिव करना।
आतंकी कैंपों में ट्रेनिंग ले चुके पूर्व कमांडरों को फिर से काम पर लगाना। उन्हें ट्रेनिंग के दौरान पैसे मिलते थे। इसके बाद भी हर महीने वजीफा दिया जाता था। इसे फिर से शुरू करना।
भारत में स्लीपर सेल को एक्टिव करना। फिदायीन हमले के लिए भारत के लोगों का ब्रेनवॉश करना।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली ब्लास्ट- बड़े शहरों में धमाकों की साजिश थी, दबाव में आतंकी ने अधूरा IED ही तैयार किया

नई दिल्ली. लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास देर शाम हुए कार धमाके में मृतकों की संख्या बढकर 12 हो गई है। इस बीच सूत्रों ने बताया कि ब्लास्ट किसी बडी साजिश का हिस्सा था। मामले में गिरफ्तार 8 आतंकियों से शुरूआती पूछताछ में ऐसे संकेत मिले है कि कई बडे शहरों में सीरियल ब्लास्ट की साजिश थी। जिस आई20 कार में धमाका हुआ उसे चलाने वाले की पहचान कश्मीर के पुलवामा निवासी डॉ. उमर नबी के रूप में हुई है। उमर विस्फोट में मारा जा चुका है। वह फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर था। पुलिस ने जम्मू कश्मीर से उमर की मां का डीएनए सैंपल लिया है ताकि धमाके के अवशेष में मिले शव के टुकडों की पहचान हो सके। इस तरह जैश ए मोहम्मद के इस नए वाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल में 8 आतंकी मिल चुके है, इनमें 6 डॅक्टर है।


सूत्रों ने कहा कि दिल्ली एनसीआर और पुलवामा में लगातार छापेमारी से उमर दबाव में आ गया था। इसके बाद जल्दबाजी में अधूरा आईईडी तैयार किया गया जिससे कार में विस्फोट हो गया। इसलिए विस्फोट का असर सीमित रहा और क्रेटर या छर्रे नहीं मिले। कार ने किसी टारगेट को टक्कर नहीं मारी न किसी बिल्डिंग में घुसी यानी यह सुसाइड कार बॉम्बिंग जैसा हमला नहीं था। विस्फोट का कारण वहीं सामग्री लगती है जो फरीदाबाद से जब्त की गई है। यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत उल हिंद से जुडा है जो जम्मू कश्मीर, हरियाणा और यूपी में सक्रिय है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली ब्लास्ट के बाद ग्वालियर में हाईअलर्ट, पुलिस रात-दिन कर रही चेकिंग, गश्त जारी

ग्वालियर. लाल किले के पास देर शाम हुए कार बम धमाके के बाद मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस घटना में 11 लोगों की मौत के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश की सुरक्षा स्थिति को देखते हुए चुनिंदा शहरों में हाई अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में हुए धमाके के बाद, मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना ने राज्य पुलिस को व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इन निर्देशों के बाद, ग्वालियर जिले के एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव स्वयं रात को सड़कों पर उतरे।

ग्वालियर में जगह-जगह पुलिस चेकिंग कर रही है।
ग्वालियर में जगह-जगह पुलिस चेकिंग कर रही
शहर और देहात के थाना प्रभारी भी अपने-अपने बल के साथ सड़कों पर उतरे। उन्होंने आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर उनके वाहनों की जांच की और उनसे पूछताछ भी की। पुलिस टीमों ने एयरपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, होटल-लॉज और धर्मशाला सहित पूरे शहर में रात भर चेकिंग अभियान चलाया।
रेलवे स्टेशन पर हर संदिग्ध व्यक्ति और उसके सामान की तलाशी ली गई, साथ ही उनके दस्तावेजों की भी जांच की गई। शहर की सभी सड़कों पर पुलिस ने गश्त की और बेवजह घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ की। चेकिंग अभियान शहर के हर चौराहे और प्रवेश बिंदुओं पर लगातार जारी है। चेकिंग में चार पहिया वाहनों को बड़ी बारीकी से चेक किया जा रहा है।
चेकिंग अभियान रात्रि से ही जारी
इसकी जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल ने बताया कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद जो भी हाई सिटी है उसपर हाई अलर्ट जारी हुआ था, इसी को लेकर ग्वालियर डीआईजी आईजी, एसपी सहित सभी थानों के प्रभारी चेकिंग के लिए सड़कों पर उतरी थी। किसके साथी चेकिंग के लिए सड़कों पर उतरे थे इस दौरान हमने शहर के मुख्य इमारतों जैसे हाईकोर्ट,जिला कोर्ट, को कलेक्टर ऑफिस पर पहुंचकर चेकिंग की थी। इसके साथ ही सड़कों पर फालतू घूम रहे वाहन चलाकों को रोकर में चेक किया गया था उनसे पूछताछ की गई थी, इसके अलावा शहर में दाखिल होने वाले एंट्री प्वाइंटों पर भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है यह चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली में ब्लास्ट से पहले MP से 2आतंकी पकड़े गए

भोपाल. दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए धमाके में 9 लोगों की मौत की घटना के बाद मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस ने इससे पहले 8 सितंबर को ब्यावरा (राजगढ) से कामरान और 18 अक्टूबर 2025 को भोपाल से अदनान खान को गिरफ्तार किया था। दोनों युवक दिल्ली में धमाका करने की तैयारी में थे। इन्हें आईएसआईएस हेंडलर्स ने धार्मिक कट्टरपंथ के नाम पर 9 जवानों को भर्ती करने की जिम्मेदारी मिली थी।

भोपाल का अदनान और राजगढ़ का कामरान भी दिल्ली दहलाने की फिराक में थे। - Dainik Bhaskar
सीरिया से मिला था ब्लास्ट का आदेश
भोपाल के निशातपुरा इलाके से 20 साल के अदनान को संदिग्ध आतंकी गतिविधियों के चलते गिरफ्तार किया गया। वह सीरिया में बैठे आईएसआईएस कमांडर के सीधे संपर्क में था और वहीं से उसे दिल्ली में धमाका करने का संदेश मिला। अदनान इंडस रीजेंसी कॉलोनी, मकान नंबर ए-46 में रहता है। उसके पिता गुलफाम, एक प्रतिष्ठित कंपनी में अकाउंटेंट है। अदनान ने 12वीं में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए थे इसलिए पिता ने उसे सीए की तैयारी कराई।
पड़ोसियों के अनुसार अदनान फिटनेस पर ध्यान देता था और ज्यादातर समय अपने कमरे में बिताता था। उसने डार्क एप्स, टेलीग्राम और आईएमओ के जरिए सीरिया में बैठे आईएसआईएस कमांडर के कहने पर धमाका करने की तैयारी शुरू की। अदनान ने अपने एक साथी के साथ मिलकर हथियार जुटाए और धार्मिक कट्टरपंथ से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर कलेक्टर ने लगाई क्लास, 8 अधिकारियों का कटा वेतन, 6 को थमाए नोटिस

ग्वालियर. सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर प्रशासन ने बडी कार्रवाई की। कलेक्टर रूचिका चौहान ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में सीएम हेल्पलाइन की हकीकत जानने के लिए शिकायतकर्ताओं को फोन भी किए। निराकरण में देरी करने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने 8 अधिकारियों का वेतन काटने और एक-एक वेतन वृद्धि रोकने का आदेश दिया।
कलेक्टर ने तहसीलदार मुरार, प्रभारी तहसीलदार गिरवाई, प्रभारी तहसीलदार रिछारी कला व देवरीकला सहित कुल 8 राजस्व अधिकारियों और जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री का वेतन काटने का निर्देश दिया। इसके अलावा किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रविन्द्र सिंह कुशवाह की एक वेतन वृद्धि रोकने की हिदायत दी गई। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. आर के शर्मा के खिलाफ भी कार्रवाई का प्रस्ताव संभागायुक्त को भेजने के निर्देश दिए।
इन मामलों पर भी जताई नाराजगी, दो को नोटिस
प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों के वेरिफिकेशन की धीमी गति, पौधरोपण पर संबंधित अधिकारी से तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने, समग्र ई-केवायसी की साप्ताहिक प्रगति कम होने पर जेडओ सतेन्द्र उपाध्याय, रामसेवक शाक्य को नोटिस, संपत्तिकर वसूली में सबसे कम वसूली वाले क्षेत्र के प्रभारियों सम्पत्तिकर नामांतरण के लंबित प्रकरणों की रिपोर्ट बनाकर देने और बिना सूचना के स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।