SDOP पूजा पांडे, TI अर्पित भैरम 9 पुुलिसकर्मी निलंबित, नागपुर के व्यापारी 3 करोड़ मिले जब्ती दिखाई आधी
सिवनी. बडोल एसडीओपी और टीआई पर हवाला के डेढ़ करोड़ रूपये दबाने का आरोप लगा है। यह आरोप है कि अधिकारियों ने नागपुर के शख्स से लगीाग 3 करोड रूपये जब्त किये थे। रिपोर्ट में जब्ती सिर्फ एक करोड़ 45 लाख रूपये दिखाये। यहीं नहीं , आरोपी को भी बिना कार्यवाही के छोड़ दिया। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं दी। यह मामला सामने आने के बाद गुरूवार की रात आईजी प्रमोद वर्मा ने टीआई अप्रित भैरम सहित 9 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। मामले में शुक्रवार को डीजीपी कैलाश मकवाणा ने एसडीओपी पूजा पांडे को भी निलंबित कर दिया। जबलपुर एएसी आयुष गुप्ता को मामले की जांच सौंपी है।
जब्त रूपयों की जानकारी सीनियर अधिकारियों को भी नहीं बताया
नागपुर के शख्स सोहन परमार ने इस संबंध में शिकायत की है। शिकायत में बताया है कि बुधवार की रात कटनी से एक सर्राफा व्यापारी के 2 करोड़ 96 हजार 500 रूपये लेकर कार से महाराष्ट्र क ेजालना जा रहा था। रात में एसडीओपी पूजा पांडे, बंडोल थाना टीआई अर्पित भैरम ने लखनवाड़ा थाना इलाके के शीलादेवी गांव के पास जांच के नाम पर गाड़ी रोक ली। रूपयों से भरा बैग जब्त कर लिया। थाने पर भी बिठाकर रखा। गुरूवार की सुबह बिना कार्यवाही के छोड़ दियां नागपुर में मालिक को बताया तो वह भी आ गये। इसके बाद एक करोउ़ 48 लाख रूपये की जब्ती दिखाई। आरोप है कि लगभग डेढ़ करोड़ रूपये अधिकारियों ने बंदरबांट कर लिये।
मामला ऐसे सामने आया
इस मामले में सुबह तक पुलिसकर्मियों ने एसपी सहित अन्य सीनियर अधिकारियों को जानकारी नहीं दी गयी। यहीं नहीं, शाम तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। शाम को मीडियो को इस संबंध में पता चला तो पूछने पर एसडीओपी ने पहले तो जानकारी नहीं दी और बाद में जांच चलने की बात कह दी। इसकी जानकारी एएसपी दीपक मिश्रा को लगी। वह शाम को एसडीओपी ऑफिस आये और जांच शुरू की। उन्होंने एसपी सुनील कुमार मेहता और आईजी प्रमोद वर्मा को भी बताया। इसके बाद एसपी ने भी एसडीओपी को कॉल कर जानकारी मांगी, तो उन्हें भी ठीक से जानकारी नहीं दी। इसके बाद आईजी ने 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिये। शुक्रवार का जंगल में जिस जगह गाड़ी पकड़ी थी। वहां भी पुलिस टीम जांच करने गयी है। आशंका है कि कुछ पैसा वहां छूंट गया गया है।
भी पुलिस टीम जांच करने गयी है। आशंका है कि कुछ पैसा वहां छूंट गया गया है।
निलंबित किया पुलिसकर्मियों
अर्पित भैरम, उप निरीक्षक और थाना प्रभारी बंडोल, सिवनी
माखन, प्रधान आरक्षक 203, एसडीओपी कार्यालय, सिवनी
रविन्द्र उईके, प्रधान आरक्षक 447, रीडर-एसडीओपी कार्यालय, सिवनी
जगदीश यादव, आरक्षक 803, एसडीओपी कार्यालय सिवनी
योगेन्द्र चौरसिया, आरक्षक 306, एसडीओपी कार्यालय सिवनी
रितेश, आरक्षक 582 ड्राइवर, एसडीओपी कार्यालय सिवनी
नीरज राजपूत, आरक्षक 750 थाना बण्डोल, सिवनी
केदार, आरक्षक 610 गनमैन-एसडीओपी सिवनी
सदाफल, आरक्षक 85, गनमैन-एसडीओपी सिवनी