Latestराज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर में डीजल लुटेरे पकड़े, हाईवे पर 6 वारदातों का खुलासा

ग्वालियर. ग्वालियर पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डीजल लूटने वाला गिरोह के दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाशों की नजर महंगे होते डीजल पर थी। बता दें कि डीजल लूटने वाले गिरोह के बदमाश ज्यादातर हाइवे के पेट्रोल पंप को अपना निशाना बनाते थे। स्कॉर्पियो की विंड स्क्रीन पर पुलिस लिखकर यह गिरोह चलता था। गाड़ी और ड्रम में डीजल भरवाने के बाद भाग जाते थे। इस डीजल को भिंड-मुरैना के ग्रामीण इलाकों में बेचते थे। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि एक बार वारदात करने में सफल हो गए तो एक के बाद एक 6 वारदात कर दी। डीजल लूटने वाले गिरोह के बदमाशों का खुलासा CCTV फुटेज के आधार पर हुआ है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

क्या है पूरा मामला
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि बीते दिनों हाइवे के पेट्रोल पंप से डीजल भरा कर भागने वाली शातिर गिरोह के दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। लगातार डीजल के दामों पर बढ़ोतरी होता देख इस गिरोह की नजर थी। इन बदमाशों के वारदात करने का तरीका भी बडा विचित्र था। यह बदमाश अपनी सफेद रंग की स्कार्पियो कार और उसमें रखे ड्रम में डीजल भरवाकर भाग जाते थे। बदमाश शहर के बाहर हाइवे पर ऐसे पेट्रोल पंप पर जाते थे जिन पर कर्मचारियों की संख्या कम होती थी। पहले यह बदमाश डीजल की इन केनो को भरवा लेते थे। बाद में पेट्रोल पंप के सेल्समैन से डीजल की रसीद मांगते थे जैसे ही कर्मचारी डीजल की रसीद बनाने के लिए ऑफिस के अंदर दाखिल होता वैसे ही मौका पाकर यह बदमाश वहां से भाग खड़े होते थे। पकड़े गए बदमाशों ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उन्होंने जिले के आधा दर्जन पेट्रोल पंप से करीब पौने दो लाख रुपए का डीजल लूटा है। खास बात यह है कि इस घटना के कुछ CCTV फुटेज पेट्रोल पंप पर लगे कैमरों में रिकॉर्ड हुए थे। उसी के आधार पर पुलिस इन बदमाशों को ढूंढते हुए पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बदनापुर में पहुंची और उन्होंने संदिग्ध कार के मिलते ही उसकी घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

यह हुई बदमाशों की पहचान
पकड़े गए बदमाशों की पहचान हरिओम सिंह और दीपक सिंह के रूप में हुई है। वही बदमाशों का एक अन्य साथी अभी फरार है। पकड़े गये बदमाशों की तलाशी लेने पर इनके पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड बरामद किया है। पुलिस टीम द्वारा बदनापुरा रोड, मुलायम पेट्रोल पम्प के पास बदमाशों की सर्चिंग की गई तो मुलायम पेट्रोल पम्प के पास एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाडी खड़ी दिखी। स्कार्पियो सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को देखकर कार भगाने का प्रयास किया जिसे क्राइम ब्रांच व थाना पुरानी छावनी पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर मौके पर स्कार्पियो कार सहित दो बदमाशों को पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *