राष्ट्रीय

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

जेल में इमरान खान जिंदा है-डॉ. उज्मा खान

पाकिस्तान. लम्बे समय से चर्चाओं और अटकलों के बीच आखिरकार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से उनकी बहन डॉ. उजमा खान की मुलाकात हो गयी है। यह मुलाकात रावलपिंडी के अदियाला जेल में हुई है। जहां इमरान खान को अगस्त 2023 से कई मामलों में बंदी बनाया गया है।
दरअसल, पिछले करीब एक माह से इमरान खान से किसी भी पारिवारिक सदस्य को मिलने की अनुमति नहीं थी। जिससे उनके स्वास्थ्य और कुशलता को लेकर सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हो गयीथी। कई लोगों ने यहां तक सवाल ठाये कि क्या वह जीवित है या नहीं। इसको लेकर मंगलवार को पाकिस्तान की सड़कों पर इमरान समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद पीएम की एक बहन को मिलने की अनुमति मिल गयी थी। इस मुलाकात ने पाकिस्तान और अंतर-राष्ट्रीय स्तर पर इमरान खान के स्वास्थ्य और कारावास स्थितियों पर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

अतिक्रमण हटाने गई टीम के सामने अतिक्रमणकारियों ने अपने ऊपर केरोसिन डाला तो पुलिस उठाकर ले गयी, युवक खंभे पर तो युवती छत पर चढ़ी

इंदौर. अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट की भूमि पर कब्जे को लेकर समय से विवाद जारी है शुक्रवार की सुबह अतिक्रमण हटाने के लिये पहुंची टीम को देखकर परिवार के कुछ लोगों ने स्वयं पर केरोसिन डाल लिया। एक शख्स बिजली के खम्भे पर चढ गया। वहीं, एक युवती घर की चद्दर पर चढ़ गयी। सभी आत्मदाह और आत्महत्या करने की धमकी देने लगे। अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने तत्काल केरोसिन छुड़ाकर परिवार के लोगों पर पानी डाला और उन्हें उठाकर ले गये। इसके बाद अतिक्रमण हटानेकी कार्यवाही प्रारंभ की। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन और नगरनिगम की संयुक्ट टीम मौके पर अतिक्रमण हटाने पहुंची। तनावपूण्र माहौल के बीच पुलिस ने वहां मौजूद परिवार को हिरासत में लिया है। पुलिस ने 4 परिवारों ने यहां कब्जा किया था।

हंगामे की तस्वीरें…

एक युवती छत पर चढ़कर धमका रही थी, टीम ने पेड़ के सहारे उसे नीचे उतारा।
एक युवती छत पर चढ़कर धमका रही थी, टीम ने पेड़ के सहारे उसे नीचे उतारा।
परिवार के लोगों ने टीम के साथ झूमाझटकी की और जमकर हंगामा किया।
परिवार के लोगों ने टीम के साथ झूमाझटकी की और जमकर हंगामा किया।
परिवार को काबू करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
परिवार को काबू करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
युवक टीम को बिजली का पोल पकड़ने की धमकी देने लगा।
युवक टीम को बिजली का पोल पकड़ने की धमकी देने लगा।
पुलिस ने युवक को पोल से नीचे उतारा और उठाकर थाने ले गई।
पुलिस ने युवक को पोल से नीचे उतारा और उठाकर थाने ले गई।
पुलिस ने कब्जाधारियों का घर धराशायी कर दिया।
पुलिस ने कब्जाधारियों का घर धराशायी कर दिया।

ट्रस्ट की जमीन पर किया था कब्जा
अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद लंबे समय से चल रहा था। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने इस संबंध में कलेक्टर को शिकायत की थी। अतिक्रमणकारियों ने पहले भी विवाद किया था, ये मामला पुलिस थाने में लंबित था। कलेक्टर शिवम वर्मा ने एसडीएम और तहसीलदार को भूमि की जांच के निर्देश दिए थे। जांच में जमीन मंदिर प्रशासन की ही पाई गई। इसके आधार पर गुरुवार को कब्जा हटाने के आदेश जारी किए गए। शुक्रवार सुबह टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची। रहवासियों ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। एक महिला और दो युवकों ने खुद पर केरोसिन उड़ेलकर आत्मदाह की धमकी दी। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन पर पानी डालकर उन्हें काबू में किया और थाने ले गए।
इसी दौरान एक युवती छत पर चढ़ गई और आत्महत्या की धमकी देने लगी। महिला पुलिसकर्मी ने जोखिम उठाकर उसे नीचे उतारा, इस दौरान युवती घायल भी हो गई। कार्रवाई के दौरान एक युवक मंदिर परिसर की दीवार पर चढ़ गया और उसके पास लगे बिजली के पोल पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा। वह बार-बार पुलिस और प्रशासन को बिजली का तार पकड़ लेने की चेतावनी देकर कार्रवाई रोकने का दबाव बनाता रहा। हालांकि, एहतियात के तौर पर प्रशासन पहले ही इलाके की बिजली सप्लाई बंद करवा चुका था। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा। इस दौरान नगर निगम की टीम कब्जा हटाने की कार्रवाई में जुटी रही।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

दिल्ली बम धमाके में 5वें डॉक्टर का कनेक्शन, यूपी एटीएस ने परवेज अंसारी के घर की रेड

लखनऊ/सहारनपुर. यूपी एटीएस द्वारा छापेमारी के बाद डॉ. परवेज अंसारी का सहारनपुर सो संबंध सामने आया है। परवेज अंसारी के घर से जो कार बरामद हुई हैं। वह सहारनपुर आरटीओर के रजिस्ट्रर्ड है। यह अहम खुलासा है क्योंकि फरीदाबाद मॉड्यूल में गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरा डॉक्टर आदिल भी सहारनपुर का ही रहने वाला है।
परवेज अंसारी की कार यूपी11बीडी 3563 पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का कार पास लगा हुआ मिला है। एटीएस इस बात की जांच कर रही है। क्या परेवज और पहले से गिरफ्तार डॉ. आदिल के बीच कोई तालमेल था या नहीं। जांच में यह बात सामने आयी है कि फरीदाबाद मॉड्यूल में पकड़ा गया। डॉक्टर आदिल भी सहारनपुर से जुड़ा हुआ है। एाक ही जिले से 2 डॉक्टरों का एक जैसे मामलों में सोन आना जांच एजेंसियों के लिये गंभीर विषय है।
कार का पंजीकरण बरामद
डॉ. परवेज अंसारी के घर से मिली कार रजिस्ट्रेशन सहारनपुर आरटीओ से हुआ है। कार पर लगे इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पास के संबंध में भी जांच की जा रही है। यह सभी कडि़यां आतंकवादी मॉड्यूल के गहरे और स्थानीय नेटवर्क की ओर इशारा करती है। इसके अलावा मडि़गांव में छापामारी के बाद यूपी एटीएस लोकल पुलिस के साथअब लालबाग में रेड कर सकती है।
पुलवामा में 350 किलो आरडीएक्स का अभी तक कोई जवाब नहीं
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिल्ली विस्फोट को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह घटना अधिकारियों की ‘‘पूरी तरह से नाकामी’’ दिखाती है। उन्होंने कहा है कि यह चौंकाने वाली बात है। 6 साल बाद भी यह नहीं बताया गया है। 350 किलो आरडीएक्स पुलवामा कैसे पहुंचा है। पवन खेड़ा ने कहा है कि ‘‘यह बहुत हैरानी और चौंकाने वाली बात है कि हमें अभी भी यह नहीं पता चला है कि 350 किलो आरडीएक्स कैसे पुलवामा पहजुंचा है। 6 साल से अधिक का समय गुजर गया है। फिर भी कोई जवाब नहीं दिया गया है। तत्कालीन गर्वनर सत्यपाल मलिक ने इस संबंध में कई बार सवाल उठाये थे। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अब एनसीआर से इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक और बम बनाने का सामान भी जब्त किया गया है। यह दिखाता है कि सरकार पूरी से फेल हो गयी है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

पहले बंधक रिहा कराये अब छक्के छुड़ा रहा है इजरायल, हमास के खिलाफ अब युद्धविराम खारिज

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि गाजा में अगर इजरायल के सैनिक मारे जाते हैं तो उसे जवाबी हमला करना चाहिये। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मुताबिक इजरायल को जवाबी कार्यवाही करने का अधिकार है। इस दौरान इजरायल ने गाजा में हमास पर फिर से हमला किया है। इजरायल के ताजा हवाई हमलों में कम से कम 30 लोग मारे गये है और दर्जनों जख्मी है।
पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे हमास के खिलाफ ‘‘शक्तिशाली हमला’’ बताया है। इजरायल का यह हमला इस माह की शुरूआत में अमेरिका द्वारा मध्यस्थता किये गये युद्ध विराम के बावजूद हुआ है। हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि कोई भी घटना सीजफायर की खत्म नहीं कर सकती है। आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच अक्टूबर 2025 में हुए सीजफायर के बाद हमास ने 13 अक्टूबर को सभी 20 जीवित बंधकों को रिहा किया और बदले में इजरायल ने फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था। दोनों देशों के बीच सीजफायर 9-10 अक्टूबर को प्रभावी हुआ, जिसमें हमास ने 13 अक्टूबर को सभी 20 जीवित इजरायली बंधकों को रिहा किया, बदले में इजरायल ने करीब 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त किया।
इजरायल और हमास के बीच सीजफायर क्यों टूटा?
इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पहले ही अविश्वास की बुनियाद पर पनपा था। हमास ने 20 जिंदा इजरायली बंधकों को छोड़ दिया।  इसके बाद जब मृत बंधकों को छोड़े की बारी आई तो इजरायल ने आरोप लगाया कि हमास ने उसके नागरिकों के क्षत-विक्षत शव सौंपे हैं जो समझौते का ‘ स्पष्ट उल्लंघन’ है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से राष्ट्रपति राफेल में भरी उड़ान, एयरफोर्स स्टेशन पर परेड का किया निरीक्षण

अम्बाला. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने बुधवार की सुबह अंबाला एयरपोर्ट स्टेशन से लड़ाकू प्लेन राफेल में उड़ान भरी, वह फायटर प्लेन सूट पहनकर राफेल में बैठीं और रवाना होने से पहले हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सुरक्षा के लिहाज से एयरफोर्स स्टेशन के आसपास ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई गयी है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सुबह 9.15 बजे स्पेशल प्लेन से अम्बाला पहुंची थी। यहां एयरफोर्स स्टेशन पर एयरचीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने उनका स्वागत किया और साथ ही एयरफोर्स के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इसके उपरांत राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने जिप्सी में खड़े होकर परेड का निरीक्षण किया है। उन्होंने जवानों से मुलाकात कर एयरफोर्स स्टेशन की अलग-अलग यूनिट्स का निरीक्षण भी किया है। एयरफोर्स स्टेशन के अन्दर किसी को भी मोबाइल ले जाने की परमिशन नहीं है। केवल अधिकृत व्यक्तियों का ही एयरफोर्स स्टेशन में प्रवेश दिया गया है।
राष्ट्रपति ने राफेल से जुड़ी बातें समझीं
अंबाला एयरफोर्स स्टेशन देश के राफेल विमानों के स्क्वॉड्रन का सबसे खास अड्डा है। राष्ट्रपति मुर्मू ने अधिकारियों से राफेल विमान की तकनीक, उसे चलाने के तरीके और सुरक्षा से जुड़ी बातें समझीं।उड़ान के बाद राष्ट्रपति देश की रक्षा करने की ताकत, महिलाओं को सेना में आगे बढ़ाने और देश की सुरक्षा के लिए बनाई गई योजनाओं जैसे मुद्दों पर अपनी बात रख सकती हैं। राष्ट्रपति ने हमेशा से सेना से जुड़े कामों में दिलचस्पी दिखाई है, और उनका यह दौरा भी उसी का एक हिस्सा माना जा रहा है।

राष्ट्रपति के एयरफोर्स स्टेशन से PHOTOS

अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर राफेल में उड़ान भरने से पहले राष्ट्रपति ने फाइटर प्लेन सूट पहना।
अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर राफेल में उड़ान भरने से पहले राष्ट्रपति ने फाइटर प्लेन सूट पहना।
बुधवार सुबह 11.14 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से राफेल में उड़ान भरी।
बुधवार सुबह 11.14 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से राफेल में उड़ान भरी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुबह अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर जिप्सी पर खड़े होकर परेड का निरीक्षण किया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुबह अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर जिप्सी पर खड़े होकर परेड का निरीक्षण किया।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सुबह 9.15 बजे अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पहुंचीं। यहां एयरफोर्स के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सुबह 9.15 बजे अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पहुंचीं। यहां एयरफोर्स के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने पर एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया।
अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने पर एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया।
Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

मस्जिद के पास 2 स्कूटी में जोरदार धमाके में 6 लोग जख्मी, 6 दुकानों की दीवार चटकी

धमाका इतना जोरदार था कि स्कूटर के परखच्चे उड़ गए. (Photo: Screengrab)

कानुपर. यूपी के कानपुर में एक मस्जिद के पास खड़ी 2 स्कूटी में तेज विस्फोट हुआ है। इससे बाजार में भगदड़ मच गयी। लोग सड़क पर भागते नजर आये। विस्फोट से बाजार की 6 दुकानों की दीवारें चटक गयी। एक दुकान की फॉल सीलिंग गिर गयी। विस्फोट इतना तेज था कि 500 मीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी है। इस घटना में एक महिला सहित 6 लोग जख्मी हो गये। पुलिस ने घायलों को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया है। बम स्क्वॉड और फोरेंसिक अीम ने घटनास्थल से साक्ष्य कलेक्टर किये। घटना मूलगंज थाना इलाके में बुधवार की शम लगभग 7.30 बजे हुई है।
दोनों स्कूटी के परखच्चे उड़े और बाजार में मची भगदड़
मिश्री बाजार में रहने वाले अब्दुल हमीद की खिलौनों की दुकान है। उनकी दुकान के बाहर सड़क पर 2 स्कूटी खड़ी थी। तभी दोनों स्कूटी में एक साथ तेज विस्फोट हुआ। स्कूटी से निकले आग के गुबार से दुकानों पर खड़े और वहां से निकल रहे लोग झुलस गये। वहीं धमाका से दोनों स्कूटी के परखच्चे उड़ गये। अब्दुल हमीद की दुकान के ठीक सामने मोहम्मद आमिर की दुकान है। जो कि मैकअप का सामन बेचते हैं। आमिर की दुकान में बेटा सैयाब औरकर्मचारी मोहसिन काम कर रहे थे। विस्फोट के बाद सैयाब ने देखा कि मोहसिन के मुंह से तेज खून निकल रहा है। लगभग 5-6 लोग सड़क पर घायल होकर तड़फ रहे हैं।
3 लोग 50 फीसदी से ज्यादा झुलसे
घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल मौके पर पहुंचे। वहां दुकानदारों से बात की। इसके बाद वह उर्सला हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने घायलों से बात की। उन्होंने बताया कि 8 लोगों को यहां लाया या था। इनमें 2 लोग मामूली घायल थे। इसलिए उन्हें घर भेज दिया गया।
घायलों में सुहाना (70), अब्दुल (60), रियादुईन 70, अश्वनी कुमार (50) शामिल हैं। ये लोग 50 फीसदी से ज्यादा झुलसे हैं। इन सभी को केजीएमयू रेफर किया गया है। वहीं मुर्शलइन और राइश कम घायल हैं। उनका उर्सला में उपचार किया जा रहा है। जॉइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने बताया कि 2 स्कूटी में धमाका हुआ है। बैटरी फटी है या कुछ विस्फोटक पदार्थ था, इसकी जांच की जा रही है।

4 तस्वीरें देखिए….

विस्फोट से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।
विस्फोट से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।
दो स्कूटी में विस्फोट हुआ, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
दो स्कूटी में विस्फोट हुआ, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
विस्फोट से घायल हुए लोगों को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विस्फोट से घायल हुए लोगों को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
धमाके में ग्राहक घायल हो गए, वह बाजार में सामान लेने गए थे।
धमाके में ग्राहक घायल हो गए, वह बाजार में सामान लेने गए थे।
Newsराज्यराष्ट्रीय

हाईकोर्ट बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा पर की गयी FIR

ग्वालियर. हाईकोर्ट बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने क्राइम ब्रांच थाने में एफआईआर दर्ज की है। पूर्व अध्यक्ष ने रविवार 5 अक्टूबर को पत्रकारों से चर्चा करते हुए ओबीसी संगठन के बयान पर प्रतिक्रिया मांगने पर अम्बेडकर के खिलाफ 2.4 मिनट का आपत्तिजनक बयान दिया था। क्राइम ब्रांच थाने ने रविवार को मिश्रा को नोटिस जारी किया था। स्पष्टीकरण निर्धारित अवधि में न मिलने पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। क्राइम ब्रांच ने मिश्रा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने पर प्रकरण दर्ज किया है।
क्या है बयान
उन्हों‌ने बयान में कहा कि मैं अंबेडकर को नहीं मानता मेरी मान्यता है और मैंने जितना पढ़ा है अंबेडकर कहीं कुछ नहीं है, अंबेडकर झूठे व्यक्तित्व का नाम है। अंबेडकर अंग्रेजों के एजेंट थे और जिसे किसी को भी बात करनी हो दस्तावेज के साथ बैठे बात करे। कोई सिद्ध कर देगा कि संविधान में अंबेडकर का कोई योगदान था तो मैं उनकी मान्यता को मान लूंगा। अंबेडकर को संविधान निर्माता लिखे जाने पर मिश्रा ने कहा कि किसी भी किताब और संविधान में यह नहीं लिखा गया। यह शब्द मर्जी से लोग लिख रहे हैं, यह देन है नेताओं की जो वोट के लिए जनता को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने बयान में कहा कि जो असली संविधान निर्माता है स्व. बीएन राव उन्हें हम स्थापित करेंगे।इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने ओबीसी महासभा के नेताओं द्वारा जिनमें वकील भी हैं द्वारा अंबेडकर विरोधियों को राष्ट्रद्रोही का दर्ज दिए जाने की प्रतिक्रिया पर अभिभाषक अनिल मिश्रा से बयान लिया था। इस बयान में अभिभाषक अनिल मिश्रा ने अंबेडकर व राष्ट्रद्रोही की टिप्पणी करने वालों पर को कानून व संविधान के संबंध में ज्ञान व जानकारी न होने की बात कही थी।
प्रशासन ने 17-18 नेताओं के दबाव में टेके घुटने
रक्षक मोर्चा के संयोजन अमित दुबे ने कहा है कि रक्षक मोर्चा के संरक्षक अभिभाषक अनिल मिश्रा पर दर्ज की FIR  प्रशासन के जातिगत भेदभाव करने को दर्शाता है। यह FIR  अनुसूचित जाति जनजाति एवं ओबीसी महासभा के 17-18 नेताओं के दबाव के सामने प्रशपासन ने घुटने टेक कर की है। उन्होंने कहा हैकि दर्शाता है कि मप्र शासन किस तरह कुछ जातिगत एवं दंगाई अपराधी नताओं के इशारों पर काम कर रहा है। रक्षक मोर्चा ने इस कार्यवाही को संविधान के विपरीत बताते हुए समानता के अधिकारों का हनन बताया है। इस अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर एक काला अध्याय बताया है।

Newsराज्यराष्ट्रीय

बिहार में 2 चरणों में होगें विधानसभा चुनाव, 6 और 11 नवम्बर को मतदान और 14 नवम्बर चुनाव परिणाम, 40 दिन चलेगी चुनाव प्रक्रिया

नई दिल्ली. बिहार चुनाव 2 चरणों में होंगे। 6 और 11 नवम्बर को मतदान और चुनाव परिण्यााम 14 नवम्बर को आयेंगे। चुनावी प्रक्रिया 40 दिन चलेगी। सीईसी ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को पत्रकारवार्ता में कहा है कि इन चुनावों के लिये एसआईआर के तहत मतदान सूची अपडेट की गयी है। जो नाम रह गये हैं। वह नॉमिनेशन से 10 दिन पहले तक जुड़वाये जा सकते है। ऐसे मतदाता को नये मतदाता कार्ड मिलेंगे।
बिहार विधानसभा में 243 सीटें है। जिनमें लगभग 7.42 करोड़़ मतदाता है। इनमें 100 साल ऊपर के 14 हजार मतदाता शामिल है। मतदान केन्द्र जाने में असमर्थ लोग फार्म 12डी भरकर घर से वोट डाल सकेंगे। राज्य में 14 लाख लोग पहली बार वोट डालेंगे। बिहार में मतदाता केन्द्र तक मोबाइल ले जा सकेंगे।
चुनाव आयोग को 22 नवम्बर 2025 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करानी है। सभी राजनैतिक दलों ने चुनाव आयोग से छठ पर्व के बाद मतदान कराने की मांग की है। ऐसे में अनुमान है कि राज्य में 2 चरणों में मतदान होगा है। 2020 में बिहार में 3 चरण में चुनाव हुए थे। 20 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक मतदान चला था। 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम घोषित किया गया था। इससे पहले 2015 में 5 चरण में मतदान हुआ था। 12 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक मतदान हुआ था। 8 नवम्बर को चुनाव परिणाम आये थे।

Newsराज्यराष्ट्रीय

पहलगाम हमले के आतंकियों के मददगारों तक मोबाइल चार्जर से पहुंची श्रीनगर पुलिस, एनकाउंटर में मार गिराया था

श्रीनगर. कश्मीर घाटी के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे की साजिश धीरे-धीरे सामने आ रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक ऐसे ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है जिसने आतंकियों से 4 बार मुलाकात की थी। उनको रसद सहायता उपलब्ध कराई थी। उनका मोबाइल फोन चार्जर लाकर दिया था। 26 वर्षीय आरोपी का नाम मोहम्मद यूसुफ कटारी है जो कि पेशे से शिक्षक है। केन्द्रीय जांच एजेंसियों के अनुसार मोहम्मद युसूफ कटारी ने पूछताछ में स्वीकार किया है। कि वह पहलगाम हमलें शामिल तीन आतंकियों सुलेमान उर्फ आसिफ, जिबरान और हमजा अफगानी स 4 बार बार मिला था। यही नहीं उसने उन्हें एक एंड्रॉइंड मोबाइल फोन चार्जर भी दिया था। जो कि बाद में जांच की सबसे अहम कड़ी साबित हुआ। उसी के माध्यम से पुलिस उस तक पहुंच पायी है।
मोबाइल चार्जर के सीरियल नम्बर से आतंकियों तक पहुंची पुलिस
दरअसल, जुलाई में शुरू किये गये आतंकवाद रोधी अभियान ’’ऑपरेशन महादेव‘‘ के दोरान श्रीनगर के बाहरी इलाके जबरवान पहाडि़यों की तलहटी में तीनों आतंकियों का खात्मा हुआ था। घटनास्थल से पुलिस को जो सामग्री मिली। उसमें एक आंशिक रूप से जला हुआ मोबाइल चार्जर भीथा। यही मामूली सा सबूत पुलिस को उस नेटवर्क तक ले गया। जो पहलगाम पहले की साजिश का हिस्सा था। फोरेंसिक जांच में मोबाइल चार्जर के सीरियल नम्बर और कनेक्टिविटी डेटा से पुलिस का महत्वपूर्ण सुरगा मिला। श्रीनगर पुलिस ने जब इसकी ट्रेसिंग की तो चार्जर के असली मालिक का पता चल गया। उसने एक डीलर का बेचा थां। वहीं से कडी से दूसरी कड़ी जोड़ते हुए जांच टीम मोहम्मद यूसुफ कटारी तक पहुंची गयी। उसको सितम्बर के आखिरी हफ्ते में गिरफ्तार किया गया था।
एक पुलिस ऑफीसर ने बताया कि आरोपी ऊंचे इलाको में रहने वाले खानाबदोश छात्रों को पढ़ाने का काम करता था। लेकिन पर्दे के पीछे आतंकियों को गाइड करने और उनके लिये सामान जुटाने जैसी जिम्मेदारी निभाता था। ऐसा बताया जा रहा है कि उसने न सिर्फ मोबाइल फोन चार्जर उपलब्ध कराया था।बल्कि पहलगाम के हमलावरों को पहाड़ी रास्तों से गुजरने में मदद भी की थी। मोहम्मद यूसुफ कटारी, सुलेमान उर्फ आसिफ जिबरान और हमजा अफगानी जैसे बड़े आतंकियों के संपर्क में था। सुलेमान पहलगाम हमले का मास्टर माइंड था। जिबरान अक्टूबर 2024 में सोनमर्ग सुरंग हमले में शामिल था। हमजा अफगानी कई छोटे आतंकी ऑपरेशनों में शामिल रहा था। तीनों को 29 जुलाई को ऑपरेशन महादेव के तहत मुठभेड में मार गिराया था।

Newsराज्यराष्ट्रीय

ऑपरेशन सिंदूर में पाक के 5 F-16 और JF-17 फायटर जेट मार गिराये-एयरचीफ ने किया खुलासा

नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना (आईएएफ) अपने 93वें वायुसेना दिवस पर जोरदार उत्सव की तैयारी कर रही है। इस अवसर पर एयरचीफ एपी सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने 5 पाकिस्तानी एफ-16, जेएफ-17 मार गिराये थे। विंग कमाण्डर जयदीपसिंह, जो वायुसेना के पीआरओ है। प्रेस बीफ्रिंग में इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि 8 अक्टूबर को हिंडन एयरफोर्स बेस पर एक भव्य परेड होगी। 6 अक्टूबर को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इस समारोह में वायुसेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख और थलसेना प्रमुख भी शामिल होगें। यह दिवस वायुसेना की ताकत, आत्म निर्भरता और देश सेवा को दर्शायेगा।
पाक ऑपरेशन सिंदूर से हुए नुकसान
जमीन पर -4 जगहों पर रडार, 2 जगहों पर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, 2 जगहों पर रनवे, 3 जगहों हैंगर और 4-5 एफ-16 (क्योंकि हैंगर एफ-16 का था) एक एसएएफ सिस्टम नष्ट।
हवा में- एक लम्बी दूरी के स्ट्राइक के सबेत हैं। एडब्ल्यूएसीएस या सिगइंट एयरक्राफ्ट के और 4-5 फायइटर एफ-16 या जे-10 क्लास के। इससे पाकिस्तान को जमीन और हवा में कुल फायटर विमानों का नुकसान लगभग 9-10 हो गया।
वायुसेना परेड और आकर्षण-ध्वज फ्लाइपास्ट और स्टेटिक डिस्प्ले
विंग कमाण्डर सिंह ने बताया कि परेड में कई रोमांचक चीजों का प्रदर्शन होगा। सबसे खास होगा कि ध्वज फ्लाइपास्ट, इसमें एमआई-17 हेलीकाप्टर ऑपरेशन सिंदूर का झण्डा लेकर उड़ेगा। यह ऑपरेषन इस साल का सबसे बड़ा अभियान था। स्टेटिक डिस्प्ले में राफेल, एसयू-30एमकेआई, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और आकाश सरफेस-टू-एयर मिसाइल दिखाये जायेंगे। रडार और हथियार भी प्रदर्शित होंगे। वायुसेना ने कुल 18 नयी इनोवेशन भी पेश की है। यह इनोवेशन वायुसेना की आत्म निर्भरता, समस्या समाधान क्षमता और भविष्य की सोच को दिखाते हैं। विंग कमाण्डर ने कहा है कि यह दिखाते हैं कि हम स्व्यं पर भरोसा करते हैं। नयी चुनौतियों के लिये तैयार है। ब्रीफिंग का मुख्य फोकस था। ऑपरेशन सिंदूर। यह पहलगाम हमले के बाद का सबसे महत्वपूर्ण अभियन था। विंग कमांडर ने बताया है कि सरकार ने सेनाओं को पूरी आजादी दी थी। यह युद्ध इतिहास में दर्ज होगा। क्योंकि यह एक लक्ष्य के साथ शुरू। राष्ट्र ने सीजफायर का फैसला लिया। हमारी एयर डिफेंस सिस्टम ने खेल पलट दिया। लॉंग रेंज एसएएफ मिसाइीलों ने दुश्मन को पीछे धकेल दिया। सबसे लम्बा टारगेट किल 300 किमी से अधिक का था। विंग कमाण्डर ने गर्व से कहा है कि यह इतिहास में दर्ज होगा। हमने सटीक हमले किये। न्यूनतम नुकसान के साथ सिर्फ एक रात में दुश्मन का घुटनों पर ला दिया।
1971 के बाद पहली बार इतना विनाशकारी ऑपरेशन सिंदूर में दिखा। वायुसेना ने साबित किया है कि वह अचूक, अभेद्य और सटीक है। सभी सेनाओं -वायु, स्थल और 9- ने मिलकर योजना बनाई और हमला किया। विंग कमांडर ने कहा है कि गलत सूचनाओं की भरमार थी। लेकिन हमारे मीडिया ने सेनाओं की बहुत मदद की। जनता का मनोबल न गिरे। इसके लिये चैनलों ने योगदान दिया। वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के हमलों का वीडियो भी जारी किया है। जरूरत पड़ने पर कैमरा फीड से और जानकारी ली जा सकती है।
भविष्य की चुनौतियां और आत्मनिर्भरता
विंग कमांडर ने चेतावनी दी कि अगला युद्ध पिछले जैसा नहीं होगा।  हमें वर्तमान और भविष्य के युद्धों के लिए तैयार रहना होगा. दुनिया भर की घटनाओं पर नजर रखनी है।  2047 तक का रोडमैप तैयार है, जिसमें आत्मनिर्भरता (आत्मनिर्भर भारत) मुख्य है। एलसीए मार्क-1ए के ऑर्डर दिए जा चुके है। एलसीए मार्क-2 और आईएमआरएच भी पाइपलाइन में है। कई रडार और सिस्टम विकसित हो रहे है।  विंग कमांडर ने कहा कि हम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे है।  लेकिन जरूरत पड़ी तो रणनीतिक तकनीक ले सकते है। गैप भरने के लिए काम चल रहा है. भविष्य का युद्ध हमेशा एकीकृत होगा – सभी सेनाओं और एजेंसियों के साथ. ऑपरेशन सिंदूर से हमने सबक सीखे. इससे वायु शक्ति की अहमियत फिर साबित हुई।
क्या आएगा Su-57 फाइटर जेट?
एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) और रूसी सुखोई-57 पर पूछा गया. एयर चीफ एपी सिंह ने कहा कि यह एडीए और डीआरडीओ के क्षेत्र में है. मुझे लगता है कि यह दशक में उड़ान भरेगा. तेजस मार्क-1ए जैसा कठिन काम है। सुखोई-57 पर सभी विकल्प तौलेंगे. रक्षा में प्रक्रिया है, जो भी फैसला होगा, सबसे अच्छा होगा. ऑपरेशन सिंदूर में इंडियन एयरफोर्स ने पांच पाकिस्तानी F-16, JF-17 को मार गिराया था।
मानवीय सहायता और अंतरराष्ट्रीय अभ्यास
ऑपरेशन सिंदूर के अलावा, वायुसेना ने कई मानवीय सहायता मिशन चलाए. असम, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और अन्य जगहों पर मदद पहुंचाई. विंग कमांडर ने कहा कि हमने लोगों की जिंदगी बचाई और राहत दी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सक्रियता रही.यूएई, मिस्र, फ्रांस, सिंगापुर जैसे देशों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यास किए। इन देशों के कमांडरों ने तारीफ की और कहा कि वे अभ्यास जारी रखना चाहते हैं. ग्रुप कैप्टन सुभांशु शुक्ला ने अपना मिशन सफलतापूर्वक पूरा किया. विंग कमांडर ने कहा कि यह साल अच्छा रहा, लेकिन आगे के समय के बारे में सोचना होगा।