Newsमध्य प्रदेशराज्य

मरीजों को मिलता है चिकित्सा तकनीकों आदान प्रदान का लाभः जस्टिस अहलूवालिया

ग्वालियर एम.पी.स्टेट ऑप्थेल्मिक कॉन्फ्रेंस उद्घाटन समारोह का उद्घाटन जस्टिस जीएस अहलूवालिया द्वारा किया गया 48 वी वार्षिक कॉन्फ्रेंस ‘‘चाक्षुषी’’ का उद्घाटन समारोह संगम वाटिका में आयोजित किया गया। 3से 5 अक्टूबर तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश हाइकोर्ट ग्वालियर बेंच के न्यायमूर्ति जस्टिस जी.एस. अहलूवालिया, विशेष अतिथि ऑल इंडिया ऑप्थेल्मिक सोसायटी की साइंटिफिक चेयरपर्सन डॉ नम्रता शर्मा,चेन्नई के ख्याति प्राप्त नेत्र सर्जन डॉ मोहन राजन रहे, इस अवसर पर इस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी कर रही ग्वालियर डिविजनल ऑप्थेल्मिक सोसायटी की आयोजन समिति से डॉ डी.के शाक्य, डॉ पुरेंद्र भसीन, डॉ डी.के. मजूमदार, डॉ राजीव गुप्ता, डॉ प्रदीप राठौर एवं एम पी स्टेट ऑप्थेल्मिक सोसायटी के डॉ गजेंद्र चावला, डॉ श्वेता वालिया, डॉ मीता जोशी व डॉ अंशू खरे मंच पर उपस्थित थे।
स्वागत भाषण डॉ डी.के शाक्य ने दिया।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में जस्टिस अहलूवालिया ने कहा कि इस प्रकार के साइंटिफिक चिकित्सा आयोजनों से विशेषज्ञों में परस्पर नई चिकित्सा तकनीकों के आदान प्रदान का लाभ मरीजों को बेहतर उपचार के रूप में प्राप्त होता है। इस समारोह में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पुरेंद्र भसीन को प्रेसिडेंट मेडल प्रदान कर मध्य प्रदेश स्टेट ऑप्थेल्मिक सोसायटी के अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया। समारोह में प्रदेश के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ वी.के.जैन एवं डॉ एच.सी.सेतिया को सम्मानित किया गया। सीनियर नेत्र विशेषज्ञ डॉ स्वर्णा बिसेरिया को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया। इस समारोह में गत वर्ष की संगोष्ठी के साइंटिफिक सेशन विभिन्न सत्रों के बेस्ट पेपर ,वीडियो कैटेगरी के प्रतिभागी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
इन्हें किया गया सम्मानित
डॉ पुरेंद्र भसीन को आर.के.मिश्रा अवॉर्ड,डॉ समरेंद्र डॉ धेवत शाह और डॉ दीपांशु अग्रवाल को स्टार ऑफ एम. पी अवार्ड प्रदान किया गया। डॉ समरेंद्र कुमार को डॉ डी एन एस चौधरी अवार्ड ,डॉ गनेश पिल्लै को गोकुल दास मेमोरियल अवॉर्ड, डॉ श्वेता वालिया को डॉ प्रभा देवी मिश्रा अवॉर्ड,डॉ राकेश शाक्य को श्रीमती नरसिंह बहादुर मेमोरियल अवॉर्ड मेमोरियल अवॉर्ड,डॉ निकिता आहूजा को डॉ कुमुद जोशी अवॉर्ड एवं पी. जी. स्टूडेंट क्विज विनर्स को भी अवॉर्ड प्रदान किए गए। इस समारोह में मध्यप्रदेश एवं देश के अलग अलग शहरों से कॉन्फ्रेंस में भाग लेने आए डॉक्टर्स व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आभार भाषण डॉ प्रदीप सिंह राठौर ने दिया एवं मंच संचालन डॉ अनुराधा शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *