CM की सभा से ड्यूटी देकर लौट रहे जवानों की बस खंती में पलटी
दतिया. भांडेर में शनिवार को सीएम की चुनावी सभा से ड्यूटी कर दतिया लौट रहे 29वीं बटालियन के जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 31 जवान घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आटो को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा
मुख्यमंत्री की चुनावी सभा में ड्यूटी देने 40 जवान बस से भांडेर भेजे गए थे। शाम को वापसी में भांडेर रोड पर मोहना हनुमान मंदिर के पास सामने से आ रहे आटो को बचाने के चक्कर में बस चालक ने जैसे ही स्टेयरिंग काटा वैसे ही बस एक खंती की तरफ जाकर पलट गई। आसपास के लोगों की मदद से जवानों को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। आईजी ग्वालियर संभाग सुशांत कुमार सक्सेना, कलेक्टर संदीप माकिन एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा दुर्घटना में घायल जवानों को देखने जिला चिकित्सालय पहुंचे।