NewsPoliticsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में 21 लाख 54 हजार 290 मतदाता चुनेंगे अपना सांसद, 7 मई को होगा मतदान


ग्वालियर – संसदीय क्षेत्र में कुल 21 लाख 54 हजार 290 मतदाताओं को अपना सांसद चुनने का अधिकार है। कुल मतदाताओं में 13 लाख 37 हजार 111 पुरूष व 10 लाख 17 हजार 115 महिला मतदाता एवं 64 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। ज्ञात हो ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र (ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार व डबरा अजा.) और शिवपुरी जिले के दो विधानसभा क्षेत्र (करैरा अजा. व पोहरी) शामिल हैं।
ला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के कुल मतदाताओं में ग्वालियर जिले के 16 लाख 40 हजार 544 व शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के 5 लाख 13 हजार 746 मतदाता शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत तृतीय चरण में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में भी 7 मई को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
मतदाताओं का विधानसभा क्षेत्रवार ब्यौरा
ग्वालियर ग्रामीण – कुल मतदाता 2 लाख 55 हजार 308 (1,36,779 पुरूष, 1,18,527 महिला व 2 थर्ड जेंडर)
ग्वालियर – कुल मतदाता 3 लाख 03 हजार 236 (1,59,866 पुरूष, 1,43,350 महिला व 20 थर्ड जेंडर)
ग्वालियर पूर्व – कुल मतदाता 3 लाख 27 हजार 973 (1,73,677 पुरूष, 1,54,286 महिला व 10 थर्ड जेंडर)
ग्वालियर दक्षिण – कुल मतदाता 2 लाख 61 हजार 472 (1,34,947 पुरूष, 1,26,513 महिला व 12 थर्ड जेंडर)
भितरवार – कुल मतदाता 2 लाख 47 हजार 826 (1,30,203 पुरूष, 1,17,619 महिला व 4 थर्ड जेंडर)
डबरा (अजा.) – कुल मतदाता 2 लाख 44 हजार 729 (1,28,505 पुरूष, 1,16,217 महिला व 7 थर्ड जेंडर)
करैरा (अजा.) – कुल मतदाता 2 लाख 67 हजार 450 (1,41,963 पुरूष, 1,25,483 महिला व 4 थर्ड जेंडर)
पोहरी – कुल मतदाता 2 लाख 46 हजार 296 (1,31,171 पुरूष, 1,15,120 महिला व 5 थर्ड जेंडर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *