राष्ट्रीय

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

महिलाओं के कपड़ों नाम महिला टेलर ही लेगी न कि पुरूष टेलर, शॉप में जरूर लगाये सीसीटीवी

लखनऊ. उत्तरप्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को ‘‘बेड टच’’ से बचाने और पुरूषों के बुरे इरादों को रोकने के लिये एक प्रस्ताव दिया है। इसके अनुसार पुरूषों (मेल टेलर) को महिलाओं के कपड़े नहीं सिलने चाहिये और न ही उनके बाल काटने चाहिये। इस प्रस्ताव को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने रखा जिसका बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों ने भी समर्थन किया है।
आपको बता दें कि 28 अक्टूबर को हुई महिला आयोग की एक बैठक के बाद कई ऐसे सुझाव दिये गये। जिनमें पुरूषों को महिलाओं का नाप लेने की अनुमति नहीं देना और शॉप पर सीसीटीवी कैमरे लगाना आदि शामिल है। फिलहाल, अभी सिर्फ एक प्रस्ताव है और महिला आयोग बाद में राज्य सरकार से इस संबंध में कानून बनाने का आग्रह करेगा। महिला आयोग के नियमों का पालन करवाना जिला प्रशासन के जिम्मे होगा।
इस बाबत यूपी महिला आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने शुक्रवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि हाल ही में हुई महिला आयोग की बैठक में एक प्रस्ताव रखा गया था कि केवल महिला टेलर ही महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों का नाप लें और साथ ही शॉप पर सीसीटीवी लगाये जाये।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

AMU के अल्पसंख्यक दर्ज का क्या होगा, 3 जजों की बैंच तय करेगी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में AMU 1920 से संचालित है। सर सैयद अहमद खान ने ब्रिटिश सरकार की मदद से इसे स्थापित किया था। - Dainik Bhaskar

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे पर अपना फैसला सुनाते हुए। एएमयू को अल्पसंख्यक दर्जे की हकदार माना है। कोर्ट ने इस मामले में अपना ही 1967 का फैसला बदल दिया है। जिसमें कहा गया था कि एएमयू अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान का दर्जे का दावा नहीं कर सकती है। अन्य समुदायों को भी इस संस्थान में बराबरी का अधिकार है।
यह फैसला सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने दिया है। इस बेंच में 7 जज शामिल थे। जिसमें 4 ने पक्ष में और 3 ने विपक्ष में फैसला सुनाया। इस फैसले को देते हुए मामले को जजों की रेगुलर बेंच को भेज दिया गया है। इस बेंच को यह जांच करनी है कि एएमयू की स्थापना अल्पसंख्यकों ने की थी क्या?
सुप्रीम कोर्ट का है क्या फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि 3 जजों की एक नयी बेंच आज के जजमेंट के आधार पर इसबात पर विचार करेगी कि क्या एएमयू को अल्पसंख्यक दर्जा दिया जाना चाहिये या नहीं। अदालत ने आज अल्पसंख्यक दर्जे के लिये मापदंड तय कर दिये है। याचिकाकर्ता के वकील शादान फरासत ने कहा है कि आज 2 मापदंड तय कर दिये गये है। जिनके आधार पर दयह तय किया जायेगा कि एएमयू अल्पसंख्यक संस्थान है या नहीं जो मापदंड तय किये गये है। उन्हें करीब-करीब एएमयू पूरा करता है लेकिन इसका फैसला एक छोटी बैंच करेगी। जब भी मामला सूचीबद्ध होगा।

EntertainmentNewsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

काले हिरण के मामले में शाहरूख खान को मिली धमकी

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में अब एक दिलचस्प मोड़ आ गया है। अब इस मामले में भी हिरण कनेक्शन सामने आया है। गुरूवार को सामने आया है कि मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में कॉल करके शाहरूख को जान से मारने की धमकी दी थी। मामले की जांच में पुलिस को पता चला है कि यह कॉल रायपुर से किया गया है। जिस नम्बर से कॉल किया गयो है। वह फैजान खान नाम के व्यक्ति का है।
फैजान ने कहा है कि उसका फोन 2 नवम्बर को चोरी हो गया था। मगर अब फैजान ने एक चौकाने वाला दावा किया है उसके इस दावे का कनेक्शन हिरण के शिकार से है। गौरतलब है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से जुड़ा काले हिरण के शिकार का मामला 24 बाद आज भी खबरों में बना हुआ सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने, शिकार वाले मामले को ही बॉलीवुड सुपरस्टार से अपनी दुश्मनी की वजह बताया है ।
शाहरूख को मिली धमकी
शाहरूख खान को धमकी देने के आरोपी फैजान खान ने कहा है कि उन्होंने शाहरूख के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी। इसलिये उन्हें अब धमकी देने के मामले में फंसाया जा रहा है।

 

 

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

370 पर 2 प्रस्ताव, हाथापाई और क्रेडिट वॉर,J&K विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरूवार को जबरदस्ता हंगामा हुआ। विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच आर्टिकल 370 की बहाली की मांग को लेकर हंगाम हुआ है। सदन में यह हंगामा 370 की बहाली से जुड़े 2 प्रस्तावों को लेकर हो रहा हे।
दरअसल, सत्ता में आई में नेशनल कॉफ्रेंस चाहती है कि वह 370 पर अधिक मुखर दिखाई दिये है। लेकिन पीडीपी और सज्जाद लोन की पार्टी सहित अन्य दल भी इस मुद्दे पर क्रेडिट वॉर में पीछे नहीं दिखना चाहते हैं। जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा बहाल करने को लेकर बुधवार को विधापसभा में प्रस्ताव पारित किया गया था। इस प्रस्ताव को नेशनल क्रॉफ्रेंस ने विधानसभा में पेश किया था। जिसमें जम्मू कश्मीर सरकार ने केन्द्र सरकार से चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करने की अपील की थी। लेकिन भाजपा ने इसका पुरजोर विरोध किया था।

BJP  ने क्या कहा…
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा, अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं कम हुई हैं और शांति बहाली हो सकी है. मैं इंडी अलायंस के सभी नेताओं से पूछना चाहती हूं कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद आदिवासी समाज को जो अधिकार मिले, क्या कांग्रेस और इंडी अलायंस आदिवासी समाज के उन अधिकारों के खिलाफ हैं? अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में दलित और पिछड़े समाज को जो अधिकार भारत के संविधान के तहत मिले, क्या कांग्रेस और इंडी अलायंस उन अधिकारों के खिलाफ हैं?
स्मृति ने आगे कहा, भारत के संविधान की कसमें खाते हुए कल भारतीय संविधान का गला घोंटने का दुस्साहस इंडी अलायंस ने जम्मू-कश्मीर में किया है. जम्मू-कश्मीर के वो दृश्य जिसमें भारत के संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए आदिवासी, दलितों और महिलाओं के अधिकारों का हनन करने का दुस्साहस कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडी अलायंस ने किया है. जागृत भारत उस दुस्साहस को बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा, जिस प्रस्ताव को कल इंडी अलायंस ने पारित किया है, उसके अंतर्गत वो जम्मू-कश्मीर में भारत के संविधान के खिलाफ एक नई जंग लड़ते हुए दिखाई देते हैं. मैं इंडी अलायंस के नेताओं से पूछना चाहती हूं कि भारत की संसद और सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय सबको मान्य है, उस निर्णय का अपमान और उसकी अवहेलना करने का अधिकार कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को किसने दिया है?
खुर्शीद शेख के 370वाले पोस्टर छिड़ा संग्राम
लेकिन गुरूवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35ए को बहाल करने की मांग को लेकर एक और प्रस्ताव पारित किया। इस दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा बोल रहे थे कि तभी बारामूला सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहम आर्टिकल 370 का पोस्तर लेकर आये और वेल में कूंद पड़े और पोस्टर लहराने लगे। इसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गयी। बैनर दिखाये जाने का भाजपा ने विरोध किया। स्थिति ऐसी हो गयी कि मार्शलों को बीच-बचाव के लिये आगे आना पड़ा और हंगामा कर रहे विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाया।
इस पूरे हंगामे पर सज्जाद लोन ने क्या कहा?
जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद लोन ने कहा कि जो प्रस्ताव विधानसभा में लाया गया है. वह कमजोर है. ये फिक्स मैच है, ये कमजोर प्रस्ताव लाते हैं और उस पर शोर करते हैं और ये उठकर चले जाते हैं. हम इसलिए विधानसभा में नहीं आए थे. हम स्कूल के बच्चे नहीं है. मैंने खुर्शीद साहब के खिलाफ चुनाव लड़ा था. लेकिन कश्मीरी होने के नाते जब मैंने देखा कि हम पर अटैक हो रहा था तो हमसे रहा नहीं गया. मैंने देखा कि इन पर अकेले हमला हो रहा था तो मुझसे रहा नहीं गया. ये नेशनल कॉन्फ्रेंस वाले क्या कर रहे थे. ये ढोंग करते हैं बस. इनमें से एक भी आगे आया, उन्हें बचाने के लिए, नहीं आया.
जम्मू कश्मीर विधानसभा स्पीकर ने क्या-क्या कहा?
बीजेपी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा के स्पीकर अब्दुल रहीम राथर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफदारी करने का आरोप लगाया है. विधानसभा में आज के इस पूरे घटनाक्रम पर स्पीकर ने कहा कि इन लोगों (बीजेपी) को सत्ता का घमंड है. ये लोग हंगामा करते हुए वेल में आ जाते हैं. वेल में राष्ट्रीय प्रतीक है लेकिन ये लोग उस पर जूते पहनकर चढ़ जाते हैं. इनके पास करने को कुछ नहीं है तो हंगामा करते हैं।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

बुलेट ट्रेन के निर्माणाधीन ब्रिज के हिस्से गिरने से 3 श्रमिकों की मौत

आणंद. गुजरात के आणंद में मंगलवार को बुलेट ट्रेन के लिये बनाये जा रहे ट्रैक का एक पुल गिर गया है। वासद के पास यह हादसा हुआ है, इसमें 3 श्रमिकों की मौत हो गयी है। 4 श्रमिकों के दबे होने की खबर थी। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड सहित आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे है।
आणंद के एसपी गौरव जासानी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वासद गांव के पा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के काम के बीच यह हादसा हुआ है। इसमें 2 लोगों का रेस्क्यू किया गया और मलबे को हटाया जा रहा है।बता दें कि बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात के नवसारी जिले में खरेरा नदी पर पुल का निर्माण कार्य 29 अक्टूबर को पूरा हो गया था. कॉरिडोर के लिए वापी और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच सभी नौ (09) नदी पुलों का निर्माण किया जा चुका है. गुजरात राज्य में 20 नदी पुलों में से 12 नदी पुल का निर्माण पूरा किया जा चुका है. यह गुजरात राज्य में 20 नदी पुलों में से पूरा किया गया 12वां नदी पुल है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

दीवाली की भाईदूज पर 3 दिन चले लक्खी मेला में 26 लाख 8 हजार आया चढ़ावा

दतिया. रतनगढ़ माता मंदिर पर दीवाली की भाईदूज पर आयोजित किये गये लक्खी मेला 3 दिन चला। इस बीच 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद लिया है। वहीं, सात हजार से ज्यादा सर्पदंश पीडि़तों के बंध काटे गये ।इन 3 दिनों में माता मंदिर की दान पेटियों में 26 लाख 8 हजार से ज्यादा चढ़ावा चढ़ाया गया है। यह पूरा कोष रतनगढ़ माता मंदिर के नाम से जमा किया गया है।
जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर में 50 से अधिक दान पेटियां रखी हुई है। इन 3 दिनों में भक्तों ने इन पेटियों में माता औरर कुंवर महाराज के नाम का चढ़ावा चढ़ाया है। दान पेटियों में चढ़ाया गये चढ़ावे की गिनती मंगलवार की सुबह 9 बजे से शुरू की गयी जो शाम 4 बजे तक चली। गिनती में कुल 72 से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी थी। जिसमें तहसीलदार, पटवारी समेत सचिव शामिल है। इस पूरे पैसों को माता के नाम से बैंक में जमा किया जायेगा।
सर्पदंश का जहर उतरने की है मान्यता, यहां है देश का सबसे वजनी घंटा
दतिया में रतनगढ़ माता मंदिर पर लगे लख्खी मेले में अब तक 37 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। शनिवार रात से शुरू हुए इस मेले में रविवार शाम तक कुल 6 हजार से ज्यादा सर्प दंश पीड़ितों के बंध काटे जा चुके हैं। मध्यप्रदेश के अलावा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य प्रांतों से भी लोग लगातार यहां पहुंचे।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग -29 हुआ क्रैश, पायलट सहित 2 लोगों ने खेत में कूंदकर बचाई जान

आगरा. उत्तरप्रदेश के आगरा में नजदीक कागारौल के सोनिया गांव में वायुसेना का विमान क्रैश हो गया। विमान खाली खेतों में जा गिरा था। जमीन पर गिरते ही विमान में भंयकर आग लग गयी। विमान में 2 पायलट सहित 2 लोग मोजूद थे। गनीमत रही कि हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। रक्षा अधिकारियों ने बताया है कि भारतीय वायुसेना के पायलट सहित 2 लोगों ने खेत में कूंदकर जान बचाई है।
उन्होंने बताया है कि मिग-29 लड़ाकू विमान में आग लगी थी। विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिये आगरा जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ है। घटनास्थल से मिली तस्वीरों से जलते हुए फायटर जेट के पास लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की जांच के आदेश दिये गये है।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है मिग-29 फायटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। 2 सितम्बर को राजस्थान के बाड़मेर में एक मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी खरीबी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना से पहले पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में सफल रहे थे।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई गिरी 40 यात्रियों में 36 लोगों की मौत

अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस के साथ हादसा हो गया है। मार्चुला इलाके के पास यात्रियों से भरी बस के खाई में गिरने की खबर मिली है। ऐसा बताया जा रहा है कि बस में 35 से अधिक लोग सवार थे। घटना के बाद एसएसपी अल्मोड़ा मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिये एसडीआरएफ की टीमें हादसे वाली जगह पर पहुंची है और बचाव अभियान चल रहा है।

अल्मोड़ा के एसपी ने हादसे में 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है
एसडीएम संजयकुमार ने बताया है कि कुछ लोगों की कैजुअल्टी हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है।अल्मोड़ा के थाना सल्ट मार्चुला क्षेत्र के पास हादसा घटित हुआ है। अब तक 36 यात्रियों की मौत अल्मोड़ा में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी बस के गहरी खाई में गिर जाने से करीब सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं. एजेंसी के मुताबिक, एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी है. जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पांडे ने बताया कि बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी, तभी अल्मोड़ा के मर्चुला में यह हादसा हुआ।
पांडे ने बताया कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे, इसलिए हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि पुलिस और SDRF के जवान तलाशी और बचाव अभियान शुरू करने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं, अल्मोड़ा के एसपी देवेंद्र पिंचा के मुताबिक, हादसे में अब तक 10 यात्रियों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लोगों को बचाने के लिये प्रशासन जुटा हुआ है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

केन्द्रीय -राज्य कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, दिसम्बर और जून में सेवानिवृत्त होने पर भी 1 लाख से ज्यादा कर्मंचारियोें को मिलेगा इंक्रीमेंट का फायदा

अच्छी खबर .1 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों को मिलेगा एक वेतनवृद्धि का लाभ
नई दिल्ली. केन्द्रीय या राज्य कर्मचारियों के लिये राहत देने वाली खबर है कि ऐसा इसलिये क्योंकि सरकार जल्दी ही दिसम्बर और जून में सेवानिवृत्त होने वाली कर्मचारियों को भी वार्षिक वेतनवृद्धि (इंक्रीमेंट) का लाभ देने वाली है। इसकी घोषणा चुनाव से पूर्व की जायेगी। पिछले दिनों जेसीएम की बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी ने जेसीएम सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिवगोपाल मिश्रा से कहा गया है कि सरकार इस पर विचार कर रही है।
दरअसल, ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) द्वारा कर्मचारियों के वेतनवृद्धि के मुद्दे को जेसीएम की बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी के सामने लम्बे समय से उठाया जा रहा है। एआईआरएफ के सहायक महामंत्री मुकेश माथुर नेबताया है कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार केन्द्र और राज्य सरकार के कर्मिकों की हर वर्ष 1 जुलाई को वेतनवृद्धि की जाती थी। लेकिन वें वेतन आयोग में इसे 1 जनवरी और 1 जुलाई को कर दिया गया है। ऐसे में जो कर्मचारी 30 जून और 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो जाते है। उन्हें 1 वर्ष की सेवा पूरी हो जाने के बाद वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जाता था।
कोर्ट ने कहा- कर्मचारियों को फायदा दिया जाए
यूनियन की जीएलओ शाखा अध्यक्ष सुभाष पारीक ने बताया कि हाल ही में हुई जेसीएम की बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी ने सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिवगोपाल मिश्रा से लिखित में कहा है कि सरकार इस मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद जल्दी ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। उधर, राजस्थान सहित अलग-अलग राज्यों में न्यायालयों ने ऐसे कर्मचारियों को एक वेतन वृद्धि का लाभ देकर सेवानिवृत्त करने का निर्णय दिया है। ऐसे में जब इस निर्णय के विरुद्ध केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई, तो सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी सरकार की याचिका को खारिज किया जा चुका है। ऐसे में सेक्रेटरी स्टाफ साइड शिवगोपाल मिश्रा द्वारा इस पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को देशभर के सभी कर्मचारियों पर लागू करने की मांग की गई है। गौरतलब है कि इस समस्या के समाधान से केंद्रीय और

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

आपकी जेब में आधार कार्ड आपके पास एटीएम कार्ड जैसा, घर बेठे ऐसे करें ऑर्डर

नई दिल्ली. बैंक में खाता खुलवाना हो या किसी सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो। हरएक काम में सबसे पहले आधार नम्बर मांगा जाता है। एड्रेस प्रूफ के तोैर पर भी सबसे अधिक आधार कार्ड का उपयोग होता है और साथ ही बच्चों के एडमिशन में भी आधार कार्ड की जरूरत होती है।
दरअसल, ज्यादातर लोग आधार कार्ड जेब में लेकर चलते है। अब अगर इतना महत्वपूर्ण दस्तावेज यानी आधार कार्ड किसी वजह से गुम हो जाये तो परेशान होना लाजिमी है। कुछ लोग तो अभी भी पपेर पर आधार का प्रिंट लेकर उसे फोल्ड कर जेब में रख लेते हैं। जिससे से बरसात में थोड़ी सी भींगने केबाद गलने का डर होता है।
अगर आप भी ऐसा ही करते है तो यह खबर आपके लिये है। आप केवल 50 रूपये खर्च कर क्रेडिट कार्ड जैसा दिखने वाला आधार कार्ड मंगवा सकते हैं वह भी नया पोलि बिनाइल क्लोराइड (पीवीसी) कार्ड। जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकते है।
सबस पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) को ओपन करें, उसके बाद ‘My Aadhaar Section’ में ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें। जैसे ही आप Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करेंगे, आपको 12 अंकों की आधार संख्या या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या फिर 28 अंकों की EID दर्ज करनी होगी, इन तीनों में से किसी एक को डालना होगा।
PVC आधार कार्ड मंगवाने के तरीके
आधार नंबर डालने के बाद नीचे सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड डालें। इसके बाद नीचे Send OTP पर क्लिक करें। जिसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. OTP डालने के बाद नीचे दिख रहे सबमिट पर क्लिक करें। उसके बाद स्क्रीन पर PVC Card की प्रीव्यू कॉपी आ जाएगी। जिसमें आपके आधार से जुड़े डिटेल्स होंगे।  अगर आपका मोबाइल नंबर आधार डेटाबेस के साथ रजिस्टर नहीं है तो फिर Request OTP के सामने दिए गए संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करें।  इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, नया मोबाइल नंबर डालने के बाद Send OTP बटन पर क्लिक करना होता है।

 


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email