News

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़मप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में महिला थाने के हवलदार का बेटा भी आरोपितों में शामिल, एक गुंडे का पिता फौजी

ग्वालियर. सिटी सेंटर स्थित होटल वेलीव्यू में खदान संचालक कदम सिंह लोधी को गोली मारने वाले 7 आरोपितों में से एक आरोपित महिला थाने के हवलदार अशोक राणा का बेटा है। अशोक राणा के बेटे का नाम अभय सिंह राणा है। उसने भी यहां उपद्रव किया था। वहीं एक आरोपित का पिता फौजी ळै। अब तक पुलिस ने 7 आरोपितों को नामजद किया है। इनके स्वजनों से लेकर रिश्तेदारों तक पर पुलिस दबाव बना रही है लेकिन यह आरोपित अब तक नहीं पकडे जा सके है। इनके मददगारों को राउंड अप कर घंटों पूछताछ की जा रही है। इन पर इनाम घोषित किया जाएगा।
शनिवार की रात सिटी सेंटर स्थित होटल वेलीव्यू में कदम सिंह लोधी अपने भांजे की सगाई में शामिल होने के लिए आए थे। यहां आधा दर्जन से ज्यादा युवक आए। कुछ कंधे पर अंडरगारमेंट रखे थे तो एक युवक अंडरगारमेंट पहनकर ही रिसेप्शन पर पहुंच गया। इन गुंडों ने रिसेप्शन पर हंगामा शुरू कर दिया। जब कदम सिंह ने टोका तो हमलावर हो गए। करीब दो घंटे बाद दोबारा आए और मारपीट शुरू कर दी। फिर गोलियां चलाई। एक गोली कदम सिंह लोधी की कांख में लगी। इस मामले में पुलिस ने सुंदरम दुबे, विशाल कांकर, अभय सिंह राणा, नरसिंह चौहान, रवि शर्मा, कौशल शर्मा, गगन दुबे को नामजद किया है। सोमवार को पड़ताल में सामने आया कि महिला थाने में पदस्थ हवलदार अशोक का बेटा अभय सिंह राणा है। उसने भी यहां उपद्रव किया था। इसके अलावा नरसिंह चौहान के पिता फौजी हैं। अशोक राणा अभी शाजापुर में चुनाव ड्यूटी में गया हुआ है। उधर होटल स्टाफ को भी पुलिस ने अभी इस मामले में क्लीन चिट नहीं दी है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

कौन है विभवकुमार जिन पर हैं स्वाति मालीवाल को पीटने का आरोप

नई दिल्ली. दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट पर बड़ा खुलासा हुआ है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को संज्ञान में लिया है और वह इस मामले में सख्त कार्यवाही करेंगे। संजय सिंह ने बताया कि स्वाति मालीवाल सोमवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने आई थीं वह ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी। तभी विभव कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की। इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस थाने आई थी और सीएम हाउस में सीएम केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ के एक सदस्य पर मारपीठ का आरोप लगाया था।
हालांकि, स्वाति मालीवाल ने अभी तक इस मामले में लिखित शिकायत नहीं की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ेगी। बहरहाल, इस पूरे मामले के केन्द्र में विभव कुमार हैं जिन पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने का आरोप है। विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल का नजदीकी माना जाता है। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए केजरीवाल जब तिहाड़ जेल में बद थे। तब उन्होंने जेल प्रशासन को उन 5 लोगों की लिस्ट दी थी। जिनसे वह मिलना चाहते थे इस लिस्ट में विभव कुमार का नाम भी था।
कौन हैं विभव कुमार?
विभव कुमार और अरविंद केजरीवाल की दोस्ती कई साल पुरानी है. द प्रिंट की एक रिपोर्ट बताती है कि विभव कुमार और अरविंद केजरीवाल कई सालों से साथ काम कर रहे हैं. विभव वीडियो जर्नलिस्ट थे. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन’ एक मैग्जीन निकालती थी. इस मैग्जीन के लिए विभव ही वीडियो एडिट किया करते थे. इंडिया अगेन्स्ट करप्शन वही संस्था है, जिसने 2011 में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया था.समय के साथ दोनों की दोस्ती और गहरी होती चली गई. बताया जाता है कि केजरीवाल का डेली रूटीन भी विभव कुमार ही डिसाइड करते हैं. विभव कुमार को केजरीवाल का ‘राइट हैंड’ माना जाता है.बताया जाता है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त केजरीवाल जब पंजाब जा रहे थे, तब उनके दांत में दर्द उठा. तब कुमार ने ही तुरंत उनके लिए खाने की व्यवस्था की, ताकि वो दवा ले सकें.

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

एमपी के 31 जिलों में भारी बारिश-ओले का अलर्ट, शिवपुरी, गुना और विदिशा सहित कई जिलों में गिरा पानी

छिंदवाड़ा में मंगलवार दोपहर को बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया।भोपाल. मध्यप्रदेश में मंगलवार को भी अचानक मौसम बदल गया। कई जिलों में तेज हवाओं के साथ वर्षा होने लगी। कहीं-कहीं ओले भी गिरे। प्रदेश में गुना, अशोकनगर, विदिशा, शिवपुरी, छिंदवाड़ा और बैतूल के मुलताई में मंगलवार की दोपहर को तेज आंधी के साथ पानी गिरा। मनावर में आंधी -वर्षा से केले की फसल को नुकसान पहुंचा है।
मौसम विभाग ने राज्य के 31 जिलों में वर्षा और ओलावृष्ठि का अलर्ट जारी किया है। 16 मई तक राज्य ममें आंधी-वर्षा का दौर जारी रहेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से ऐसा होगा।
यहां ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग ने श्योपुर, शिवपुरी के कूनो, अशोकनगर, सागर, दमोह, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा के पेंच, छतरपुर के खजुराहो, पन्ना, टीकमगढ़ और दमोह में मध्यम गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने, ओलावृष्टि होने और 60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया है।
यहां बूंदाबांदी की संभावना
कटनी, जबलपुर के भेड़ाघाट, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, आलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, धार, बड़वानी, गुना, बैतूल, निवाड़ी, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, मैहर, सतना, रीवा, शहडोल, अनूपपुर के अमरकंटक और उमरिया में भी हल्की गरज के साथ बिजली चमकने और बूंदाबांदी होने की संभावना है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

दहेज के लिये दुल्हन को घर से निकाला, 10 लाख और कार की डिमांड की

दतिया. शादी के 3 माह के बाद ही दहेज के लिये रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया। नवविवाहिता का आरोप है कि ससुराल वाले उनके मायके वालों से 10 लाख रूपये और एक कार की डिमांड कर रहे हैं। मामले में दुरसडा थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, इमलिया गांव निवासी 24 वर्षीय महिला ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि, उसकी शादी हिंदू धर्म के रीति रिवाज से ररुआ चिनोर के निवासी हरेंद्र सिंह परिहार के साथ नवंबर 2019 को हुई थी। शादी से पहले हुई बातचीत में वर पक्ष को मांग के अनुसार दान दहेज दिया गया था। लेकिन उनकी डिमांड बढ़ती गई और बाद में फिर 10 लाख रुपए और एक कार की मांग की। मांग पूरी न होने पर विवाहिता को 1 जनवरी 2020 को घर से निकाल दिया। तब से विवाहिता अपने मायके में रह रही है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी पति हरेंद्र सिंह परिहार, देवर देवेंद्र और सास रामबेटी पर मामला दर्ज कर लिया है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

फरियादी ही निकला आरोपी, CCTV के फुटेज से हुआ खुलासा, स्वयं फायर कर विरोधियों पर कराई FIR

ग्वालियर. दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में हुए झगड़े के बाद विरोधियों पर हत्या के प्रयास की एफआईआर कराने वाले फरियादी की कहानी झूठी निकली है। फरियादी के झूठ का खुलासा तक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से हुआ है। जब पुलिस ने यह फुटेज देखा तो सइमें हत्या के प्रयास की शिकायत करने वाला ही हाथ में अधिया लेकर फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। जबकि दूसरी तरफ से कोई फायर नहीं किया गया। घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात निर्मल वाटिका कोटेश्वर मंदिर के पास की है। अब पुलिस के टारगेट पर झूठी कहानी गढ़ कर मामला दर्ज कराने वाला फरियादी है। पुलिस जब उसके घर पहुंची तो फरियादी घर से गायब था और बाहर से ताला लगा हुआ है।
ग्वालियर थाने के टीआई जितेन्द्रसिंह तोमर ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी एक होटल में वरूण की जन्मदिन की पार्टी थी। इसमें वरूण के कई दोस्त आये थे। इस दौरान जन्मदिन की पार्टी के बीच गर्व और अमित के बीच पैसों के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़ा होटल के बाहर तक पहुंचा और यहां फायर भी हुए। हंगामा की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस को गर्व ने बताया कि अमित ने अपने 3 साथियों के साथ उससे मारपीट की और जान लेने की नीयत कट्टे से फायर किये थे। पुलिस ने गर्व की शिकायत पर अमित और उसके 3 साथियों पर मामला दर्ज कर लिया था।
घटना की सत्यता जानने निकाले CCTV फुटेज
घटना की सत्यता पता लगाने के लिए पुलिस ने जो CCTV कैमरे के फुटेज निकाले हैं। उसमें देखा जा सकता है कि होटल के बाहर आया गर्व अधिया हाथ में लिए है। कुछ देर रुकने के बाद वह ऊपर की तरफ एक फायर करता है। फिर पीले रंग की टीशर्ट पहना युवक जिसका नाम हनी बताया जा रहा है वह अधिया लेकर एक फायर करता है।
अब फरियादी के घर पर लगा मिला ताला
अब जब पुलिस ने फुटेज के आधार पर पूरे मामले का खुलासा किया और झूठी शिकायत करने वाले कथित फरियादी की तलाश में उसके घर पहुंचे तो ताला लगा मिला है। अब पुलिस कथित फरियादी की तलाश कर रही है।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

चाबहार पोर्ट-भारत-ईरान की एक डील से क्यों परेशान है अमेरिका-चीन-पाकिस्तान

नई दिल्ली. भारत ने ईरान के साथ चाबहार पोर्ट को लेकर एक अहम समझौता किया है। समझौते के तहत अगले 10 साल के लिये चाबहार पोर्ट का सारा कामकाज भारत संभालेगा। इस डील को चीन और पाकिस्तान के लिये झटके के तौर पर माना जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ईरान के साथ हुई इस डील की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत 10 साल तक चाबहार के शाहिद बहिश्ती टर्मिनल को ऑपरेट करेगा। उन्होंने इस समझौते को भारत-ईरान संबंधों और रीजनल कनेक्टिविटी के लिये ऐतिहासिक क्षण बताया है।
यह समझौता भारत की इंडियो पोटर््स ग्लोबल लिमिटेड और ईरान की पोर्ट्स एंड मैरिटाइम ऑर्गनाजेशन () के बीच हुआ है। आईपीजीएल को भारत से बाहर बंदरगाहों को ऑपरेट करने के लिये बनाया गया है। यह पहली बार है। जब भारत विदेश में किसी बंदरगाह को संभालेगा।
चीन-पाकिस्तान के लिए झटका क्यों?
भारत और ईरान के बीच हुए इस समझौते को चीन और पाकिस्तान के लिए झटका माना जा रहा है. चीन, पाकिस्तान में ग्वादर पोर्ट बना रहा है. ग्वादर पोर्ट और चाबहार पोर्ट के बीच सड़क के रास्ते 400 किलोमीटर की दूरी है. जबकि, समंदर के जरिए ये दूरी 100 किलोमीटर के आसपास है. ग्वादर पोर्ट में चीन की मौजदूगी की वजह से चाबहार पोर्ट में भारत का होना फायदेमंद है. चाबहार पोर्ट में भारत की मौजूदगी चीन और पाकिस्तान की गोलबंदी को तगड़ा जवाब देगी
भारत को इससे क्या मिलेगा?
व्यापार: यह बंदरगाह भारत की पहुंच मध्य एशिया-यूरोप तक कर रहा है. मध्य एशिया से होकर यूरोप जाने वाले रास्ते पर पाकिस्तान व्यापार में भारत की पहुंच को सीमित कर रहा था. इसके अलावा शिपमेंट में कमी कर रहा था. चाबहार बंदरगाह के व्यापार केंद्र बनने से भारत में चावल, चीनी और आयरन ओर के आयात बढ़ने की उम्मीद है.
कनेक्टिविटी: चाबहार रूट और आईएनएसटीसी एक-दूसरे के पूरक बनकर भारत को व्यापार और विकास के लिए यूरेशिया और रूस से जोड़ेंगे. सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि पाकिस्तान को बायपास कर सीधे ईरान और अफगानिस्तान पहुंचा जा सकेगा.
सुरक्षा: भारत अरब सागर में चीन की मौजूदगी और दखलंदाजी का विरोधी करता है. चीन पहले ही पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट में भारी भरकर निवेश कर रहा है. चाबहार पोर्ट पर नियंत्रण से भारत को चीन के विस्तार पर नजर रखने और मुकाबला करने में मदद मिलेगी.

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से नामांकन दाखिल किया

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया है। राममंदिर का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास़्ी सहित 4 प्रस्तावक भी उनके साथ रहे। पीएम ने 2 सेट में नामांकन दाखिल किया है। प्रधानमंत्री नामांकन कक्ष में खड़े रहे। जब चुनाव अधिकारी ने उन्हें कुर्सी पर बैठने के लिये कहा, तब वह बैठे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नामांकन के दौरान मौजूद रहें।
प्रधानमंत्री सुबह 9.30 बजे दशाश्वमेघ घाट पहुंचे। जहां उन्होंने 20 मिनट गंगा पूजन किया और इसके बाद आरती कर क्रूज से नमो घाट पहुंचे। पीएम ने काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। नामांकन करने के बाद रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच गये हैं। यहां सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, लोजपा (R) प्रमुख चिराग पासवान, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी पहुंचे।पीएम के प्रस्तावकों में गणेश्वर शास्त्री के अलावा बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर शामिल रहे। ये तीनों भाजपा के स्थानीय नेता हैं। प्रस्तावकों में जातीय समीकरण को साधने की कोशिश की गई। एक ब्राह्मण, 2 OBC और एक दलित चेहरा है।

Newsखेलमप्र छत्तीसगढ़राजनीति

संभागायुक्त के 2 बच्चे तरण पुष्कर में स्वीमिंग करने गये थे, क्लोरीन की अधिक मात्रा होने पर हुए बीमार

ग्वालियर. इन दिनों संभागायुक्त सुदाम खाड़े के 2 बच्चे उल्टियां और शरीर पर खुजली होने के दौर से गुजर रहे है। जिन्हें फूलबाग स्थित प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसा पता चला है कि वह तरण पुष्कर के स्वीमिंग पूल में तैराकी करने गये थे। वहां क्लोरीन की अधिक मात्रा होने पर उनको शरीर परद खुजली और उल्टी की बीमारी से ग्रसित हो गये।
जिसके बाद उनको फूलबाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाथ बच्चोंकी हालत खतरे से बाहर है और वह स्वस्थ्य है। स्वीमिंग पूल में क्लोरीन की मात्रा ज्यादा होने की गोपनीय जांच शुरू हो चुकी है। संभागायुक्त सुदाम खाड़े के 2 बच्चे नगरनिगम के तरणपुष्कर में स्वीमिंग सीखने के लिये जाते है। रविवार का ेवह पूल से बाहर आते ही उल्टियां करने लगे। अचाक उनको शरीर पर खुजली होने लगी। जिस पर तत्काल उनको फूलबाग स्थित एक प्रायवेट अस्पताल में दिखाया गया। प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराने के बाद जेएएच के कुछ वरिष्ठ चिकित्सक उनको देखने के लिये देखने के लिये भी पहुंचे। लेकिन पूरे मामला गोपनीय है और कोई भी कुछ नहीं कह रहा है। इतना जरूर पता लगा है कि स्वीमिंग पूल में क्लोरीन की मात्रा अधिक होने पर बच्चों को स्किन डिसीज और उल्टियां हो रही थी। रविवार को उनको भर्ती कराया गया थाि। सोमवार को उनकी हालत बिल्कुल स्वस्थ्य थी।
क्लोरीन की मात्रा अधिक होने पर आ रही हैं शिकायतें
नगर निगम द्वारा संचालित तरण पुष्कर स्विमिंग पूल में कुछ दिन से क्लोरीन की मात्रा अधिक होने से वहां तैराकी सीखने आने वालों को इंफेक्शन हो रहा है। इसकी लगातार शिकायत भी की जा रही है। अब इस मामले की जांच की तैयारी की जा रही है। यहां कर्मचारी ने मानक से ज्यादा क्लोरीन मिला दिया। जिसके वजह से बच्चे बीमार हुए हैं।
अभी बच्चों का इलाज चल रहा है
इस मामले में संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े का कहना है कि अभी बच्चों की अस्पताल से छुट्‌टी नहीं हुई है। उम्मीद है कि आज (मंगलवार) को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल जाएगा। स्विमिंग पूल से ही बच्चों की तबीयत खराब हुई है।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

काशीवासियों ने मुझे बनारसिया बना दिया है-पीएम नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली. पीएम नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार नामांकन से पहले कहा है कि मुझे गंगा ने यहां बुलाया है। मां गंगा ने मुझे गोद लिया है। पीएम अपनी मां को याद कर भावुक हो गये। पीएम ने कहा कि मां के निधन के बाद ही गंगा ही मेरी मां है। उन्होंने कहा है कि 10 वर्ष पूर्व यहां प्रतिनिधि बनने के लिये आया था। 10 वर्ष में उन नागरिकों और काशीवासियों ने देखते ही देखते मुझे बनारसिया बना दिया।
पीएम ने कहा है कि लोगों के प्यार को देखकर मुझे लगता है कि मेरी जिम्मेदारी और दायित्व रोज बढ़ रहा है। हर काम को परमात्मा की पूजा समझकर करता हूं। हर काम को ईश्वर की आराधाना समझकर करता हूं। जनता जर्नादन को ईश्वर कारूप मानता हूं। पीएम मोदी का कहना था कि जनता मेरे लिये ईश्वर का
ईश्वर मानता हूं देशवासियों को
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना था कि शायद परमात्मा ने स्वयं मुझे किसी किसी काम के लिये भेजा है। परमात्मा ने भारतभूमि के लिये मुझे चुना और एक प्रकार से मैं सारे संबंधों से विरक्त होकर हर काम को परमात्मा की पूजा समझकर करता हूं मैं 140 करोड़ देशवासियों को ईश्वर का रूप मानता हूं। परमात्मा ने मुझे जितना जीवन दिया है। उसका एक-एक क्षण और शरीर का एक-एक कण सिर्फ और सिर्फ मां भारती के लिये है।

 

NewsPoliticsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

एलिवेटेड रोड के दूसरे चरण को लेकर मिट्टी की जांच शुरू

ग्वालियर. स्वर्ण रेखा पर बन रहे एलिवेटेड रोड के दूसरे चरण को लेकर मिट्टी की जांच की जा रही है। कंस्ट्रक्शन का ठेका लेने वाली पीएनसी इंफ्रा ने छप्परवाला पुल, फूलबाग गुरूद्वारे, नदी गेट से लक्ष्मीबाई प्रतिमास्थल तक की सड़क पर मशीनें लगाकर इस जांच को शुरू किया गया है। मशीन के माध्यम से सड़क किनारे गहरे गड्डे किये जा रहे हैं और उसमें से मिट्टी के सैम्पल लेकर उनकी जांच कराई जा रही है।
यह मिट्टी की जांच आचार संहिता खत्म होने से पूर्व पूरी करने की कोशिश की जा रही है, ताकि जून में आचार संहिता हटने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो सके। जिस कंपनी को निर्माण करने का ठेका मिला है उसके साथ लोक निर्माण विभाग के ब्रिज सेक्शन का अनुबंध हो जायेगा। जून के तीसरे सप्ताह तक यह अनुबंध होने की अनुमान है।
गौरतलब है कि गिरवाई पुलिस चौकी के पास से तारागंज, जनकगंज होते हुए छप्परवाला पुल से फूलबाग गुरूद्वारा होकर लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक 7.4 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड दूसरे चरण में बनाई जानी है। जिसकी कुल लागत 962 करोड़ रुपए है। वहीं पहले चरण में लक्ष्मीबाई स्थल से शर्मा फार्म रोड तक 6.5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड पहले चरण में बनाई जा रही है।