Newsमप्र छत्तीसगढ़

जीवाजी विवि की जमीन बनी झुग्गी झोपड़ियों को हटाया गया,जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया। भारत सरकार की परियोजना पीएम ऊषा के अंतर्गत जीवाजी विश्वविद्यालय में आभियांत्रिकी संस्थान के विस्तार का कार्य किया जाना है। निर्माण स्थल पर अतिक्रमणकारीयों द्वारा झुग्गी झोपडी बनाकर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया था। निर्माण कार्य को लेकर इंजीनियरिंग संस्थान के पास से झुग्गी झोपड़ियों और अन्य अस्थायी कब्जों को हटाया गया। कैलाश नगर जमीन पर बने 65 से अधिक अवैध मकानों को हटाया जाना है यह कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की गई। विश्वविद्यालय प्रशासन को जल्दी-जल्दी भवन निर्माण करना है ऐसे निर्देश मुख्यमंत्री के हैं। आज की इस कार्रवाई में कुलगुरु एवं कुल सचिव सहित यंत्री विभाग लगभग 6 घंटे तक मौके पर खड़ा रहा। 2016 के सीमांकन में ही स्पष्ट हो चुका है कि कैलाश नगर में बने मकान जीवाजी विश्वविद्यालय की जमीन पर हैं।
जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें नवीन निर्माण हेतु रू. 38.09 करोड़, रिनोवेश हेतु 5.45 करोड़ ,इस्ट्रूमेंन्ट क्रय हेतु रू 40.23 करोड़ एवं सोफ्ट कम्पोनेंट के लिए रू16.14 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। डॉ.मोहन यादव द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय में रू. 43.54 करोड़ के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया है।प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के अंर्तगत जीवाजी विश्वविद्यालय में 500 किलो लीटर 20 मीटर स्टेजिंग पानी की टंकी का निर्माण कार्य, विश्वविद्यालय के विभिन्न भवनों पर रूफटॉफ रेनवाटर प्यूरीफिकेशन एवं रीचार्जिग सिस्टम का निर्माण, विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय संस्थान के विस्तार कार्य, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व अध्ययनशाला का विस्तार कार्य, 100 छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण कार्य, विश्वविद्यालय के प्रबंध संस्थान का विस्तार कार्य, भौतिकी अध्ययनशाला का विस्तार कार्य एवं विश्वविद्यालय विभिन्न भवनों का रिनोवेशन कार्य किया जाएगा।जिससे छात्रों को रिसर्च कार्यों में सहयोग प्राप्त होगा। इस कार्रवाई में कुलगुरु प्रोफेसर राजकुमार आचार्य, कुलसचिव प्रोफेसर राकेश कुशवाहा, विश्वविद्यालय यंत्री विश्व रंजन गुप्ता, डेप्युटी रजिस्टार राजीव मिश्रा अरविंद भदौरिया,राजेश नायक, डॉ विमलेन्द्र सिंह राठौर,सहायक कुल सचिव अमित सिसोदिया, शाहिद विश्वविद्यालय का यंत्री विभाग का अमला, पुलिस प्रशासन के अधिकारी व पुलिसकर्मी सहित कई तमाशाबीन भी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *