Generalराष्ट्रीयव्यापार

ग्वालियर में रक्षा पर्व पर रोशन बाजार, कारोबार गुलजार

ग्वालियर. बीते दो साल कोरोना के प्रकोप से रक्षाबंधन का त्योहार फीका पड़ गया था। इस बार रक्षाबंधन पर कोरोना को लेकर लोग खौफ में नहीं है, लोग बेफिक्र होकर बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। यही वजह है कि बाजार सुबह से रात तक रौनक हो रहे हैं। रक्षाबंधन पर्व गुरुवार को है, इसके चलते बुधवार को बाजार में जमकर भीड़ हुई। बुधवार सुबह 11 बजे से बाजारों में लोग पहुंचना शुरू हो गए। दोपहर में गर्मी थी, इसके बाद भी लोगों की भीड़ कम नहीं हुई। शाम होने पर तो बाजारों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। सबसे ज्यादा भीड़ महाराज बाड़ा, दौलतगंज, सराफा बाजार, मुरार के सदर बाजार, थाटीपुर चौराहा और उपनगर ग्वालियर के हजीरा चौराहा से किला गेट पर रही। इसके अलावा मॉल में भी सामान्य दिनों की तुलना में अधिक लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे। भीड़ बढ़ते ही सड़कों पर जाम के हालात बने। दिन में जगह-जगह कई बार जाम लगा, जिससे लोगों को परेशानी भी हुई। व्यापारियों का कहना है- इस बार रक्षाबंधन पर कारोबार पिछले साल की तुलना में बेहतर हो रहा है।

मिठाई के साथ ड्रायफ्रूट और चाकलेट की भी बढ़ी मांग
रक्षाबंधन पर मिठाई का कारोबार भी खूब होता है, लेकिन इस बार अलग ट्रेंड देखने को मिल रहा है। मिलावटी मावे से बनी मिठाईयों की शिकायत के चलते अब लोग ड्रायफ्रूट और चाकलेट खरीदना पसंद कर रहे हैं, इसलिए इस बार ड्रायफ्रूट और चाकलेट की भी मांग बाजार में बढ़ी है।

बाजारों में बढ़ाई सुरक्षा, सीसीटीवी से निगरानी
रक्षाबंधन पर बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बुधवार को सुबह से ही बाजारों में फोर्स तैनात था। एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है, रात तक बाजारों में भ्रमण करेंगे। इसके अलावा महिला पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी पर लगाया है, क्योंकि रक्षाबंधन पर महिलाएं ही अधिक खरीदारी करने पहुंचती हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराई जा रही है। गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व है, लेकिन दिन में राखी नहीं बंधेगी इसके चलते गुरुवार को दिन में भी लोग खरीदारी करने पहुंचेंगे। इसके चलते गुरुवार को भी पूरे दिन सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *