मप्र छत्तीसगढ़

मप्र छत्तीसगढ़

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर का नया एयर टर्मिनल में दिल्ली-हैदराबाद एयरपोर्ट जैसी होगी एप्रोच रोड

ग्वालियर. नया एयर टर्मिनल तैयार होने के बाद अब इसकी खूबसूरती बढाने की तैयारियां शुरू हो गई है। एयर टर्मिनल पर आने और जाने वाले फोर लेन रोड को दिल्ली-हैदराबाद जैसे एयरपोर्ट का नजारा दिखेगा। आने और जाने वाले दोनों मार्गों के बीच लैंडस्केप दिखेगा और गार्डन-बागवानी से लेकर अत्याधुनिक बोर्ड लगाए जाएंगे।
एप्रोच रोड को संवारने का काम शुरू
एयर टर्मिनल का काम पूरा करने वाली कंपनी ने इसका काम भी शुरू कर दिया है। ग्वालियर टर्मिनल से लेकर भिंड रोड तक पहुंचने वाली इस एप्रोच रोड को संवारा जाएगा। वहीं शनिचरा मार्ग जिसे एयर टर्मिनल की ओर से बंद किया जाना था वह अभी तक बंद नहीं हुआ है। इसको लेकर प्रशासन से मदद मांगी गई है, लेकिन लोकसभा चुनाव होने का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि ग्वालियर के नए एयर टर्मिनल का संचालन शुरू कर दिया गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने इसका आनलाइन शुभारंभ किया था जिसके बाद सीआइएसएफ बल की कमी के कारण इसे तत्काल चालू नहीं किया जा सका था। पांच सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस एयर टर्मिनल में अब यात्री क्षमता प्रतिदिन 1500 हो चुकी है। पहले यह संख्या 150 ही थी। अब लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि ग्वालियर से हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा सके। अभी भी ग्वालियर से बड़े पर्यटन के केंद्र शहरों के लिए हवाई सेवा नहीं है यही कारण है कि पर्यटकों का आवागमन कम है। नए टर्मिनल की लागत के हिसाब से यहां बड़ी संख्या में रोजाना यात्री चाहिए, वरना यह टर्मिनल हर साल करोड़ों के घाटे में चलेगा।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राज्य

डीआरजी जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़, दोनों ओर से गोलीबारी

सुकमा. जिले के सलातोंग इलाके में डीआरजी जवानों और नक्सलियों में मुठभेड चल रही है। इस दौरान दोनों ओर से लगातार गोलीबारी जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे। मुठभेड में कुछ नक्सलियों को गोली लगने की खबर है। एक नक्सली का शव मिलने की खबर भी है। लगातार अब भी इलाके में जवान मौजूद है। नक्सलियों की ओर से भी गोलीबारी जारी है। नक्सलियों की गोलीबारी का डीआरजी के जवान मुंहतोड जवाब दे रहे है। एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड की पुष्टि की।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राज्य

सड़क हादसा, 9 की मौत, खड़े ट्रक में जा घुसी पिकअप

बेमेतरा. छत्तीसगढ के बेमेतरा में देर रात कए पिकअप खडे ट्रक में जा घुसी। हादसे में 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इनमें 5 महिलाएं और 4 बच्चों में 2 जुडवा बहनें शामिल है। 23 से ज्यादा लोग घायल है, 4 घायलों को रायपुर एम्स में भर्ती किया गया है। जिनमें से एक की हालत गंभीर है। हादसा बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया गांव में हुआ। सीएम साय ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

ट्रक को टक्कर मारने के बाद पिकअप बुरी तरह डैमेज हो गई। हादसे में 23 
लोग घायल हुए हैं। इनमें 4 की हालत नाजुक है। - Dainik Bhaskar

 

 

 

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राज्य

देर रात जवान की स्कूटी से मिले 2 लाख रुपए, SST की टीम ने चेकिंग में पकड़ा कैश

ग्वालियर. लोकसभा चुनाव में कैश का परिवहन रोकने के लिए एसएसटी प्वाइंट बनाए है जो इन पॉइंट पर निकलने वाले वाहनों की चेकिंग कर कार्रवाई कर रहे है। रविवार रात स्कूटी पर तेज स्पीड से जा रहे रिटायर्ड जवान को जब टीम ने रोक्कर तलाशी ली तो उनके पास से दो लाख रुपए बरामद हुए है। रुपए बरामद होते ही हजीरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर रुपए जब्त कर लिए है।
टीआई हजीरा शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया कि रविवार रात बिरला नगर चौराहे पर एसएसटी पॉइंट पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नबाव सिंह परिहार, एसआई हरेन्द्र सिंह भदौरिया, आरक्षक नरेश शाक्य आरक्षक उपेन्द्र राजावत के साथ चेकिंग कर रहे थे। रात करीब दस बजे एक स्कूटी सवार काफी तेज रफ्तार में आता नजर आया, जिसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से दो लाख रुपए बरामद हुए। रुपयों को जब्त कर पड़ताल शुरू कर दी है।
जवान बोला-हिसाब करने जा रहा था
रुपए मिलने पर CISF के रिटायर्ड जवान रामदीन शर्मा निवासी शुंंभाजलि पुरम ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके बेटे की शादी हुई है और यह रुपए उपहार स्वरूप मिले है। जिनसे वह हलवाई, बैण्ड वालों तथा अन्य का हिसाब करने जा रहे थे।
रुपए जब्त कर निगरानी में लिए हैं
एसएसटी की टीम ने रुपए जब्त कर निगरानी में ले लिए हैं। रुपए कहां से लाए हैं इसका सबूत देने पर ही रुपए वापस मिलने की बात कही है।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

प्रतिबंध के बावजूद नलकूप खनन की जुर्रत करना भारी पड़ा, बोरिंग मशीन जब्त, की गई कानूनी कार्रवाई भी 

ग्वालियर – नलकूप खनन पर प्रतिबंध के बावजूद बोरिंग की कोशिश करना मशीन मालिक व खनन कराने वाले को भारी पड़ा है। राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुँचकर बोरिंग मशीन जब्त कर ली है। साथ ही संबंधित के खिलाफ अन्य कानूनी कार्रवाई की गई है।
ज्ञात हो गर्मी के मौसम में जल स्तर बनाए रखने के उद्देश्य से जिले में नलकूप खनन पर प्रतिबंध लागू है।  एसडीएम भितरवार डीएन सिंह ने बताया कि बीते रोज भितरवार जनपद पंचायत के ग्राम किठोंदा में मशीन से नलकूप खनन शुरू करने की सूचना मिली थी। इस पर तत्काल कार्रवाई की गई। राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुँचकर बोरिंग मशीन को जब्त कर लिया। मशीन को पुलिस थाने की सुपुर्दगी में रखवाया गया है।
LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राज्य

लेडी डांसर के साथ लगाए ठुमके, ASI सस्पेंड

सतना. चुनाव ड्यूटी में तैनात एक दारोगा जी का वीडियो सामने आया है, जहां वह स्टेड शो में मशगूल दिखे। दारोगा जी का स्टेज पर अश्लील नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, दारोगा जी की ड्यूटी चुनाव के एसएसटी कार्य में लगी थी, लेकिन दारोगा साहब ड्यूटी छोड़ स्टेज शो करने में मशगूल हो गए। डांसर के साथ भोजपुरी गांनो पर वर्दी के साथ कमर में सरकारी तमंचा खोसे एएसआई स्टेज पर ठुमके लगाने लगे। दारोगा का महिला डांसर के साथ कमर लचकाते हुए वीडियो अब वायरल हो गया है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद एसपी मैहर सुधीर अग्रवाल ने एएसआई सुशील अहिरवार को सस्पेंड कर दिया है।


एसडीओपी अमरपाटन को सौंपी जांच
फिलहाल अब पुलिस अधीक्षक मैहर ने मामले की जांच एसडीओपी अमरपाटन को सौंप दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सोशल मीडिया पर रामनगर थाना में पदस्थ एएसआई सुशील कुमार का स्टेज पर वर्दी में सरकारी पिस्टल लेकर नृत्यांगना के साथ अश्लील नृत्य करने का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो डीआईजी रीवा साकेत पांडेय, पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के संज्ञान में आया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक मैहर अग्रवाल ने पुलिस की वर्दी में स्टेज पर अश्लील डांस करने वाले एएसआई सुशील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
चुनाव में लगी थी ड्यूटी
निलंबन आदेश में पुलिस अधीक्षक मैहर ने उल्लेख किया है कि वायरल वीडियो में वर्दी पहने एएसआई के डांस करने के कारण आमजन में पुलिस की छवि धूमिल हुई है। पुलिस अधीक्षक मैहर ने एसडीओपी अमरपाटन को 7 दिन के अंदर प्राथमिक जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। बताया गया कि वर्दी में नृत्यांगना के साथ अश्लील डांस करने वाले एएसआई की ड्यूटी चुनाव कार्य के लिए एसएसटी में लगाई गई थी।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में 15 शहरों में तापमान 40 डिग्री पार

भोपाल. मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ कुछ नमी आ रही है। इस वजह से कहीं-कहीं आंश्कि बादल बने हुए है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार सोमवार को नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। अब प्रदेश के शेष क्षेत्रों में तापमान में बढोतरी होगी।
उधर रविवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मलाजखंड में तीन, सिवनी में एक मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। शेष स्थानों पर मौसम लगभग शुष्क रहा, इसके चलते तापमान में बढोतरी भी दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे अधिक 42 डिग्री सेल्सियस तापमान सीधी में रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। 15 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया। भोपाल में भी अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेस्यिस तक जा पहुंचा जो शनिवार के अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

संगीत के माध्यम से संजय धूपर ने शहरवासियों तक पहुंचाया मतदान का संदेश

ग्वालियर. थीम रोड़ पर  जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शास्त्रीय नृत्य और शहर के जाने माने सिंगर संजय धूपर की सुमधुर आवाज से सुगम संगीत से उठती स्वर लहरियां, जोशीला जुम्बा डांस दूसरी ओर रोमांचकारी मलखम्ब व लाठी प्रदर्शन, योगासान व ध्यान, कलात्मक हॉकी व बास्केटवॉल का प्रदर्शन करते युवा करते हुए संजय धूपर के गीत ने सभी को बांध रखा था। 7 मई को मताधिकार का उपयोग अवश्य करें यह संदेश अपने गीतों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह के बीच दिया। संजय धूपर ने जहां उन्होंने मतदाताओं को मतदान के संबध में जागरूक किया। इस मौके पर कु. चारू भार्गव सहित अन्य कलाकारों नें मिलकर देशभकित् पूर्ण गीत प्रस्तुत किये।
लंगुरिया गीत व नुक्कड नाटक समेत एक से बढ़कर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला, देश की आन-बान -शान के प्रतीक करीब 400 फीट लम्बे तिरंगे को थामकर युवा बच्चे, व बुजुर्गो ने कलेक्टर श्रीमति रूचिका चौहान की अगुआई मे ंबीएसएफ के बैण्ड की देशभक्तिपूर्ण ध्ुानों के बीच आकर्षक ्फ्लेग मार्च किया।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

महिलाओं की हनीट्रैप-महिलाओं ने बुजुर्ग को अपने जाल में फंसा कर मांगे 10 लाख रूपये, पुलिस ने किया खुलासा

हनीट्रैप गैंग के सदस्य सरनाम व मुकेश, इनका तीसरा साथी लोकेन्द्र भी पकड़ गया हैग्वालियर. पुलिस ने जमींदार, रिटायर्ड अधिकारियों और अमीर व अकेले बुजुर्गो को हनीट्रैप कर ब्लैकमेल करने वाली गैंग पकड़ी है और 2 महिलाओं समेत 5 लोग (सरनाम, मुकेश और लोकेन्द्र) अभी तक पकड़े जा चुके हैं। गैंग ने हाल ही में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग जमींदार को हनीट्रैप किया था। बुजुर्ग को मिलने बुलाया था और फिर एक रूम पर ले गये। वहां एक महिला न्यूड हो गयी। जमींदार अभी कुछ समझ पाता तभी वहां 2 युवक आ धमके। उनके वीडियो शूट कर ब्लैकमेल कर 10 लाख रूपये मांगे। बुजुर्ग ने देने से मना किया तो जिस महिला ने उसे बुलाया था। उसने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी दी। जमींदार फिर भी विरोध करता रहा तो महिला कंपू थाना पहुंच गयी और दुष्कर्म की शिकायत की। पुलिस को महिला पर शक हुआ। बुजुर्ग ने पूरी कहानी बताई तो पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए हनीट्रैप करने वाली गैंग का खुलासा कर दिया।
क्या है मामला
पनिहार निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग जमींदार हैं। हाइवे से लेकर अंदर गांव तक 60 से 70 बीघा जमीन उनके पास है। जिसकी वर्तमान में कीमत करोड़ों में हैं। बुजुर्ग अभी अकेला है, न उसके पत्नी है न ही बच्चे हैं। यही कारण है कि उसके आगे-पीछे कोई नहीं होने पर हनीट्रैप गैंग ने उसे अपना शिकार बनाया है। कुछ दिन पहले बुजुर्ग के मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया। कॉल करने वाली एक महिला था जिसने अपना नाम कविता बताया। साथ ही कहा कि उसका नंबर उसे अपनी एक सहेली से मिला था। सहेली ने बताया था कि आप मेरी मदद कर सकते हो। कविता ने यह भी कहा कि मैं अकेली हूं और मेरा कोई दोस्त नहीं है। इसके बाद कुछ जरुरी काम होने पर मिलने के लिए कहा। बुजुर्ग के भाई और भाइयों का परिवार ग्वालियर शहर में रहता है। अक्सर उसका आना जाना लगा रहता था। एक दिन पहले बुजुर्ग बात करके ग्वालियर पहुंचा था। यहां उसकी महिला से बात हुई तो उसने कैंसर हिल्स के पास मिलने बुलाया था। यहां जब महिला उसे मिली तो उसने पास ही अपना घर बताते हुए वहां चलकर पूरी बात बताने के लिए इशारा किया। बुजुर्ग को भी लगा कि महिला आगे से बढ़कर बात करने आ रही है तो उसे क्या परेशानी है।
कमरे में पहुंचते ही महिला न्यूड हो गयी और बनाया वीडियो
बुजुर्ग को लेकर महिला कमरे में पहुंची तो उसने बताया कि वह उसे पसंद करती है। इस पर बुजुर्ग कुछ समझ पाता उससे पहले ही महिला ने उसे कपड़े उतारना शुरू कर दिये। कुछ ही सेकेण्ड में महिला न्यूड हो गयी। अभी कोई कुछ समझ पाता तभी 2 युवक अन्दर आ गये। न्यूड महिला के साथ बुजु्रर्ग जमींदार का वीडियो शूट कर लिया। पीछे से एक अन्य महिला और आ गयी। अब सभी ने बुजुर्ग को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उससे कहा कि जो भी रूपये हैं निकाल दें नही ंतो यह वीडियेा वायरल कर देंगे और तेरी इज्जत की धज्जियां उड़ा देंगे।
CCTV फुटेज में खुद साथ जाते दिखी महिला
महिला ने थाना पहुंचकर बुजुर्ग पर उसे जबरन ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। जब महिला कंपू थाना पुलिस को घटनास्थल पर ले गई तो मामला संदिग्ध लगा। CCTV कैमरे देखे गए तो महिला खुद ही बुजुर्ग के साथ जाती दिखी। बाद में बुजुर्ग ने बताया कि महिला का फोन उसके पास आया था। पहले मिस्ड काल फिर वापस काल आया। महिला ने मदद के बहाने ग्वालियर बुला लिया। बताया कि उसकी बुआ ने बुजुर्ग का नंबर दिया था।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

सोनू के तीसरे हत्यारे की गिरफ्तारी के लिये महिलाओं ने घेरा थाना

ग्वालियर. एक दिन पहले 21 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सिंधिया नगर की महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। इस पर थाना विश्ववि़द्यालय पुलिस ने समय रहते हुए तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद ही महिलायें थाने परिसर से हटी।
टीआई उपेन्द्र छारी ने बताया दोनों युवकों को न्यायालय में पेश कर तीसरे आरोपी के संबंध में पूछताछ करना है। इसके लिये पीआर मांगा जायेगा। वैसे तो पुलिस की तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
क्या है घटनाक्रम
21 साल के युवक की हत्या ममेरी बहन की शादी में कर दी गई। वह बारात का स्वागत कर रहा था। आरोपी उसे बुलाकर टेंट के पीछे ले गए और सीने में चाकू घोंपकर मार डाला।घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 12.30 बजे की है। हत्या से 20 मिनट पहले उसने पत्नी के साथ दूल्हा-दुल्हन के पोज में फोटो क्लिक कराए थे। सेल्फी भी ली थी, जो अब सामने आई हैं। दोनों की शादी 9 महीने पहले जून में ही हुई। पत्नी 5 महीने के गर्भ से है। पति के साथ लिए गए यही फोटो पत्नी के लिए जीवनभर की याद बन गए। उसका बुरा हाल है।ग्वालियर पुलिस ने हत्या के आरोप में सुनील और उसके भाई अनिल को झांसी (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया है। पिता वीरू फरार है।