एक मिनिट में 3 हजार राउंड़ फायर करती डिफेंस गन, 4 किमी की रेंज, पाकिस्तान सीमा पर तैनात होगी डिफेंस गन
नई दिल्ली. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना सीमा के पास जनसंख्या केन्द्रों और धार्मिकस्थलों के ऊपर हवाई ढाल को मजबूत करेगी। मिशन सुदर्शन चक्र के तहत भारतीय सेना के 6 एके-630एमएम एयर डिफेंस गन खरीदने के लिये रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी की है। यह एयर डिफेंस गन खासतौर पर पकिस्तान सीमा के पास हवा में सुरक्षा प्रदान करेगी। जहां ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहर और धार्मिकस्थल निशाना बनाया था।
दरअसल, पीएम नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2025 को मिशन सुदर्शन चक्र की घोषणा करते हुए कहा था। कि यह भारत की स्वदेशी आयरन डोम होगा। यह बहु-स्तरीय सुरक्षा ढाल होगी। 2035 तक तैयार हो जायेगी। सुदर्शन चक्र निगरानी, साइबर सुरक्षा और एयर डिफेंस सिस्अम को एकीकृत करके महत्वपूर्ण को विभिन्न शत्रु हमलों से सुरक्षित रखने का काम करेगा। सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान को भारत में आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ चेतावनी दी और कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर 2.0 में भारत कोई नरमी नहीं दिखायेगा।