मप्र छत्तीसगढ़

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

भोपाल. मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की तबियत गुरुवार को बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, जब सुबह वह सोकर उठे तो उन्हें कुछ ठीक महसूस नहीं हो रहा था। जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया। यहां पर कुछ टेस्ट किए गए। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया। हालांकि, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में 24 थाना प्रभारियों का तबादला

ग्वालियर. ग्वालियर जिले में पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुक्रवार देर रात बड़े स्तर पर तबादले किए गए। एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने 24 थाना प्रभारियों के तबादले की सूची जारी की है। इस फेरबदल को बेहतर कानून व्यवस्था और कार्यकुशलता सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। जारी सूची के अनुसार, डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल का तबादला कर उन्हें महाराजपुरा थाने की कमान सौंपी गई है। वहीं, निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव को डबरा शहर का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
करहिया और भितरवार में भी बदलाव
तबादले की इस सूची में करहिया और भितरवार थानों के प्रभारियों में भी बदलाव किया गया है। करहिया थाना प्रभारी देवेंद्र लोधी को हस्तिनापुर थाने भेजा गया है, जबकि उनकी जगह उप निरीक्षक संजू सिंह यादव को करहिया थाने की जिम्मेदारी दी गई है। भितरवार में टीआई हितेंद्र सिंह राठौड़ को हटाकर सुधीर सिंह कुशवाहा को नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
अन्य थानों में भी फेरबदल
इसके अलावा, महेंद्र प्रजापति को बैलगाड़ा थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह धाकड़ को गिजौर्रा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

स्रदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी में युवक-युवतियां दौडें

ग्वालियर. सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया गया है। इस मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया इसमें लगभग 8 युवक-युवतियों ने भाग लिया। रन फॉर यूनिटी पहले युवकों को सुबह 5.10 बजे सांसद भारत सिंह कुशवाह ने हरीझंडी दिखा कर रवाना किया इसके 10 मिनट बाद युवतियों को रवाना किया गया है। इस मौक सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस जवानों को सादा कपड़ों में तैनात किया गया जिसकी मॉनीटरिंग एसएसपी धर्मवीर सिंह , एएसपी अनु बेनीवाल कर रही थी। रन फॉर यूनिटी एलएनआईपी परिसर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः संस्थान परिसर में समाप्त हुई । आयोजन का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को सशक्त करना था। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
“रन फॉर यूनिटी” एलएनआईपीई से शुरू होकर रेसकोर्स रोड, स्टेशन बजरिया, तानसेन रेसीडेंसी, आकाशवाणी तिराहा व सूर्य नमस्कार तिराहा मेला रोड होते हुए वापस एलएनआईपीई परिसर में समाप्त हुई ।
रन फॉर यूनिटी मैराथन महिला व पुरुष दोनों वर्गों में आयोजित होगी। दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। पहला पुरस्कार 11 हजार रुपए, द्वितीय 7 हजार व तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए का प्रदान किया गया है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

पीडि़ता नर्स बोली-डॉक्टर मेरे साथ कोलकाता जैसा कांड करेंगे, GRMC कॉलेज के 2 डॉक्टरों ने हदें पार कर दी -पीडि़ता नर्स


ग्वालियर. गजराराजा चिकित्सालय मेडीकल कॉलेज (जीआरएमसी) से जुड़े सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की नर्सिंग ऑफिसर ने 2 डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाये है। नर्स ने बताया है कि डॉक्टरों ने सारी हदें पार कर दी और यह आरोप है कि डॉ. शिवम यादव ने उससे कहा है कि कोलकाता के आरजी मेडीकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर ने जैसा कांड तेरे साथ करेंगे।


छरअसल, नर्सिंग ऑफीसर ने मंगलवार को डॉ. शिवम यादव और डॉ. गिरिजा शंकर गुप्ता के खिलाफ कंपू थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उसने पुलिस कोबताया था कि वह नेफ्रोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. शिवम यादव के चेम्बर में अपने आवेदन पर मार्क कराकर रिसीविंग लेने गयी थी। इसी बीच डॉ. शिवम यादव ने हाथ पकड़ा और जातिगत अपशब्द कहे है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक किये तो नर्स एचओडी के चेम्बर में आते -जाते हुए दिखाई दी। इस संबंध में की जांच जब टीआई कंपू से सीएसपी इन्दरगंज रोबिन जैन के पास पहुंच गयी है। बुधवार को पीडि़ता के बयान थाने में दर्ज किये गये। जबकि गुरूवार को उसके बयान न्यायालय में दर्ज किये जायेंगे। पुलिस ने बुधवार को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से सीसीटीवी फुटेज निगरानी में लिये हैं ताकि किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो सके।


पीडि़ता बोली मैं डेढ़ वर्षो से मानसिक प्रताड़ना झेल रही हूं
पीडि़त नर्सिंग ऑफीसर ने बताया कि डेढ़ साल से मानसिक तनाव झेंल रही हूं। लेकिन अब और सहन नहीं हो पा रहा था। डॉ. शिवम यादव और डॉ. गिरिजा शंकर गुप्ता ने सारी हदें पार कर दी है। मेरे मोबाइल में डॉक्टरों के कम्प्रोमाइज करने और सहयोग के लिये भेजे गये संदेश मौजूद है जो उसकी शिकायत को साबित करेंगे।

कम्प्रोमाइज नहीं करने पर बदला विभाग
पीडि़ता ने बताया है कि वह लम्बे समय से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजी विभाग में नर्सिंग ऑफीसर के पद पर कार्यरत थी। जब उसने डॉक्टरों से कॉम्प्रोमाइज करने से मना किया तो 2 दिन पूर्व उसका ट्रांसफर पीडियाट्रिक विभाग में कर दिया गया है। नर्स ने बताया है कि ट्रांसफर लेटर उसके पास मौजूद है। मंगलवार को उसी आदेश की रिसीव लेने एचओडी नेफ्रोलॉजी डॉ. शिवम यादव के चेम्बर में गयी थी। तभी डॉक्टर ने जातिगत गालियां दी। अभद्रता की और कहा है कि हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. गिरिजा शंकर गुप्ता की बात मानो और वह जैसा बोले वैसा ही करों। डॉक्टर ने बुरी नीयत से हाथ पकड़ा लिया और धमकाया कि अगर बात नहीं मानी तो कोलकाता के जूनियर डॉक्टर जैसी हालत कर देंगे।


विभाग बदला तो लगाये आरोप-डॉक्टर
पीडि़ता का ट्रांसफर करने के संबंध में डॉ. शिवम यादव ने बताया है कि सभी आरोप निराधार है। महिला ठीक से काम नहीं कर रही थी। इसलिये 2 दिन पहले उसका ट्रांसफर किया गया तो इसी बात से नाराज होकर उसने झूठे आरोप लगाये हैं। वहीं, गिरिजा शंकर गुप्ता ने कहा है कि मुझे इस घटना की कोई जानकारी नहीं है। एफआईआर दर्ज में मेरा नाम इसलिये आया है कि क्योंकि महिला ने बताया कि डॉ. शिवम यादव ने मेरा नाम लिया हो इसलिये मेरा इस मामले में कोई लेना-देना नहीं है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

भारत विमेंस वर्ल्डकप के फाइनल में

नई दिल्ली. भारत ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम ने गुरूवार को 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। डीवाए पाटिल स्टेडियम में 339 रन का टारगेट भारतीय टीम 48.3 ओवर में 5 विकेट पर चेज कर लिया। जेमिमा रॉड्रिग्ज 127 और अमनजोत कौर 15 रन बनाकर नाबाद लौटीं। ऋचा घोष 26 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें एनाबेल सदरलैंड ने किम गार्थ के हाथों कैच कराया। उन्होंने हरमनप्रीत कौर 89 रन को भी आउट किया। स्मृति मंधाना 24 और शेफाली वर्मा 10 रन बनाकर आउट हुईं। दोनों को किम गार्थ ने पवेलियन भेजा। दीप्ति शर्मा 24 रन बनाकर रनआउट हो गई।
फाइनल में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान पर भारत ने डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया को हराकर बाहर कर दिया। टीम इंडिया को मैच में 5 विकेट से जीत मिली। यह विश्व कप इतिहास के नॉकआउट में सबसे बडा रन चेज है। अभी तक पुरूषों के विश्व कप में भी ऐसा नहीं हुआ था। 2 नवंबर को विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में साल 2028 में मिलेगा 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ

भोपाल. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए आठवां वेतन आयोग के नियम व शर्तों को मंजूरी दे दी है और नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आयोग का काम औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा इसके बाद से मध्य प्रदेश के कर्मचारियों में भी नए वेतनमान को लेकर उत्साह है। हालांकि संभावना है कि मध्य प्रदेश में कर्मचारियों व पेंशनरों को आठवां वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ चुनावी वर्ष यानी 2028 में ही मिल पाएगा। वजह यह है कि केंद्र सरकार के वेतन आयोग की रिपोर्ट आने में कम से कम दो साल लगेंगे। इसके बाद राज्य अपने अनुकूल बदलाव कर प्रदेश में लागू करेगी। वर्ष 2028 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में सरकार चुनावी वर्ष में कर्मचारियों को साधने के लिए आठवां वेतन आयोग का लाभ देने की तैयारी में है।
वेतनमान लागू होने पर शासकीय सेवकों के वेतन में 20 से 25 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान
आठवां वेतनमान लागू होने पर प्रदेश के शासकीय सेवकों के वेतन में 20 से 25 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है। बेसिक सैलरी में कितनी बढोतरी होगी यह फिटमेंट फैक्टर और डीए मर्जर पर निर्भर करता है। 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 था। 8वें में ये लगभग 2.46 हो सकता है। बता दें कि सातवां वेतनमान भी वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने लागू किया था। वर्ष 2018 में विधानसभा के चुनाव हुए।
प्रदेश में 6.50 लाख नियमित कर्मचारी
31 मार्च, 2024 की स्थिति में राज्य शासन के शासकीय विभागों के अंतर्गत नियमित रूप से कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या 6,06,876 है, जिनमें प्रथम श्रेणी के 8,286 द्वितीय श्रेणी के 40,020 तृतीय श्रेणी के 5,00,048 एवं चतुर्थ श्रेणी के 58,522 कर्मचारी कार्यरत है। इनके अलावा निगम मंडलों में भी कर्मचारी कार्यरत है। इन नियमित कर्मचारियों के अतिरिक्त राज्य में कार्यभारित कर्मचारियों की संख्या 14,772 एवं आकस्मिक निधि से वेतन प्राप्त करने वाले (सेटअप के अंतर्गत), दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी यानी स्थाई कर्मचारियों की संख्या 64,834 तथा कोटवारों एवं संविदा कर्मचारियों की संख्या क्रमशः 33,798 तथा 1,24,370 है। नियमित रूप से कार्यरत शासकीय कर्मचारियों में कुल पुरुष कर्मचारियों 4,29,750 एवं महिलाएं 1,77,126 हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

ज्वैलर्स की दुकान से ज्वैलरी चोरी करने वाले दो बदमाषों 24 घंटे गिरफ्तार 

ग्वालियर। थाना गोला का मन्दिर में ज्वैलर्स के साथ लूट का प्रयास एवं थाना महाराजपुरा क्षेत्र में एक ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाले 2 शातिर बदमाष घटना में प्रयुक्त ग्रे कलर की अल्टो कार लिए लक्ष्मनगढ़ पुलिस के पास देखे गये हैं।
पुलिस की टीम मुखबिर के बताये स्थान लक्ष्मनगढ़ पुलिस के पास पहुंची तो पुल के नीचे एक ग्रे कलर की अल्टो कार खड़ी दिखी, जिसकी घेराबंदी कर तलाषी ली गई तो उसमें दो लड़के बैठे दिखे। पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम भानु गुर्जर पुत्र भारत सिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम टिकरी थाना रिठौराकला जिला मुरैना तथा सोनू गुर्जर पुत्र रामजीलाल गुर्जर उम्र 21 साल निवासी ग्राम टिकरी थाना रिठौराकला जिला मुरैना बताये। दोनों संदिग्धों की तलाषी लेने पर उनके पास एक 32 बोर की पिस्टल व एक जिंदा राउण्ड मिला। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से पिस्टल व घटना में प्रयुक्त अल्टो कार को जप्त किया गया।
थाना गोला का मन्दिर क्षेत्र में पटरी रोड पर स्थित ज्वैलरी की दुकान पर पिस्टल अड़ाकर लूट का असफल प्रयास करना बताया तथा दोनों के द्वारा उसी दिन, रात में दोनों ने द्वारा लक्ष्मीबाई कम्पलेक्स कुशवाह मार्केट महाराजपुरा स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान से सोने-चांदी के जेवरात की चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा चोरी के माल के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा टेकरी के जंगल में छिपा कर रखा होना बताया। पकड़े गये दोनों आरोपियों की निषादेही पर टेकरी के जंगल से चोरी गया शत प्रतिषत माल बरामद किया गया और चोरी की घटना में प्रयुक्त एक हीरो होण्डा डीलक्स मोटर साइकिल को भी जप्त किया गया।
ज्ञात हो कि फरियादी प्रवीण सोनी निवासी शताब्दीपुरम थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर ने अपने थाना पर रिपोर्ट लेख कराई थी कि उसकी सोने-चांदी की दुकान हरिगोविन्द ज्वैलर्स के नाम से लक्ष्मीबाई कम्पलेक्स कुशवाह मार्केट महाराजपुरा ग्वालियर में है। 28. अक्टूबर को वह अपनी दुकान को रात में बन्द करके घर चला गया था और 29 अक्टूबर को सुबह मुझे पता चला कि मेरी दुकान के ताले टूटे पड़े हैं एवं दुकान का शटर खुला हुआ है, फिर मैं अपनी दुकान पर पहुंचा और अन्दर जाकर देखा तो दुकान का सामान बिखरा पड़ा था मेरी दुकान में रखा चांदी का सामान कुल बजन 04 किलो लगभग एवं सोने का सामान बजन लगभग 10 ग्राम कीमती लगभग 07 लाख रुपये का 28/29 अक्टूबर की दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है।
Newsमप्र छत्तीसगढ़

ब्‍यावरा पुलिस ने 2200 किमी का पीछा कर 4 अंतर्राज्यीय एटीएम ठग गिरफ्तार

118 फर्जी एटीएम कार्ड तथा ठगी की संपूर्ण राशि बरामद
भोपाल, – ब्‍यावरा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने ब्‍यावरा पुलिस टीम ने लगातार 72 घंटे की मेहनत के बाद 2200 किलोमीटर की यात्रा कर उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा से 4 अंतर्राज्यीय एटीएम ठगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम ने 13 अक्‍टूबर को फरियादी नारायण मोंगिया, निवासी ब्‍यावरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वे एसबीआई एटीएम से पैसे निकाल रहे थे, तभी 2 अज्ञात व्यक्ति आए और एटीएम कार्ड बदलकर ₹56,000 की राशि निकाल ली। इस प्रकरण में 200 से अधिक CCTV फुटेज का विश्लेषण किया और साइबर सेल की तकनीकी सहायता से संदिग्धों की गतिविधियों को ट्रेस किया। लगातार तकनीकी निगरानी, लोकेशन एनालिसिस व फील्ड इंटेलिजेंस के माध्यम से पुलिस टीम यूपी के शामली, गाजियाबाद और हरियाणा के फरीदाबाद तक पहुंची और वहां से गिरोह के 4 सदस्य सारिक पिता उमरदीन (30 वर्ष), निवासी खेडा कुर्तान, थाना कांदला, उत्तरप्रदेश, नईम अल्वी पिता मेहरवान (28 वर्ष) निवासी संगम विहार, थाना लोनी जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश, नियाज पिता इजहार मोहम्मद (27 वर्ष) निवासी गंगैरू थाना कांदला जिला शामली उत्तरप्रदेश तथा गौरव सरोवा पिता त्रिलोकचंद सरोवा (33 वर्ष), निवासी डवुआ कॉलोनी, जिला फरीदाबाद (हरियाणा) को गिरफ्तार किया।आरोपियों से पुलिस टीम ने 118 फर्जी एटीएम कार्ड, स्विफ्ट डिज़ायर कार, ठगी की संपूर्ण राशि ₹56,000/- शत-प्रतिशत बरामद की है।
मालदा से आपराधिक विश्वासघात के आरोपी को किया गिरफ्तार
नरसिंहगढ़ पुलिस ने 3500 किलोमीटर की यात्रा कर पश्चिम बंगाल के मालदा से आपराधिक विश्वासघात के आरोपी को गिरफ्तार किया और लगभग ₹10 लाख मूल्य का संपूर्ण मशरूका तथा मन्दसौर जिले की भानपुरा पुलिस ने अमानत में खयानत और धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड आरोपी को गिरफ्तार कर 21 चार पहिया वाहन (करीब ₹1 करोड़ मूल्य), दस्तावेज़ एवं मोबाइल फोन जब्त किए है, शामिल हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

MP ई-अटेडेंस को लेकर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, शिक्षकों ने पेश किया एफिडेविट, सरकार ने नकारा नेटवर्क ईश्यू, 7 नवंबर को पुनः होगी सुनवाई

जबलपुर. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की मुख्य बेंच जबलपुर में गुरूवार को ई-अटेंडेंस को लेकर दायर की गयी याचिका की सुनवाई की गयी है। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार और शिक्षकों की ओर से हलफनामे (शपथपत्र) दाखिल कियेगये। जहां शिक्षकों ने ‘‘हमारे शिक्षक’’ एप में तकनीकी खामियां, नेटवर्क और सर्वर की परेशानी बताई। वहीं राज्य सरकार ने अपने जवाब में नेटवर्क से जुड़ी सभी शिकायतों को सिरे से खारिज कर दिया है। न्यायालय ने दोनों पक्षों के जवाब रिकॉर्ड में लेते हुए अगली सुनवाई 7 नवम्बर को तय की है। जबलपुर के शिक्षक मुकेश सिंह बरकड़े समेत राज्य के विभिन्न जिलों के 27 क्षिकों ने ई-अटेंडेंस प्रणाली के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिकाकर्त्ताओं का कहना है कि ‘‘हमारे शिक्षक’’ एप से हर रोज उपस्थिति दर्ज कराने में गंभीर तकनीकी और व्यावहारिक परेशानियां आ रही है।
शिक्षकों ने कहा कि –
कई शिक्षकों के पास आधुनिक स्मार्टफोन नहीं हैं।
हर महीने डेटा पैक का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है।
ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क कनेक्टिविटी कमजोर है।
ऐप का सर्वर धीमा चलता है और चेहरा मिलान (फेस मैचिंग) में दिक्कत आती है।
शिक्षकों ने यह भी आरोप लगाया कि ऐप से उपस्थिति दर्ज न कर पाने पर विभागीय अधिकारी शिक्षकों को परेशान कर रहे हैं। कुछ मामलों में वेतन रोकने और अनुशासनात्मक कार्रवाई की धमकी भी दी गई है।
नेटवर्क और तकनीकी समस्या नहीं – सरकार
राज्य सरकार की ओर से दायर हलफनामे में कहा गया है कि ‘हमारे शिक्षक’ ऐप सुचारू रूप से काम कर रहा है और प्रदेश के करीब 73% शिक्षक नियमित रूप से इसका उपयोग कर रहे हैं। सरकार ने नेटवर्क समस्या और तकनीकी खामियों को नकारते हुए कहा कि शेष शिक्षक भी ऐप के प्रयोग के लिए प्रशिक्षित किए जा रहे हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

मुंबई के आरए स्टूडियों 15-20 बच्चों को बंधक बनाया, चारों ओर से पुलिस ने घेरा

मुंबई. गुरूवार को एन सनसनीखेज घटना सामने आयी है। जहां दिनदहाड़े बच्चों का अपहरण करने की एफआईआर दर्ज की गयी है। यह घटना आरए स्टूडियों में हुई। जहां पहली मंजिल पर एक्टिंग क्लासेस चलती है। ऐसा बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 100 बच्चे यहां ऑडिशन के लिये पहुंचे थे। इसी बची स्टूडि़यों में काम करने वाले यूट्यूब चैनल चलाने वाले रोहित ने 15-20 बच्चों को बंधक बना लिया था।
जानकारी के अनुसार पिछले 4-5 दिनों से यह ऑडिशन करवा रहा था। आज उसने करीब 80 बच्चों को वापिस भेज दिया। लेकिन बाकी बच्चों को कमरे में बन्द कर लिया। बच्चे खिड़कियों से बाहर झांकते नजर आये। जिसके बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी।
स्टूडियो में 15-20 बच्चों को बंधक बनाया
बंधक बनाने की खबर मिलते ही पुलिस की भारी फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गयी। पुलिस स्टूडियो को चारों ओर से घेरकर बैठे आरोपी की पहचान और मंशा जानने की कोशिश कर रही है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आरोपी की मांग क्या है।
पुलिस ने चारों ओर से घेरा स्टूडियों
स्टूडियों के बाहर हाईअलर्ट का माहौल है। अधिकारी लगातार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने की रणनीति बना रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिये पुलिस और रेस्क्यू टीम हर संभव प्रयास में जुटी हुई है।