स्कूल में निकला नाग-नागिन का जोड़ा ग्रामीणों ने मचाया शोर

डबरा. भितरवार इलाके के बामरौल गांव स्थित सरकारी स्कूल में मंगलवार को नाग-नागिन का एक जोड़ा निकल आया। इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी। जिसके बाद शिक्षकों ने बच्चों को तत्काल दूसरे कमरे में सुरक्षित भेजा। ग्रामीणों की सहायता से शोर-मचाकर सांपों को स्कूल परिसर से बाहर खेतों की ओर भगाया गया। घटना के वक्त बच्चे में पढ़ाई कर रहे थे। एक कमरे के अन्दर नाग -नागिन का जोड़ा प्रेम मिलाप करते हुए नृत्य की मुद्रा में दिखाई दिये। एक शिक्षक की नजर उन पर पड़ी, जिसकेबाद उन्होंने अन्य शिक्षकों को सूचित किया।
शिक्षकों ने तत्काल बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीण भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गये। शिक्षकों ने इस पूरे वाक्ये का वीडियो भी बनाया। ग्रामीणों ने मिलकर शोर मचाया। जिससे नाग-नागिन का जोड़ा खिड़की से बाहर निकलकर खेतों की ओर चला गया।
इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर जहरीले जीव देखे जाते हैं। मामले को लेकर बीआरसीसी डॉ. नरहरी मिश्र ने बताया कि स्कूल में नाग-नागिन का जोड़ा देखा गया था, जिसे शोर मचाकर भगा दिया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है और भविष्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

