मप्र छत्तीसगढ़

Newsमप्र छत्तीसगढ़

नहर के टेल पोर्शन तक जल्द मिलेगा पानी, लहलहायेगी धान की फसल-अग्निवेश सिंह

ग्वालियर. डबरा में डी 16, 17 और एसआर नहरों के टेल पोर्शन के किसान धान की सिंचाई के लिये पानी का इंतजार कर रहे हैं। सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों की फसल को नुकसान का खतरा बना हुआ है। किसान लखन सिंह, महेन्द्र और जसविंदर ने बताया कि अगर जल्द ही पानी नहीं मिला तो धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जायेगी। पिछले 2 माह में किसान संगठनों ने कई बार जल संसाधन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों से नहरों में पानी छोड़ने की मांग की है।
फसल खतरे में
पहले सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बेरू हैड के पास मैन कैनाल में मलबा भरा होने का हवाला देकर पानी नहीं पहुंचने की बात कहीं थी। इस पर टेल पोर्शन के किसानों ने एक सप्ताह तक श्रमदान कर मैन कैनाल की सफाई करवाई। फिर भी तीनों नहरों में केवल 2 दिन ही पानी मिल पाया। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री अग्निवेश सिंह ने कहा है कि टेल पोर्शन तक धान के लिये पानी पहुंचाने में आ रही समस्या को ठीक कया जायेगा। आश्वासन दिया कि जल्द ही नहरों में पानी पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा।

मप्र छत्तीसगढ़मप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

घरेलू वेज थाली जून में 8% सस्ती हुई, आलू, प्याज और टमाटर के दाम घटने का असर

नई दिल्ली. भारत में एक घरेलू वेजिटेरियन थाली की कीमत जून में (सालाना आधार पर) 8 प्रतिशत घटकर 27.10 रुपए हो गई है। पिछले साल जून -2024 में वेज थाली की कीमत 29.40 रुपए थी। कैपिटल मार्केट कंपनी क्रिसिल ने अपने फूड प्लेट कॉस्ट के मंथली इंडिकेटर में इस बात की जानकारी दी। क्रिसिल ने अपनी राइस रोटी रेट रिपोर्ट में बताया कि वेजिटेरियन थाली की कीमत मई की तुलना में जून में 3 प्रतिशत बढ़ी है। मई में वेज थाली की कीमत 26.20 रुपए थी।
नॉन-वेज थाली भी 6 प्रतिशत सस्ती हुई
वहीं, नॉन-वेज थाली की कीमत जून में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत घटकर 54.80 रुपए हो गई है। पिछले साल जून-2024 में नॉन वेज थाली की कीमत 58 रुपए थी। मंथली बेसिस पर यानी मई की तुलना में जून में नॉन-वेज थाली की कीमत 4 प्रतिशत बढ़ी है। मई में नॉन-वेज थाली की कीमत 52.60 रुपए थी।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

डसॉल्ट एविएशन ने पाकिस्तान की खुली पोल, राफेल मार गिराने का किया था दावा

नई दिल्ली. फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी डसॉल्ट एविएशन के चेयरमैन और सीईओ एरिक ट्रापियर, जिनकी कम्पनी 4.5 जेनरेशन वाले रफाल फायटर जेट बनाती है। पहली बार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक राफेल विमान गिराये जाने के दावों पर टिप्पणी की है। एक इंटरव्यू ने एरिक ट्रापियर ने कहा है कि भारतीय पक्ष ने इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इसलिये घटना की सटीक परिस्थितियां अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि ट्रापियर ने यह साफ कर दिया है कि पाकिस्तान का 3 राफेल विमानों को गिराने का दावा पूरी तरह से गलत है।
एफ-35 और चीनी फायटर प्लेनों से बेहतर हे राफेल
इंटरव्यू में एरिक ट्रापियर ने राफेल विमान की क्षमताओं पर खुलकर बात की हैं उन्होंने कहा है कि राफेल दुनिया के सबसे बेहतरीन मल्टी रोल फायटर जेट्स में शामिल है। एफ-35 और सभी चीनी फायटर प्लेनों से बेहतर है। उन्होंने बताया है किसी भी युद्ध में विमान में उद्देश्य शून्य नुकसान (जीरो लोसेस) नहीं बल्कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करना होता है। द्वितीय विश्व युद्ध में भी मित्र दशों ने सैनिक खोए थे। इसका मतलब यह नहीं है कि वह हार गये थे। ऑपरेशन सिंदूर में यदि किसी विमान का नुकसान हुआ भी होगा तो असली सवाल यह है कि क्या युद्ध के लक्ष्य हासिल हुए या नहीं। सच्चाई सामने आने पर कई लोगों को हैरानी हो सकती है।
क्या राफेल दुनिया में सबसे बेस्ट?
डसॉल्ट CEO के अनुसार, ‘राफेल भले ही अमेरिकी F-22 जैसे विमानों से मुकाबले में कमजोर हो, लेकिन अगर एक ऐसा विमान चाहिए जो एयर-टू-एयर, एयर-टू-ग्राउंड, परमाणु हमलों और समुद्री विमानवाहक पोतों पर भी काम कर सके, तो राफेल सबसे अच्छा विकल्प है।’ उन्होंने कहा कि राफेल ने फ्रांसीसी सशस्त्र बलों और इसके अन्य खरीदार देशों की जरूरतों को पूरी तरह से पूरा किया है।  उन्होंने कहा कि राफेल का ‘ओम्नीरोल’ (हर काम में सक्षम) होने का गुण उसकी कमजोरी नहीं, बल्कि उसकी सबसे बड़ी ताकत है।

Newsखेलमप्र छत्तीसगढ़

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की पीएम नरेन्द्र मोदी एयरपोर्ट हुई मुलाकात, वैभव ने पैर छूकर लिया आर्शीवाद

पटना. वैभव सूर्यवंशी ने 30 मई शुक्रवार को पटना में पीएम नरेन्द्र मोदी से पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात की। वैभव ने इस बीच पैर छूकर पीएम मोदी से आर्शीवाद लिया। इस बीच वैभव के माता-पिता भी उपस्थित रहें। 14 वर्षीय वैभव ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के लिये शानदार खेल दिखाया। वैभव ने गुजरात टाइटन्स (जीआर) के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से तबाही मचा दी थी। वैभव ने उस मुकाबले में सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। इसी के साथ वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वालेे भारतीय प्लेयर बन गये थे। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी वैभव सूर्यवंशी से हुई मुलाकात का जिक्र किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक्स हैण्डल पर लिखा है। पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई है। उनके क्रिकेट स्किल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। उनके भविष्य के लिये मेरी शुभकामनायें।
वैभव का रिकॉर्डतोड़ शतक 
28 अप्रैल 2025 को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में 101 रन बना दिए। इस पारी में उन्होंने 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जो IPL इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक रहा। वहीं वो वे IPL में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र (14 साल 32 दिन) के खिलाड़ी भी बने थे।  इसी मैच में उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक (50 रन) पूरा किया, जो IPL 2025 का सबसे तेज फिफ्टी रही। इसके साथ ही वे T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी भी बने।
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग देखने को मिली थी। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये तय था, मगर उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था।  14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL के मौजूदा सीजन में 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के ख‍िलाफ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में डेब्यू किया। उन्होंने इस मैच पहली ही गेंद पर छक्का मारा और 20 गेंदों में 34 रन बनाए।  यह देख लखनऊ के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर जो यह ओवर कर रहे थे वो हैरान रहे गए थे।

 

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

तूफान-ओले से पेड़ और होर्डिंग गिरे, लगा लम्बा जाम

नई दिल्ली. एनसीआर दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार की रात मौसम ने अचानक करवट ले ली है। भयंकर बारिश और तूफान से जनजीवन अस्त-वयस्त हो गया । कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गया है। कई जगहों पर यातायात बाधित होने से लम्बा जाम लग गया है। तूफान के चलते पेड़, हॉर्डिंग्स और बोर्ड गिरने की खबरें आई है। दिल्ली के सफदरजंग में 79 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवायें चली। गाजियाबाद में तेज आंधी के बाद वर्षा हुई है। जबकि कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है। बागपत में भी तेज आंधी और वर्षा के साथ ओले भी गिरे है। वहीं चंडीगढ़ में तूफान के चलते सेक्टर 22 में कई पेड़ गिर गये।
इसके साथ ही उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में तेज आंधी के चलते की दीवार गिर गयी। दीवार के नीचे खड़ी कई कार क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं, एक पेंड भी सड़क पर आ गिरा। राहत बचाव कार्य में प्रशासन जुट गया है। पूर्वी दिल्ली के यमुना बिहार, भजनपुरा और गोकलपुरी जैसे क्षेत्रों तेज धूल भरी आंधी चली। अचानक उठे धूल के गुबार से विजिबिलिटी कम हो गयी ।नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी तेज आंधी चली। कई इलाकों से पेड़ गिरने की खबरें है। जिससे यातायात प्रभावित हुआ और बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है।
दिल्ली में आंधी तूफान की वजह से तापमान में 14 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयीहै। मौसम विभाग के अनुसार तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से गिर कर 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में भूकंप, पहाड़ से गिरे पत्थर

कैलिफोर्निया. सोमवार की सुबह (भारतीय समयानुसार सोमवार की देर रात) 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। जिससे सैनडिएगो में पहाड़ से पत्थर लुढ़कर कर सड़कों पर आ गिरे। घरों की अलमारियों में रखे सामान गिरने लगे। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10.08 बजे आया और इसका कैन्द्र सैन डिएगो काउंटी में था। जो जूनियन से केवल कुछ मील 4 किमी दूर है। जूनियर करीब 1500 लोगों की आबादी वाला एक पहाड़ी शहर है। जो अपनी सेब पाई की दुकानों के लिये जाना जाता है।
इसका असर लॉस एंजिल्स काउंटी तक महसूस किया गया। जो लगभग 120 मील यानी 193 किमी दूर है। भूकंप के बाद कई छोटे झटके महसूस किये गये। जूनियन में 1870 के दशक में संचालित एक गोल्ड माइन के मालिक पॉल नेल्सन ने बताया है कि मुझे लगा है कि घर की खिड़कियां टूट जायेगी। क्योंकि वह काफी हिल रही थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा है कि कम्पन की वजह से काउंटरा पर रखे फोटो फ्रेम नीचे गिर गये। परिवहन अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है कि यात्री पहाडि़यों से गिरकर सड़कों और राजमार्गो पर आने वाले पत्थरों से सावधान रहें। जूनियर के उत्तर पश्चिम में स्टेट रूट 76 पर भी पहाडों से पत्थर लुड़ककर आये हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे रविवार की शाम 4 बजे 500 बिस्तर का आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी परिसर का भूमिपूजन

ग्वालियर. गोला का मंदिर स्थित परिसर में 2 हैक्टर भूमि 500 बिस्तर का सुपर स्पेशलिटी सुविधायें प्रारंभ करने के लिये नवीन भूखंड आवंटित किया गया है। यहां पर 500 करोड़ रूपये की लागत से 500 बिस्तर का नवीन चिकित्सालय का आत्याधुनिक सुविधाओं के साथ निर्माण किया जायेगां। इसका भूमिपूजन 30 मार्च रविवार की शाम 4 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव के आतिथ्य में किया जायेगा। इसमें मुख्य वक्ता हेमंत मुक्तिबोध, केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्रसिंह तोमर और मनीष सिंधल शामिल होंगे। यह जानकारी जीवाजी क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में भाजपा नेता मधुसूदन भदौरिया ने दी।
यह स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध रहेगी
सेंटर फॉर कार्डियक केयर
एजिंयोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, कार्डियक सर्जरी, वायपास सर्जरी, मिनिमम इनवेसिव(छोटे चीरे द्वारा) कार्डियक सर्जरी, वॉल्व रिपेयर एवं रिप्लेसमेंट सर्जरी, एओर्टिक सर्जरी, बच्चों का हॉर्ट सर्जरी।
सेंटर फॉर न्यूरोलॉजी एंड न्यूरोसर्जरी
एण्डोस्कोपिक ब्रेन एंड स्पाइन सर्जरी, एण्डोवसकुलर इंटरवेंशन ट्रोमा -स्पाइन एंड ब्रेन
सेंटर फॉर लिवर एंड बिलिअरी रोग, सेंटर फॉर रीजल डिसीज एंड ट्रांसप्लांट
सेंटर फॉर ऑकोलॉजी एंड ऑकोसर्जरी, सेंटर फॉर विल्ड्रन केयर

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

हरियाणा-पंजाब का खनौरी बॉर्डर भी खुला

पटियाला. किसान आंदोलन की वजह से 13 महीने से बंद हरियाणा-पंजाब का खनौरी बॉर्डर भी शुक्रवार से खुल गया। यहां से दिल्ली-पटियाला हाईवे पर आवाजाही शुरू हो गई। हरियाणा पुलिस ने 20 मार्च को ही यहां से सीमेंट की बैरिकेडिंग हटा दी थी। पंजाब की तरफ से ट्रालियां हटाने में समय लग गया। पंजाब पुलिस ने अंबाला और पटियाला के बीच शंभू बॉर्डर को 20 मार्च को ट्रैफिक के लिए खोल दिया था। इसके बाद दिल्ली-अमृतसर-जम्मू हाईवे पर आवाजाही शुरू हो गई है। पंजाब पुलिस ने 19 मार्च को ये दोनों बॉर्डर किसानों से खाली कराए थे।
वहीं, पंजाब के 2 किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा के पंजाब चैप्टर और भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) ने राज्य सरकार की बुलाई मीटिंग का बायकॉट कर दिया। कृषि मंत्री ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में यह मीटिंग बुलाई थी। दोनों संगठनों ने सरकार से बातचीत करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले शंभू-खनौरी बॉर्डर से हिरासत में लिए नेता रिहा किए जाएं, उसके बाद सरकार से कोई बात होगी।
वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल व अन्य किसानों को हिरासत में लेने का मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच गया है। इस मामले में उच्च अदालत में इमरजेंसी सुनवाई हुई है। अदालत ने डीजीपी से सोमवार (24 मार्च) तक इस बारे में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़

कूनों के जंगल में छोड़े 5 चीते, 4 शावकों सहित गामिनी को किया रिलीज

 4 शावकों सहित गामिनी को किया रिलीज
श्योपुर. कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में चीतों की संख्या बढ़ गयी हे। खजूरी पर्यटन जोन में सोमवार की दोपहर गामिनी और उसके 4 शावकों को खुले जंगल में आजाद कर दिया गया है। कूनो प्रबंधन इन चीतों को रिलीज किया और शावकों में 2 नगर और 2 मादा है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। आजाद किये गये शावकों की उम्र एक साल से ज्यादा है। इन 5 चीतों के छोड़े जाने के बाद खुले जंगल में चीतों की संख्या 17 हो गयी है। बाड़े में केवल 9 चीते रह गये हैं। इनमें 2 माह के 2 शावक भी शामिल हैं। इससे पहले, यही पर 5 फरवरी का ज्वाला और उसके 4 शावकों को भी सीएम ने रिलीज किया था। प्रबंधन ने यह निर्णय धीरा, आशा और उसके 3 शावक सफल प्रदर्शन के बाद लिया है।
पांचों चीतों को कॉलर रेडियो कॉलर पहनाया
वन विभाग ने गामिनी और उसके शावकों को रेडियो कॉलर पहना दिया है। इससे खुले जंगल में उनकी निगरानी की जा सकेगी। विभाग का उद्देश्य इन चीतों को जंगली बनाना है, इसलिए उन्हें नए वातावरण में ढलने का मौका दिया जा रहा है। पार्क में कुल 26 चीते हैं। डीएफओ आर थिरुकुराल ने बताया कि सभी चीते स्वस्थ हैं। अब पर्यटकों को चीतों को देखने का मौका मिल सकेगा।
अब तक 100 हेक्टेयर बाड़े में थे चीते
सीएम ने लिखा कि सफारी के दौरान पर्यटकों को चीतों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने का अवसर मिलेगा जिससे निश्चित ही पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। मध्य प्रदेश सरकार वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए संकल्पित है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में आई गामिनी ने 10 मार्च 2024 को छह शावकों को जन्म दिया था। इनमें से 4 जून और 5 अगस्त को एक-एक शावक की मौत हो गई थी। अब बचे चार शावकों में दो शावक नर और दो मादा हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

पिंजरे से निकलते ही सीएम पर गुर्राई बाघिन, सीएम मोहन यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया रिलीज, अब यहां 6 टाइगर

शिवपुरी. माधव नेशनल पार्क अब एमपी को 9वां टाइगर रिजर्व बन गया है। सोमवार 10 मार्च को माधवराव सिंधिया की 80वीं जयंती पद सीएम डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर ने यहां पन्ना से लाई गयी बाघिन को रिलीज किया गया।
टाइगर रिजर्व पहुंचे सिंधिया ने स्वयं सेलिंग क्लब से 7 किमी दूर वॉच टॉवर तक सफारी गाडी ड्राइव की। जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव भी बैठे रहे। इस जगह से 3 साल की बाघिन को जंगल में छोड़ा गया। इस बीच माधव टाइगर रिजर्व के लोगों का अनावरण और 13 किमी लम्बी सुरक्षा दीवार का लोकार्पण किया गया। टाइगर रिजर्व शिवपुरी शहर के नजदीक है। लिहाजा यह दीवार नागरिकों के लिये सुरक्षा कवच की तरह होगी।

4 तस्वीरें देखिए-

केंद्रीय मंत्री सिंधिया खुद गाड़ी चलाकर वॉच टावर तक पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया खुद गाड़ी चलाकर वॉच टावर तक पहुंचे।
सीएम मोहन यादव ने लीवर घुमाकर बाघिन को पिंजरे से रिलीज किया।
सीएम मोहन यादव ने लीवर घुमाकर बाघिन को पिंजरे से रिलीज किया।
पिंजरे से बाहर आते ही बाघिन ने दहाड़ लगाई। इसके बाद दौड़ लगा दी।
पिंजरे से बाहर आते ही बाघिन ने दहाड़ लगाई। इसके बाद दौड़ लगा दी।
बाघिन को छोड़ने के बाद सीएम और सिंधिया ने दूरबीन से देखा।
बाघिन को छोड़ने के बाद सीएम और सिंधिया ने दूरबीन से देखा।