Newsमप्र छत्तीसगढ़

जीपी मेहरा पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड इंजीनियर के साम्राज्य पर छापामार कार्यवाही में 3 करोड़ रूपये का सोना, 36 लाख नगद कैश और 17 टन शहद बरामद


भोपाल. मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के सेवानिवृत्त इंजीनियर-इन-चीफ जीपी मेहरा (गोविंदप्रसाद मेहरा) के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बड़ा छापा मारा है। फरवरी 2024 में सेवानिवृत्त हुए मेहरा पर अपने पूरे सेवाकाल के बीच भ्रष्टाचार से वैद्य आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। लोकायुक्त पुलिस महानिदेघक योगेश देखमुख की अगुवाई में पूर्व चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के भोपाल, गोविंदपुरा और नर्मदापुरम में 4 ठिकानों पर छापा मार कर कार्यवाही की गयी।


भोपाल के ओपल रेंजेंसी
इस फ्लैट में बड़ी मात्रा में नगदी और सोना-चांदी मिला
लगभग 26 लाख नगद बरामद
2 किलो 649 ग्राम सोना (अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ 5 लाख)
5 किलो 523 ग्राम चांदी (अनुमानित कीमत करीब 5 लाख 93 हजार)
नर्मदापुरम के सोहागपुर के सैनी गांव में छापेमारी के बीच मिनी मालदीव की तर्ज पर एक रीसॉर्ट बनाने की तैयारी का खुलासा हुआ है।
32 निर्माणाधीन कॉटेज और 7 निम्रित कॉटेज मिले।
17 टन शहद और 2 बड़े तालाब (संभवत रीसॉर्ट के लिये )मिले हैं।
कृषि भूमि, महंगे 6 ट्रैक्टर समेत कृषि उपकरण, 2 गौशाला और 2 मछली पालन केन्द्र की जानकारी मिली है।
भोपाल के मणीपुरम कॉलोनी से पॉश कॉलोनी स्थित निवास से कुल रूपये 8 लाख 79 हजार नगद, करीब 50 लाख के सोने चांदी की ज्वेलरी, 56 लाख रूपये के फिक्स डिपॉजिट (एफडी) और करीब 60 लाख रूपये का अन्य सामान मिला।
गाडि़यां-जीपी मेहरा के परिवार के सदस्यों के नाम पर 4 फोर व्हीलर वाहन ( फोड एंडेवर, स्कोडा स्लाविया, किया सोनेट और मारूति सियोज कार होने की जानकारी भी मिली है। लोकायुक्त पुलिस ने जीपी मेहरा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। संपत्ति संबंधी दस्तावेज, एफडी, शेयर और बीमा संबंधी दस्तावेजों की जांच जारी है छापे की कार्यवाही अभी भी जारी है।
फैक्ट्री और लग्जरी गाड़ियां भी मिलीं
केटी इंडस्ट्रीज (गोविंदपुरा): पीवीसी पाइप बनाने वाली इस फैक्ट्री में कच्चा और तैयार माल मिला, इसमें रोहित मेहरा के साथ कैलाश नायक की पार्टनरशिप की जानकारी मिली. फैक्ट्री से लगभग ₹1.25 लाख नकद मिले. भोपाल गोविंदपुरा एरिया में फैक्ट्री मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *