मिलिट्री हॉस्पिटल में GRMC के सहयोग से हुआ रक्तदान
ग्वालियर – मुरार स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में शुक्रवार को गजराराजा मेडीकल कॉलेज के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में सेवारत सैनिकों एवं उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही सेवा भावना और एकजुटता का परिचय देकर दूसरों का जीवन बचाने के लिये रक्तदान किया।
यह शिविर मिलिट्री हॉस्पिटल ग्वालियर द्वारा अपने आश्रित लाभार्थियों के स्वास्थ्य और कल्याण के उद्देश्य से लगाया गया। अस्पताल प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि रक्तदान कर हम दूसरों का जीवन बचाते हैं। कार्यक्रम का समापन सभी रक्तदाताओं और स्वयंसेवकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए किया गया। रक्तदान शिविर में सेना के वरिष्ठ अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।