Latest

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

विधायक के घर जा घुसा आइएएस अफसर, की मारपीट, जमकर मचा बवाल

मंडला. एमपी में एक ट्रेनी आईएएस अफसर ने शनिवार को जमकर बवाल मचाया। प्रदेश के मंडला के एसडीएम अकिब खान बिछिया के विधायक के घर में जा घुसे और वहां मारपीट की। विधायक की मां और बहू से धक्का मुक्की की और उनके भाई का गिरेबां पकड़ लिया। एसडीएम की हरकत से ग्रामीण गुस्सा उठे। स्थिति बिगड़ते देख एसडीएम माफी मांगने पर उतर आए। उन्होंने ग्रामीणों की नाराजगी शांत करने के लिए बाकायदा हाथ जोड़े।
विधायक के घर में घुसकर मारपीट करने और मां-बहू से धक्का मुक्की से गांव के लोग गुस्सा गए। गांववाले भड़के तो एसडीएम अकिब खान ने मौके की नजाकत समझते हुए हाथ जोड़े और माफी मांगी। विधायक नारायण सिंह पट्टा के मुताबिक गांव का एक लड़का गोशाला के लिए मिट्टी खोद रहा था। अचानक ट्रेनी आईएएस एसडीएम अकिब खान यहां पहुंचे तो वह किशोर घबराकर भागा और हमारे घर में घुस गया। पीछे पीछे एसडीएम खान भी दौड़ते हुए हमारे घर में घुसकर उस लड़के को मारने लगे। इस गहमागहमी में मेरी बुजुर्ग मां और बहू भी धक्कामुक्की का शिकार हुईं।
बताया जा रहा है कि विधायक नारायण पट्टा के भाई राजा पट्टा का ड्राइवर अजीत धुर्वे खेत मंा जेसीबी चला रहा था। तभी अकिब खान वहां से गुजरे तो वह भागने लगा। ड्राइवर अजीत धुर्वे भागकर विधायक के घर में घुसा तो उसको पकड़ने के लिए पीछे से एसडीएम खान भी घर में घुस गए। इस बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने एसडीएम अकिब खान को घेर लिया तो उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी। बाद में मामले को शांत करने के लिए एसडीएम खान को माफी मांगनी पड़ी। इधर, जेसीबी ड्राइवर अजीत धुर्वे ने घुघरी थाने में एसडीएम के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

सांसद से तालमेल नहीं बैठने पर सिंधिया ने ग्वालियर से बनाई दूरी

ग्वालियर. लोकसभा चुनाव के बाद से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिले के विकास कार्यों से दूरी बना ली है। अब वे ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों में न कोई दखल दे रहे हैं और न ही विकास कार्यों का अपडेट लेने के लिए अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। इस दूरी का मूल कारण सांसद भारत सिंह कुशवाह का अपने संसदीय क्षेत्र में उनके दखल का आंतरिक रूप से विरोध माना जा रहा है। केंद्रीय मंत्री शुक्रवार की रात से अंचल के चार दिवसीय प्रवास पर हैं। उनके अधिकारिक कार्यक्रम में दिल्ली से ग्वालियर जाना मात्र उल्लेखित है।
भाजपा का कोई नेता नहीं देर रहा प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री की ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से दूरी पर भाजपा का कोई नेता सीधे प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए तैयार नहीं है। कांग्रेस का जरूर आरोप है कि सांसद ने अपने क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री को प्रतिबंधित-सा करा दिया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में दखल भाजपा नेता बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। पहले अधिकारियों की बैठक और विकास कार्यों के अवलोकन को लेकर उनकी पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के साथ अनबन चलती रहती थी। चुनाव के बाद निर्वाचित सांसद भारत सिंह कुशवाह उनके क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री के दखल की बात शीर्ष नेतृत्व के सामने तक रख आए। हालांकि सार्वजनिक रूप से केंद्रीय मंत्री व सांसद अनबन की बात को कई बार नकार चुके हैं।
जीवाजी विश्वविद्यालय में प्रतिमा के अनावरण समारोह अनबन खुलकर नजर आई
लगभग दो माह पूर्व जीवाजी विश्वविद्यालय में महाराज जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा के अनावरण समारोह में सांसद भारत सिंह कुशवाह का आमंत्रित नहीं किया गया था। इस प्रतिमा का अनावरण उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में किया था।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

आयकर विभाग करेगा सौरभ व दोनों सहयोगियों से पूछताछ

भोपाल. मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके दोनों सहयोगियों से पूछताछ करके लोकायुक्त पुलिस के बाद अब ईडी काली कमाई के तार खंगालने में जुटी है। हालांकि अभी तक की पूछताछ में एजेंसियों के हाथ ऐसा कोई तथ्य नहीं लग सका है, जिससे कार में बरामद 10 लाख की नकदी और 54 किलो ग्राम सोने के तार आरोपितों से जोड़ सके। अब जांच एजेंसियां तीनों आरोपितों और उनके संबंधियों की बेनामी संपत्तियां खंगालने में जुटी हुई हैं।
ईडी के बाद आयकर विभाग कोर्ट से तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुमति मांगेगा। लेकिन जिस तरह से जांच एजेंसियां जांच को अंजाम दे रही हैं, उससे कई सवाल भी उठ रहे हैं। खास तौर पर लोकायुक्त पुलिस की जांच सवालों के घेरे में है। पता चला है कि लोकायुक्त पुलिस ने शुरू से ही मामले को रफा-दफा करने वाला रुख अपनाया। दरअसल, सामने आया है कि सौरभ शर्मा के यहां लोकायुक्त पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई करने में दो दिन का भी समय नहीं लगाया। चूंकि उसकी काली कमाई की शिकायत दूसरी जांच एजेंसियों के पास भी पहुंचने वाली थी। इसके चलते पुलिस ने पूरी पड़ताल किए बिना ही शिकायत मिलने के दूसरे दिन ही छापा डाल दिया। 18 दिसंबर को छापे की कार्रवाई की गई थी, जबकि 17 दिसंबर को ही शिकायत मिली थी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

सिंधिया के जनता दरबार में आत्मदाह की कोशिश

शिवपुरी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनता दरबार के दौरान बर्खास्त शिक्षक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। शनिवार को मानस भवन में सांसद से न मिल पाने पर कई लोग नाराज दिखे। सुनवाई न होने पर महिला रोई। प्रशासन ने सभी के मामलों में नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही।
दरअसल जनता दरबार में हजारों लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। इसमें आए 1261 आवेदन में से 161 का मौके पर ही निराकरण किया गया। अधिकारियों ने कहा सभी मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की गई। वृद्धावस्था पेंशन के लिए पहुंचे बुजुर्गों को सिंधिया के सामने ही स्वीकृति पत्र प्रदान किए। 31 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शिविर में आए आवेदनों की निगरानी की जाएगी और सभी समस्याओं का समय सीमा में निराकरण किया जाएगा। उन्होंने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ ने डीजीपी का वारंट जारी किया

ग्वालियर. एमपी में हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ ने जबर्दस्त सख्ती दिखाई है। हाईकोर्ट की एकल पीठ ने प्रदेश के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यानि डीजीपी का वारंट जारी किया है। उन्हें हर हाल में 27 फरवरी को कोर्ट में उपस्थित होने को कहा गया है। आदेश का पालन नहीं किए जाने पर ग्वालियर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए डीजीपी कैलाश मकवाना का जमानती वारंट जारी किया है।
ग्वालियर हाईकोर्ट ने 11 साल पुराने एक मामले में डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने के आदेश दिए थे। इसके बाद भी डीजीपी कैलाश मकवाना 6 फरवरी को सुनवाई में अनुपस्थित रहे। इस पर कोर्ट ने डीजीपी का जमानती वारंट जारी कर दिया है। एसआई की नियुक्ति से जुड़े इस मामले में डीजीपी कैलाश मकवाना को 5000 रुपए के जमानती वारंट से तलब किया गया है। 5 हजार रुपए का जमानती वारंट जारी होने के बाद डीजीपी मकवाना को 27 फरवरी को कोर्ट में हर हाल में उपस्थित होना होगा।
ये है मामला
सन 2014 में ग्वालियर कोर्ट ने एसआई पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया को नियुक्ति देने का आदेश दिया था, लेकिन इसका पालन नहीं किया गया। इसके बाद सन 2015 में अवमानना याचिका लगाई गई थी। लंबित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 20 जनवरी को आदेश का पालन नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई और 6 फरवरी को डीजीपी को उपस्थित रहने का आदेश दिया था।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

लोकायुक्त ने सौरभ के करीबियों पर जांच का दायरा बढ़ाया

भोपाल. परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार से करोड़ों की संपत्ति जुटाने और भागीदारों की पहचान के लिए ईडी की जांच तीसरे दिन भी जारी रही। शुक्रवार को सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल से छह घंटे तक पूछताछ हुई। ईडी टीम सुबह 11:30 बजे सेंट्रल जेल पहुंची और दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक तीनों से सवाल-जवाब किए।
ईडी ने पहले चेतन से 45 मिनट और सौरभ से 50 मिनट तक पूछताछ की। इसके बाद शरद जायसवाल से सबसे लंबी, चार घंटे से अधिक पूछताछ हुई। सूत्रों के मुताबिक, ईडी अविरल कंस्ट्रक्शन कंपनी में काले धन को खपाने और मनी लॉन्ड्रिंग के तरीकों की जांच कर रही है। सौरभ और शरद इस कंपनी के डायरेक्टर थे, जबकि चेतन को बेनामी संपत्तियों में मालिक दिखाया गया था। साथ ही, सौरभ के हवाला कारोबारियों से संबंधों को लेकर भी जांच की जा रही है। लोकायुक्त ने सौरभ की बेनामी संपत्तियों से जुड़े रिश्तेदारों से भी पूछताछ शुरू की है। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में 10 से अधिक लोगों से बयान दर्ज किए गए। छापेमारी में 50 से अधिक प्रॉपर्टी के दस्तावेज जब्त किए गए थे।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में 4 आईपीएस अफसरों के तबादले

भोपाल. मध्यप्रदेश में शुक्रवार को आईपीएस सर्विस मीट शुरू होने के बीच मोहन यादव सरकार ने चार आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। शुक्रवार देर रात जारी के तबादला आदेश ए साईं मनोहर एडीजी और ओएसडी मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली को भोपाल वापस बुलाया गया है। उन्हें अब एडीजी साइबर पुलिस पीएचक्यू की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा एडीजी पुलिस मैनुअल पीएचक्यू मनीष शंकर शर्मा को एडीजी रेल पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया है। एडीजी पुलिस मुख्यालय डीपी गुप्ता को एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, लोक सेवा गारंटी, कोऑपरेटिव फ्रॉड और पुलिस मैनुअल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तबादला आदेश में एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई और लोकसेवा गारंटी मीनाक्षी शर्मा को ओएसडी मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली पदस्थ किया है।
डीपी गुप्ता को एक माह बाद नई जिम्मेदारी
परिवहन विभाग में चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली के मामले में हटाए गए आईपीएस अफसर डीपी गुप्ता को एक माह बाद राज्य सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। पिछले माह गुप्ता को हटाने के बाद से उनके पास कोई काम नहीं था। अब उन्हें एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, लोक सेवा गारंटी, को ऑपरेटिव फ्रॉड और पुलिस मैनुअल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा सरकार

नई दिल्ली. दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की वापसी हो रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा 20 सीट जीती और 27 सीटों पर उसे बढ़त है यानी कुल 47 सीटें। आम आदमी पार्टी भी 11 सीट जीती है, 12 सीटों पर आगे चल रही है यानी कुल 23 सीटें। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है। इस बदलाव में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए। मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट पर चुनाव जीत गई हैं। सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं। हार के बाद केजरीवाल बोले हमें हार स्वीकार है। भाजपा को जीत की बधाई देता हूं। लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है। वे जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं के बीच स्पीच देंगे। इस बीच दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने सचिवालय सील करने के आदेश जारी किए। इसमें कहा गया है कि बिना परमिशन के कोई भी फाइल या दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर सचिवालय के परिसर से बाहर नहीं जाना चाहिए।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

22 घंटे में तीव्र गति से आ रहा पश्चिमी विक्षोभ, MP के 23 जिलों में अलर्ट

ग्वालियर. कई शहरों में मौसम फिर से बदल गया है। जम्मू कश्मीर से आ रही बर्फीली हवा की वजह से मौसम ठंडा हो गया है। न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से 8 डिग्री सेल्सियस (डिसे) पर आ गया। इससे रात में सर्दी लौट आई। तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस कम रहने से ठिठुरन बढ़ गई। दिन में सर्द हवा चलने से तापमान स्थिर रहा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तापमान में गिरावट के आसार जताए हैं। 8 फरवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा। जिसके चलते एमपी के 23 जिलों में ठंडी हवाएं चल सकती हैं।
चलेंगी बर्फीली हवाएं
जम्मू कश्मीर में लगातार पश्चिमी विक्षोभ आ रहे है। इस कारण हवा का रुख पश्चिम दिशा से हो गया है। इस कारण दिन व रात का तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया था। इससे सर्दी घट गई थी। रात का तापमान बढऩे से पंखे भी चालू हो गए थे। पश्चिमी विक्षोभ आपना असर पूरी तरह से दिखा रहा है। हवा का रुख उत्तर दिशा से हो गया है। यह हवा अपने साथ बर्फीली सर्दी लेकर आ रही है, जिससे दिन व रात के तापमान में गिरावट आई है। बर्फीली हवा से रात के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई।
आ रहा नया पश्चिमी विक्षोभ
जम्मू कश्मीर में नया पश्चिमी विक्षोक्ष आ रहा है। यह 8 फरवरी तक कश्मीर पहुंच सकता है। 231 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से जेट स्ट्रीम हवा चल रही है। उत्तरी हवा अपने साथ बर्फीली ठंडक लेकर आ रही है। इस कारण रात में सर्दी बढ़ी है। सर्दी की वापसी से किसानों के चेहरे खिल गए, क्योंकि गर्मी से फसलें प्रभावित हो रही थीं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर कलेक्टर का आदेश, अब नहीं बजा पाएंगे लाउड स्पीकर, डीजे-बैंड और साउंड सिस्टम

ग्वालियर. शादी, बारात, शोभा यात्रा, जुलूस व अन्य आयोजनों में कानफोडू साउंड सिस्टम से जनता को खासी परेशानी होती है। इसे देखते हुए लाउड स्पीकर, डीजे और बैंड पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन्हें बजाने से पहले अनुमति लेनी होगी। बगैर अनुमति या निर्धारित आवाज से अधिक शोर होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर रूचिका चौहान ने जिले में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 223 की धारा 163 के तहत प्रतिबंधत्मक आदेश जारी किया। अब जिले में बगैर अनुमति के लाउड स्पीकर, डीजे, बैंड, प्रेशर हॉर्न व अन्य साउंड सिस्टमों का उपयोग नहीं होगा। बजाने के लिए विहित प्राधिकारी से अनुमति लेनी होगी। बगैर अनुमति उपयोग करने वालों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अधिकतम दो डीजे व लाउड स्पीकर की अनुमति होग। यह आदेश 5 अप्रैल तक लाग रहेगा।
रात 10 के बाद बंद
सुप्रीम कोर्ट और जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए स्पष्ट किया है कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी भी प्रकार के साउंड सिस्टम का उपयोग नहीं होगा। कलेक्टर ने वाहनों में लगने वाले प्रेशर हॉर्न को रखने और बेचने पर भी रोक लगाई है।
स्वास्थ्य पर असर
लाउड स्पीकर, डीजे, बैंड इत्यादि के शोर से मनुष्य के काम करने की क्षमता, आराम, नींद और बातचीत में बाधा होती है। 85 डेसीबल से अधिक शोर होने पर बहरापन व श्रवण दोष की स्थिति बनती है तो 90 डेसीबल से अधिक शोर होने पर कान के आंतरिक भाग को क्षति होती है।


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email