Newsमप्र छत्तीसगढ़

ANM ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर CHMO को सौंपा ज्ञापन, आश्वासन जल्द किया जायेगा समाधान

ग्वालियर. एएनएम एसोसियेशन की प्रदेशाध्यक्ष विमलेश शर्मा के आव्हान पर 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ठाठीपुर स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 3 बजे ज्ञापन सौंपा कर जल्द ही अपनी मांगों के समाधान की मांग लेकर कहा है कि अगर हमारी मांगों पर 4 नवम्बर तक विचार नहीं किया गया तो इससे भी उग्र आन्दोलन करेंगे।
इससे पहले भी हम कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन हमें हर बार आश्वासन हीं मिलता है, समाधान नहीं मिलता है। प्रदेशाध्यक्ष विमलेश शर्मा ने कहा है कि कई हमें हमारे कैडर के बाहर के अधिकारी आदेश देते हैं जिसके बारे मे ंहम जानते भी नहीं है। जबकि हमें 3 हजार वाले ग्रामीण और 5 हजार वाले जनसंख्या शहरी इलाके में कार्य करना होता है। हमारी परेशानी यह है कि पहले हमें संस्था के कार्यालय पहुंच कर उपस्थिति दर्ज कराना होती है इसके बाद हमें फील्ड पहुंचकर कार्य करना होता है।
प्रमुख मांगें
1- वार्ड में पदस्थ एएनएम को अन्य वार्ड में पदस्थ किया जा रहा है। जो कि ठीक नहीं है। क्योंकि एएनएम को फील्ड बनाने में बहुत समय और मेहनत लगती है। ऐसे में एएनएम का मनोबल एवं कार्य दोनों प्रभावित होते हैं।
2- वर्तमान में एएनएम को एचआरए $सिटी एलाउंस की राशि को आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुआ। जबकि एचआरए का पत्र भोपाल से अप्रैल माह में निकल चुका है। आज दिनांक तक एरियर की राशि नहीं मिली।
3- अनमोन एप पर अन्य गलतयां जैसे एलएमपी गलत दर्ज होने पर डिलेवरी अपडेशन न होने पर नयी एएनएम रजिस्ट्रेशन को मानसिक रूप से परेशान न किया जाये संबंधित त्रुटियों का निपटारा जिला स्तर पर किया जाये।
4- एएनएम के पत्र के 14 फरवरी 2025 के अनुसार एवं पूर्व में भी पत्र क्रंमांक 07/टीकाकरण/2020 524 दिनांक 10 नवम्बर 2020 के आदेशानुसार एएनएम बिहीन इलाके में सीएचओ/नऑ(नर्सिंग ऑफीसर) द्वारा टीकाकरण काय्र करने के लिये आदेशित किया जो कि आज दिनांक तक लापगू नहीं किये गये है। जबकि एएनएम के कार्य की सम्मान एवं प्रोत्साहन राशि सीएचओ को दी जाती है। जब लक्ष्य पूर्ण न होने पर नोटिस एएनएम को दिये जाते हैं।
5-कोल्ड चैन पर फील्ड की एएनएम को बार-बार कार्य करने के लिये आदेशित किया जाता है। संस्था पर पहले से स्टाफ नर्स पोस्टेड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *