Author: Vishal Jha

Newsमप्र छत्तीसगढ़

गोदामों के बेहतर संचालन के लिये खाद्य मंत्री ने 3 एप किए लाँच

रियल टाइम निरीक्षण, खाद्यान्न की नमी जानने एवं दवाओं के छिड़काव में करेंगे मदद

ग्वालियर – गोदामों के रियल टाइम निरीक्षण, गोदामों में भण्डारित खाद्यान्न की नमी का पता लगाने एवं दवाओं के छिड़काव के लिये सरकार ने तीन अलग-अलग एप तैयार कराए हैं। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार को ग्वालियर में एक स्थानीय होटल में आयोजित हुए कार्यक्रम में लेपटॉप पर क्लिक कर इन एप का शुभारंभ (लाँच) किया वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के रीजनल मैनेजर मनीष वर्मा व जिला आपूर्ति नियंत्रक अरविंद सिंह भदौरिया हित खाद्य विभाग व वेयर हाउस के अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण ऐप
गोदामों का हो सकेगा रियल टाइम निरीक्षण ।
किस ब्रांच का निरीक्षण किस अधिकारी द्वारा होगा इसका रोस्टर भोपाल मुख्यालय से बनेगा ।
इस मोबाइल ऐपलिकेशन के माध्यम से ब्रांचों के गोदामों का क्रॉस निरीक्षण होगा ।
एक ब्रांच के गोदामों का निरीक्षण अन्य ब्रांच के ब्रांच मैनेजर द्वारा किया जायेगा ।
गोदामों पर व्यक्तिगत रूप से पहुंचने के बाद ही मोबाइल ऐपलिकेशन के माध्यम से निरीक्षण की जानकारी, फोटो आदि अपलोड करने होंगे।
यदि कोई निरीक्षण कर्ता गोदाम से 100 मीटर से अधिक की दूरी पर है तो मोबाइल ऐप से निरीक्षण नहीं हो सकेगा।
निरीक्षण की सभी जानकारी रियल टाइम में अपलोड होगी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप-लखनऊ की टीम क्वाटर फाइनल में, आरसीएफ. कपूरथला अगले दौर में

ग्वालियर — 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिन सांई लखनऊ ने आर्मी इलेवन न्यू दिल्ली को हराकर क्वाटर फाइनल में अपना स्थान बनाया एवं आर.सी.एफ. कपूरथला ने सांई मणिपुर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
उपायुक्त सह खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चैहान ने जानकारी देते हुये बताया कि रेलवे हॉकी स्टेडियम लोको हजीरा के हरे-भरे मैदान पर आयोजित की जा रही 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के चैथे दिन का पहला मैच सांई लखनऊ एवं आर्मी इलेवन न्यू दिल्ली के बीच हुआ। रोमांचक मैच में लखनऊ की टीम ने एक के बाद एक चार गोल ठोक कर 4-2 से मुकाबला अपने नाम किया। लखनऊ की ओर से दीपक ने दो गोल एवं सेफ और उत्तम ने एक-एक गोल किया।आर्मी इलेवन की ओर से प्रताप और आर्यन ने एक-एक गोल दागा। लखनऊ की ओर से उत्तम कुमार को मेन आॅफ द मैच दिया गया।
सहायक खेल अधिकारी श्री अयोध्याशरण शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि दूसरा मैच आर.सी.एफ. कपूरथला और सांई मणिपुर के बीच खेला गया रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण मुकाबलें में दोनो टीमे लगातार एक दूसरे पर गोल मारने के लिये मैदान में दौडती रही। कपूरथला की टीम ने तीन गोल मारकर 3-2 से मुकाबला अपने नाम किया। कपूरथला की ओर से उज्जवल सिहं ने दो एवं सुरेन्दर ने एक गोल किया। वहीं मणिपुर की टीम से सचिन और दीपक ने एक-एक गोल किया। इस मैच में कपूरथला टीम के उज्जवल सिंह मेन आॅफ द मैच रहे।
आज के मैच
अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता के 5वे दिवस 6 दिसंबर को पहला मैच 12.00 बजे सेन्ट्रल रेलवे एवं महाराष्ट्र इलेवन के बीच खेला जायेगा। वहीं दूसरा मैच दोपहर 2 बजे से ए.एस.सी.बी. जालंधर एवं इंडियन नेवी के बीच खेला जायेगा।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

यादें-वाह ताज…पुतिन का पहला दौरा भारत, उस समय ताजमहल में बिताये थे 50 मिनट, पोखरण पर दिया था भारत का साथ

नई दिल्ली. जैसे ही गुरूवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली उतरे, मन अपने आप 25 वर्ष पीछे चला गया। वर्ष था 2000, एक 47 वर्षीय नया नवेला राष्ट्रपति पहली बार भारत आया था। उस समय न उसकी शादी टूटी थी, नहीं रूस इतना ताकतवर था और न ही भारत-पश्चिम के रिश्ते इतने गहरे थे। लेकिन उस 3 दिन की यात्रा ने सब बदल दिया है। मौका था 2000 दिसम्बर का, बिल क्लिंटन की यात्रा के 6 माह बाद ही पुतिन दिल्ली पहुंचे। संसद में नमस्ते किया। आगरा में पत्नी ल्यूडमिला के साथ ताजमहल देखा और मुंबई में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बीएआरसी) जाकर दुनिया को साफ-साफ संदेश दे दिया कि पोखरण-2 के बाद भारत अकेला नहीं है।
दिल्ली में पूरा राजकीय स्वागत हुआ। पुतिन -ल्यूडमिला राजघाट गये। गांधी जी को श्रद्धांजलि दी। फिर तत्कालीन पीएम अटलबिहारी बाजपेई से लम्बी बातचीत, संसद के सेंट्रल हॉल में भाषण। वहां उन्होंने हाथ जोड़कर नमस्ते किया और कहा कि भारत का जादू बेमिसाल है। उन्होंने कश्मीर पर भी सही बातकहीं सब तालियां बजाते रह गये।
राष्ट्रपति भवन में तत्कालीन राष्ट्रपति केआर नारायण ने कहा कि रूस हमारे लिये जरूरत में साथ देने वाला दोस्त रहा है। आप भारत के सबसे बड़े दोस्त है। लेकिन मीडिया का असली विस्फोट हुआ जब पुतिन दम्पति आगरा पहुंचे। ताज देखकर पुतिन बोले बहुत खूबसूरत है। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। वह ताजमहल में 50 मिनट रहे और फोटो खिंचवाई औ वापिस लौट गये।
वह बड़े सौदे भी गये
यह यात्रा सिर्फ दिखावा नहीं थी। कई बड़े फैसले हुए। इनमें 310 टी-90 टैंक का सौदा, एसयू-30 लड़ाकू विमान बनाने की लायसेंस डील और रूसी नौसेना का एयरक्राफ्ट कैरियर एडमिरल गोर्शकोव (बाद में विक्रांत बना) देने का वादा भी शामिल था। दोनों देशों ने औपचारिक रूप से रणनीतिक साझेदारी घोषित कर दी।
25 साल बाद भी वहीं दोस्ती
आज जब पुतिन 2025 में भारत आये हैं (शायद 10वीं यात्रा) तो 2000 की वह पहली यात्रा और अहम लगती है। उस समय रूस टूटा-फूटा था। भारत को दुनिया परमाणु की वजह से कोस रही थी। लेकिन पुतिन ने आकर साफ कह दिया। हम तुम्हारे साथ हैं। रूस आज भी वहीं पुराना, भरोसेमंदर दोस्त बना हुआ है। 2000 में पुतिन ने जो नींव डाली थी, वह आज भी मजबूत खड़ी है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

पान मसाला-सिगरेट पर नया टैक्स लगेगा, इसका इस्तेमाल नेशनल सिक्योरिटी में होगा

नई दिल्ली. सिगरेट-पान मसाला जैसे प्रोडक्ट पर सरकार अब एक्स्ट्रा टैक्स लगाएगी। एक्स्ट्रा टैक्स से आने वाले पैसे को नेशनल सिक्योरिटी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी।


हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल पास
लोकसभा में शुक्रवार को हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल पास हो गया। इस बिल के पास होने के बाद पान मसाला जैसी चीजें महंगी हो जाएंगी। बिल पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सेस किसी भी आवश्यक वस्तु पर नहीं, बल्कि स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाली हानिकारक वस्तुओं पर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा विधेयक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आम नागरिकों पर बोझ डाले बिना राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जरूरी चीजों के लिए फंड मिले।
पान मसाला इकाइयों पर उपकर भी लगाया जाएगा
वित्त मंत्री ने कहा कि इस बिल से प्राप्त राजस्व को विशिष्ट स्वास्थ्य योजनाओं के लिए राज्यों के साथ साझा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत जीएसटी के अलावा पान मसाला इकाइयों पर स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर भी लगाया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने कहा कि मैं इसकी इम्पॉर्टेंस पर नहीं जाउंगी लेकिन देश की सुरक्षा की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमें रिसोर्सेस की जरूरत है। लाल किले से पीएम ने मिशन सुदर्शन चक्र की जानकारी दी थी। ऑपरेशन सिंदूर के समय तीनों सेनाओं ने शानदार काम किया जिसमें टेक्निकल इंस्ट्रूमेंट्स की जरूरत पड़ी। यही मॉडर्न वॉरफेयर है और इसी के लिए हमें सेस लगाने की जरूरत है। ये पूरा फंड देश के लोगों की सुरक्षा में ही खर्च होगा। हम ये सेस केवल डीमेरिट गुड्स पर ही लगा रहे हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

पर्यटकों को 30 दिन का निःशुल्क वीजा, यूरिया प्रॉडक्शन, मेडीकल एज्यूकेशन…..रूस -भारत में हुए 19 समझौते

नई दिल्ली. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम नरेन्द्र मोदी के बीच हैदराबाद हाऊस में द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हो चुकी है। इस वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का आदान-प्रदान किया गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच बातचीत में जिन समझौतों पर सहमति बनी है। उनसे प्रवासन, हेल्थकेयर, मेडीकल एज्यूकेशन खाद्य सुरक्षा, शिप बिल्डिंग, केमीकल्स और फर्टिलाईजर्स जैसे मुद्दे शामिल है।
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता में पीएम नरेन्द्र मोदी ने रूस के लोगों के लिये एह अहम घोषणा की है। पीएम मोदी ने बताया है कि भारत ने रूस के लोगों के लिये फ्री ई-टूरिस्ट वीजा की शुरूआत की है। यह ई-वीजा 30 दिनों के लिये वैध होगा। दोनों देशों के बीच जिन समझौतों का आदान-प्रदान हुआ है।
भारत-रूस मिलकर बनायेंगे यूरिया
उर्वरकों पर समझौते के तहत तय हुआ है। भारत और रूस संयुक्त रूप से यूरिया का उत्पादन करेंगे। रूस -भारत सऐ बड़े पैमाने पर यूरिया आयात करता है। इस समझौते से भारत अब रूस के साथ मिलकर यूरिया का उत्पादन भी करेगा।
भारतीय कामगारों के लिये अच्छी खबर, प्रवासन पर हुआ समझौता
भारत-रूस के बीच कामगारों की आवाजाही को लेकर समझौता विदेश जाकर काम करने की चाह रखने वाले वर्कर्स के लिये अच्छी खबर है। इस समझौते के तहत भारत के कामगार व्यवस्थित तरीके से रूस आ-जा सकेंगे। एक बेहतर सैलरी पर काम कर सकेंगे। कनाडा, ब्रिटेन जैसे यूरोपीय देशों में सख्त होते प्रवासन नियमों के बीच यह समझौता राहत देने वाला है।

यह समझौताहुआ उनमें शामिल हैं-
1. सहयोग और प्रवासन पर समझौता (Agreement on Cooperation and Migration)
2.अस्थायी श्रम गतिविधियों पर समझौता (⁠Temporary labour activities)
3.स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल शिक्षा पर समझौता (Healthcare, Medical Education)
4. खाद्य सुरक्षा और मानकों पर समझौता (Agreement on Food Safety and Standards)
5. ध्रुवीय जहाजों पर समझौते (Agreements on Polar Ships)
6. समुद्री सहयोग पर समझौते (Agreements on Meritime Cooperation)
7. उर्वरकों पर समझौता (Agreement on Fertilizers)

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

कोहरे से पहले ट्रेनों का ‘बिगड़ा’ शेड्यूल, ग्वालियर-दिल्ली रूट पर घंटों देरी

ग्वालियर. घने कोहरे का असर दिखने से पहले ही ट्रेनें घंटों की देरी से चलने लगी हैं, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। दिल्ली से ग्वालियर के बीच चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अभी से निर्धारित समय से काफी पीछे चल रही हैं, जिससे यात्रियों की असुविधा बढ़ गई है। रेलवे ने आगामी कोहरे के साथ-साथ झांसी रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते 25 नवंबर से ही कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है और कुछ को रद्द भी कर दिया है। कई ट्रेनें अब झांसी की जगह गुना, शिवपुरी और अशोक नगर होकर निकाली जा रही हैं, जिससे यात्रियों का समय अधिक खराब हो रहा है और वे अतिरिक्त परेशानी झेल रहे हैं।
प्रमुख ट्रेनों की लेटलतीफी
बुधवार को दिल्ली से आने वाली ट्रेनों की स्थिति बेहद खराब रही। झेलम एक्सप्रेस 1 घंटा 50 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस 5 घंटे, पातालकोट 2.50 मिनट, सचखंड एक्सप्रेस 2.30 मिनट और महाकौशल एक्सप्रेस 1.30 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची। इस लेटलतीफी के कारण हजारों यात्रियों को ठंड में \इंतजार करना पड़ा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

इंदौर जा रही बस गुना में पलटी, हादसे में 1 की मौत, 16 घायल

गुना. गुना के बीनागंज इलाके में शुक्रवार सुबह एक बस पलट गई। बस लखनऊ से इंदौर जा रही थी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं लगभग 16 सवारियां घायल हुई हैं। सूचना मिलने पर कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार राधिका ट्रेवल्स की एक बस लखनऊ से इंदौर जा रही थी। शुक्रवार सुबह लगभग 5:30 बजे बस बीनागंज इलाके में पहुंची थी। यहां अचानक बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। संभवतः या तो ड्राइवर को झपकी आ गई, या बस की स्पीड काफी तेज थी, जिससे वह अनियंत्रित हो गई। पलटने के बाद बस लगभग 30 मीटर तक घिसटती हुई चली गई।
हादसे में 1 की मौत, 16 घायल
आसपास के गांव के लोग मौके ओर पहुंचे और सवारियों को निकालना शुरू किया। सूचना मिलने पर बीनागंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं गुना से कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, एसपीअंकित सोनी भी मौके पर पहुंच गए। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि हादसे में एक सवारी की मौत हुई है। लगभग 16 लोग घायल हो गए हैं। तीन गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

लोन सस्ते होंगे, RBI ने ब्याज दर 0.25% घटाई

नई दिल्ली. आने वाले दिनों में लोन सस्ते हो जाएंगे। मौजूदा ईएमआई भी घट जाएगी। आरबीआई ने रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत घटाकर 5.25 प्रतिशत कर दिया है। इस कटौती का फैसला मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी की 3 से 5 दिसंबर तक चली मीटिंग में लिया गया। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 5 दिसंबर को इसकी जानकारी दी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई जिस रेट पर बैंकों को लोन देता है उसे रेपो रेट कहते हैं। जब आरबीआई रेपो रेट घटाता है, तो बैंकों को सस्ता कर्ज मिलता है और वो इस फायदे को ग्राहकों तक पहुंचाते हैं। यानी, आने वाले दिनों में होम और ऑटो जैसे लोन 0.25 प्रतिशत तक सस्ते हो जाएंगे। ताजा कटौती के बाद 20 साल के 20 लाख के लोन पर ईएमआई 310 रुपए तक घट जाएगी। इसी तरह 30 लाख के लोन पर ईएमआई 465 रुपए तक घट जाएगी। नए और मौजूदा ग्राहकों दोनों को इसका फायदा मिलेगा।

रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट में कमी का ऐलान किया। - Dainik Bhaskar
रेपो रेट के घटने से हाउसिंग डिमांड बढ़ेगी
रेपो रेट घटने के बाद बैंक भी हाउसिंग और ऑटो जैसे लोन्स पर ब्याज दरें कम करते हैं। ब्याज दरें कम होने पर हाउसिंग डिमांड बढ़ेगी। ज्यादा लोग रियल एस्टेट में निवेश कर सकेंगे। इससे रियल एस्टेट सेक्टर को बूस्ट मिलेगा।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

रीयूजेबल रॉकेट लांचिंग फेल, ऑर्बिट तक पहुंचा था, पृथ्वी पर लौटते ही फटा, यह टेक्नोलॉजी केवल अमेरिका के पास

बीजिंग. चीन की लीडिंग प्रायवेट स्पेस कम्पनी लैंडस्पेस ने 3 दिसम्बर कोअपना पहला रीयूजेबल रॉकेट जेडक्यू-3वाय1 लांच किया। रॉकेट ने सफलतापूर्वक ऑर्बिट हासिल की है। लेकिन फर्स्ट स्टेज बूस्टर की लैंडिंग के बीच खराबी आ गयी। यह रिकवरी साइट के ऊपर ब्लास्ट हो गया। यह चीन का पहले ऐसा प्रयास था। जहां रीयूजेबल रॉकेट को ऑर्बिट में भेजा गया।
अमेरिका अब भी इकलौता देश है। जिसका ऑर्बिटन क्लास बूस्अर धरती पर सफलतापूर्व लौटा है। इलॉन मस्क की कम्पनी स्पेस एक्स ने फाल्कन 9 रॉकेट के माध्यम से सबसे पहले ऐसा किया था। इसके अलावा जेफ बोजेस की कम्पनी ब्लू ओरिजिन ऐसा कर चुकी है। पिछले माह न्यू ग्लेन अपने दूसरे मिशन में बूस्टर को रिकवर करने और रीयूज करने में कामयाब रहा था।

मिशन की 2 तस्वीरें…

चीन की कंपनी लैंडस्पेस ने 3 दिसंबर को अपना पहला रीयूजेबल रॉकेट ZQ-3 Y1 लॉन्च किया।
चीन की कंपनी लैंडस्पेस ने 3 दिसंबर को अपना पहला रीयूजेबल रॉकेट ZQ-3 Y1 लॉन्च किया।
रॉकेट ने लिफ्टऑफ से लेकर ऑर्बिट इंसर्शन तक का पूरा सफर तय कार्यक्रम के अनुसार किया।
रॉकेट ने लिफ्टऑफ से लेकर ऑर्बिट इंसर्शन तक का पूरा सफर तय कार्यक्रम के अनुसार किया।

रीयूजेबल टेक्नोलॉजी का परीक्षण करना
इस मिशन का उद्देश्य रॉकेट को लो-अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) तक ले जाना और फर्स्ट स्टेज को वापिस पृथ्वी पर लैंड करना था। हालांकि, आग लगने की वजह से वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया। विशेषज्ञों का कहना है कि छोटी-मोटी टेक्नीकल प्रॉब्लम ने रॉकेट को फेल कर दिया। इस प्रॉब्लम को ठीक करने में अधिक समय नहीं लगेगा। कम्पनी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि यह पहला टेस्ट था। डेटा से हम अगली फ्लाइट्स को और मजबूत बनायेंगे।
यह परीक्षण चीन की कॉमर्शियल स्पेस सेक्टर का हिस्टोरिक मोमेंट था। क्योंकि यह पहली बार किसी चायनीज प्रायवेट फर्म ने ऑर्बिटल टेस्ट के साथ फर्स्ट स्टेज रिकवरी ट्रायल किया है।अभी तक चीन के पास सिंगल यूज रॉकेट्स हैं। लेकिन रीयूजेबल से कॉस्ट 30-50 प्रतिशत कम हो सकती है।
मिथेन-पवार्ड इंजन से चलता है रॉकेट
टेस्ट कैसे रहा: लॉन्च स्मूथ हुआ लेकिन रिटर्न के दौरान फटा
रॉकेट को दोपहर में चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्च किया गया।
रॉकेट ने लिफ्टऑफ से लेकर ऑर्बिट इंसर्शन तक का पूरा सफर तय अनुसार किया।
लैंडस्पेस के इंजीनियर्स ने लाइव अपडेट्स में बताया कि टेलीमेट्री डेटा परफेक्ट था।
फर्स्ट स्टेज रिटर्न के दौरान किसी गड़बड़ी के कारण हवा में ही इसमें आग लग गई।
इसकी वजह रॉकेट की हीट शील्ड या पैराशूट सिस्टम में कोई गड़बड़ी हो सकती है।ZQ-3 Y1 एक मीडियम-लिफ्ट रीयूजेबल रॉकेट है, जो मिथेन-पावर्ड इंजन से चलता है। इसे चीन की प्राइवेट कंपनी लैंड स्पेस ने बनाया है। रॉकेट का डायमीटर 4.5 मीटर है। ऊंचाई 66.1 मीटर है।
पूरी तरह फ्यूल भरने पर इसका वजन करीब 570 मीट्रिक टन हो जाता है। लिफ्टऑफ थ्रस्ट 750 टन से ज्यादा है। यह सैटेलाइट्स को लो-अर्थ ऑर्बिट या सन-सिंक्रोनस ऑर्बिट में ले जा सकता है।रॉकेट के प्रोपेलेंट टैंक स्टेनलेस स्टील के बने हैं, जो मजबूत होते हैं, हाई टेम्परेचर और करोशन को झेल सकते हैं और इनकी लागत भी कम आती है। बूस्टर पर चार ग्रिड फिन और चार लैंडिंग लेग लगे है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

इंडिगो हड़ताल खत्म, DGCA ने वापिस ले लिया रोस्टर आदेश

नई दिल्ली. पिछले दो दिनों से चल रही हड़ताल के बाद इंडिगो से जुड़ा संकट समाप्त होने वाला है। डीजीसीए ने रोस्टर से जुड़ा अपना आदेश वापिस ले लिया है। राम मोहन नायडू ने इंडिगो मामले पर गृहमंत्री अमित शाह को बताया है। इसके बाद आदेश वापिस ले लिया गया है। डीजीसीए ने उस नियम को वापिस ले लिया है। क्रू के लिये साप्ताहिक आराम के बदले छुट्टी का उपयोग करने से रोकता था। यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। यह फैसला डीजीसीए -2201/04/2021-एफएसडी दिनांक 201.01.2025 के पत्र को निर्दिष्ट प्रावधान की समीक्षा के बाद लिया गया है।इस प्रावधान में कहा गया था कि वह साप्ताहिक आराम के बदले कोई छुट्टी प्रतिस्थापित नहीं की जायेगी।

indigo roster crisi
क्यों लिया गया यह फैसला
डीजीसीए को कई एयरलाइनों से आवेदन मिले थे। इसके अलावा, चल रहे परिचालन व्यवधानों को देखते हुए। फ्लाइट्स के ऑपरेशन की लगातार और स्थिरता सुनिश्चित करना आवश्यक माना गया। इसलिये इस प्रावधान की समीक्षा करना आवश्यक समझा गया।जिसमें यह निर्धारित किया गया था। साप्ताहिक आराम के बदले कोई छुट्टी नहीं दी जायेगी। जीडीसीए नेअपने पहले पत्र दिनांक 20.01.2025 के संदर्भित पैराग्राफ को वापिस ले लिया है। इस पैराग्राफ में यह निर्देश था कि साप्ताहिक आराम केबदले कोई छुट्टी नहीं मिलेगी। यह आदेश सक्षम प्राधिकारी (कॉपनटेंट अथॉरिटी) की स्वीकृति से जारी किया गया है। यह तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।