Newsमप्र छत्तीसगढ़

दिखाई दी विशालकाय छिपकली, कोमोडो ड्रैगन हो सकती यह

उज्जैन. नागझिरी इलाके में शुक्रवार को विशालकाय छिपकली (संभावित कोमोडो ड्रैगन) दिखने से रहवासी घबरा गये। खबर मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगभग 1 घंटे तक सर्चिंग की। लेकिन छिपकली नहीं मिली। हालांकि जिसे देखा गया वह कोमोडो ड्रैगन जैसा जीव था। स्थानीय लोगों ने उसका फोटो भी वन विभाग को सौंपा है।
घटना शिप्रा बिहार के पास स्थित एकात्म परिसर की है। यहां रहने वाले चेतन कुमाऊ जब घर लौट रहे थे। तभी उन्हें लगभग 3 फीट लम्बी बड़ी छिपकली दिखाई दी। उन्होंने तत्काल उसका मोबाइल से फोटो खींचा। लेकिन तब त कवह छिपकली नाले में चली गयी और इसके बाद चेतन ने इसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी।
नहीं मिला कोमोडो ड्रेगन वन विभाग को
वन विभाग की टीम में रेंजर मदनसिंह मोहरे, उमेश वर्मा, सोनू चौहान और राजेन्द्र चौहान शामिल थे। वह मौके पर पहुंचे और एक घंटे तक इलाके में तलाशी ली। लेकिन छिपकली का कोई सुराग नहीं मिला। रेंजन ने बताया कि छिपकली इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाती है। इसलिये डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में इस प्रकार की प्रजातियां देखी गयी है। संभवतः यह वही हो सकती है। फिलहाल, ऐसा माना जा रहा है कि छिपकली नाले या चेम्बर में छिपी हुई है। बाहर आने पर ही उसे सुरक्षित पकड़ा जा सकेगा। उन्होंने रहवासियों से अपील की है कि अगर यह जीव फिर से दिखाई दे तो तत्काल वन विभाग को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *