Politics

NewsPoliticsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

मशाल थामकर मतदान की अलख जगाने निकले विद्यार्थी, जवान एवं वरिष्ठ अधिकारी

ग्वालियर लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी के उद्देश्य को लेकर शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा से विशाल मशाल यात्रा निकली। रविवार की सांध्य बेला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में हाथों में मशाल थामकर शहर के एक दर्जन से अधिक महाविद्यालयों के विद्यार्थी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल व जिला पुलिस बल के जवान, प्रबुद्ध व जागरूक नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी आगे बढ़े। मशाल यात्रा महाराज बाड़ा से शुरू हुई और सराफा बाजार, गश्त का ताजिया, डीडवाना ओली, राम मंदिर, पाटनकर बाजार व दौलतगंज होकर गुजरी। मशाल यात्रा के माध्यम से यहाँ के व्यवसाइयों, रहवासियों एवं खरीददारी करने आए शहरवासियों को मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया।
रविवार की शाम यह मशाल यात्रा निकाली गई। पूरी मशाल यात्रा के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह पैदल चले। मशाल यात्रा का समापन ऐतिहासिक महाराज बाड़े पर हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने महाराज बाड़े पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को 7 मई को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर लोकतंत्र की मजबूती के लिये मतदान करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केएम सियाज व अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार सहित जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मशाल यात्रा में पेट्रोल पम्प यूनियन के लोगों ने भी सहभागिता की। इस आयोजन में नगर निगम की सहायक खेल अधिकारी श्रीमती विजेता चौहान व शिशिर श्रीवास्तव सहित नगर निगम के अन्य अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

जब दुकान में घुसकर 4 बदमाशों ने तानी बंदूक, कारोबारी ने हिम्मत दिखाई यू उल्टे पैर दौड़ाया

मेरठ. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ युवक एक व्यापारी के ऑफिस में घुसते और फायरिंग करने लगते हैं। हालांकि जिस पर फायरिंग की जा रही है। वह शख्स बच जाता है और किसी तरह सभी को अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपने दफ्तर से बाहर धकेल देता है और वीडियो मेरठ के थाना इकली क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां शनिवार को 4 नकाबपोश बदमाश दिनदहाडे एक व्यापारी के कार्यालय में घुसे और उस पर फायरिंग की।
डियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यापारी के कार्यालय में बैखौफ बदमाश हथियारों से लैस होकर घुस गये। जब तक वह अंदर फायरिंग करते, उससे पहले ही व्यापारी और उसके साथ वहा मौजूद 2 लोगों ने हिम्मत दिखाई और जान बचाने के लिये कुर्सी और अन्य भारी समान बदमाशों पर फेंकना शुरू कर दिया। इस कारण से सभी बदमाश बाहर चले गये और फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद व्यापारी व अन्य लोग ऑफिस के सोफे को दरवाजे के सामने करके उसके पीछे फायरिंग से बचने के लिये छिप गये।

NewsPoliticsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

राधिका खेड़ा ने कांग्रेस दिया से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को एक और झटका लगा है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने अपने पद के साथ कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं उन्होंने कहा है कि मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं और मैं अब वहीं कर रहीं हूं। राधिका ने कहा है कि अपने और देशवासियों के न्याय के लिये मैं निरंतर लड़ती रहूंगी। उन्होंने कहा है कि मेरे अयोध्या जाने का पार्टी के अन्दर लगातार विरोध हो रहा था। इस वजह से मुझे यह फैसला लेना पड़ा।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

MP के शहडोल में खनन माफिया का आतंक, ASI की ट्रैक्टर से कुचलकर की हत्या

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

शातिर चोर एवं चोरी की आरोपियों से 17 बाइक कीमत 11 लाख रूपये बरामद

भोपाल- खंडवा जिले में विगत 2 माह से लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों की गिरफतारी के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोजकुमार राय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खण्डवा महेन्द्र तारणेकर के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह तोमर के मार्गदर्शन में शहर के तीनों थानों की संयुक्त टीम का गठन थाना प्रभारी कोतवाली दिलीप सिंह देवडा एंव थाना प्रभारी पदमनगर अशोकसिंह चौहान के नेतृत्व में किया गया।
घटनास्थल के आस पास के सीसीटीव्ही चेक करने पर पाया गया कि एक व्यक्ति मोटर सायकल चोरी करते दिखाई दे रहा है। कैमरे में दिखाई दिये संदिग्ध व्यक्ति की पतारसी हेतु मुखबीर तंत्र सकिय किया गया एवं टीम को भी उसे पकड़ने के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नई सब्जी मण्ड़ी के पास खड़ा है, जिसका हुलिया मोटर सायकल चोरी की सीसीटीव्ही फुटेज में दिखाई दिये व्यक्ति के हुलिया से मिलता है तथा वह संदिग्ध हालत में दिख रहा है। सूचना पर संदिग्ध की तलाश हेतु टीम को बताये गये स्थान पर रवाना किया गया। टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मनोहर पिता हौसीलाल जाति भील निवासी पंधाना का होना बताया। खण्डवा आने का कारण पूछने कोई संतोषजनक जवाब नही देने पर संदिग्ध को थाना कोतवाली पूछताछ हेतु लाया गया। जिसका थाने पर आपराधिक रिकार्ड देखते हुये ज्ञात हुआ कि वह थाने का निगरानी बदमाश होकर पूर्व में भी मोटर सायकल चोरी की कई घटनाओं में संलिप्त रहा है। मनोहर से सुक्ष्मता से पूछताछ की गई। पूछताछ में संदिग्ध मनोहर ने माता चौक क्षेत्र से लगभग दो माह पूर्व एक मोटर सायकल चोरी करना व उसे बागरदा के विरेन्द्र को बेचना बताया। इसी प्रकार लगभग 4 से 5 माह पूर्व भी इंदिरा चौक, कालेज के पास से एक मोटर सायकल चुराना बताया। लगातार खंडवा शहर में उसकी उपस्थिति एवं मोटर सायकल चोरी की घटना दिनांकों को मिलान कर, चोरी गई मोटर सायकलों के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा खंडवा शहर, मुन्दी, मोरटक्का देशगोंव, सनावद, भीकनगाँव बुरहानपुर एवं खरगोन से कुल 17 मोटर सायकल अलग अलग कम्पनी की चुराकर ले जाना बताया जिनमें से 07 मोटर सायकल में से ग्राम सरल्या खंडवा के चुन्नीलाल कोरकु को 3 मोटर सायकल एवं ग्राम बरखेडी खंडवा के दिनेश राजपूत को 3 मोटर सायकल तथा ग्राम बागरदा थाना मुन्दी खंडवा के विरेन्द्र भीलाला को 1 मोटर सायकल बेच देना बताया तथा 10 मोटर सायकल अपने खेत के कचरे में दबाकर रखी हुई होना बताया। आरोपी मनोहर मोरे को गिरफतार कर उसके कब्जे से थाना कोतवाली हीरो एचएफ डिलक्स तथा होण्डा साईन बरामद की गई है। साथ ही आरोपी मनोहर के निशादेही से अलग अलग टीमों द्वारा मोटर सायकल खरीदने वाले आरोपी चुन्नीलाल के कब्जे से 3 मोटर सायकल एवं आरोपी दिनेश के कब्जे से 3 मोटर सायकल व आरोपी विरेन्द्र के कब्जे से 1 मोटर सायकल जप्त कर गिरफतार किया गया। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से कुल 17 नग मोटर सायकल कीमती 11 लाख रूपये विधिवत जप्त की गई।
गिरफतार आरोपी

  1. मनोहर पिता हाउसीलाल मोरे जाति भील उम्र 50 साल निवासी एलआईजी, पंधाना, जिला खंडवा
  2. चुन्नीलाल पिता गिरधारी कोरकु उम्र 22 साल निवासी ग्राम सरल्या, थाना नर्मदानगर जिला खंडवा
  3. दिनेश पिता विकम सिंह राजपूत उम्र 31 साल निवासी ग्राम बरखेडी थाना पंधाना जिला खंडवा
  4. विरेन्द्र पिता अन्नारसिंह भीलाला उम्र 36 साल निवासी ग्राम बागरदा थाना मुन्दी जिला खंडवा
    आपराधिक रिकार्ड
    मुख्य आरोपी मनोहर मोरे थाना पंधाना का निगरानी बदमाश है। इसके विरूध्द पूर्व से थाना पंधाना में 6 अपराध, थाना कोतवाली में 6 अपराध एवं थाना मोघट रोड में 2 अपराध मोटर सायकल चोरी करने के कुल 14 अपराध दर्ज है तथा अन्य जिलों में भी वाहन के चोरी के अपराध दर्ज होना पाये गये है।
NewsPoliticsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

मल्टीलेवल अंडरग्राउण्ड पार्किंग-मिट्टी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने निर्माण कार्य, पार्किंग की परेशानी 2025 तक मिल सकती है राहत

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

नवीन जिला न्यायालय में बने न्यायाधीशों के चेम्बर, फिलहाल शिफ्टिंग की सुगबुगाहट नहीं

default

ग्वालियर. सिटीसेंटर स्थित नवीन जिला न्यायालय भवन में शिफ्टिंग की तैयारियों को छोड़कर लोक निर्माण विभाग के (पीआईयू) ने नये चेम्बर तैयार बनाये गये है। नये चेम्बर जिला न्यायालय भवन में ही तैयार किये गये हैं, ताकि नवनियुक्त न्यायाधीश प्रकरणों की सुनवाई कर सकें। इससे पूर्व लकड़ी का पाटीशन लगाकर न्यायाधीशों के एक बड़े कक्ष में बैठने की व्यवस्था की गयी थी। ऐसे में यह पता करना ही मुश्किल हो रहा था कि कौन से न्यायाधीश किस चेम्बर में प्रकरण की सुनवाई कर रहे हैं। अस्थाई व्यवस्था बनाते हुए एल्युमीनियम सेक्शन लगाकर कोर्ट रूम तैयार किये गये है।
रअसल जिला न्यायालय ग्वालियर में जिला न्यायाधीश व न्यायाधीशों के पद बढ़ाये गये हैं। इसके चलते कोर्टरूम का संकट खड़ा हो गया है। यह बात और है कि नवीन जिला न्यायालय भवन का उद्घाटन 10 मार्च को हो चुका है। यहां 86 कोर्टरूम तैयार किये गये हैं। ऐसे में वहां शिफ्टिंग हो जाती तो यह समस्या नहीं आती। वर्तमान में नवीन भवन में शिफ्टिंग को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है। वहीं, दूसरी ओर बार एसोसियेशन भी आचार संहिता हटने की प्रतीक्षा में है।
10 मार्च को आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में बार बार में सीएम से फर्नीचर, एससी समेत अन्य मांग पूरी करने के लिये राशि मांगी थी। इन सभी मांगों को सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंच से स्वीकार किया था। ऐसे में बार को उम्मीद है कि चुनाव के बाद मप्र शासन द्वारा बार की राशि को उपलब्ध करायी जोगी।

NewsPoliticsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

सीएम के रोड शो में हुई फूलों की बरसा, सड़कों पर यातायात जाम

  • अचलेश्वर से हनुमान चौराहा जाने वाले वाहन मांढ़रे की माता, केआरजी, रॉक्सीपुल, माधौगंज चौराहा, स्काउट गेट, पिछाड़ी ड्योढ़ी, गांधी गोलंबर से हनुमान चौराहा से लक्ष्मीगंज से जा सकेंगे।
  • इंदरगंज होकर पाटनकर बाजार की तरफ से बाड़े जाने वाले वाहन रोड शो के दौरान पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।{रॉक्सी पुल जाने वाले वाहन नदीगेट से छप्परवाला पुल, ऊंट पुल के नीचे से हुजरात-रॉक्सी पुल जा सकेंगे।
  • हनुमान चौराहा से गश्त का ताजिया जाने वाले वाहन हनुमान चौराहा से कटीघाटी, बहोड़ापुर होते हुए शिंदे की छावनी जाएंगे।
    -गुढ़ा गुड़ी का नाका से इंदरगंज होते हुए फूलबाग जाने वाले वाहन कस्तूरबा चौराहे से मांढरे की माता, अचलेश्वर, चेतकपुरी, बसंत विहार होकर फूलबाग जा सकेंगे।
    -भिंड, मुरैना और डबरा की और से आने वाले वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से बेहटा चौकी से बड़ागांव होकर जा सकेंगे।
    -भिंड जाने वाले वाहन गोले का मंदिर से आर्मी एरिया बड़ागांव होकर जा सकेंगे।
    -मुरैना से आने वाले वाहन हजीरा से तानसेन रोड होकर आ सकेंगे।
    -भारी वाहन हजीरा, मल्लगढ़ा होकर जाएंगे।
NewsPoliticsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

बहुमंजिला सिल्वर स्टेट में मतदान का संदेश देने पहुँची श्रीमती रुचिका चौहान

ग्वालियर – शहर के ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहता आया है। ऐसे मतदान केन्द्रों से जुड़ीं गेट बंद व बहुमंजिला आवासीय कॉलोनियों में निवासरत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान शनिवार की शाम यूनिसर्सिटी रोड़ स्थित बहुमंजिला आवासीय कॉलोनी सिल्वर स्टेट में मतदान करने का संदेश देने पहुँचीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने इस अवसर पर सिल्वर स्टेट आवासीय कॉलोनी की महिलाओं का आह्वान किया कि वे अपने पूरे परिवार के साथ 7 मई को मतदान करने अवश्य जाएँ। उन्होंने कहा कि आपकी बस्ती के मतदान केन्द्र रामकृष्ण आश्रम में पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है। इस बार सभी लोग लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और बढ़चढ़कर मतदान करने जाएँ। उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं से कहा कि वे अपनी बहू के साथ और नव वधुओं से कहा कि वे अपनी सासू माँ के साथ वोट डालने जाएँ। घर का कोई भी मतदाता बगैर मतदान के नहीं रहना चाहिए। इस मौके पर एसडीएम मुरार अशोक चौहान एवं एआरओ श्री अतुल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं सिल्वर स्टेट के रहवासी मौजूद थे।

NewsPoliticsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में 21 लाख 54 हजार 290 मतदाता चुनेंगे अपना सांसद, 7 मई को होगा मतदान


ग्वालियर – संसदीय क्षेत्र में कुल 21 लाख 54 हजार 290 मतदाताओं को अपना सांसद चुनने का अधिकार है। कुल मतदाताओं में 13 लाख 37 हजार 111 पुरूष व 10 लाख 17 हजार 115 महिला मतदाता एवं 64 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। ज्ञात हो ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र (ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार व डबरा अजा.) और शिवपुरी जिले के दो विधानसभा क्षेत्र (करैरा अजा. व पोहरी) शामिल हैं।
ला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के कुल मतदाताओं में ग्वालियर जिले के 16 लाख 40 हजार 544 व शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के 5 लाख 13 हजार 746 मतदाता शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत तृतीय चरण में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में भी 7 मई को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
मतदाताओं का विधानसभा क्षेत्रवार ब्यौरा
ग्वालियर ग्रामीण – कुल मतदाता 2 लाख 55 हजार 308 (1,36,779 पुरूष, 1,18,527 महिला व 2 थर्ड जेंडर)
ग्वालियर – कुल मतदाता 3 लाख 03 हजार 236 (1,59,866 पुरूष, 1,43,350 महिला व 20 थर्ड जेंडर)
ग्वालियर पूर्व – कुल मतदाता 3 लाख 27 हजार 973 (1,73,677 पुरूष, 1,54,286 महिला व 10 थर्ड जेंडर)
ग्वालियर दक्षिण – कुल मतदाता 2 लाख 61 हजार 472 (1,34,947 पुरूष, 1,26,513 महिला व 12 थर्ड जेंडर)
भितरवार – कुल मतदाता 2 लाख 47 हजार 826 (1,30,203 पुरूष, 1,17,619 महिला व 4 थर्ड जेंडर)
डबरा (अजा.) – कुल मतदाता 2 लाख 44 हजार 729 (1,28,505 पुरूष, 1,16,217 महिला व 7 थर्ड जेंडर)
करैरा (अजा.) – कुल मतदाता 2 लाख 67 हजार 450 (1,41,963 पुरूष, 1,25,483 महिला व 4 थर्ड जेंडर)
पोहरी – कुल मतदाता 2 लाख 46 हजार 296 (1,31,171 पुरूष, 1,15,120 महिला व 5 थर्ड जेंडर)