जयविलास पैलेस क्यों है खास-चांदी की ट्रेन से परोसा जाता है पेय
ग्वालियर. ऐतिहासिक जयविलास पैलेस का यह एरियल व्यू अपने आप में बेहद अहम है। इसकी खासियत यह है कि ड्रोन से 125 मीटर की ऊंचाई से खींचा गया है। यह फोटो आपके सामने पहली पेश किया जा रहा है।
क्यों खास है जयविलास पैलेस
जयविलास महल ग्वालियर में सिंधिया राजपरिवार का वर्तमान निवास स्थल ही नहीं एक भव्य संग्रहालय भी है। इस महल के 35 कमरों को संग्रहालय बना दिया गया है। इस महल का ज्यादातर हिस्सा इटेलियन स्थापत्य से प्रभावित है। इस महल का प्रसिद्ध दरबार हॉल इस महल के भव्य अतीत का गवाह है, यहां लगा हुए दो फानूसों का भार 2-2 टन का है, कहते हैं इन्हें तब टांगा गया जब 10 हाथियों को छत पर चढा कर छत की मजबूती मापी गई। इस संग्रहालय की एक और प्रसिद्ध चीज है, चांदी की रेल जिसकी पटरियां डाइनिंग टेबल पर लगी हैं और विशिष्ट दावतों में यह रेल पेय परोसती चलती है। इटली, फ्रांस, चीन तथा अन्य कई देशों की दुर्लभ कलाकृतियां यहाँ मौजूद हैं।