इंदौर. अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट की भूमि पर कब्जे को लेकर समय से विवाद जारी है शुक्रवार की सुबह अतिक्रमण हटाने के लिये पहुंची टीम को देखकर परिवार के कुछ लोगों ने स्वयं पर केरोसिन डाल लिया। एक शख्स बिजली के खम्भे पर चढ गया। वहीं, एक युवती घर की चद्दर पर चढ़ गयी। सभी आत्मदाह और आत्महत्या करने की धमकी देने लगे। अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने तत्काल केरोसिन छुड़ाकर परिवार के लोगों पर पानी डाला और उन्हें उठाकर ले गये। इसके बाद अतिक्रमण हटानेकी कार्यवाही प्रारंभ की। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन और नगरनिगम की संयुक्ट टीम मौके पर अतिक्रमण हटाने पहुंची। तनावपूण्र माहौल के बीच पुलिस ने वहां मौजूद परिवार को हिरासत में लिया है। पुलिस ने 4 परिवारों ने यहां कब्जा किया था।
हंगामे की तस्वीरें…
एक युवती छत पर चढ़कर धमका रही थी, टीम ने पेड़ के सहारे उसे नीचे उतारा।
परिवार के लोगों ने टीम के साथ झूमाझटकी की और जमकर हंगामा किया।
परिवार को काबू करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
युवक टीम को बिजली का पोल पकड़ने की धमकी देने लगा।
पुलिस ने युवक को पोल से नीचे उतारा और उठाकर थाने ले गई।
पुलिस ने कब्जाधारियों का घर धराशायी कर दिया।
ट्रस्ट की जमीन पर किया था कब्जा
अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद लंबे समय से चल रहा था। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने इस संबंध में कलेक्टर को शिकायत की थी। अतिक्रमणकारियों ने पहले भी विवाद किया था, ये मामला पुलिस थाने में लंबित था। कलेक्टर शिवम वर्मा ने एसडीएम और तहसीलदार को भूमि की जांच के निर्देश दिए थे। जांच में जमीन मंदिर प्रशासन की ही पाई गई। इसके आधार पर गुरुवार को कब्जा हटाने के आदेश जारी किए गए। शुक्रवार सुबह टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची। रहवासियों ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। एक महिला और दो युवकों ने खुद पर केरोसिन उड़ेलकर आत्मदाह की धमकी दी। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन पर पानी डालकर उन्हें काबू में किया और थाने ले गए।
इसी दौरान एक युवती छत पर चढ़ गई और आत्महत्या की धमकी देने लगी। महिला पुलिसकर्मी ने जोखिम उठाकर उसे नीचे उतारा, इस दौरान युवती घायल भी हो गई। कार्रवाई के दौरान एक युवक मंदिर परिसर की दीवार पर चढ़ गया और उसके पास लगे बिजली के पोल पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा। वह बार-बार पुलिस और प्रशासन को बिजली का तार पकड़ लेने की चेतावनी देकर कार्रवाई रोकने का दबाव बनाता रहा। हालांकि, एहतियात के तौर पर प्रशासन पहले ही इलाके की बिजली सप्लाई बंद करवा चुका था। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा। इस दौरान नगर निगम की टीम कब्जा हटाने की कार्रवाई में जुटी रही।