Latest

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में एक तरफा इश्क में ‘दोस्त’ ने एडिट कर मोहल्ले में चिपका दिए लड़की के अश्लील पोस्टर

ग्वालियर. शहर में एक लडकी को बदनाम करने के लिए सिरफिर आशिक ने उसकी फोटो को एडिट कर अश्लील पोस्टर बनाकर मोहल्ले में चिपका दिए। आरोपी ने लडकी के अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर भी वायरल किए हैं। पीडित युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि पीडिता और आरोपी आपस में दोस्त थे लेकिनर लडका लडकी को एक तरफा प्या कने लगा था।
युवती आरोपी को अपना दोस्त समझती थी
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का नाम रवि शर्मा है जो किराने की दुकान चलाता है। 23 साल की पीडित युवती के अनुसार आरोपी को वो अपना दोस्त समझती थी और उससे फोन पर भी बातचीत करती थी लेकिन रवि उससे म नही मन प्यार करने लगा और एक दिन उसने अपने प्यार का इजहार किया। युवती ने इंकार करते हुए रवि से बातचीत बंद कर दी तो उसने बदनाम करने की धमकी दी और फिर जो हुआ वो युवती ने सपने में भी नहीं सोचा था।
आरोपी रवि ने युवती के फोटो एडिट कर उनके अश्लील पोस्टर बनवाए और युवती के मोहल्ले में चिपका दिए। युवती व उसकी मां जब घर से बाहर निकले तो उन्हें इस बात का पता चला। उन्होंने तुरंत उन पोस्टर्स को हटवाया लेकिन आरोपी रवि इतने पर नहीं माना और उसने इंस्टाग्राम पर युवती के अश्लील फोटोज वायरल कर दिए। जब युवती को इसका पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि युवती पहले भी रवि के खिलाफ शिकायत कर चुकी है और तब भी रवि को गिरफ्तार किया गया था लेकिन छूटने के बाद उसने फिर से युवती को परेशान करना शुरू कर दिया।

LatestNewsराज्य

MP के बड़े अफसर को ड्राइवरों ने हटवा दिया

भोपाल. मध्य प्रदेश में एक बडे अफसर को ड्राइवरों ने हटवा दिया। ट्रक ड्राइवरों की बैठक में अफसर ने अभद्रता से बात की। एक ड्राइवर बार-बार उनकी बात काटने लगा तो अफसर ने कहा कि तुम्हारी औकात ही क्रूा है। इस पर ट्रक ड्राइवर गुस्से में उठे और प्रदेशभर में अफसर का विरोध शुरू हो गया। सीएम मोहन यादव ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए अफसर को तुरंत कलेक्टर के पद से हटाकर भोपाल बुला लिया था। उसी अफसर को अब दोबारा कलेक्टर बनाने पर बवाल मच गया है। कांग्रेस ने सका तगडा विरोध किया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन्हें भाजपा के प्रिय बताते हुए तंज कसा है।
राज्य सरकार ने किशोर कन्याल को श्योपुर का कलेक्टर बनाया है। कुछ माह पहले ही उन्हें शाजापुर के कलेक्टर पद से हटा दिया गया था। तब कलेक्टर के रूप में किशोर कन्याल का एक ट्रक ड्राइवर से अभद्रता से बात करते हुए वीडियो वायरल हो गया था। सीएम मोहन यादव ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए दूसरे ही दिन कन्याल को मंत्रालय बुला लिया था। किशोर कन्याल को शाजापुर के कलेक्टर पद से हटाकर भोपाल में उप सचिव बना दिया गया। अब उन्हें श्योपुर का कलेक्टर बनाया गया है। विवादित बयान पर शाजापुर से हटाए गए किशोर कन्याल को श्योपुर की कमान सौंपने पर सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस ने उनकी नियुक्ति को श्योपुर के विजयपुर में होनेवाले उपचुनाव से जोड़ते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी एक बार फिर लोकतंत्र का गला घोंटने की तैयारी कर रही है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में 6 जगह होगा रावण दहन

ग्वालियर. शहर में शनिवार को दशहरा के मौके पर 6 स्थानों पर बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया जाएगा। शहर में सबसे बडे रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले फूलबाग के ऐतिहासिक मैदान पर जलाएं जाएंगे। यहां 65 फीट का रावण और 60-60 फीट के मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएगा। इसके अलावा थाटीपुर दशहरा मैदान, डीडी नगर रामलीला मैदान, जीवाजी क्लब, लोको एरिया में रावण दहन किया जाएगा। बता दें कि फूलबाग पर पिछले 15 दिन से 6 कारीगर लगातार पुतलों का निर्माण कर रहे है। दशहार के मौके पर हजारों की संख्या में लोग पुतला देखने के लिए फूलबाग मैदान पहुंचते है। उससे पहले रामलीला से चल समारोह निकलेगा जो शह में घूमकर वापस फूलबाग पहुंचेगा।
फूलबाग में 65 फिट के रावण का दहन
ग्वालियर में विजयादशमीं के अवसर पर शहर में छह स्पॉट पर रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएगा। ग्वालियर में सबसे पुराना रावण दहन फूलबाग पर होगा। यहां 78 वर्ष से रावण दहन होता चला आ रहा है। यह आयोजन पहले छत्री मैदान पर होता था, पर अब फूलबाग पर होता है। शहर के ह्रदय स्थल फूलबाग पर 65 फीट का रावण, 60-60 फीट के मेघनाथ-कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएग। इसके साथ ही ग्वालियर का दूसरा सबसे ऊंचा रावण शताब्दीपुरम-डीडी नगर में 65 फीट का दहन किया जाएगा। इस दौरान सभी आयोजनों में काफी संख्या में शहर के लोग पहुंचेंगे। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने अपने स्तर पर ट्रैफिक डायवर्ट से लेकर पार्किंग तक के इंतजाम किए हैं।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

हरियाणा CM का शपथग्रहण 17 अक्टूबर को,तीसरी बार तारीख बदली, PM मोदी शामिल होंगे

हरियाण. सीएम का शपथग्रहण समारोह अब 17 अक्टूबर को होगा। यह तीसरी बार है जब प्रदेश के सीएम के शपथग्रहण समारोह की तारीख बदली गई है। इससे पहले 12 और 15 अक्टूबर की तारीख तय की गई थी। शुक्रवार शाम को केंद्रीय नेतृत्व ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दिल्ली बुलाया था। यहां सैनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। जहां देर रात तक बैठक र्हु जिसमें शपथग्रहण समारोह और सैनी मंत्रिमंडल पर चर्चा हुई।
शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत र्क केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इसमें नायब सैनी के साथ अनिल विज, कृष्ण मिड्ढा, कृष्ण बेदी, अरविंद शर्मा, महिपाल ढांडा, लक्ष्मण यादव, राव नरबीर, रणबीर गंगवा, सुनील सांगवान और विपुल गोयल शपथ ले सकते है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में एक्सीडेंट में 3 दोस्तों की मौत, कार के 3 टुकड़े हुए

ग्वालियर. कार एक्सीडेंट में तीन दोस्तों की मौत हो गई, घायल दो दोस्त अस्पताल में भर्ती है। पांचों युवक शीतला माता के दर्शन कर लौट रहे थे। कार चला रहे युवक के नशे में होने की बात भी सामर्ने आ है। उनकी कार इतनी तेज स्पीड में थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद उसके तीन टुकडे हो गए। जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार सुबह शहर के झांसी रोड थाना स्थित ग्वालियर-झांसी र्हावे परर सिथौली में हुआ। कार चला रहे संजय धाकड और उसमें सवार विवेक जोशी, ऋतिक मांझाी की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवक अंकित व मोहिल घायल है। शहर के विनय नगर, चंदन नगर, नदीपार टाल और थाटीपुर में रहने वाले पांच दोस्त संजय धाकड की कार से देर रात शीतला माता के दर्शन करने सातऊ की पहाडिया पर गए थे। वापसी में संजय कार ड्राइव कर रहा था। शहर के बिल्कुल नजदीक सिथौली इलाके में तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई।
अचानक विचार बना और दर्शन करने निकल पड़े
घायल अंकित ने बताया कि रात को अचानक संजय ने कहा कि चलो शीतला माता मंदिर चलते हैं। उसने एक बार ही कहा और सारे दोस्त तैयार हो गए। पहले पैदल जाने का विचार था, लेकिन संजय अपनी कार ले आया। माता के दर्शन किए और सुख-समृद्धि के साथ लंबी उम्र की कामना की।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिवाली त्योहार पर कैंसिल कर दी कई ट्रेन

भोपाल. उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं अन्य कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होगी। इनमें से क ट्रेनें रद्द कर दी गई तो र्क के रूट बदल दिए गए है। ऐसे में दिवाली के हिलए जिन्होंने पहले से अपने टिकट रिजर्वेशन कराएं है उनको भारी समस्या का सामना करना पडेगा।
निरस्त होने वाली ट्रेनें
16 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09061 उधान-गाजीपुर सिटी स्पेशल
18 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09062 गाजीपुर सिटी-उधना स्पेशल
17 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09525 हापा-नाहरलगुन स्पेशल
19 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09526 नाहरलगुन-हापा स्पेशल
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन
18 एवं 20 अक्टूबर ट्रेन नंबर 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-उन्नाव-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़-जंघई के रास्ते चलाई जाएगी।
20 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जंघई-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ -उन्नाव-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
16 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09447 अहमदाबाद – पटना स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल- लखनऊ- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलाई जाएगी।
18 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09448 पटना-अहमदाबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल- लखनऊ- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलाई जाएगी।
17 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22468 गांधीनगर कैपिटल – वाराणसी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी – लखनऊ -कानपुर सेंट्रल- गोविंदपुरी – भीमसेन के रास्ते चलाई जाएगी।
21 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20416 इंदौर – वाराणसी सुपर-फास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी – लखनऊ – कानपुर सेंट्रल- गोविंदपुरी – भीमसेन के रास्ते चलाई जाएगी।
20 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20415 वाराणसी – इंदौर सुपर-फास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी – लखनऊ – कानपुर सेंट्रल- गोविंदपुरी – भीमसेन के रास्ते चलाई जाएगी।
17 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22969 ओखा – बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जंघई – लखनऊ – कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
19 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22970 बनारस – ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जंघई – लखनऊ – कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।

 

 

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP कर्मचारी अच्छे से मना पाएंगे दीपावली, अक्टूबर का अग्रिम वेतन दे सकती है सरकार

भोपाल. दीपावली पर्व को देखते हुए सरकार 11 लाख से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों को अक्टूबर का अग्रिम वेतन दे सकती है। वित्त विभाग ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को इस संबंध में प्रस्ताव दिया जा रहा है। अक्टूबर में कई त्योहार हैं। वेतन एक या दो नवंबर को देने के स्थान पर 28-29 अक्टूबर को दे दिया जाए। ऐसा होने से वह त्योहार अच्छे से मना सकेंगे। प्रदेश में नियमित अधिकारियों-कर्मचारियों की संख्या 7 लाख और पेंशनरों की 4 लाख के आसपास है। इन्हें वेतन, पेंशन और भत्ते देने में लगभग साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये लगते हैं। प्रतिमाह एक-दो तारीख को वेतन का भुगतान किया जाता है, जिसके लिए कोषालय में बिल 28-29 तारीख को लगाए जाते हैं।
मुख्यमंत्री का होगा अंतिम निर्णय
दीपोत्सव को देखते हुए इस बार वेतन चार-पांच दिन पहले दिया जा सकता है, जिससे सभी कर्मचारी अच्छे से त्योहार मना सकें। इसके लिए वित्त विभाग ने पूर्व के उदाहरण देते हुए प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे मुख्य सचिव अनुराग जैन के माध्यम से अंतिम निर्णय के लिए मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।
संगठनों ने की अग्रिम भुगतान की मांग
कर्मचारी संगठनों ने भी अग्रिम भुगतान की मांग सरकार से की है। संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने मांग की है कि दीपावली को देखते हुए 25 अक्टूबर तक संविदा और आउटसोर्स वाले सभी कर्मचारियों को अग्रिम भुगतान किया जाए, जिससे वे अच्छे से त्योहार मना सकें।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP पहला राज्य जहां पूरी रजिस्ट्री प्रक्रिया अब घर बैठे

भोपाल. यह बात मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जमीन की पैमाइश, रजिस्ट्री, नामांतरण जैसी प्रक्रियाओं में गड़बड़ी को लेकर कई बार कही और आखिरकार गुरुवार को इसके समाधान के लिए नई व्यवस्था लॉन्च कर दी। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कनवेंशन सेंटर में रखे गए कार्यक्रम में सीमए ने संपदा -2.0 सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया। सीएम ने ये दावा भी किया कि मध्यप्रदेश अब देश का पहला राज्य बन गया है जहां बिना रजिस्ट्रार दफ्तर के चक्कर लगाए घर बैठे आसानी से जमीन और मकान की रजिस्ट्री कराई जा सकती है। इतना ही नहीं प्रॉपर्टी पर कितना लोन बकाया है इसे भी चेक किया जा सकता है। इसके साथ ही प्रॉपर्टी की पहचान कस्टोडियन डिपार्टमेंट से कराई जा सकेगी। देश ही नहीं विदेश में बैठे लोगों को भी इसका डेमो दिया गया और उन्होंने प्रक्रिया की सरलता पर खुशी जताई।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन

नई दिल्ली. टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने बुधवार देर रात करीब 11 बजे अंतिम सांस ली। वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेसिव केयर यूनिट में भर्ती थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। निधन की जानकारी उद्योगपति हर्ष गोयनका ने सबसे पहले दी। उन्होंने रात 11.24 बजे सोशल मीडिया पर लिखा कि घडी की टिक-टिक बंद हो गई, टाइटन नहीं रहे। रतन टाटा ईमानदारी, नैतिक नेतृत्व और परोपकार के प्रतीक थे।
जानकारी के अनुसार रात करीब 2 बजे उनका पार्थिव शरीर अस्पताल से उनके घर ले जाया गया। टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर गुरूवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक साउथ मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स के हॉल में रखा जाएगा। यहां लोग उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे।
पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित रतन टाटा 2 दिन पहले 17 अक्टूबर को भी टाटा को ICU में भर्ती किए जाने की खबर थी। हालांकि, उन्होंने ही इसका खंडन करते हुए कहा था कि वे ठीक हैं, रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

लाड़ली बहना योजना से बिगड़ी अर्थव्यवस्था, अगले महीने से हो जाएगी बंद

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना बहना योजना को लेकर एक बार फिर सियासत गर्माई हुई है। इसकी शुरूआत महाराष्ट्र के शिवसेना नेता संजय राउत के उस बयान से हुई है जिसमें उन्होंने अगले महीने से लाड़ली बहना योजना के बंद होने की बात कही है। हालांकि मध्यप्रदेश सरकार के सीएम मोहन यादव ने अब इस पर पलटवार करते हुए साफ कहा है कि बंद नहीं होगी लाड़ली बहना योजना।
अगले महीने बंद हो जाएगी लाड़ली बहना योजना- संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में लाड़ली बहना योजना को लेकर कहा है कि लाड़ली बहना योजना देश के किसी भी हिस्से में सफल नहीं हो पाई है। यह केवल राजनीतिक खेल है और इसके कारण अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है। इसलिए ये योजना अगले महीने बंद हो जाएगी। संजय राउत ने इस दौरान मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना का भी जिक्र किया और कहा कि वित्त विभाग के सचिव ने बताया कि इस योजना को चलाया नहीं जा सकता।
संजय राउत को सीएम मोहन यादव का जवाब
संजय राउत के इस बयान पर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने पलटवार किया है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में जब से लाड़ली बहना योजना शुरू हुई है हर महीने लाड़ली बहनाओं के खातों में तय वक्त पर पैसे डाले जा रहे हैं। हार के डर से शिवसेना के लोग मतदाताओं को बरगलाने के लिए भ्रम फैला रहे हैं कि लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी। मैं मतदाताओं से कहना चाहता हूं कि इनकी बातों पर भरोसा न करें। लाड़ली बहना योजना नारी सशक्तिकरण की योजना है जिसे हम बंद करने के बारे में सोच भी नहीं सकते। बता दें कि मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना की सफलता के बाद हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने भी अपने बजट में लाडली बहना योजना का ऐलान किया था और इसे लागू किया है।


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email