मध्य प्रदेश

Newsमध्य प्रदेशराज्य

मध्यप्रदेश और असम के बीच वन्य जीव पर्यटन में साझेदारी के लिए होगी विशेष पहल – मुख्यमंत्री 

भोपाल – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने असम प्रवास के दौरान रविवार को विश्व प्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और चाय बागान का भ्रमण किया। उन्होंने बागान में चाय उत्पादन की प्रक्रिया का अवलोकन कर स्थानीय किसानों और श्रमिक बहनों से आत्मीय संवाद भी किया। चाय उद्योग असम का गौरव और अर्थव्यवस्था का प्रतीक है। परिश्रम, अपनत्व एवं सादगी की धरती असम और मध्यप्रदेश के बीच व्यापार-उद्योग के साथ ईको-टूरिज्म, वन्य जीव पर्यटन की दिशा में भी परस्पर सहयोग, विश्वास और साझेदारी को बढ़ाने के लिए विशेष पहल होगी।
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीव संरक्षण की मनमोहक झलक देखी एवं हाथियों को स्नेह से गन्ना खिलाकर दुलार किया। यहां वन्यजीवों के संरक्षण संवर्धन के लिये नवाचारों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उद्यान भ्रमण के दौरान अजगर को प्राकृतिक आवास में छोड़ा।
उल्लेखनीय है कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एक सींग वाले गैंडे सहित पूर्वी हिमालयी जैव विविधता का केन्द्र है। इसे यूनेस्को द्वारा विश्व-धरोहर घोषित किया गया। यह उद्यान हाथियों, जंगली भैंसों, दलदली हिरणों और विभिन्न पक्षी प्रजातियों का आश्रय स्थल है। यह उद्यान वन्य जीवों की बड़ी संख्या के साथ वन्य जीव संरक्षण गतिविधियों के लिए भी विख्यात है।
Newsमध्य प्रदेशराज्य

क्षत्रिय राजपूत महिला समिति द्वारा दशहरा मिलन उत्सव का आयोजन


ग्वालियर. इस प्रोग्राम में सभी महिलाएँ अपने परम्परिक परिधान राजपूती पोशाक परिधान में नजर आयी, आज के कार्यक्रम में राजपूतों के गौरवशाली इतिहास और शालीनता की याद दिला दी, कि किस तरह आज़ भी राजपूत महिलाएँ अपनी सभ्यता और संस्कारों को बरकरार रखें हुये है। एक साथ इतनी महिलाओ के रंग बिरंगी पोशाक मेँ इकठ्ठा होने पर वहां की छटा ही अत्यंत मनमोहक हो गई। कार्यक्रम की आयोजक गीता कुलदीप सिंह गौर, माधुरी चौहान, सुजाता संग्राम सिंह, शकुन्तला सिंह परिहार ने बताया किमहिला सदस्यों द्वारा साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रीति भदौरिया द्वारा शिव स्तुति , मीरा तोमर द्वारा राजस्थानी नृत्य ,मोनिका भदौरिया, मोनिका चौहान और नंदिनी सिंह द्वारा मां दुर्गा पर नृत्य ,शिवा सिंह द्वारा फिल्मी गीत, आरती सिसौदिया द्वारा रुद्राष्टक , प्रेरणा परमार द्वारा स्वरचित गीत प्रस्तुत किया गया जिसने पूरे कार्यक्रम को भक्ति, रोमांच और मनोरंजन के मिश्रण से भर कर चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम में तम्बोला ,कलर गेम, दशहरा गेम और ढेर सारे सरप्राइज गेम कराए गए जिसका भरपूर आनंद सभी ने लिया। सरप्राइज डांस प्रतियोगिता भी हुई जिसमें झूम के सभी ने नृत्य किया और उनको पुरस्कृत किया गया। सभी मंच प्रस्तुति कर्ताओं , विजेताओं को आयोजकों द्वारा पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का संचालन मोनिका भदौरिया ने किया। संस्थापक सदस्य रश्मि सिंह का उनके समिति में योगदान के लिए सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में निशा सिंह, विनीता सिंह, दिव्या सिंह, आभा तोमर, ज्योति सिंह भदौरिया का सहयोग रहा।
1. Panctualty :फर्स्ट: सुनीता भदौरिया, Second : साधना पी कुशवाह, थर्ड: ज्योति भदौरिया, चतुर्थ: हेमलता भदौरिया, पंचम: रीना कुशवाह
2. कलर गेम: उषा चौहान, इंदिरा सिंह, ज्योति मोहित जादौन, पूर्णिमा राठौर, सावित्री भदौरिया, ममता कुशवाह, रश्मि भदौरिया, हेमलता भदौरिया. अर्चना परमार, मंजू गौर, रश्मि सिंह तोमर, प्रीति भदौरिया
3. दशहरा थीम गेम :  फर्स्ट: अर्चना भदौरिया, द्वितीय: साधना पी कुशवाह, थर्ड: ऋतु चौहान, चतुर्थ : हेमलता सोलंकी, पंचम: शिवा सिंह, मीरा तोमर, रुचि सिंह, रत्ना सोलंकी, मधुलिका सिंह तोमर, मोना सिकरवार

Newsमध्य प्रदेशराज्य

ब्यूटी पार्लर में मिला बेशकीमती सांप, 3-25 करोड़ की कीमत

सीधी. एक ब्यूटी पॉर्लर से दुर्लभ रेड सैंड बोआ सांप का रेस्क्यू किया गया है। इस सांप का वनज 7 किलो से अधिक और लम्बाई 3 से 4 फीट है। यह लाल या भूरे रंग का पाया जाता है। जो धूप में तांबे जैसा चमकता है। इसका सिर और पूंछ एक जैसे होते हैं। अ्रंर्तराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 3 ़ से 25 करोड रूपये तक है।
घटना शनिवार की रात की है। सांप का पता उस समय चला जब ब्यूटी पार्लरी संचालिका किसी काम से पार्लर के पीछे बने कमरे में पानी लेने गयी तो उन्हें फर्श के कोने में एक मोटा, भूरा और चमकदार सांप दिखाई दिया। सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ लग गयी।
शख्स ने वन विभाग को दी खबर
इस बीच भीड़ में से किसी शख्स ने वन विभाग और सर्प रेस्क्यू टीम को खबर दी। टीम ने सांप को पकड़ा और उसकी पहचान रेड सैंड बोआ के रूप में की गयी है। यह सर्प अपनी दुर्लभता और अंर्तराष्ट्रीय बाजार में उच्च कीमत के लिये जाना जाता है। वन विभाग ने उसे रविवार को मुकुंदपुर चिडियाघर में संरक्षित कर दिया है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
विषहीन और शांत स्वभाव का सांप
रेड सैंड बोआ को आमतौर पर दो मुंहा सांप भी कहा जाता है, क्योंकि इसकी पूंछ का आकार इसके सिर जैसा होता है। यह एक विषहीन और शांत स्वभाव का जीव है।ये खेतों में चूहों की आबादी को नियंत्रित कर पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हालांकि, अंधविश्वास और अवैध तस्करी के कारण यह प्रजाति विलुप्ति के कगार पर है।
जानें रेड सेंड बोआ के बारे में
यह सांप भारत के अलावा ईरान और पाकिस्तान में पाया जाता है।
यह सांप रेतीली मिट्टी में पाया जाता है। इसका मुंह और पूंछ एक-सी दिखाई देती है, इसलिए इसे दो मुंहा सांप भी कहते हैं।
यह सांप अंधविश्वास के चलते मारा जा रहा है। तांत्रिक लोग इसे तंत्र-तंत्र के लिए मारते हैं।
चीन में भ्रम है कि इसका मांस खाने से सेक्स पावर बढ़ता है, जबकि इन सब बातों से इसका कोई लेना-देना नहीं है।
देश में इसे पकड़ना या मारना क्राइम
भारत में रेड सैंड बोआ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची- IV में शामिल है, यानी इसका पकड़ना, बेचना या मारना कानूनी अपराध है। सीधी जिले में पिछले छह महीनों में यह तीसरा मामला है जब यह सर्प मिला है। वन विभाग अब यह जांच कर रहा है कि यह किसी स्थानीय प्रजनन का परिणाम है या किसी तस्करी नेटवर्क से जुड़ा मामला।

Newsमध्य प्रदेशराज्य

जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने की फायरिंग, दूसरे पक्ष ने भी किया पथराव, पुलिस ने 7 लोगों की पर की एफआईआर दर्ज

ग्वालियर. जमीन विवाद को लेकर हथियारबंद बदमाशों द्वारा गोलीबारी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में दिखाई दे रहा है कि बदमाशों ने लायसेंसी हथियार से हवाई फायर किया। जिसके जवाब में दूसरे पक्ष ने पथराव कर दिया। यह घटना रविवार की दोपहर ग्वालियर थाने इलाके की हे। पुलिस ने इस मामले में 7 बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। गिरवाई गांव निवासी नरेन्द्र कुशवाह अपने परिवार के साथ छत्रीमंडी निवासी दीक्षित की जमीन पर बटाई का काम करते हैं। रविवार की दोपहर लगभग 3 बजे जब नरेन्द्र अपने परिवार के साथ खेत पर काम कर रहे थे। तभी एक दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाश कारों में सवार होकर वहां पहुंचे। उन्होंने जमीन पर अपना हक जताते हुए नरेन्द्र को धमकाना शुरू कर दिया।
क्या है मामला
नरेंद्र कुशवाहा द्वारा इसका विरोध करने पर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई। इसी दौरान, हथियारबंद बदमाशों में से एक ने अपनी लाइसेंसी राइफल से हवा में फायर कर दिया। फायरिंग होते ही नरेंद्र का परिवार भड़क उठा और उन्होंने बदमाशों पर पथराव करना शुरू कर दिया।
पथराव और फायरिंग की यह पूरी घटना नरेंद्र कुशवाहा के एक अन्य साथी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। पथराव होता देख सभी हथियारबंद बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। नरेंद्र ने अपने परिवार के साथ थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है।
7 लोगों पर एफआईआर दर्ज
प्ुलिस ने नरेन्द्र की शिकायत और वीडियो के आधार पर गौरव, विनोद, दिनेश, मुकेश और 3 अन्य अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जब पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पता चला है कि जिस दीक्षित की जमीन को लेकर नरेन्द्र राठौड़ अपने परिवार के साथ बटाई का काम कर रहा था। उस जमीन को दीक्षित ने कब्जा करने आये बदमाशों ने कुछ दिन पहले ही बेच दी थी। पुलिस इसकी भी जांच कर रही हैं

Newsमध्य प्रदेशराज्य

हर माह लाड़ली बहना 318 करोड़ रूपये बढ़ायेगी खर्च, मोहन सरकार पर हर महीने 1859 करोड़ रूपये का बोझ पड़ेगा

भोपाल. मुख्यमंत्री लाड़ली योजना अब हर माह मोहन यादव सरकार को 318 करोड़ खर्च बढ़ा देगी। कर्ज लेकर लाड़ली बहनों को हर माह 1250 रूपये दे रही है। राज्य सरकार को इसी महिने से इस योजना के लिये 318 करोड़ रूपये का प्रबंधन अलग से करना होगा। यह राशि 15 अक्टूबर के पहले राज्य की 1.27 लाड़ली बहनों के खातों में भेजी जा सकती है। क्योंकि मुख्यमंत्री ने इसी साल दीपावाली के बाद भाईदूजसे बहनों के खाते में 250 रूपये औरे बढ़ाकर देने का फैसला किया है। इसके बाद हर माह लाड़ली बहना योजना में 1500 रूपये दिये जायेंगे।
मुख्यमंत्री यादव ने लाड़ली बहजना योजना की किश्त में 250 रूपये बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके बाद अब इस माह से यह राशि राज्य सरकार को ट्रांसफर करना है। क्योंकि 23 अक्टूबर को भाई दूज है और इसी दिन से सीएम ने 250 रूपये बढ़ाने का ऐलान किया है। हर महीने सीएम यादव ने 15 तारीख से पहले इस योजना की राशि ट्रांसफर करते हैं। इसलिये यह माना जा रहा है कि लाड़ली बहनों के खाते में 15 अक्टूबर के पहले ही यह राशि जमा करा दी जायेगी।

Newsमध्य प्रदेशराज्य

एक मिनिट में 3 हजार राउंड़ फायर करती डिफेंस गन, 4 किमी की रेंज, पाकिस्तान सीमा पर तैनात होगी डिफेंस गन

नई दिल्ली. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना सीमा के पास जनसंख्या केन्द्रों और धार्मिकस्थलों के ऊपर हवाई ढाल को मजबूत करेगी। मिशन सुदर्शन चक्र के तहत भारतीय सेना के 6 एके-630एमएम एयर डिफेंस गन खरीदने के लिये रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी की है। यह एयर डिफेंस गन खासतौर पर पकिस्तान सीमा के पास हवा में सुरक्षा प्रदान करेगी। जहां ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहर और धार्मिकस्थल निशाना बनाया था।
दरअसल, पीएम नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2025 को मिशन सुदर्शन चक्र की घोषणा करते हुए कहा था। कि यह भारत की स्वदेशी आयरन डोम होगा। यह बहु-स्तरीय सुरक्षा ढाल होगी। 2035 तक तैयार हो जायेगी। सुदर्शन चक्र निगरानी, साइबर सुरक्षा और एयर डिफेंस सिस्अम को एकीकृत करके महत्वपूर्ण को विभिन्न शत्रु हमलों से सुरक्षित रखने का काम करेगा। सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान को भारत में आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ चेतावनी दी और कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर 2.0 में भारत कोई नरमी नहीं दिखायेगा।

Newsमध्य प्रदेशराज्य

मरीजों को मिलता है चिकित्सा तकनीकों आदान प्रदान का लाभः जस्टिस अहलूवालिया

ग्वालियर एम.पी.स्टेट ऑप्थेल्मिक कॉन्फ्रेंस उद्घाटन समारोह का उद्घाटन जस्टिस जीएस अहलूवालिया द्वारा किया गया 48 वी वार्षिक कॉन्फ्रेंस ‘‘चाक्षुषी’’ का उद्घाटन समारोह संगम वाटिका में आयोजित किया गया। 3से 5 अक्टूबर तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश हाइकोर्ट ग्वालियर बेंच के न्यायमूर्ति जस्टिस जी.एस. अहलूवालिया, विशेष अतिथि ऑल इंडिया ऑप्थेल्मिक सोसायटी की साइंटिफिक चेयरपर्सन डॉ नम्रता शर्मा,चेन्नई के ख्याति प्राप्त नेत्र सर्जन डॉ मोहन राजन रहे, इस अवसर पर इस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी कर रही ग्वालियर डिविजनल ऑप्थेल्मिक सोसायटी की आयोजन समिति से डॉ डी.के शाक्य, डॉ पुरेंद्र भसीन, डॉ डी.के. मजूमदार, डॉ राजीव गुप्ता, डॉ प्रदीप राठौर एवं एम पी स्टेट ऑप्थेल्मिक सोसायटी के डॉ गजेंद्र चावला, डॉ श्वेता वालिया, डॉ मीता जोशी व डॉ अंशू खरे मंच पर उपस्थित थे।
स्वागत भाषण डॉ डी.के शाक्य ने दिया।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में जस्टिस अहलूवालिया ने कहा कि इस प्रकार के साइंटिफिक चिकित्सा आयोजनों से विशेषज्ञों में परस्पर नई चिकित्सा तकनीकों के आदान प्रदान का लाभ मरीजों को बेहतर उपचार के रूप में प्राप्त होता है। इस समारोह में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पुरेंद्र भसीन को प्रेसिडेंट मेडल प्रदान कर मध्य प्रदेश स्टेट ऑप्थेल्मिक सोसायटी के अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया। समारोह में प्रदेश के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ वी.के.जैन एवं डॉ एच.सी.सेतिया को सम्मानित किया गया। सीनियर नेत्र विशेषज्ञ डॉ स्वर्णा बिसेरिया को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया। इस समारोह में गत वर्ष की संगोष्ठी के साइंटिफिक सेशन विभिन्न सत्रों के बेस्ट पेपर ,वीडियो कैटेगरी के प्रतिभागी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
इन्हें किया गया सम्मानित
डॉ पुरेंद्र भसीन को आर.के.मिश्रा अवॉर्ड,डॉ समरेंद्र डॉ धेवत शाह और डॉ दीपांशु अग्रवाल को स्टार ऑफ एम. पी अवार्ड प्रदान किया गया। डॉ समरेंद्र कुमार को डॉ डी एन एस चौधरी अवार्ड ,डॉ गनेश पिल्लै को गोकुल दास मेमोरियल अवॉर्ड, डॉ श्वेता वालिया को डॉ प्रभा देवी मिश्रा अवॉर्ड,डॉ राकेश शाक्य को श्रीमती नरसिंह बहादुर मेमोरियल अवॉर्ड मेमोरियल अवॉर्ड,डॉ निकिता आहूजा को डॉ कुमुद जोशी अवॉर्ड एवं पी. जी. स्टूडेंट क्विज विनर्स को भी अवॉर्ड प्रदान किए गए। इस समारोह में मध्यप्रदेश एवं देश के अलग अलग शहरों से कॉन्फ्रेंस में भाग लेने आए डॉक्टर्स व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आभार भाषण डॉ प्रदीप सिंह राठौर ने दिया एवं मंच संचालन डॉ अनुराधा शर्मा ने किया।

Newsमध्य प्रदेशराज्य

ट्रक चालक से मांगा टेरर टैक्स नहीं देने पर बदमाशों से कराया हमला

ग्वालियर. मोतीझील स्थित दरगाह वाली पहाड़ी पर मकान बनवा रहे एक ट्रक चालक से क्षेत्रीय गुण्डों ने 50 हजार रूपये ‘‘टेरर ट्रैक्स’’ की मांग की। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें और उनके बेटे व एक दोस्त को भी पीटा है। इस बीच 2 गोलियां मकान की दीवार में चली। ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
टैक्स बतोर 50 हजार रूपये मांगें
मुरैना सरायछौला के पिपरई गांव निवासी 55 वर्षीय शहजाद खान, पेशे से ट्रक चालक ग्वालियर के मोतीझील पर दरगाह पहाडि़या में अपना मकान बनवा रहे थे। मकान पर प्लास्टर का काम चल रहा था। शुक्रवार को इलाके में गुण्डागर्दी करने वाले लालू यादव, देवेन्द्र उर्फ देवा और डब्बू कुर्रेशी वहां पहुंचे। और शहजाद को रोककर कहा है कि अगर वह यहां रहना चाहते हैं तो 50 हजार रूपये टैरर टैक्स देना होगा। शहजाद ने रूपये देने से मना किया तो बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
बेटे और दोस्त को भी पीटा
मारपीट की आवाज सुनकर शहजाद के बेटे शाहरुख, आविद और शाहरुख का दोस्त आकाश कुमार मौके पर आए और बदमाशों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों ने उन्हें भी पीटा और कट्टों से दो गोलियां मकान की दीवार की तरफ चला दीं। गोलियां सीधे मकान में लगीं। घटना में शहजाद गंभीर रूप से घायल हुए, उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ और शरीर में कई जगह चोटें आई हैं। वहीं, बेटे के दोस्त आकाश भी ईंट लगने से घायल हुआ। एएसपी जयराज कुबेर ने बताया कि मकान निर्माण के दौरान बदमाशों ने टेरर टैक्स मांगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Newsमध्य प्रदेशराज्य

ज्वलेर्स ने शादी के नाम पर महिला से किया दुष्कर्म, शादी की बात करने पर झगड़ा तो कराई FIR दर्ज

ग्वालियर. एक ज्वेलर्स ने महिला से उसके दोस्त ने शादी का झांसा देकर कई वर्षो तक शारीरिक शोषण किया। जब भी महिला शादी की बात करती तो आरोपी बहाने बनाकर टाल देता था। अभी जब आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया और गाली गलौज भी की तो महिला शुक्रवार की रात थाने पहुंचकर थाने एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस आरोपी की तलाशकर रही है। ग्वालियर किलागेट थाने पहुंची 32 वर्षीय महिला ने हीरा मार्केट सराफा बाड़ा निवासी मुकेश जैन पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
पीडिता ने पुलिस को बताया है कि 31 मई 2025 को आरोपी उसके घर आया और दुष्कर्म किया। जब उसने शादी की बात की तो आरोपी ने गालियां दी और साफ मना कर दिया कि वह शादी नहीं करेगा। इसके बाद भी महिला शादी के लिये प्रयास करती रहीं । जब आरोपी ने महत्व नहीं दिया तो थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ज्वेलर्स से लम्बे से उधार लेने पर हुई पहचान
महिला ने बताया कि वह सोना-चांदी की दुकान चलाती है साढ़े 5 वर्ष पूर्व से उधार लेन-देन के दौरान की उसकी पहचान मुकेश जैन से हुई थी। दोस्ती बढ़ाने के बाद उसने शादी का वादा किया और इसी बहाने शारीरिक संबंध बनाये। आरोपी ने कोरोना लॉकडाउन के बीच अप्रैल 2020 से लेकर अभी तक महिला के साथ कई बार संबंध बनाये। महिला ने बताया है कि उसने कई बार शादी का प्रयास किया लकिन आरोपी हर बार मुकुर गया। आखिरकार परेशान होकर उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस का कहना है
ग्वालियर थाना पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।

Newsमध्य प्रदेशराज्य

Bank Cheque एकाउंट में जमा करने के उसी दिन एकाउंट में पैसा आयेगा, आज से बदल रहा है नियम

नई दिल्ली. बैंकिंग सिस्टम में 4 अक्टूबर 2025 से बड़ा बदलाव होने जा रहा हे। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 4 अक्टूबर से फास्ट चेक क्लीयरेंस सिस्टम (FCCS) लागू करने का निर्णय लिया हैं इस नयी व्यवस्था से चेक जमा कराने पर पैसे उसी दिन एकाउंट में जमा हो सकेंगे। जिससे पहले की तरह 1-2 दिन का इंतजान नहीं करना होगा।
भारतीय रिवर्ज बैंक का फैसला
फिलहाल चेक क्लीयरेंस से कुछ दिन का समय लग जाता है। जिसे बदलकर अब भारतीय रिजर्व बैंक नयी व्यवस्था के तहत कंटीन्यूशन चेक क्लीयरेंस मोड पर ले जायेगा। इसके तहत सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जो भी चेक जमा होंगे। उनकी इमेज और डेटा तत्काल स्कैन करके क्लीयरेंस हाउस को भेजी जायेगी। उसे शाम 7 बजे तक चेक कंफर्म करना होगा। अगर बैंक समय पर जवाब नहीं देता है तो चेक को ऑटोमैटिक क्लीयर मान लिया जायेगा।
नए नियम को 2 चरणों में लागू करने का प्लान
चरण- 1: 4 अक्टूबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक बैंक को शाम 7 बजे तक पुष्टि का समय रहेगा।
चरण- 2: 3 जनवरी 2026 से बैंक को चेक कंफर्म करने के लिए केवल 3 घंटे का समय मिलेगा। अगर सुबह 10 बजे चेक भेजा गया है, तो दोपहर 2 बजे तक इसे क्लियर करना पड़ेगा. जिससे क्लियरेंस और भी तेज हो जाएगी। यह नई व्यवस्था शुरुआत में बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई के क्लियरिंग ग्रिड पर लागू होगी, फिर देशभर में इस नियम को लागू किया जाएगा. इससे बैंकिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की गुणवत्ता में सुधार होगा और चेक भुगतान अनुभव कहीं अधिक सहज बन जाएगा।
ग्राहकों से ये अपील
RBI ने बड़े अमाउंट के चेक के लिए Positive Pay System को अनिवार्य किया है। इसमें ग्राहक बैंक को चेक के महत्वपूर्ण विवरण पहले से बताते हैं, इससे धोखाधड़ी की संभावना कम होगी और गलत चेक ऑटोमैटिक रूप क्लियर नहीं होंगे। इस परिवर्तन से ग्राहक और व्यवसाय दोनों को फायदा होगा।  ग्राहकों को तेज भुगतान मिलेगा और लेन-देन की अनिश्चितता कम होगी. वहीं व्यवसायों का कैश फ्लो बेहतर मैनेज होगा. बैंकिंग प्रणाली की कार्यकुशलता और विश्वसनीयता बढ़ेगी. यही नहीं, RBI ने ग्राहकों को यह सलाह दी है कि वे चेक भरते समय सावधानी बरतें, विवरण सही लिखें और खाते में पर्याप्त राशि रखें. इससे चेक की अस्वीकृति या देरी की समस्या कम होगी।