MP में तालाब किनारे मिले 500 वोटर आईडी कार्ड, मचा हड़कंप
छतरपुर. प्रदेश में यहां वहां मतदाता पहचान पत्रों के मिलने का सिलसिला नहीं थम रहा है। कुछ दिन पहले टीकमगढ क्षेत्र में मतदाता पहचान पत्र मिले थे अब छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा में मतदाता पहचान पत्रों का ढेर मिला है। यह ढेर बिजावर नगर के तालाब किनारे मिला है जिसमें 500 से वोटर आईडी कार्ड मिले है। एक साथ मिले इन मतदाता पहचान पत्रों को लेकर अब क्षेत्रीय राजनीति भी गरमा गई है।
कंग्रेस ने की जांच की मांग
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गगन यादव और सपा के प्रदेशाध्यक्ष मनोज यादव ने मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पहले इस तरह के मामले सुनने को भी नहीं मिलते थे लेकिन अब कही भी मतदाता पहचान पत्रों के ढेर देखने को मिल रहे है। कांग्रेस इस मामले को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेगी और इन तालाब किनारे मिले मतदाता पहचान पत्रों की जांच कराए जाने की मांग करेगी।
लोगों ने जाकर देखे वोटर आईडी कार्ड
तालाब किनारे जब मतदाता पहचान पत्रों का ढेर मिलने की जानकारी लोगों को लगी तो वह देखने पहुंच गए। जिनमें हीरालाल साहू भी शामिल थे। जिनके बेटे के नाम का मतदाता पहचान पत्र इस ढेर में मिला। इसी तरह से नीतिश अग्निहोत्री भी पहुंचे और कहा कि यहां तो मतदाता पहचान पत्रों को ढेर लगा है। खास बात यह है कि इन मतदाता पहचान पत्रों को कौन यहां फेंककर गया है और यह कहां से आए हैं इस तरह के सवाल लोग एक दूसरे से करते दिखे। इधर सोशल मीडिया पर भी यह मामला गरमा गया है।
प्रशासन ने कहा जांच होगी
छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कहा कि तालाब किनारे मतदाता पहचान पत्र मिलने के मामले की जांच कराएंगे। इसे लेकर बिजावर एसडीएम को निर्देशित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।