बहुमंजिला सिल्वर स्टेट में मतदान का संदेश देने पहुँची श्रीमती रुचिका चौहान
ग्वालियर – शहर के ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहता आया है। ऐसे मतदान केन्द्रों से जुड़ीं गेट बंद व बहुमंजिला आवासीय कॉलोनियों में निवासरत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान शनिवार की शाम यूनिसर्सिटी रोड़ स्थित बहुमंजिला आवासीय कॉलोनी सिल्वर स्टेट में मतदान करने का संदेश देने पहुँचीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने इस अवसर पर सिल्वर स्टेट आवासीय कॉलोनी की महिलाओं का आह्वान किया कि वे अपने पूरे परिवार के साथ 7 मई को मतदान करने अवश्य जाएँ। उन्होंने कहा कि आपकी बस्ती के मतदान केन्द्र रामकृष्ण आश्रम में पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है। इस बार सभी लोग लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और बढ़चढ़कर मतदान करने जाएँ। उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं से कहा कि वे अपनी बहू के साथ और नव वधुओं से कहा कि वे अपनी सासू माँ के साथ वोट डालने जाएँ। घर का कोई भी मतदाता बगैर मतदान के नहीं रहना चाहिए। इस मौके पर एसडीएम मुरार अशोक चौहान एवं एआरओ श्री अतुल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं सिल्वर स्टेट के रहवासी मौजूद थे।