Politics

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

आनंद नगर में सडक पर अतिक्रमण कर लगाई जाली को हटाया

ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 1 विशाल गर्ग ने बताया कि शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज वार्ड क्रमांक 5 आनंद नगर ए ब्लॉक में राजेश सक्सेना द्वारा सड़क पर अतिक्रमण के जाली लगाई जा रही थी, जिसे मादाखलत अमले द्वारा हटाया गया।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

पड़ाव रेलवे ओवरब्रिज से कूंदा युवक, जेएएच के आईसीयू में कराया भर्ती

ग्वालियर. शुक्रवार की दोपहर एक युवक 25 फीट ऊंचे रेलवे ओवर ब्रिज से कूंद गया। युवक की पहचान राजस्थान के बरा निवासी राजेश लाल के रूप में हुई है। उसे गंभीर अवस्था में जयारोग्य चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती कराया है। घटना से पहले उसे काफी देर तक पुल पर बैठा देखा गया है। वह काफी गुमसुम नजर आ रहा था। युवक के सिर सहित पूरे शरीरी में चोट लगी है। हालत नाजुक है, अभी युवक बेहोश हालत में है।
सूचना मिली-युवक आरओबी से गिरा
पड़ाव टीआई रोहित चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि एक युवक पड़ाव आरओबी से गिर गया हे। सूचना मिलते ही पुलिस जवान होटल लैण्डमार्क के पास वाली साइड पर पहुचे थे। यह एक युवक जमीन पर घायल हालत में पड़ा मिला। तत्काल ही डायल 100 से उसे इलाज के लिये भेजा गया है। टीआई ने बताया कि जांच पता चला है कि युवक बरा राजस्थान निवासी 25 साल का राजेश पुत्र मोहनलाल है। उसकी गंभीर हालत के कारण अभी पता नहीं चल सका है। किस वजह से उसने पुल से छलांग लगाई है। फिलहाल उसे आईसीयू में भर्ती करा गया है।
कूदने का पूछा तो फिर बेहोश हो गया
युवक को अस्पताल में कुछ समय के लिए होश आया था। पुलिस ने पूछताछ करने का प्रयास किया, लेकिन नाम पता बताने के बाद जब उससे कूदने का कारण पूछा तो वह फिर से बेहोश हो गया। फिलहाल पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है, जिससे कारण का पता चल सके।

पुलिस बोली
एक युवक पुल से कूूंद गया था। जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक को पड़ाव पुलिस ने उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। हालत में सुधार आने के बाद उससे पूछताछ की जा सकेगी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

किसके नाम पर वोट मांगे, यह हमारी मर्जी, रैली में पीएम का फोटो न लगाने पर बोले-नवाब मलिक

मुबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। सूबे का सियासी पारा हाई होता जा रहा है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘‘बटेंगे न कटेंगे’’ नारे को लेकर अजित पवार ने सवाल उठाये है। अजित ने कहा है कि महाराष्ट्र शिवाजी, अम्बेडकर, शाह जी महाराज की धरती है। महाराष्ट्र में बाहर के लोकर आकर ऐसे विचार बोल जाते हैं। दूसरे राज्यों के भाजपा के सीएम तय करें कि उन्हें क्या बोलना है। इसके साथ ही उनकी पार्टी के नेता नबाव मलिक ने कहा है कि जो लोग इस तरह के बयान दे रहे है। उन्हें इसका लाभ नहीं, बल्कि नुकसान होगा। शिवसेना सेना संजय निरूपम ने कहा था कि अजीत दादा नहीं समझ रहे हैं। लेकिन आगे समझ जायेंगे। ‘बटेंगे तो कटेंगे’ यह लाइन बिल्कुल ठीक है। इस पर नवाब मलिक ने कहा है कि शिवसेना का नजरिया बदल रहा है।
नकारात्मक राजनीतिक स्वीकार नहीं करेंगे
अजित पवार के बयान को लेकर नवाब मलिक ने कहा है कि हमारी पार्टी की विचारधारा साफ है। हम धर्म पर आधारित राजनीति नहीं करने हमें ऐसी पॉलिटिक्स स्वीकार नहीं है। हमारे धर्म निरपेक्षता औरे लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखते है। हमारा स्पष्ट मत है कि अगर कोई ऐसा बयान देता है तो वह गलत है। उन्होंने कहा है कि धर्मनिरपेक्षता ही भारत की एकता का मूलमंत्र हे। चुनाव में ऐसे बयान देने से उसकी चर्चा हो जाती है। लेकिन मुझे लगता है कि एकता ही सबसे बड़ा मंत्र है। अगर कोई नकारात्मक राजनीतिक करेगा तो लोग उसे स्वीकार नहीं करते, यूपी का नतीजा दर्शाता है कि ऐसे बयानों को लोगों को लोगों की सहमति नहीं है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीति

मोतीझील से अटल द्वार तक निर्माणाधीन सड़क में बाधा बन रहे अतिक्रमण हटाए 

7 पक्की दुकानें, 18 टीनशेड, 13 गुमटी व एक पक्का मकान सहित अन्य अतिक्रमण हटाए गए 
ग्वालियर – मोतीझील से अटल द्वार पुरानी छावनी चौराहा तक निर्माणाधीन फोर लेन सड़क के निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण शुक्रवार को जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस व लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा हटवाए गए। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर गई संयुक्त टीम ने 7 पक्की दुकानें, 18 टीनशेड, 13 गुमटी व एक पक्का मकान सहित अन्य अतिक्रमण नगर निगम के मदाखलत दस्ते की मदद से हटाए।
एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि इन अतिक्रमणों की वजह से अत्यंत महत्वपूर्ण इस फोर लेन सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया कि मोतीझील की ओर लगभग 400 मीटर लम्बाई में यह अतिक्रमण थे। दीपावली से पहले संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण करने वाले लोगों को स्वत: ही अतिक्रमण हटाने के लिये समझाया गया था। नगर निगम द्वारा सभी को विधिवत नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिये पूरा मौका दिया गया । लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही इस सड़क मार्ग में बाधा बन रहे अतिक्रमण हट जाने से अब सड़क का काम जल्द से जल्द पूर्ण हो सकेगा।
शुक्रवार को एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिये गई संयुक्त टीम में अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार तथा क्षेत्रीय तहसीलदार सहित लोक निर्माण, राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम का मदाखलत अमला शामिल था।
Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

जवानों से कुत्तों की देखभाल, घर में झाडू-पोंछा लगवाते हैं सेना अधिकारी

ग्वालियर. देश की सुरक्षा के लिये सीमा पर तैनात भारतीय सेना के 2 जवानों ने फौज के अधिकारियों पर मारपीट और प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि ड्यूटी करने के अलावा अपने बंगला पर लगाकर जबरन काम करवाते हैं और इतना ही नहीं झाडू-पोंछा, खाना और पार्टियों में वेटर का काम करवाते हैं। विरोध करने पर उनको नोकरी से निकालने के लिये धमकाते हैं और गाली-गलौज करते है। उनका कहना है कि हम देश की रक्षा के लिये भर्ती हुए थे। लेकिन अधिकारी उन्हें अपने बंगला पर नौकर बनाकर काम करवाते है। उन्होंने 4 अक्टूबर का इसकी लिखित शिकायत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से की थी। लेकिन आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। यह बात गुरूवार को जवानों ने ग्वालियर में पत्रकारवार्ता में कहीं है।
रक्षामंत्री से अधिकारियों की शिकायत
जवान हरेन्द्रसिंह ने बताया है कि सेना के अधिकारी द्वारा जवानों का शोषण किया जा रहा है। कोई भी जवान देश की सेवा के लिये गया हो। इससे अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। उनके घरों में पार्टी मनना चाहिये। उनके बच्चों की देखभाल, उनके कुत्तों को घुमाना कराया जाता है। यह आज से नहीं जब से हमारो देश गुलाम था तब अंग्रेज थे। यह कानून कब से चल रहा है और हमारे सीनियर अधिकारी इस कानून को चलाते आ रहे हैं और इसे चेंज नहीं होने दे रहे हैं। हम एक हाथ में न्याय का कटोरा और दूसरे हाथ में तिरंगा लेकर जनता से न्याय मांग रहे हैं, हम किसी से पैसे नहीं मांग रहे हैं।
बच्चों और कुत्तों की करवाते हैं देखभाल
पीड़ित जवान शंकर सिंह गुर्जर का कहना है कि मैं मध्य प्रदेश के दतिया जिले से हूं और मेरी यूनिट 57 जम्मू उधमपुर में है। 18 मार्च 2013 को भारतीय सेना में देश सेवा के लिए भर्ती हुआ था। तब से अब तक भारतीय सेना के अफसरों द्वारा हमारा शोषण किया जा रहा है और उसको हम झेल रहे हैं। हमारे वरिष्ठ अधिकारियों और सीनियर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि अधिकारियों की सेवा होना चाहिए। जब हम अपनी पूरी ड्यूटी खत्म कर लेते हैं तो आदेश आते हैं कि अफसर के घर में चल रही पार्टियों में उन्हें वेटर गिरी करनी है। जब हम इसका विरोध करते हैं तो दबाव बनाया जाता है। डराया जाता हैं ताकि हम आवाज ना उठाएं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

बीच सड़क पर रोक मारी 3 गोलियां, कनाडा से कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का है शक

एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा, दूसरे ने जसवंत पर गोलियां चलाईं।

ग्वालियर. डबरा में 2 बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने एक के बाद एक 3 गोलियां चलाने के बाद मौके से भाग निकले। युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना सिटी थाना क्षेत्र में गुरूवार की शाम लगभग 7 बजे की है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिस युवक की हत्या की गयी। वह भी हत्या के आरोप में आजीवन कारावास काट रहा था। 28 अक्टूबर को पैरोल पर छूटकर जेल से घर आया था।
प्ुलिस ने बताया कि गोपाल बाग सिटी का रहने वाला जसवंत सिंह गिल उर्फ सोनी सरदार 45, खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था। वह कुछ लोगों से बात करने के लिये रूका। इस बीच मोटरसाईकिल पर सवार 2 युवक वहां आये। एक युवक मोटरसाईकिल से उतरा और जसवंत को आवाज दी। जसवंत के पलटते ही उसे गोलियां मार दी। फिर मोटरसाईकिल पर बैठ कर दोनों फरार हो गये। परिजन जसवंत को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पत्नी के ममेरे भाई की हत्या की थी
जसवंत सिंह गिल मूल रूप से कैथी गांव का रहने वाला था। 2016 में उसने ग्वालियर जिले के महाराजपुर में सुखविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में उसके माता-पिता घायल हो गए थे सुखविंदर जसवंत की पत्नी के मामा का बेटा था। सुखविंदर का बड़ा भाई सतपाल सिंह कनाडा में रहता है। वह कुछ दिन पहले अपने परिवार से मिलने ग्वालियर आया था। इसी मामले में 2018 में जसवंत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वह बीच-बीच में पैरोल पर घर आता-जाता रहता था।
कॉलोनी का चौकीदार छुट्‌टी पर था
गोपाल बाग सिटी के रहवासियों ने बताया कि कॉलोनी के गेट पर चौकीदार तैनात रहता है लेकिन वह बीते 2 दिन से छुट्टी पर है। जिसके चलते कॉलोनी का गेट खुला था। यही कारण रहा कि हमलावर आए और बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

महिलाओं के कपड़ों नाम महिला टेलर ही लेगी न कि पुरूष टेलर, शॉप में जरूर लगाये सीसीटीवी

लखनऊ. उत्तरप्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को ‘‘बेड टच’’ से बचाने और पुरूषों के बुरे इरादों को रोकने के लिये एक प्रस्ताव दिया है। इसके अनुसार पुरूषों (मेल टेलर) को महिलाओं के कपड़े नहीं सिलने चाहिये और न ही उनके बाल काटने चाहिये। इस प्रस्ताव को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने रखा जिसका बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों ने भी समर्थन किया है।
आपको बता दें कि 28 अक्टूबर को हुई महिला आयोग की एक बैठक के बाद कई ऐसे सुझाव दिये गये। जिनमें पुरूषों को महिलाओं का नाप लेने की अनुमति नहीं देना और शॉप पर सीसीटीवी कैमरे लगाना आदि शामिल है। फिलहाल, अभी सिर्फ एक प्रस्ताव है और महिला आयोग बाद में राज्य सरकार से इस संबंध में कानून बनाने का आग्रह करेगा। महिला आयोग के नियमों का पालन करवाना जिला प्रशासन के जिम्मे होगा।
इस बाबत यूपी महिला आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने शुक्रवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि हाल ही में हुई महिला आयोग की बैठक में एक प्रस्ताव रखा गया था कि केवल महिला टेलर ही महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों का नाप लें और साथ ही शॉप पर सीसीटीवी लगाये जाये।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

उमंग सिंघार बोंले -मुझे भाजपा में शामिल होने के लिये 50 करोड़ रूपये का ऑफर मिला था

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विजयपुर जाने से पहले ग्वालियर में मीडिया से चर्चा की। - Dainik Bhaskar

ग्वालियर. विजयपुर विधानसभा उपचनुाव के लिये ग्वालियर आये नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा आरोप लगाया है। सिंघार ने कहा है कि वर्ष 2020 में कांग्रेस की सत्ता परिवर्तन के समय बीजेपी ने मुझे भी 50 करोड़ रूपये का ऑफर दिया था। कहा गया था िक 50 करोड़ ले लो और कैबिनेट मंत्री बन जाओ।
नेता प्रतिपक्ष सिंधार ने विजयपुर उपचुनाव को लजेकर कहा है कि वहां वनमंत्री रामनिवास रावत चुनाव लड़ रहे हैं और वनविभाग के उपसचिव किशोर कन्याल को शासन ने कलेक्टर बनाकर पहुंचाया है। ऐसे में कौन मान लें कि निष्पक्ष चुनाव लड़ा जायेगा। बीजेपी बिना प्रशासनिक मशीनरी के चुनाव लड़ेगी तो निश्चित तौर पर हारेगी।
उमंग सिंघार बोले -सीएम मोहन यादव, मौन यादव है
उमंग सिंघार ने कहा है कि हमने मुख्यमंत्री मोहन यादव का नाम मौन यादव रखा है। वह मंदिर-मस्जिद की बात तो करते हैं। पर विकास की बात नहीं करते है। वह काम की बातों पर चुप रहते है। उनके राज में 100 करोड़ रूपये के काम 200 करोड़ रूपये में किये जा रहे है। क्योंकि वह घोटालों पर बात नहीं करते। जबलपुर बरगी में 600 करोड़ रूपये की योजना कमलनाथ सरकार में में मंजूर की गयी थी। अब उस योजना को जल संसाधन विभाग ने 1300 करोड़ रूपये में करा ली है। यहां सीधे तौर पर घोटाला हुआ है।
मारी स्थिति मजबूत, चुनाव जीत रहे हैं
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का दावा है कि हम उपचुनाव में रिकॉर्ड जीत हासिल कर रहे हैं तो आप विजयपुर में अपनी क्या स्थिति कहां आंकते हैं। जवाब में सिंघार ने कहा, हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं। इस समय बहुत मजबूत हैं और जीत रहे हैं। सिंघार ने कहा कि भाजपा ने विजयपुर में कहा है विजयपुर का अब तक विकास ही नहीं हुआ जो अब होगा। इस पर उन्होंने भाजपा से पूछा… 20 साल से आपकी सरकार है फिर क्यों यहां विकास नहीं हुआ। यहां का आदिवासी बेल्ट इतना गरीब क्यों है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

पाटन जेल से तड़के सुबह भागे 2 कैदी, रस्सी और सीढ़ी की मदद से फरार, आधा किमी पीछा कर दबोचा

सूचना मिलते ही जेलर हेमेन्द्र बागरी मौके पर पहुंचे और दोनों कैदियों को आधा किलोमीटर दूर ग्राम वनवार से पकड़ लिया। पीछा करने के दौरान जेलर के पैर में भी चोट आई है।

जबलपुर. मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूर पाटन उपजेल से शुक्रवार की सुबह 2 कैदी फरार हो गये। जानकारी लगते ही जेल विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने दोनों कैदियों को आधा किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों कैदियों की मदद के लिये किसी अज्ञात व्यक्ति ने जेल के पीछे सीढि़यां लगाकर रस्सी फें की थी। रस्सी की मदद से दोनों कैदी दीवार के ऊपर चढ़ गये थे। लेकिन ऐन वक्त पर सीढ़ी नीचे गिर गयी।
जेल के पीछे की 15 फीट ऊंची दीवार को पार करते वक्त दोनों कैदियों के पैर व कमर में चोट लग गयी थी। दोनों कैदी खेते में लंगडाते हुए भाग रहे थे। खबर मिलते ही जेलर हेमेन्द्र बागरी मौके पर पहुंचे और दोनों कैदियों को आधा किलोमीटर दूर ग्राम वनवार में दबोच लिया है। पीछा करने के दौरान जेलर के पैर में भी चोट आयी है।
पाटन, कटरा निवासी शेख शहादत और कटंगी, कूडन मोहल्ला का रहने वाला कृष्णा यादव दोनों ही विचाराधीन कैदी है। दोनों लगभग 5 माह से पाटन उपजेल में कैद है। शेख शहादत रेप का आरोपी है। जबकि कृष्णा अवैध शराब बेचने के मामले में बन्द है। जेलर के अनुसार घटना की जानकारी जेल मुख्यालय भोपाल, केन्द्रीय जेल जबलपुर और कोर्ट की दी गयी है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

जम्मू कश्मीर विधानसभा में 370 को लेकर तीसरे दिन भी विधायकों के बीच हुई धक्का-मुक्की और हाथापाई

खुर्शीद अहमद बारामूला से सांसद इंजीनियर रशीद के भाई हैं। इंजीनियर रशीद अलगाववादी नेता हैं। - Dainik Bhaskar

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के 5वें दिन भी सत्र शुरू होते ही आर्टिकल 370 के मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया। इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों ने सदन से बाहन निकाला। सदन में भाजपा लगातार आर्टिकल 370 के खिलाफ लाये गये प्रस्ताव का विरोध कर रही है।
आज हंगामा शुरू होने के बाद पीडीपी के खिलाफ नारे लगाये गये। सत्र शुरू होते ही भाजपा विधायक खड़े हो गये और पीडीपी और स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे।
विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच आर्टिकल 370 की बहाली की मांग को लेकर बवाल हुआ। सदन में इस यह हंगामा 370 की बहाली से जुड़े 2 प्रस्तावों को लेकर हो रहा है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने पूरे विवाद पर कहा कि 5 अगस्त 2019 को जो हुआ था। वह हमें मंजूर नहीं ह ैवह हमारे साथ बातचीत करके नहीं किया गया था। कुछ लोग कह रहे थे कि हम वह मुद्दा भूल गये । हम धोखा देने वाले लोग नहीं है। फर्क यह है कि हम कानून जानने वाले लोग है। हम जानते हैं कि कैसे चीजें एसेम्बली के जरिये लाई जाये।


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email