ग्वालियर में एक तरफा इश्क में ‘दोस्त’ ने एडिट कर मोहल्ले में चिपका दिए लड़की के अश्लील पोस्टर
ग्वालियर. शहर में एक लडकी को बदनाम करने के लिए सिरफिर आशिक ने उसकी फोटो को एडिट कर अश्लील पोस्टर बनाकर मोहल्ले में चिपका दिए। आरोपी ने लडकी के अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर भी वायरल किए हैं। पीडित युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि पीडिता और आरोपी आपस में दोस्त थे लेकिनर लडका लडकी को एक तरफा प्या कने लगा था।
युवती आरोपी को अपना दोस्त समझती थी
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का नाम रवि शर्मा है जो किराने की दुकान चलाता है। 23 साल की पीडित युवती के अनुसार आरोपी को वो अपना दोस्त समझती थी और उससे फोन पर भी बातचीत करती थी लेकिन रवि उससे म नही मन प्यार करने लगा और एक दिन उसने अपने प्यार का इजहार किया। युवती ने इंकार करते हुए रवि से बातचीत बंद कर दी तो उसने बदनाम करने की धमकी दी और फिर जो हुआ वो युवती ने सपने में भी नहीं सोचा था।
आरोपी रवि ने युवती के फोटो एडिट कर उनके अश्लील पोस्टर बनवाए और युवती के मोहल्ले में चिपका दिए। युवती व उसकी मां जब घर से बाहर निकले तो उन्हें इस बात का पता चला। उन्होंने तुरंत उन पोस्टर्स को हटवाया लेकिन आरोपी रवि इतने पर नहीं माना और उसने इंस्टाग्राम पर युवती के अश्लील फोटोज वायरल कर दिए। जब युवती को इसका पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि युवती पहले भी रवि के खिलाफ शिकायत कर चुकी है और तब भी रवि को गिरफ्तार किया गया था लेकिन छूटने के बाद उसने फिर से युवती को परेशान करना शुरू कर दिया।