राष्ट्रीय

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

पुणे नदी पर बना पुल टूटा, 30 पर्यटकों के डूबने की संभावना

पुणे में कुंदमाला टूरिस्ट स्पॉट पर इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा है। यह स्पॉट पुणे से 30 किलोमीटर दूर है। - Dainik Bhaskar

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे जिले के मावल तालुका में नदी पर बना पुल ढह गया है। 25-30 पर्यटकों केी बहने की संभावना हे। पर्यटक स्पॉट कुंदमाला में इंद्रायणी नदी पर बना पुराना टूट गया है। पुल पर काफी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। लगभग 25-30 लोग पुल के साथ ही नदी में बह गये हैं।
गुजरात के रबी में ब्रिज टूटने से 135 मौतें हुई थी
30 अक्टूबर 2022 को एक सस्पेंशन ब्रिज गिर गया था। हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई थी।गुजरात के मोरबी में 30 अक्टूबर 2022 को एक सस्पेंशन ब्रिज गिर गया था। हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई थी। ब्रिज की क्षमता करीब 100 लोगों की थी, लेकिन रविवार को छुट्टी होने के चलते इस पर करीब 500 लोग जमा थे। यही हादसे की वजह बना। ब्रिज टूटने से जहां लोग गिरे, वहां 15 फीट तक पानी था। कुछ लोग तैरकर बाहर निकल आए थे। लेकिन बाकी लोग बच नहीं सके थे।

महाराष्ट्र में रविवार को पुणे जिले में नदी पर बना पुल ढह गया है। 25-30 पर्यटकों के बहने की आशंका है। स्थानीय विधायक सुनील शेलके ने बताया कि अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि टूरिस्ट स्पॉट कुंदमाला में नारायणी नदी पर बने पुल पर काफी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। अचानक यह पुल टूट गया। मौके पर SDRF-NDRF की टीमें मौजूद हैं।

पुणे हादसे की तस्वीरें…

अपडेट कर रहे हैं…

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

कांग्रेेस से जोड़ो दिविजय सिंह जाये भाड़ में, अचानक सकते में आ गये कार्यकर्त्ता

ग्वालियर. पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शनिवार को ग्वालियर अल्पप्रवास आये। जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात की। इस बीच अचानक बोले -‘‘कांग्रेस से जोड़ो, दिग्विजय सिंह जाये भाड़ में’’। दरअसल, कांग्रेस का एक सीनियर कार्यकर्त्ता अपने बेटो को दिग्विजय सिंह से मिलाने लाया था। उसी वक्त दिग्विजय सिंह ने उनसे कहा कि युवाओं को कांग्रेस से जोड़ो।
दिग्विजय सिंह से कुछ कार्यकर्त्ताओं ने अलग से बात भी की। उनकी बात सुनने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा और कोई है कान फूंकने वाला, हालांकि वहां खड़े कइ्र लोग इस टिप्पणी को नहीं समझ पाये।
हम विचारधारा से जुड़े हैं, आखिरी सांस तक लड़ेंगेपूर्व सीएम ने कहा कि वे व्यक्ति नहीं, पार्टी की विचारधारा से जुड़े हैं। उन्होंने साफ कहा- ‘हमारी लड़ाई विचारधारा की है। आखिरी दम तक लड़ेंगे, चाहे सामने कोई भी हो।’
पांच साल पूरे कर चुके जिला अध्यक्षों को बदला जाए
जिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी को अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी द्वारा तय गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा–’जिन जिला अध्यक्षों का कार्यकाल 5 साल पूरा हो चुका है, उन्हें बदला जाना चाहिए।दिग्विजय सिंह ने दो टूक कहा कि पार्टी में जिला अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी उन नेताओं को सौंपी जानी चाहिए जो पिछले पांच वर्षों से पार्टी में सक्रिय हैं। उन्होंने यह भी कहा किया कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगा और न ही किसी की सिफारिश करूंगा। मैं इस मामले में पार्टी नहीं बनूंगा।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

नीट यूजी में राजस्थान के महेश ने की पहली रैंक हासिल, परीक्षा में 12.36 लाख से अधिक हुए क्वालीफाई

नई दिल्ली. नीट यूजी 2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस वर्ष 2,09,113 उम्मीदवारों ने अंडर ग्रेजुएट मेडीकल कोर्स में एडमिशन के लिये नीट यूजी की परीक्षा दी थी। उम्मीदवार अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। कुल 2209318 उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2025 की परीक्षा दी थीं जिनमें से 1236531 क्कवालीफाई हुए हैं। इनमें कुल उम्मीदवारों 1271896 लड़कियों ने नीट यूजी की परीक्षा और 722462 क्वालीफाई हुई है। वहीं 937411 लड़कों में से 514063 क्वालीफाई हुए हैं। जबकि थर्ड जेंडर के 11 उम्मीदवारों में से 06 क्वालीफाई हुए हैं।
नीट यूजी 2025 टॉपर्स
नीट यूजी 2025 परीक्षा में 99.9999547 परसेंटाइल लाकर राजस्थान के महेश कुमार ने नीट यूजी में पहली रैंक हासिल की है। पूरे देश में टॉप किया है। इसके बाद मध्यप्रदेश के उत्कर्ष अवधिया ने 99.999095 के साथ सेकेण्ड रैंक हासिल की है। महाराष्ट्र के कृषांग जोशी ने 99.9998189 पर्सेटाइल के साथ नीयू यूजी 2025 में एआईआर 3 हासिल की है।
How to check NEET UG 2025 Result: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘Candidate Activity’ में ‘NEET(UG)-2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, ‘NEET 2025 scorecard download link’ पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नया पेज खुल जाएगा, जहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सबमिट करें.
स्टेप 5: आपका नीट यूजी स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: आगे के लिए नीट यूजी स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

तत्काल टिकट-सिम कार्ड से लेकर तत्काल टिकट तक के लिये ऑथेंटिकेशन है जरूरी

नई दिल्ली. आधार नम्बर ज्यादातर भारतीयों के लिये जारी कर दिया गया है। इसका मतलब है कि आधार कार्ड होल्डर्स के लिये एक अलग से यूनिक आईडेंटी नम्बर जारी किया जा चुका है। इस आईडी की मदद से उस भारतीय शख्स की पहचाना आसान है। इसी का लाभ उठाते हुए कई सरकारी विभाग और बैंक आधार ऑथेंटिकेशन का लाभ उठा रहे हैं।
डुप्लीकेसी और अन्य फर्जीवाड़े से बचाव के लिये कई सरकारी विभाग, बैंक और यहां तक की टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां भी अब आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम सिम कार्ड जारी करती है। यहां तक कि अव नये नियम के तहत रेलवे का तत्काल टिकट कराने के लिये भी आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार नम्बर से वेरीफाई करना होगा और इसके लिये 1 जुलाई से नया नियम लागू होने वाला है।
अब सवाल आता है कि आधार ऑथेंटिकेशन क्या है
दरअसल, में आधार नम्बर जारी करने वाली भारत सरकार की अथॉरिटी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर से हर एक शख्स के आधार नम्बर के साथ डेमोग्राफिक इंफोर्मेशन (जिसमें नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि) या बायोमेट्रिक्स इंफोर्मेशन (फिंगर प्रिंट या आयरिश) को सीआईडीआर में सब्मिट किया जाता है। जो यूआईडीएआई की यूनिट है।
ऐसे काम करता ऑथेंटिकेशन का पूरा प्रोसस
आधार ऑथेंटिकेशन सिस्टम को डिटेलस् में बताते हैं। इसमें एक ऑथेंटिकेशन एजेंसी या फिर सर्विस प्रोवाइडर होत हैं। जो ऑथेंटिकेशन रिक्वेंट को इनिशिएट करते है। इसमें शख्स का आधार नम्बर और उससे संबंधित डेटा को सब्मिट किया जाता है। जिसमें डेमोग्रफिक्स डेटा सब्मिट करना होता है। रिक्वेंस्ट यूआईडीएआई की डीआईडीआर के पास जाता है।
आधार ऑथेंटिकेशन के कई तरीके
आधार ऑथेंटिकेशन के 2-3 तरीके हैं। इसमें आप फेस ऑथेंटिकेशन, फिंगर प्रिंट स्कैनर और ओटीपी ऑथेंटिकेशन शामिल है। जहां बायोमेट्रिक प्रोसेस में यूजर्स को फिंगर या फेस को स्कैन कराना होता है। वहीं ओटीपी के जरिये भी ऑथेंटिकेट कर सकते हैं। जिसमें आधार कार्ड होल्डर्स के रजिस्टर्ड नम्बर पर ओटीपी जाता है।
आधार वेरीफिकेशन के लाभ
आधार ऑथेंटिकेशन, एक इंस्टेंट मैकेनिज्म है और वह आपकी आईडेंटी को ऑनलाइन तरीके से साबित करता है। इसके लिये आपको सिर्फ आधार नम्बर को लेकर आना होता है। उसके अलावा किसी अन्य डॉक्टूमेंट्स की आवश्यकता नहीं होती है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

कॉन्फिगरेशन एरर बन गयी भारत के सबसे बड़े विमान हादसे की वजह, अहमदाबाद प्लेन क्रैश

अहमदाबाद. 12 जून 2025 की दोपहर 1.38 बजे अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171-8 बोइंग 787-8, वीटी एएनबी के हादसे ने यह समझने का मौका दिया है कि टेक ऑफ के दौरान किसी छोटी सी तकनीकी या ऑपरेशन से जुड़ी गलती (कॅन्फिगरेशन एरर) कैसे एक बड़े विमान हादसे में बदल सकती है। वह भी तब जब दोनों पायलट (कैप्टन सुमीत सभरवाल) और फस्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर अनुभवी थे और मौसम बिलकुल साफ था तापमान 43 सेल्सियस था कोई खराब मौसम नहीं था।
कॉन्फिगरेशन एरर क्या होती है?
टेकऑफ के समय कॉन्फिगरेशन एरर का मतलब होता है विमान की उन सेटिंग्स में गलती, जो उसे सही ढंग से उड़ान भरने से रोक देती हैं. इसमें फ्लैप्स की गलत सेटिंग, कम थ्रस्ट, समय से पहले टेकऑफ (रोटेशन), या लैंडिंग गियर न उठाना जैसी गलतियां शामिल होती हैं. ये सभी चीजें विमान के उठने और ऊंचाई पकड़ने की क्षमता पर असर डालती हैं, जिससे विमान स्टॉल कर सकता है या नियंत्रण खो सकता है.

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

प्लेन डॉक्टर के हॉस्टल की 4 बिल्डिंग से टकराया, एक्सीडेंट के समय 56-60 इंटर्न डॉक्टर मोजूद थे, 6 शव मिले

अहमदाबाद. एयरइंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन सिविल अस्पताल के छात्रावास की 4 बिडिंग से टकराया था। जिनमें रेजीडेंट डॉक्टर निवास करते है। घटना के दौरान हॉस्टल में 50-60 इंटर्न डॉक्टर्स मौजूद थे। वह सभी लंच कर रहे थे। धमाके का असर इतना था कि अंदर मौजूद डॉक्टरों के शव भी टुकड़ों में बिखर गये। घटनास्थल मीडिया टीम से पता चला है कि यहां से 6 शव निकाले जा चुके हैं। विमान में आग लगने से उठे धुएं से छात्रावास की बिल्डिंग पूरी तरह से काली पड़ गयी है। हर ओर सिर्फ मलबा पड़ा था। छात्रावास खण्डर जैसा हो गया है।

देखें हॉस्टल की 20 फोटोज…

अहमदाबाद प्लेन क्रैश साइट पर CISF रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। CISF ने X पर यह तस्वीर पोस्ट की है।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश साइट पर CISF रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। CISF ने X पर यह तस्वीर पोस्ट की है।
प्लेन हॉस्टल बिल्डिंग से टकराया, प्लेन का एक हिस्सा वहां अटक गया।
प्लेन हॉस्टल बिल्डिंग से टकराया, प्लेन का एक हिस्सा वहां अटक गया।
क्रैश के बाद प्लेन के व्हील हॉस्टल बिल्डिंग पर गिरे।
क्रैश के बाद प्लेन के व्हील हॉस्टल बिल्डिंग पर गिरे।
हॉस्टल मैस की वो दीवार जिससे प्लेन टकराया। इसमें प्लेन का बड़ा हिस्सा नजर आ रहा है।
हॉस्टल मैस की वो दीवार जिससे प्लेन टकराया। इसमें प्लेन का बड़ा हिस्सा नजर आ रहा है।
हॉस्टल की मैस की तस्वीर। जब प्लेन बिल्डिंग से टकराया तब वहां लंच चल रहा था।
हॉस्टल की मैस की तस्वीर। जब प्लेन बिल्डिंग से टकराया तब वहां लंच चल रहा था।
मैस की कैंटिन जहां प्लेन टकराने के सामान बिखर गया। बाहर की तरफ आग लग गई थी।
मैस की कैंटिन जहां प्लेन टकराने के सामान बिखर गया। बाहर की तरफ आग लग गई थी।
हादसे के बाद रेस्क्यू में जुटीं बचाव टीमें।
हादसे के बाद रेस्क्यू में जुटीं बचाव टीमें।
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के हॉस्टल की वो 4 बिल्डिंग जो प्लेन क्रैश की जद में आईं।
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के हॉस्टल की वो 4 बिल्डिंग जो प्लेन क्रैश की जद में आईं।
प्लेन क्रैश के बाद बिल्डिंग में लगी आग के बाद अफरा-तफरी मच गई।
प्लेन क्रैश के बाद बिल्डिंग में लगी आग के बाद अफरा-तफरी मच गई।
हॉस्टल बिल्डिंग के बाहर मलवा हटाती निगम की टीमें।
हॉस्टल बिल्डिंग के बाहर मलवा हटाती निगम की टीमें।
इस फोटो में प्लेन का अगला हिस्सा दिख रहा है, जो बिल्डिंग से टकराने के बाद आगे की तरफ निकल गया।
इस फोटो में प्लेन का अगला हिस्सा दिख रहा है, जो बिल्डिंग से टकराने के बाद आगे की तरफ निकल गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने हटाया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने हटाया।
सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग के पास खड़ी कई गाड़ियों में भी आग लग गई।
सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग के पास खड़ी कई गाड़ियों में भी आग लग गई।
जिस बिल्डिंग से फ्लाइट टकराई, वहां सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं। कई डॉक्टर्स भी हादसे में घायल हैं।
जिस बिल्डिंग से फ्लाइट टकराई, वहां सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं। कई डॉक्टर्स भी हादसे में घायल हैं।
घटनास्थल पर विमान का मलबा पड़ा है। इसमें से कई लोगों के शव निकाले गए हैं।
घटनास्थल पर विमान का मलबा पड़ा है। इसमें से कई लोगों के शव निकाले गए हैं।
सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग में रेस्क्यू जारी है। इसी से प्लेन टकराया था।
सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग में रेस्क्यू जारी है। इसी से प्लेन टकराया था।
सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग जलकर खाक हो गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग जलकर खाक हो गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
घटनास्थल पर एअर इंडिया की फ्लाइट का एक पहिया मिला है। पूरी फ्लाइट का सिर्फ मलबा बचा है।
घटनास्थल पर एअर इंडिया की फ्लाइट का एक पहिया मिला है। पूरी फ्लाइट का सिर्फ मलबा बचा है।
CISF ने बताया कि एअर इंडिया की फ्लाइट AI 171 क्रैश होने के बाद राहत-बचाव काम जारी है।
CISF ने बताया कि एअर इंडिया की फ्लाइट AI 171 क्रैश होने के बाद राहत-बचाव काम जारी है।
फोटो में सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग दिख रही है। इसी से टकराकर प्लेन क्रैश हुआ था।
फोटो में सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग दिख रही है। इसी से टकराकर प्लेन क्रैश हुआ था।
Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

एयरइंडिया का प्लेन क्रैश, 242 यात्री सवार थे

विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और चारों ओर धुआं नजर आने लगा।

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया है। एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गया है। इसमें 242 यत्री सवार थे। क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। रेस्क्यू टीएम घटनास्थल पर पहुंच गयी है। ऐसा बताया जा रहा है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तत्काल बाद यह हादसा हुआ है।
यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। और अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ समय बाद मेघानी नगर के पास क्रैश हो गया। एयरपोर्ट से मेघानी नगर की दूरी 15 किमी के करीब है।

एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. (Aajtak Photo)

एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी 15 किलोमीटर के करीब है. हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ी मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया।  सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश के कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें दुर्घटनास्थल से धुएं का काला गुबार आसमान में उठता हुआ दिखाई दे रहा है।  इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम की तैनाती मौके पर की गई है।  अधिकारियों ने अभी तक दुर्घटना के कारण की पुष्टि नहीं की है।  मेघानीनगर क्षेत्र के निकट धारपुर से भारी धुआं दिखाई दे रहा है। बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमों को दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।  क्रैश प्लेन बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर बताया जा रहा है, जो 11 साल पुराना था.एअर इंडिया के विमान AI-171 ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी और यहां कुछ देर के ठहराव के बाद गुरुवार दोपहर लंदन के लिए टेक ऑफ किया क्रैश हो गया।

अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें 242 पैसेंजर सवार थे। इसने लंदन के लिए उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि टेकऑफ के बाद यह एयरपोर्ट की बाउंड्री भी क्रॉस नहीं कर पाया था कि इसमें धमाका हो गया। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस विमान में सवार थेविमान एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ, जो एयरपोर्ट कैंपस से सटा हुआ है। विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया।

हादसे की तस्वीरें…

विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और चारों ओर धुआं नजर आने लगा।
विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और चारों ओर धुआं नजर आने लगा।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

सोनम ने राजा की हत्या करना किया स्वीकार, राजा की मां से गले लिपट कर रोया

प्रेमी राज कुशवाह के साथ सोनम रघुवंशी.

इंदौर. मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह का आमना-सामना करवाया। जिसके बाद सोनम टूट गयी और उसने अपने पति राजा की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने पुख्ता सबूतों के साथ दोनों का आमने-सामने बिठाया है। जिसके बाद सोनम के पास छिपाने को कुछ नहीं बचा। मेघालय पुलिस के ऑपरेशन हनीमून के तहत 23 मई को शिलांग के सोहरा में हुई राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में बड़ा खुलासा हुआ।
पुलिस ने सोनम और राज कुशवाहा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की। 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैैकेट, सोनम का रेनकोर्ट और अन्य सबूतों को सामने रखा गया। सबूतों के दबाव में सोनम टूट गयी। उसने स्वीकार किया है कि उसने राज कुशवाह और 3 सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी।
सोनम का भाई राजा की मां से गले लिपट कर रोया
ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम सहित 5 आरोपियों को कुछ देर में शिलांग न्यायलय में पेश किया जायेगा। उधर, इन्दौर में सोनम का भाई गोविंद अचानक राजा के परिवार से मिलने के लिये उनके घर पहुंचा। गोविंद ने राजा की मां और भाई से मुलाकात की। मां के गले लगकर रोया भी।
गोविंद ने कहा है कि आरोपी राज कुशवाह और सोनम के बीच अफेयर नहीं था। वह राज को राखी बांधती थी। राजा के हत्यारों को सजा मिलनी चाहिये। राजा के भाई विपिन ने बताया कि गोविंद घर आया था। उसने माफी मांगी और बोला -मम्मी जी मेरी बहन की गलती की है। सोनम ने जो गलती की है। उसके लिये उसे सजा-ए-मौत होनी चाहिये।

सोनम का भाई गले मिला तो फूटकर रो पड़ी राजा की मां

राजा की मां से सोनम का भाई गले मिला तो वो फूटकर रोने लगी। उन्होंने कहा-मुझे जरा भी अहसास नहीं हुआ कि वो ऐसा कुछ करेगी। वो इतना बड़ा कदम उठा लेगी। उसके मन में कुछ था तो बता देती भैया। ऐसा मालूम होता तो हम शादी क्यों करते।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

राजा रघुवंशी हत्याकांड की सुलझ गयी गुत्थी, चारों आरोपियों ने स्वीकार किया जुर्म, सोनम की नजरों के सामने हुआ था मर्डर

इंदौर क्राइम ब्रांच के ऑफिस में चारों आरोपियों ने कुबूला गुनाह

नई दिल्ली. राजा रघुवंशी की हत्या के चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने राजा रघुवंशी की हत्या की है और हत्या के बाद उनका शव एक गहरी खाई में फेंक दिया था। इन्दौर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के इस कबूलनामे की पुष्टि की है। जिसमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी मुख्य आरोपी और साजिशकर्त्ता बताई जा रही है।
क्राइम ब्रांच के अनुसार सबसे पहला वार विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने राजा पर किया था। रोक-टोक के दौरान आरोपियों ने बताया है कि वह इंदौर से ट्रेन से पहले गुवाहाटी गये और वहां शिलांग पहुंचे। इन्दौर से सीधे ट्रेन नहीं होने की वजह से उन्हें कई ट्रेनें बदलनी पड़ी ताकि वह मेघालय पहुंच सकें।
गाजीपुर से हिरासत में ली गई थी सोनम
सोनम रघुवंशी को सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में से हिरासत में लिया गया था. उसने पूछताछ में बताया कि उसने मदद के लिए एक ढाबा मालिक से संपर्क किया. उसने दावा किया कि उसे लूटने की कोशिश की गई थी, जिसके बाद वह बेहोश हो गई और उसे याद नहीं है कि वह गाजीपुर में कैसे पहुंची।
मेघालय हनीमून पर गए थे राजा
इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी ने सोनम रघुवंशी से मर्डर के 12 दिन पहले शादी की थी. वे मेघालय हनीमून के लिए गए थे. इसके बाद वे 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में थे, जहां से कहा जा रहा है कि वेलापता हो गए थे. राजा रघुवंशी का शव 2 जून को एक खाई में मिला था।

 

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

द्वारका में अपार्टमेंट की 6वीं मंजिल में लगी आग, छत से कूंदे बाप-बेटे सहित 3 की मौत

नई दिल्ली. द्वारका सेक्टर 13 में मंगलवार की सुबह एक अपार्टमेंट की 6वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लग गयी। आग इतनी भयावह थी कि लपटों से पूरी बिल्डिंग घिर गयी। जिसके बाद आसपास के इलाके में अफरा तफरी मची गयी। बिल्डिंग में आग लगने की खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 8 गाडि़यां पहुंच गयी है। फायरकर्मी आग पर काबू पाने की कोषिश कर रहे हैं। फायर विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे द्वारका के एक अपार्टमेंट में 6वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लगने की खबर मिली थीं। फ्लैट में आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाडि़यां घटनास्थल पर पहुंच गयी। आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
7वीं कूदं जान बचाने के लिये
आग लगने के बाद 2 बच्चे और उनके पिता 7वीं मंजिल से नीचू कूंद गये वहां मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें पास के अस्पताल में ले गये। जहां उपचार के दौरान की उनकी मौत हो गयी।
2-3 लोगों बिल्डिंग में फंसे होने की संभावना
एक अधिकारी ने बताया कि फ्लैट में 2’3 लोगों के फंसे होने की संभावना है। फिलहाल किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आयी है। वहीं आग लगने की वजहों का पता लगाने के लिये जांच शुरू की जा चुकी है। स्थानीय निवासियों में इस घटना से दहशत को माहौल है और आसपास के इलाके में भीड़ जमा हो गयी है।