राजनीति

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

MP के DGP के लिये दिल्ली में बैठक आज, सरकार ने दिये 9 नाम में से 3 प्रबल दावेदार जो भी डीजीपी बनेगा 2 वर्ष रहेगा

भोपाल. मध्यप्रदेश के नये डीजीपी को लेकर आज दिल्ली में बैठक है। इसमें 1 दिसम्बर से मध्यप्रदेश के नये पुलिस चीफ की जिम्मेदारी संभालने वाले आईपीएस अधिकारी का नाम तय हो जायेगा। इस बैठक में यूपीएससी के अध्यक्ष या उनके द्वारा अधिकृत कोई अधिकारी, केन्द्रीय गृह मंत्रालय का एक प्रतिनिधि एमपी के मुख्य सचिव, वर्तमान डीजीपी और अपर मुख्य सचिव गृह शामिल होंगे। राज्य सरकार ने केन्द्र को 9 आईपीएसी अधिकारियों के नामों का पैनल भेज दिया है। सभी 30 साल से ज्यादा समय से सेवा में हैं।
2 वर्ष से कम नहीं होगा कार्यकाल-सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि किसी भी प्रदेश में जो भी अधिकारी डीजीपी बनेगा। उसका कार्यकाल 2 वर्ष से कम नहीं होगा। ऐसे में अगर कोई अधिकारी चयनित हो और वह 6 माह से अधिक समय तक डीजीपी रहने के बाद सेवानिवृत्त होने वाला होगा तो भी उसका डीजीपी पद का कार्यकाल 2 वर्ष तक रहेगा। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के मुताबिक चयन कमेटी और राज्य सरकार को पैनल मेंशामिल इन नामों में से ही एक नाम चुनकर आदेश जारी करना आवश्यक होगा।
इनके नाम भी शामिल
डीजी जेल जीपी सिंह
स्पेशल डीजी आरएपीटीसी इंदौर वरुण कपूर
पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी उपेंद्र कुमार जैन
स्पेशल डीजी प्रोविजन आलोक रंजन
स्पेशल डीजी महिला सेल प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव
स्पेशल डीजी योगेश मुद्गल
शैलेष सिंह और सुधीर शाही, इसलिए हो गए बाहर
दो आईपीएस अधिकारी शैलेष सिंह और सुधीर कुमार शाही सीनियर होने के बाद भी डीजीपी के पैनल से बाहर हो गए हैं। दरअसल, इन दोनों ही अधिकारियों की रिटायरमेंट की उम्र 1 दिसंबर से नए डीजीपी का कार्यकाल शुरू होने की तारीख से छह महीने से कम है। नियम है कि 6 महीने से कम अवधि वाले अफसर को डीजीपी नहीं बनाया जाएगा। इसलिए ये दोनों ही अफसर वरिष्ठता के बाद भी पैनल में शामिल नामों से बाहर हो गए। 1987 बैच के शैलेष सिंह फरवरी 2025 में रिटायर होंगे जबकि 1988 बैच के आईपीएस सुधीर कुमार शाही जनवरी 2025 में रिटायर होने वाले हैं। इसके पहले इसी साल सुषमा सिंह रिटायर हो चुकी हैं।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश, 2 साल से कम नहीं होगा कार्यकाल
सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि किसी भी प्रदेश में जो भी अफसर डीजीपी बनेगा, उसका कार्यकाल दो साल से कम नहीं होगा। ऐसे में अगर कोई अधिकारी चयनित हो और वह छह महीने से अधिक समय तक डीजीपी रहने के बाद रिटायर होने वाला होगा, तो भी उसका डीजीपी पद का कार्यकाल दो साल तक रहेगा। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार चयन कमेटी और राज्य सरकार को पैनल में शामिल इन नामों में से ही एक नाम चुनकर आदेश जारी करना जरूरी होगा।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

तानसेन समारोह से पहले ग्वालियर में पूर्व रंग के तहत सजेंगीं 2 बड़ी संगीत सभाएँ

6 दिसम्बर को “ग्वालियर का सांगीतिक वैभव” एवं 10 दिसम्बर को “गालव वाद्यवृंद – सुर ताल समागम” का होगा आयोजन
ग्वालियर -शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश और दुनियाँ के सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव ” तानसेन समारोह ” में इस बार नए-नए रंग जुड़ रहे हैं। तानसेन समारोह के पहले से ही संगीतधानी ग्वालियर की फिजाएँ सुर-साज की मीठी संगत से महकेंगीं। संगीत शिरोमणि तानसेन की याद में आयोजित होने वाले शास्त्रीय संगीत के सालाना महोत्सव का यह शताब्दी वर्ष है। इस बात को ध्यान में रखकर ग्वालियर में तानसेन समारोह के प्रति सुखद वातावरण बनाने के लिये पहले से ही पूर्व रंग मंगलाचरण स्वरूप सुर-संगीत की महफिलें सजेंगीं। इस क्रम में “तानसेन स्वर स्मृति” के रूप में संगीतधानी ग्वालियर में 6 दिसम्बर को “ग्वालियर का सांगीतिक वैभव” एवं 10 दिसम्बर को “गालव वाद्यवृंद – सुर ताल समागम” के नाम से संगीत सभायें सजेंगीं। इन कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियाँ होंगीं। इन कार्यक्रमों की तैयारियों के सिलसिले में कलेक्टर रुचिका चौहान ने मंगलवार को बैठक ली।
मंगलवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में नगर निगम आयुक्त, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक आनंद, डॉ. मनीष करवड़े एवं शिशिर श्रीवास्तव सहित इन कार्यक्रमों के आयोजन से जुड़े अन्य संबंधित अधिकारी व कलाकार मौजूद थे।
आईआईटीटीएम में 6 दिसम्बर को सजेगी “ग्वालियर का सांगीतिक वैभव” सभा
तानसेन समारोह के पूर्व रंग कार्यक्रमों की श्रृंखला में 6 दिसम्बर को सायंकाल 5 बजे भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान के ऑडिटोरियम में “ग्वालियर का सांगीतिक वैभव” के नाम से संगीत सभा सजेगी। इस कार्यक्रम की संकल्पना राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. इस्मिता सहस्त्रबुद्धे की है। यह आयोजन ग्वालियर की समृद्ध संगीत विरासत की उत्पत्ति की सम्पूर्ण यात्रा पर केन्द्रित होगा। जिसमें ध्रुपद व ख्याल गायन के साथ लोक गायन की प्रस्तुति भी होगी। कार्यक्रम में राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के आचार्य व विद्यार्थी प्रस्तुतियां देंगे।
शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा पर होगा “गालव वाद्यवृंद-सुर ताल समागम”
पूर्व रंग कार्यक्रम की विशिष्ट संगीत सभा “गालव वाद्यवृंद – सुर ताल समागम” 10 दिसम्बर को शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर सायंकाल 5.30 बजे सजेगी। इस सभा में ग्वालियर घराने के मूर्धन्य संगीत साधक पं. उमेश कम्पूवाले और सुविख्यात ध्रुपद गुरू अभिजीत सुखदाड़े का ध्रुपद गायन होगा। साथ ही डॉ. पारूल बांदिल द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किए जायेंगे। इस आयोजन में पाश्चात्य एवं भारतीय वाद्यों की जुगलबंदी से सुरों का उत्सव साकार तानसेन समारोह के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब सुरों की नगरी ग्वालियर में समारोह से पहले स्थानीय कलाकारों के सहयोग से संगीत महफिलें सज रही हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के नवीन चिकित्सा छात्रों ने ली महर्षि चरक शपथ

ग्वालियर – गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के एमबीबीएस सत्र-2024 के नवीन चिकित्सा विद्यार्थियों के लिए महर्षि चरक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय एमबीबीएस के स्नातक छात्र-छात्राओं को महर्षि चरक की शपथ दिलाने वाला मध्यप्रदेश का पहला महाविद्यालय है। हाल ही में एनएमसी द्वारा चिकित्सा महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को महर्षि चरक शपथ दिलाने की भी सिफारिश की गयी थी।
समारोह के प्रारंभ में द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का पुष्प वर्षा कर महाविद्यालय में स्वागत किया गया। इसके बाद गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आरकेएस धाकड़ ने शपथ का वाचन किया तथा सभी छात्र-छात्राओं ने साथ में शपथ लेकर अपने जीवन को मानव कल्याण के लिये समर्पित करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर के अधीक्षक डॉ.सुधीर सक्सेना, विभागाध्यक्ष एनाटॉमी डॉ.अखिलेश त्रिवेदी, विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी डॉ.अजीत राजपूत, विभागाध्यक्ष डॉ.संजीव सिंह, अध्यक्ष आईएमए ग्वालियर ब्रांच डॉ.ब्रजेश सिंघल, सचिव आईएमए ग्वालियर ब्रांच डॉ.स्नेहलता दुबे, उप अधीक्षक डॉ.वीरेंद्र वर्मा, सहायक अधीक्षक डॉ.प्रवेश सिंह भदौरिया एवं अन्य चिकित्सा शिक्षक, छात्र-छात्राओं के परिजन उपस्थित रहे।
मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा व महर्षि चरक के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का आधिकारिक शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.मनीष चतुर्वेदी ने किया व कार्यक्रम की रुपरेखा डॉ.प्रीति पंचोली, डॉ.गौरव जैन व डॉ.गजेंद्र धाकड़ द्वारा बनाई गयी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

जुर्माने की राशि जमा न करने पर खाद्य पदार्थों की 18 फर्मों के लायसेंस निलंबित, निलंबन अवधि में कारोबार पर रहेगी रोक

ग्वालियर -जुर्माने की राशि जमा न करने वालीं 18 फर्मों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा इन फर्मों की खाद्य अनुज्ञप्ति पंजीयन( लायसेंस) निलंबित कर दिए गए हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में संबंधित फर्म खाद्य कारोबार नहीं कर सकेंगीं।
जुर्माना जमा न करने वाली फर्में व जुर्माने की राशि
खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के शर्मा ने बताया फर्म शीतला डेयरी पिन्टोपार्क 2 लाख रूपये, आनन्द डेयरी पता माधौगंज ढाई लाख रूपये, श्री कृष्णा डेयरी सीपी कालोनी 2 लाख रूपये, हरियाणा डेयरी डेढ लाख रूपये, एफएण्ड सी बेकरी फूलबाग एक लाख रूपये, नानकसर इण्डस्ट्रीज टीपी नगर डेढ लाख रूपये, आकाश दूध डेयरी कमानी पूल के पास लक्ष्मीगंज 40000 रूपये, लक्ष्मण किराना स्टोर एबी रोड मोतीझील एक लाख रूपये, एग्रो कास्टिंग इण्डस्ट्रीज वाराघाटा एक लाख रूपये, धनलक्ष्मी बेकर्स पंचवटी कालोनी एक लाख रूपये, हरिकृपा डेयरी झॉसी लूप रोड मुरार डेढ लाख रूपये, सागर डेयरी तारागंज दो लाख रूपये, मदनलाल पुत्र हीरालाल दानाओली दो लाख रूपये, निर्मल होटल भोजनालय जौरासी एक लाख रूपये, अंकल फार्मर एग्रो प्रोडक्ट डीडी नगर एक लाख रूपयें, पलक उद्योग सैनिक कालोनी दो लाख रूपये, फर्म मॉ भगवती देवी मार्ट सौदागर संतर मुरार पैतींस हजार रूपये एवं पूजा स्वीट्स सिटीसेन्टर ने एक लाख रूपये की जुर्माना राशि जमा नहीं की है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

कबाडे वालों ने सडक पर फैलाई गंदगी, वसूला जुर्माना

ग्वालियर – स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही गंदगी करने वाले, अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वालों एवं पान गुटके की पीक को थूक कर सड़क पर रेड स्पॉट बनाने वाले लोगों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा एवं डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता के निर्देशन में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंदगी करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत ग्रामीण विधानसभा के वार्ड 61 में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी विवेक त्यागी के निर्देशन में ग्राम खुरेरी एवं सिरोल क्षेत्र में कबाड़ी वालो द्वारा गंदगी करने पर एवं अमानक पॉलीथिन बेचने वालों पर  कार्यवाही कर कुल 11300 रूपये का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों से 800 रूपये का जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड नोडल अधिकारी अशोक खरे आदि उपस्थित रहे।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी, इंदिरा ने देश के लिए दी कुर्बानी-डॉ. देवेन्द्र शर्मा

ग्वालियर – भारत को अंग्रेजो की गुलामी से आजाद कराने के लिए स्वतंत्रता संग्राम का आगाज करने वाली वीरांगना लक्ष्मीबाई की 189 वीं जयंती एवं देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती के अवसर पर शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व एवं महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार, विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा की उपस्थिति में आज एम.एल.बी. रोड स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधी स्थल एवं छत्री बाजार स्थित लेडिस पार्क में श्रीमती इंदिरा गांधी  की प्रतिमा स्थल पर सभी कांग्रेसजनों ने दोनों महान नारी शक्तियों को माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर नमन किया।
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई को पुष्पांजली नमन करते हुए उपस्थित कांग्रेसजनों से कहा कि भारत को अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजादी दिलाने के लिये स्वाधीनता संग्राम की क्रांति का श्रीगणेश वीरांगना लक्ष्मीबाई ने किया, उन्होंने अंग्रेजों को भारत से भगाने के लिए जो क्रांति की मशाल जलाई उससे पूरे भारत के स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा मिली, उनका बलिदान भारत के इतिहास में अजर अमर रहेगा।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इदिरा गांधी ने इस देश की एकता के लिये आधुनिक, मजबूत, विकासशील भारत के निर्माण के लिये सर्वधर्म सद्भाव के लिये देश के नागरिकेा को दूरदृष्टि, कड़ी मेहनत पक्का इरादा के साथ अनुशासन का मूलमंत्र देकर इस देश को संसार की महाशक्ती में शामिल कराया, 1971 में राजस्थान में पहला परमाणू बम का परिक्षण कराकर पूरे विष्व को भारत की महाशक्ति का अहसास कराया, गरीबी हटाने के लिये 20 सूत्रीय कार्यक्रम लागू करके गरीब अनूसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ावर्ग, अल्पसंख्यक वर्गो के साथ ही सभी धर्मो में आस्था रखने वाले नागरिको को रोटी कपड़ा मकान के संसाधन उपलब्ध कराने के लिये एतिहासिक पहल की, विशेष रूप से 1971 में भारत पाक युद्ध के समय बंग्लादेश की स्थापना करने मे उनका योगदान अजर अमर रहेगा। सहासिक, तुरंत निर्णय करने की क्षमता में उनकी सोच हमेशा देश को बलशाली बनाती रही। कांग्रेसनेता के संदेश जनता तक पहुंचने में उनका योगदान सदैव इतिहास मंे अमर रहेगा, जीवन के अंतिम समय तक भारत की एकता और अखंडता के लिये उन्होंने अपने प्राणो न्यौछावर कर इस इस देश की एकता को कायम रखा, अक्टूबर 1984 को उन्होने अपने अंतिम संदेश में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मै जीवित रहू न रहू मगर जब भी मेरी जान जायेगी मेरे खून का एक एक कतरा भारत को मजबूत बनाएगा एक रखेगा और भारत की परंपरा को और अधिक मजबूत बनाएगा, एैसी महान बलिदानी के मार्ग पर चलने का हम संकल्प लें।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

दूल्हें ने मजाक बनाया तो ट्रांसपोर्टर और उसके साले को मारी गोली

ग्वालियर. ट्रांसपोर्टर और उसके साले की गोली मारने का कारण बताते हुए आरोपी ने पुलिस से कहा है कि दोनों उसका मजाक बना रहे थे। दोनों ने अफवाह फैला दी थी कि उसकी शादी में खाना कम पड़ गया। आरोपी ने शादी को लेकर सपने देखे थे। जब इसी शादी की कोई यह कहकर बदनामी करे कि बारातियों को खाना नहीं मिला तो गुस्से में आ गया।
घटना 16 नवम्बर की देर रात की है। 12 नवम्बर का ही आरोपी की देवउठनी ग्यारस के दिन शादी हुई थी। पुलिस ने दूल्हें और उसके दो दस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। हमले में ट्रांसपोर्टर और उनके साले घायल हो गये थे। ट्रांसपोर्टर की कमर तो साले के हाथ में गोली लगी थी।
हाथ की मेहंदी नहीं छूटी, जाना पड़ा जेल
एसडीओपी बेहट संतोष पटेल, बिजौली थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने घटना के 24 घंटे के अंदर अजीत समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसडीओपी ने बतायाहमले के आरोप में अजीत, संजय गुर्जर को अरेस्ट किया गया, जबकि नरेंद्र यादव को सबूत मिटाने और हमलावरों को भागने में मदद करने पर गिरफ्तार किया है। सभी को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

एबीवीपी के 5 कार्यकर्त्ता जख्मी, सीढि़यों से गिरी सीएसपी

गुना. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन () और अखिल भाररतीय विद्यार्थी परिषद () कार्यकर्त्ताओं के बीच रविवार की देर रात जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि एआई डीएसओ कार्यकर्त्ता ने एबीवीपी के 5 कार्यकर्त्ताओं पर हमला कर दिया। पहले एक कार्यकर्त्ता को रोककर उसके साथ मारपीट की और फिर जैसे ही उसके दोस्त उसे बचाने पहुंचे तो उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में घायल 3 छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कोतवाली में भी हंगामा हुआ। धक्का-मुक्की के दौरान सीएसपी सीढियों पर गिर गये। मामले में पुलिस ने 8 लोगों को नामजद आरोपियों सहित अज्ञात आरोपियों पर हत्या के प्रयास, सशस्त दंगा करने सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
एबीवीपी कार्यकर्त्ता सोमवार की दोपहर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां पर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर एआइ्रडीएसओ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। परिषद के प्रान्तीय मंत्री संदीप वैष्णव ने कहा है कि एबीवीपी ने कहा एआईडीएसओ ने कायरनाना हरकत की है। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस तरह के संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाये। उनके कार्यालयों में अवैध गतिविधियां होती है। इन्हें तोडा जाये।
छात्र का सिर फट गया और हाथ पर चोट आई
मारपीट में दिव्यांश का सिर फट गया और हाथ पर चोट आई। इन लोगों ने कृष्णप्रताप सिंह जादौन, रुद बौहरे, प्रद्युम्न प्रताप सिंह पवैया और रुदप्रताप सिंह जादौन से भी मारपीट की। उन्हें भी शरीर पर भी जगह-जगह चोट आई है।
दिव्यांश की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने शुभम राव, प्रह्लाद राव, राधेश्याम चन्देल, अमरीक संधू, दिनेश सेन और उनके अन्य साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, घातक हथियारों से लैस होकर दंगा करने, गाली-गलौज और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। घायल छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

आयुष्मान कार्ड के लिए घर-घर जाकर कर्मचारी बना रहे हैं कार्ड

ग्वालियर केन्द्र शासन की योजनानुसार 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुर्जुग नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं, जिसको लेकर नगर निगम ग्वालियर के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों व जनमित्र केन्द्रों पर नागरिको के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं तथा क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर भी पात्र बुजुर्ग नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।

नगर निगम आयुक्त के क्षेत्रीय कार्यालयों व जनमित्र केन्द्रों पर नागरिको के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं तथा क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर भी पात्र बुजुर्ग नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। निगमायुक्त के निर्देश पर उपायुक्त डा प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा आज सोमवार को आयुष्मान कार्ड के लिए जनमित्र केंद्र मोतीमहल का निरीक्षण किया गया तथा कंप्यूटर ऑपरेटर तथा प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वे बेनिफिशियरी ऐप से सभी 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाएं। अधिकारियों व कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि वह अपने क्षेत्र के पार्षदों तथा जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर अधिक से अधिक 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों से संपर्क कर उनके कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी सुरुचि बंसल ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय 20 का पूरा स्टाफ घर-घर जाकर पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बना रहे है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीति

रामजानकी मंदिर की जमीन का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

माफी-औकाफ की जमीन पर वाउंड्रीवॉल बनाने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया
ग्वालियर -शहर के बीचों बीच लश्कर क्षेत्र में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर की जमीन का उचित प्रबंधन कर मंदिर की आय बढाने के प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं। इस सिलसिले में कलेक्टर रुचिका चौहान ने सोमवार को रामजानकी मंदिर की जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर की माफी औकाफ की जमीन के एक हिस्से में वाउंड्रीवॉल पाई जाने पर नाराजगी जताई और वाउंड्रीवॉल बनाने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मंदिरों से जुडी माफी-औकाफ की जमीन को सुरक्षित करें। यदि कहीं पर अतिक्रमण हो तो उसे अभियान बतौर हटाएं। उन्होने कहा है माफी-औकाफ की जमीन का बेहतर से बेहतर प्रबंधन कर मंदिरों में आवश्यक कार्य कराए जाएं।
रामजानकी मंदिर के निरीक्षण के दौरान एसडीएम लश्कर नरेन्द्र बाबू यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email