Newsमध्य प्रदेशराज्य

ट्रक चालक से मांगा टेरर टैक्स नहीं देने पर बदमाशों से कराया हमला

ग्वालियर. मोतीझील स्थित दरगाह वाली पहाड़ी पर मकान बनवा रहे एक ट्रक चालक से क्षेत्रीय गुण्डों ने 50 हजार रूपये ‘‘टेरर ट्रैक्स’’ की मांग की। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें और उनके बेटे व एक दोस्त को भी पीटा है। इस बीच 2 गोलियां मकान की दीवार में चली। ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
टैक्स बतोर 50 हजार रूपये मांगें
मुरैना सरायछौला के पिपरई गांव निवासी 55 वर्षीय शहजाद खान, पेशे से ट्रक चालक ग्वालियर के मोतीझील पर दरगाह पहाडि़या में अपना मकान बनवा रहे थे। मकान पर प्लास्टर का काम चल रहा था। शुक्रवार को इलाके में गुण्डागर्दी करने वाले लालू यादव, देवेन्द्र उर्फ देवा और डब्बू कुर्रेशी वहां पहुंचे। और शहजाद को रोककर कहा है कि अगर वह यहां रहना चाहते हैं तो 50 हजार रूपये टैरर टैक्स देना होगा। शहजाद ने रूपये देने से मना किया तो बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
बेटे और दोस्त को भी पीटा
मारपीट की आवाज सुनकर शहजाद के बेटे शाहरुख, आविद और शाहरुख का दोस्त आकाश कुमार मौके पर आए और बदमाशों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों ने उन्हें भी पीटा और कट्टों से दो गोलियां मकान की दीवार की तरफ चला दीं। गोलियां सीधे मकान में लगीं। घटना में शहजाद गंभीर रूप से घायल हुए, उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ और शरीर में कई जगह चोटें आई हैं। वहीं, बेटे के दोस्त आकाश भी ईंट लगने से घायल हुआ। एएसपी जयराज कुबेर ने बताया कि मकान निर्माण के दौरान बदमाशों ने टेरर टैक्स मांगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *