खेल

Newsअंतरराष्ट्रीयखेलमप्र छत्तीसगढ़

पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, रविचंद्रन आश्विन ने विल यंगा को बनाया अपना शिकार

पुणे. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन स्टेडियम में खेला रहा है। 258 अक्टूबर शुक्रवार को मैच का दूसरा दिन है। अब न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारे में बल्लेबाजी कर रही है। टॉम लैथम और रचित रवीन्द्र बल्लेबाजी कर रहे है। न्यूजीलैंड का स्कार 90 रन के नजदीक है। उसके 2 विकेट गिर चुके है।
भारतीय टीम की पहली मारी 156 के स्कोर पर सिमट गयी। मिचेल सेंटनर ने अकेले 7 विकेट चटकाये। इस मुकाबले में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाये। भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुन्दर ने 7 विकेट लिये। देखा जाये तो इस मैदान पर न्यूजीलैंड टीम अपना पहला टेस्ट खेलने उतरी है। मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरू में 16 अक्टूबर से खेला गया था। जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी वाली टीम को 8 विकेट से हार मिली। पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
लापरवाही की वजह से टीम आउट
भारतीय टीम की पहली पारी में मिचेल सेंटनर की गेंदबाजी की वजह से ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। सेंटनर ने 53 रन देकर 7 विकेट हासिल किये। इससे पहले भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। तीसरे ही ओवर में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया, जोकि टिम साउदी की गेंद पर आउट हो गये। रोहित ने 9 गेंदों का सामना किया और वह अपना खाता भी नहीं खोल पाये।
ठसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने दूसरे सधी शुरूआत की। जब भारतीय टीम का स्कोर 50 रन हुआ तो इंडिया को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। गिल 30 रन को मिचेल सेंटर ने एलबीडब्ल्यू आउट कराया। इसके बाद विराट कोहली आये जो महज 1 रन बनाकर मिचेल सेंटनर की फुलटॉस गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये।

Newsअंतरराष्ट्रीयखेलमप्र छत्तीसगढ़

हैदराबाद टी-20 में भारतीय टीम ने बनाया महाकीर्तिमान

हैदराबाद. भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के बाद टी-20 सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। दशहरा 12 अक्टूबर पर हुए हैदराबाद टी-20 में भारतीय टीम ने अपना सबसे बड़ा स्कोर इस फॉर्मेट में बनाया है। वहीं भारतीय टीम ने इस मैच में जीत के साथ कई ऐसे रिकॉर्ड बनाये। वहीं कुछ कीर्तिमानों से टीम चूक भी गयी। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैच में भारतीय टीम ने 297 रनों का स्कोर बनाया। जो टी-20 इतिहास में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा। वहीं टेस्ट खेलने वाले देशों में भी यह किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर था। इस मैच में भारत की तरफ से कुल 22 छक्के लगे।
हैदराबाद में भारत की तरफ से संजू सैमसन 111 रन 47 गेंद, सूर्यकुमार 75 रन 45 बॉल, हार्दिक पंड्या 47 रन 18 गेंद और रियान पराग 34 रन 13 गेंद ने तूफानी पारियां खेली। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने टी-’20 में अपना रिकॉर्ड स्कोर बनाया। वहीं जबाव में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम टारगेट से काफी पीछे रह गयी। बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर्स 164 रन 7 विकेट का स्कोर बनाया। बांग्लादेश की तरफ से तौहीद हृदोय 62 नाबाद रहते हाईएस्ट स्कोरर रहे। भारत की तरफ से रवि विश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहें। जिन्होंने 3 विकेट लिये। वहीं उन्होंने टी-20 में 50 विकेट भी पूरे किये।
एक समय भारतीय टीम नेपाल द्वारा बनाए टी20 के सबसे बड़े स्कोर को तोड़ने के करीब थी। लेकिन आख‍िरी के ओवर्स में बल्लेबाजी करते हुए लगातार विकेट गिर गए।  इस कारण भारतीय टीम इस लक्ष्य से चूक गई। वहीं इस टी20 मैच में संजू सैमसन ने र‍िशाद हुसैन के एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े।  संजू ने 40 गेंदों में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा, जो क‍िसी भारतीय द्वारा टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक है। टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्‍होंने वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर सैकड़ा जमाया था।  वहीं संजू सैमसन भारत की ओर से किसी भी टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर भी बन गए।  यह कारनामा एमएस धोनी, ऋषभ पंत जैसे धाकड़ विकेटकीपर भी नहीं कर पाए।

Newsखेलमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

टी-2 मैच में भारत ने 72 गेंदों में बांग्लादेश कुचला

ग्वालियर. माधवराव सिंधिया क्रिकैट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस वक्त अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इसका पहला मुकाबला रविवार 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला गया। मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने धांसू खेल दिखाया और 7 विकेट से जीत दर्ज की।
दरअसल,मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजों का फैसला किया। इसके बाद बांग्लादेश की टीम-128 रनों का टारगेट ही दे सकी। जबाव में भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 11.5 ओवरों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के लिये कप्तान सूर्यकुमार यादव 14 गेंदों पर 29 रन और संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर उनके बराबर ही 29 रन बनाये। जबकि हार्दिक पंडया ने 16 गेंदों पर नाबाद 39 और डैब्यू मैच खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंदों पर नाबाद 16 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के लिये कोई भी गेंदबाज छाप नहीं छोड़ सका। मुस्ताफिर रहमान और मेहदी हसन मिराज को 1-1 कामयाबी मिली।

Newsअंतरराष्ट्रीयखेलमप्र छत्तीसगढ़

सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक ग्वालियर में 2010 में जड़ा था, ग्वालियर 12 इंटरनेशल मैच हुए जिसमें 8 मैच भारत ने जीते

ग्वालियर. भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आज ग्वालियर में खेला जायेगा। मैच शाम 7 बजे से श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जायेगा। स्टेडियम में प्रवेश शाम 4 बजे शुरू हो जायेगा। ग्वालियर में 1988 से 2010 तक हुए 12 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में टी इंडिया 8 बार जीत दर्ज की। सभी मैच शहर के पुराने कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में खेले गये थे। वनडे का पहला दोहरा शतक यहीं 24 फरवरी 2010 को संचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जमाया था।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम का शुभारंभ इस वर्ष हुआ है। यानी ग्वालियर में आज इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला जायेगा। जबकि ग्वालियर में 14 सालों के बाद इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। हिन्दू -महासभा भारत के बांग्लादेश के साथ मैच खेलने के विरोध में है। पुलिस ने शहर से लेकर स्टेडियम तक कड़ी सुरक्षा कर रखी है।
मोबाइल ले जा सकेंगे, पानी-खाना नहीं; 13 पार्किंग
दर्शक स्टेडियम के अंदर मोबाइल ले जा सकेंगे। पानी बोटल, हैंड बैग, फूड, सिगरेट, माचिस, गैस लाइटर, गुटखा, धारदार चीज ले जाने की मनाही है। 13 पार्किंग बनाई गई हैं। 7 पार्किंग फोरव्हीलर, 8 पार्किंग टूव्हीलर के लिए हैं। फोरव्हीलर के लिए 100 रुपए, टूव्हीलर के लिए 50 रुपए चार्ज देना होगा। मोतीझील की ओर और गोल पहाड़िया की तरफ यह पार्किंग बनाई गई हैं।
पिच का मिजाज…बाद के ओवरों में खूब बरसेंगे रन
पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होगी। पिच क्यूरेटर मनोहर जामले ने कहा- लगातार बारिश के बाद भी पिच में नमी संतुलित रखी गई है। टी-20 फॉर्मैट के अनुकूल पिच पर दर्शकों को चौके-छक्के देखने को मिलेंगे। हालांकि शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
मौसम का मिजाज…मैच पर बारिश का खतरा नहीं
रविवार को टी-20 मैच के दौरान मौसम गर्म रहेगा। खिलाड़ियों और दर्शकों को शाम 4 बजे भी तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा। शाम के समय मौसम राहत भरा रहेगा। इसके साथ ही बारिश की कोई संभावना नहीं है और आर्द्रता (उमस) 50% से 65% के बीच रहेगी।

Newsअंतरराष्ट्रीयखेलमप्र छत्तीसगढ़

टी-20 मैच के टिकट ब्लैक करते हुए 3 युवकों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, ग्राहक बनकर पहुंची थी क्राइम की टीम ने किये 8 टिकट बरामद

ग्वालियर. क्राइम ब्रांच ने रविवार को भारत और बांग्लादेश के टी-20 इंटरनेशल क्रिकैट मैच के टिकट ब्लैक करते हुए 3 युवकों को पकड़ा है। शनिवार की देर रात पकड़े गये युवकों से 11 हजार रूपये से ज्यादा कीमत के 8 टिकट बरामद किये गये है। आरोपी डबल कीमत पर टिकट ब्लैक कर रहे थे। फिलहाल क्राइम ब्रांच ने पकड़े गये युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
क्या है पूरा मामला
शनिवार देर रात ग्वालियर क्राइम ब्रांच थाने के सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार को कुछ युवकों द्वारा मैच के टिकट ब्लैक करने की सूचना मिली थी। इस पर क्राइम ब्रांच टीम ने रूप सिंह स्टेडियम के आसपास युवकों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। कुछ देर इंतजार के बाद वहां पर एक एक्टिवा गाडी से तीन युवक मैच के टिकट ब्लैक करने पहुंचे। यहां पहले से ही ग्राहक बनकर खड़े क्राइम ब्रांच आरक्षक द्वारा युवकों से टिकट लेते ही टीम ने तीनों युवकों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम कृष्णा शर्मा, निवासी कद‌म साहब का बाडा, अमृत दुसेजा, निवासी समाधिया कालोनी, अमन शर्मा, निवासी कमल सिंह का बाग बताया। कृष्णा शर्मा के पास से भारत बांग्लादेश मैच का टिकट और नकद रुपए बरामद हुए। अमृत दुसेजा के पास से दो टिकट और अमन शर्मा के पास से चार टिकट बरामद हुए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 112(2) केस दर्ज किया है।
कनपुर टेस्ट मैच के टिकट भी किये थे ब्लैक
टिकट ब्लैक करने वालों का एक गिरोह दूसरे प्रदेश से आने की भी सूचना है। इस गिरोह ने कानपुर टैस्ट मैच के भी टिकट ब्लैक किये थे। ब्लैक करने वालों की धरपकड़ के लिये एसपी राकेश कुमार सगर ने पुलिस टीम को एक एफआईआर पर 5 हजार रूपये का इनाम देने का ऐलान किया है।

Newsखेलमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

पिच खोदने जा रहे 20 हिमस कार्यकर्त्ता पुलिस हिरासत में

ग्वालियर. बुधवार की शाम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पहुंचते ही हिन्दू महासभा ने प्रदर्शन किया। हिन्दू महासभा ने पहले ही चेतावनी दी थी। बांग्लादेश की टीम के आने पर विरोध करेंगे।
इसी के तहत हिन्दू महासभा के कार्यकर्त्ता सड़क पर झण्डे लेकर उतर गये। उन्होंने बांग्लादेश वापिस जाओं के नारे लगाये। प्रदर्शन करते हुए हिन्दू महासभा अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की ओर रवाना हुए। हिन्दू महासभा के कार्यकर्त्ता स्टेडियम की पिच खोदना चाहते थे। लेकिन इसके पहले ही महाराज बाड़े पर पुलिस ने उन्हें रोका और लगभग 20 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Newsखेलमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

ग्वालियर पहुंचे भारतीय टीम के खिलाड़ी जितेन्द्र शर्मा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, रवि विश्नोई, मयंक यादव

ग्वालियर. बुधवार की सुबह से ही टीम इंडिया और बांग्लादेश के खिलाडियों ग्वालियर आना शुरू हो गया है। इंडियन प्लेयर बेंगलुरू, दिल्ली, मुंबई से रूटीन फलाइट से ग्वालियर पहुंचे है। कानपुर से एक स्पेशल फलाइट 4 बजे तक ग्वालियर आयेंगे।स्पेशल फलाइट से बांग्लादेश के सभी खिलाड़ी औरे टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी ग्वालियर आयेंगे। बांग्लादेश की टीम को सिटीसेंटर स्थित होटल में टीम इंडिया को होटल उषाकिरण पैलेस में ठहराया जायेगा।
दोनों होटल के हेड शेफ ने प्लेयर्स के डाइट चार्ट के आधार पर एनर्जी केलिये कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन से भरपूर फूड की सूची बना ली है। भारतीय टीम को वेजीटेबिल सेंडबिच, बेजीटेबिल से भरपूर ऑमलेट, खिचड़ी, फ्रैश सलाद पनीर सर्व किया जायेगा। बांग्लादेश टीम को कट फैट वाला नॉनवेज, खिचडी, निहारी, खमीरी रोटी, काकोरी कबाब सर्व किये जायेंगे। उधर, हिन्दू महासभा ने मैच के विरोध की चेतावनी दी है। आज महासभा ने काले झंडों के साथ विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया है।
सुबह 8.30 बजे पहुंची पहली फ्लाइट
आज दिन भर दोनों टीम के खिलाड़ी अलग-अलग फ्लाइट से आते रहेंगे। सबसे पहले बेंगलुरु से बुधवार सुबह 8.30 बजे पहली फ्लाइट ग्वालियर पहुंची। बेंगलुरु कैंप में ट्रेनिंग ले रहे 5 खिलाड़ी ग्वालियर पहुंच गए हैं। इनमें तेज गेंदबाज मयंक यादव, जीतेंद्र शर्मा (विकेट कीपर), रवि बिश्नोई, मयंक यादव, रियान पराग और अभिषेक शर्मा (ओपनर बल्लेबाज) हैं।
दूसरी फ्लाइट दिल्ली से सुबह 11 बजे के लगभग आएगी। इसमें भी अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा होंगे। अगली फ्लाइट दोपहर 1.55 बजे मुंबई से सीधे ग्वालियर आएगी। मुंबई से आने वाली फ्लाइट में भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या समेत 6 खिलाड़ी होंगे। शाम 4.30 बजे कानपुर से एक स्पेशल फ्लाइट आएगी। इसमें बांग्लादेश की पूरी टीम और कुछ इंडियन प्लेयर होंगे।

Newsखेलमप्र छत्तीसगढ़राजनीति

हाई सिक्युरिटी जोन बना ग्वालियर, 2 अक्टूबर को दोनों देश की टीमें ग्वालियर आयेंगी, डेढ़ किमी पहले से होगी एंट्री टिकट की जांच

ग्वालियर. भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को होने वाले क्रिकैट मैच को लेकर हाई सिक्युरिटी जोन में बदल गया है। ग्वालियर में मैच को लेकर विरोध को देखते हुए इस बार कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है। दोनों टीमें 2 अक्टूबर की शाम ग्वालियर आयेंगे और 3 अक्टूबर को प्रैक्ट्सि सेशन शुरू होगा। इस बीच शंकरपुर स्थित न्यू क्रिकेट स्टेडियम ट्रिपल लेयर सिक्युरिटी में रहेगा। मैच के दिन सुबह से ही शंकर स्टेडियम जाने वाले रास्ते पर चौकस नजर आयेगी। कोई आसामाजिक तत्व भीतर प्रवेश न करें। इसके लिये क्रिकेट स्टेडियम से डेढ़ किमी पहले ही टिकट की जांच की जायेगी। यह पहला चेकिंग पॉइंट होगा। इसके अतिरिक्त स्टेडियम के गेट पर एंट्री से पहले कुल 3 बार बार टिकट चैक किये जायेंगे।
6 अक्टूबर शंक्ररपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पर होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच की तैयारियों को एमपीसीए, जीडीसीए और पुलिस ने अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। क्रिकेट मैच देखने आने वाले दर्शकों को असुविधा न हो और साथ ही मैच खेलने आयी दोनों टीमों की सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो इसके लिये पुलिस ने सुरक्षा प्लान कर लिया है। एयरपोर्ट से होटल और होटल से स्टेडियम तक लाने ले जाने के साथ ही स्टेडियम में किसी तरह की सुरक्षा में चूक ना हो इसके लिये सुरक्षा व्यवस्था को 6 हिस्सों में बांटा गया है। ताकि किसी भी स्थान पर सुरक्षा में किसी तरह की खामी ना रहे।
6 घंटे में बिक गए थे सारे टिकट
ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो रहा है। यही कारण है कि क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टी-20 अन्तर राट्रीय मुकाबले के लिए शुक्रवार (20 सितंबर) को ऑनलाइन टिकट ​बुकिंग शुरू होते ही 6 घंटे में सभी टिकट बिक गए। यह मैच शंकरपुरम स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। शंकरपुर स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता 30 हजार है। इसमें सामान्य टिकट के लिए सुबह 10 बजे से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई। शाम 4 बजे तक सभी 22400 टिकट बिक गए। वहीं 1500 विद्यार्थियों और 100 दिव्यांगों के टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं। एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित ने बताया कि लगभग जो 6 हजार सीटें अभी खाली हैं, जो वीआईपी के लिए रखी गई हैं।
टिकिट और बैठक व्यवस्था
साउथ पवेलियन लेवल- 1 (सेमी हॉस्पीटेलिटी) ₹5452 साउथ पवेलियन लेवल-4 (रेगुलर) ₹2478 साउथ पवेलियन लेवल-4 (प्रीमियम रो) ₹3098 नॉर्थ पवेलियन लेवल- 1 (सेमी हॉस्पिटलिटी) ₹4708 ईस्ट गैलरी ₹1115 नॉर्थ-ईस्ट गैलरी ₹1549 वेस्ट गैलरी ₹1115, नॉर्थ वेस्ट गैलरी ₹1859 रखी गई है।

Newsखेलमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में खेलने टी-20 मैच वाली भारतीय टीम का ऐलान

नई दिल्ली. भारत -बांग्लादेश के बीच होने वाले 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिये भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई)ने 28 सितम्बर शनिवार को टीम का ऐलान किया। 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज मयंक यादव की भी टीम में एंट्री हुई है। ईशान किशन को फिर निराशा हाथ लगी है और उन्हें टी-20 शामिल नहीं किया गया हे।
मयंक यादव पहली बार भारतीय टीम में शामिल किये गये है। मयंक ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिये तूफानी गेंदबाजी की थी। मयंक 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं। मयंक हांलाकि इंजरी के चलते आईपीएल के बीच सीजन से ही बाहर हो गये थे। लेकिन अ बवह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं।
भारतीय टीम जो ग्वालियर में टी-20 क्रिकैट मेच खेलेगी
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंडया, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, रवि विश्नोई, वरूण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव टी-20 की टीम का ऐलान किया गया है यह टीम बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ग्वालियर में खेलेंगी।

Newsखेलमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

स्वागत देख कर जब विनेश फोगाट रो पड़ी, विनेश बोली देशवासियों का धन्यवाद, मैं बहुंत ही भाग्यशाली हूं

पानीपत. पेरिस ऑलम्पिक में कुश्ती के फायनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई हुठ्र विनेश फोगाट की वतन वापिसी हो गयी है। वह दिल्ली-एयरपोर्ट से लगभग 11 बजे बाहर आई। इस बीच वे अपनी साथी रेसलर साक्षी मलिक के गले लगकर रोने लगी और इसके बाद विनेश ओपन जीप में रवाना हो गयी है।

विनेश फोगाट के वतन वापसी की 2 अहम तस्वीरें…

दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही विनेश फोगाट साथी रेसलर साक्षी मलिक के गले लगकर रोईं।
दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही विनेश फोगाट साथी रेसलर साक्षी मलिक के गले लगकर रोईं।
दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर हाथ में तिरंगा थामे विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने एकजुटता दिखाई। इस दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा भी उनके साथ मौजूद रहे।
दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर हाथ में तिरंगा थामे विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने एकजुटता दिखाई। इस दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा भी उनके साथ मौजूद रहे।

दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत देख विनेश फोगाट ने कहा है कि पूरे देशवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं बहुत भाग्यशाली हूं। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट से विनेश के पैतृक गांव बलाली (चरखी दादरी जिला) तक लगभग 125 किमी के रास्ते में उनका जगह-जगह स्वागत होगा। गांव के खेल स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम रखा गया है। हालांकि एक दिन पूर्व आचार संहिता लग जाने के कारण राज्य सरकार इन कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रही है।
विनेश 4 करोड़ रूपये और सरकारी नौकरी मिलेगी-सीएम
वहीं, बलाली गांव के पूर्व सरपंच सांगवान ने बताया है कि विनेश को गोल्ड विजेता की तरह ही सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों के लिये देशी घी के व्यंजन तैयार कराये जा रहे है। प्लेयर, कोच सहित अन्य लोगों को पहलवानों वाली डाइट दी जायेगी।


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email