LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

केंद्र ने लिया एक्शन, देशभर की कफ सिरप कंपनियों का होगा ऑडिट

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश और राजस्थान में जानलेवा कफ सिरप से 24 बच्चो की मौत के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन सीडीएससीओ ने देशभर में सभी कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट करने का फैसला किया है। इसके लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कफ सिरप निर्माताओं की सूची मांगी गई है। इसके साथ ही क्वालिटी और सुरक्षा मानकों की जांच के लिए निरीक्षण अभियान शुरू किया गया है।
सीडीएससीओ सूत्रों के अनुसार देशभर में कफ सिरप निर्माताओं की नियमित निगरानी के लिए एक मजबूत और व्यवस्थित प्रणाली स्थापित की जा रही है। संगठन के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। अधिकारियों ने बताया कि हम सिरप बनाने वाले सभी निर्माताओं का ऑडिट शुरू कर रहे है। इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी। गौरतलब है कि कफ सिरप नमूनों में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल डीईजी की मौजूदगी मिलने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की दवा निगारनी प्रणाली को लेकर चिंता बढ गई है।
दो दवाओं का उत्पादन रोका नई दिल्ली
दो और दवाओं में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (डीईजी) की मात्रा अधिक मिलने के बाद केंद्र ने उत्पादन पर रोक लगाते हुए बाजार से बैच वापिस मंगवाने के निर्देश दिए हैं। इनमें रेडनेक्स फार्मास्युटिकल्स की रेस्पिफ्रेश टीआर व गुजरात की शेप फार्मा प्राइवेट लिमिटेड की दवा रीलाइफ के नाम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *