MP में 48 घंटे होगी ताबड़तोड़ बारिश, 10 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट
भोपाल. मध्य प्रदेश में लगातार मौसम करवट बदल रहा है, सोमवार को भोपाल में सामान्य मौसम रहा लेकिन ग्वालियर, रीवा, छतरपुर, शिवपुरी, हरदा मैहर, सीधी, भिंड और आगर-मालवा में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
10 जिलों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के राजगढ, आगरा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर जिलों में भारी बारिश के साथ गरज-चमक का अनुमान भी जताया गया है। पिछले 24 घंटों में श्योपुर, बालाघाट के मलाजखंड, इंदौर, उज्जैन, धार, सागर, शाजापुर, देवास, रायसेन, विदिशा, पचमढी, रतलाम, बालाघाट, नर्मदापुरम, दमोह, जबलपुर, सीहोर, आगर-मालवा जिलों में पूरे दिन रिमझिम बारिश होती रही।
कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो अरब सागर में एक डिप्रेशन बना हुआ है। उसी के साथ एक ट्रफ भी जुड़ा है। जो कि मध्यप्रदेश के बिल्कुल बीचोंबीच है। इसी कारण से 29 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। ग्वालियर-चंबल इलाकों में तेज बारिश का असर दिखेगा



