Author: Vishal Jha

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़राज्य

स्लोवाकिया के पीएम को मारी गोली, हालत नाजुक, गोली पेट में लगी, एक हमलावार पकड़ा गया

स्लोवाकिया. यूरोपीय देश स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको को बुधवार 15 मई को हमलावरों ने गोली मार दी। गोली उनके पेट में लगी है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। समाचार एजेंसी टीएएसआर के अनुसार संसद के के उपाध्यक्ष लुबोस ब्लाहा ने स्वयं इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार 4 गोलियां चलाई गयी थी।
पुलिस ने हमालवर को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। यह हमला तब हुआ जब प्रधानमंत्री हैंडलोवा शहर में एक सांस्कृतिक हॉल के बाहर भाषण दे रहे थे। स्लोवाकिया की राष्ट्रपति जुजाना कैपुतोवा ने हमले की निंदा की है। उन्होंने इसे क्रूर बताया और प्रधानमंत्री फिको के जल्द स्वस्थ्य होने की ईशवर से कामना की है।

पुलिस ने मौके से हमलावर को पकड़ा लिया है।
पुलिस ने मौके से हमलावर को पकड़ा लिया है।

हमले की तस्वीरें देखे…

जब हमला हुआ प्रधानमंत्री हैंडलोवा शहर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे
जब हमला हुआ प्रधानमंत्री हैंडलोवा शहर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे
गोली लगने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को सुरक्षाबलों ने गाड़ी में बैठाया।
गोली लगने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को सुरक्षाबलों ने गाड़ी में बैठाया।
गोली चलने के बाद भीड़ और पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
गोली चलने के बाद भीड़ और पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी को कुछ देर तक हमले वाली जगह पर ही हथकड़ी लगाए रखा।
पुलिस ने आरोपी को कुछ देर तक हमले वाली जगह पर ही हथकड़ी लगाए रखा।
पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया।

राजधानी से 180 किलोमीटर दूर हुआ हमला
हमला हैंडलोवा शहर में हुआ, जो राजधानी ब्रातिस्लावा से लगभग 180 किलोमीटर दूर हुआ। यूरोपियन कमीशन की चीफ ने हमले की निंदा की है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि ऐसी हिंसा के लिए हमारे समाज में कोई जगह नही है। ऐसे हमले लोकतंत्र में हमारी (सरकार) की भलाई को कमजोर करता हैं।स्लोवाकिया में 30 सितंबर 2023 के संसदीय चुनाव में फिको ने जीत हासिल की थी। इसके बाद वो विवादों में रहने लगे थे। पहले उन्होंने यूक्रेन को सैन्य सहायता देने पर रोक लगा दी थी। फिर सरकारी टी वी चैनल Rtvs पर रोक लगा दी थी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

चौकीदार ने बैंक में 40 लाख रूपये की लूट करवाई

दमोह. एक चौकीदार ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर बैंक में 40 लाख की लूट करवाई है। पुलिस ने महज 7 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया और इसके बाद पूरे स्टाफ को हिरासत में ले लिया। मामला जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की माध्यांचल ग्रामीण बैंक का है। पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात लगभग 8 बजे बैंक के चौकीदार रोहित विश्वकर्मा ने सूचना दी कि बैंक में 5 नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया है। बदमाश उसे घायल कर बैंक के रूपये लूट कर ले गये हैं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
इस बीच घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों के हाथ से 100 के नोटों की 2 गड्डियां बैंक के बाहर नाली में भी गिर गयी। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया । भागते वक्त आरोपी बैंक के सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी साथ में ले गये। इसलिये कोई फुटेज पुलिस के पास नहीं थे। पुलिस को चौकीदार पर संदेह हुआ। जब राम में उससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

चौकीदार ने शरीर पर बनाए घाव के निशान

प्लानिंग में शामिल चौकीदार ने खुद अपने शरीर पर कटर से घाव के निशान बनाए, ताकि पुलिस को उसे पर संदेह न हो। इसके अलावा उसने तीन की जगह पांच आरोपियों के घटना में शामिल होने की बात बताई, लेकिन पूछताछ में उसने इस षड्यंत्र को कबूल कर लिया। आरोपी चौकीदार ने पुलिस को यह भी बताया कि बैंक मैनेजर लॉकर की चाबी छोड़कर चले गए थे।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रात तक पुलिस को यह बताया जा रहा था कि 40 लाख रुपए की लूट हुई है, लेकिन पुलिस ने आरोपियों से 42 लाख रुपए रिकवर किए हैं। रात 8 बजे हुई इस घटना से जुड़े आरोपियों को पुलिस ने सुबह 3 बजे अपनी गिरफ्त में ले लिया।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़मप्र छत्तीसगढ़राज्य

केंद्र सरकार ने पहली बार 14 लोगों को सीएए के तहत जारी किया नागरिकता प्रमाण पत्र

नई दिल्ली. नागरिकता (संशोधन) अधिनियम या सीएए के तहत 14 लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र का पहला सेट आज जारी किया गया। केंद्र द्वारा इसे अधिसूचित करने के लगभग दो महीने बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से सताए गए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय राष्ट्रीयता प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की गई। सीएए के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए बिना दस्तावेज वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों के लिए नागरिकता आवेदन की योग्यता अवधि 11 से घटाकर 5 वर्ष कर दी गई है।
केंद्रीय गृह सचिव ने बांटे प्रमाण पत्र
केंद्रीय गृह सचिव श्री अजय कुमार भल्ला ने दिल्ली में आवेदकों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे और सीएए की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला। संवाद सत्र के दौरान सचिव डाक, निदेशक (आईबी), भारत के रजिस्ट्रार जनरल और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
इसी साल 11 मार्च को लागू हुआ कानून
सीएए को बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय राष्ट्रीयता प्रदान करने के लिए दिसंबर 2019 में अधिनियमित किया गया था। इनमें हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई शामिल हैं। कानून बनने के बाद इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई लेकिन जिन नियमों के तहत भारत की नागरिकता दी जानी थी, उन्हें चार बाद 2024 में 11 मार्च को जारी किया गया। सत्तारूढ़ भाजपा ने इस कानून को लागू होने में देरी की वजह महामारी को बताया।

LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़मप्र छत्तीसगढ़राज्य

तरुण पुष्कर में 8 दिन से खराब था स्वीमिंग पूल का पानी फिल्टर करने वाला प्लांट, कई बच्चे बीमार पड़ गए

ग्वालियर. शहर के वीआईपी स्वीमिंग पूल का पानी पिछले 8 दिन से साफ नहीं हो रहा था क्योंकि पानी का फिल्टर करने वाला प्लांट पिछले एक सप्ताह से खराब था लेकिन इस बीच किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया और हर दिन पानी में बैक्टीरिया रोकने के लिए क्लोरीन डालते रहे और प्रतिदिन करीब 800 लोग इस स्वीमिंग पूल में तैराकी भी सीखते रहे जिसके कारण इसमें गंदगी बढती गई और हालात बिगडते चले गए और जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया।
उल्टी,आंखों में जलन और अन्य कई तरह की परेशानियां शुरू हो गईं
यही कारण रहा कि बच्चे बीमार पड़ गए। जिसमें खुद प्लांट का संधारण करने वाले कर्मचारी बता रहे हैं कि प्लांट में पानी का फिल्टर करने वाला एक टैंक महीनों से खराब है जबकि दूसरा एक सप्ताह से ठीक से काम नहीं कर रहा है,जिसकी भनक भी नहीं लगी। इसी लापरवाही के कारण यह हादसा हो गया। गौरतलब है कि रविवार को संभागायुक्त सुदाम खाड़े के दोनों बेटों के मुंह में उस वक्त पानी चला गया जब वह तैराकी सीख रहे थे। क्लोरीन वाटर बच्चों के शरीर में पहुंचा तो उन्हें उल्टी,आंखों में जलन और अन्य कई तरह की परेशानियां शुरू हो गईं। जिसके चलते उन्हें निजी अस्पताल के आइसीयू में दो दिन रखना पड़ा। इसी तरह से समस्या अन्य बच्चों को भी हुई तो हड़कंप मचा और नगर निगम की लापरवाही उजागर हो गई।
पीला पड़ चुका था पानी
तरुण पुष्कर के कर्मचारी खुद इस बात स्वीकार रहे हैं कि स्वीमिंग पूल का पानी पीला दिखाई देने लगा था। लेकिन यह किसी को समझ नहीं आया कि पानी पीला क्यों पड़ रहा है। तब यह माना गया कि इस वक्त तेज हवाएं चल रही है जिसके कारण बाहर से धूल,पत्ते आदि उसमें गिर जाते हैं। जिसके कारण पानी का रंग बदला हुआ लग रहा है। इसलिए स्वीमिंग पूल में हवा से गिरने वाली गंदगी छलनी से बाहर निकाल दी जाती और लोगों के लिए खोल दिया जाता था। तरुण पुष्कर के स्वीमिंग पूल के कोच के रूप में सहायक खेल अधिकारी अयोध्याशरण शर्मा खुद पदस्थ है।जिन्होंने पानी में घुल रही गंदगी पर ध्यान नहीं दिया जबकि पूल पर 10 लाइफ गार्ड भी तैनात हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

भांजे की सगाई में मामा को गोली मारने वाले एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार

ग्वालियर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पटेल नगर स्थित द वैली व्यू होटल में पीताम्बरा कॉलोनी यादव धर्मकांटा निवासी सूरज लोधी की इंगेजमेंट का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। इस दौरान होटल में ठहरे विशाल कांकर, सुंदरम दुबे, नरसिंह चौहान, अभय राणा और कौशल शर्मा से विवाद हो गया था। विवाद के बाद आरोपियों ने सुरज पाल व उसके मामा कदम सिंह लोधी की मारपीट कर गोली मार दी थी, जिसमें फरियादी के मामा कदम सिंह घायल हो गये थे। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से आरोपी फरार थे।
उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की टीमों को लगाया गया था। 15 मई को तकनीकी सहायता के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त प्रकरण का एक आरोपी नरसिंह चौहान मुरैना में है।
क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीम को फरार बदमाष को पकड़ने हेतु मुरैना भेजा गया। मुरैना में पुलिस टीम द्वारा आरोपी की संभावित ठिकानों पर तलाष की गई, तलाषी के दौरान जानकारी मिली की उक्त आरोपी मुरैना से ग्वालियर निकल गया है। पुलिस टीम वापस ग्वालियर आई और तकनीकी सहायता के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी डीडी नगर, शताब्दीपुरम पहाड़ी के पास मौजूद है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो घटनास्थल के वीडियो फुटेज में दिख रहा व्यक्ति खड़ा दिखा। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर आरोपी ने मौके से भागने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर पकड़े गये संदिग्ध ने अपना नाम नरसिंह चौहान पुत्र अमर सिंह चौहान निवासी शंकरपुरी गली नं. 3 शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद(उ.प्र.) हाल निवासी शताब्दीपुरम डीडी नगर का होना बताया। पकड़े गये आरोपी से थाना विश्वविद्यालय के उक्त अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर उसने जुर्म करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी से उसके अन्य साथियों तथा हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं। पकड़े गये आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।
थाना प्रभारी विश्वविद्यालय टीआई उपेन्द्र छारी, एसआई राजीव सोलंकी, संजू सिंह, प्र.आर. अनिल शर्मा, कुलदीप यादव, आरक्षक. चालक प्रमोद यादव आदि को आरोपी की घेराबंदी कर दबोचने में कामयाबी मिली।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

शहर में संचालित स्विमिंग पूलों को कराना होगा निगम के खेल विभाग में पंजीयन, 5 सदस्यीय समिति करेगी जांच

ग्वालियर – नगर निगम, ग्वालियर द्वारा मध्यप्रदेश नगर पालिका तरण तालों का विनियमन आदर्श उपविधियां, 2011 के तहत् नगर निगम सीमान्तर्गत समस्त संचालित एवं भविष्य में निर्मित होने वाले तरण तालों (स्विमिंग पूलों) के विनियमन यानी निर्माण एवं संचालन के मापदण्डों की पूर्ति कराये जाने हेतु योजना तैयार की जा रही है, इस योजना में नगर निगम सीमान्तर्गत आने वाले समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्थलों जैसे स्कूलों, होटलों, क्लबों, सस्थाओं, एजेंसियों, मैरिज गार्डनों आदि पर संचालित तरण तालों को निर्धारित मापदण्डों की पूर्ति कराये जाने हेतु नगर निगम, ग्वालियर के खेल विभाग से पंजीयन कराया जाना अनिवार्य होगा।
अपर आयुक्त मुनीश सिंह सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) क्र. 313, बुधवार, भोपाल दिनांक 29.06.2011 में उल्लेखित निर्देशों के क्रम में विगत दिवसों में घटित हुयी घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये जनसामान्य की सुरक्षा हेतु आयुक्त नगर निगम हर्ष सिंह द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिन तरण तालों के संचालकों द्वारा विनियमन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है ऐसे तरण तालों को संचालक स्वयं निर्धारित मापदण्डों की पूर्ति ना होने तक बन्द रखें।
संचालित पूलों की जांच किये जाने हेतु एक 05 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, गठित समिति नगर निगम सीमान्तर्गत संचालित हो रहे पूलों की जांच करेगी एवं नियमानुसार संचालित पूलों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

चारधाम यात्रा में MP के तीर्थयात्री फंसे, 2 दिन से फंसे है भोपाल और टीकमगढ़ के यात्री, केदारनाथ के दर्शन में 5-6 घंटे लग रहे

भोपाल. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर गये मध्यप्रदेश के तीर्थयात्री भी फंसे हुए हैं। कोई केदारनाथ में हैं तो कोई गंगोत्री-बद्रीनाथ के रूट पर, इससे खाने-पीने की परेशानी भी खड़ी हो गयी है। गंगोत्री के रास्ते पर भोपाल-टीकमगढ के कुछ यात्री 2 दिन तक फंसे रहे। जैसे-तैसे आगे बढ़े तो केदारनाथ और तोंगनाथ के रास्ते पर जाम में फंस गये।

यह तस्वीर गंगोत्री से 52 किमी पहले गंगनानी पर लगे लंबे जाम की है।
भोपाल के एक यात्री मनोज पांडे ने बताया जाम की वजह से अब गंगोत्री की भीड केदारनाथ-बद्रीनाथ् की ओर डायवट हो गयी है। लेकिन यहां भी दर्शन करने में 5 से 6 घंटे लग रहे हैं। भोपाल के प्रदीप सोनी ने बताया कि पत्नी ज्योति सोनी, बेटी निकिता और पारिवारिक मित्र गंगाराम के साथ अभी वह तोंगनाथ की यात्रा पर है। परिवार 8 मई को भोपाल से चारधाम की यात्रा पर निकला था। गंगोत्री के रास्ते के अलावा तोंगनाथ के रास्ते पर भी 5 से 6 किमी लम्बा जाम है।

भोपाल से चारधाम यात्रा पर गए प्रदीप सोनी अपने परिवार के साथ।
भोपाल से चारधाम यात्रा पर गए प्रदीप सोनी अपने परिवार के साथ।

गंगोत्री न जाते हुए बद्रीनाथ की ओर चले गए
उन्होंने बताया कि अभी हम जोशी मठ पर है, जो बद्रीनाथ के रूट पर है। गंगोत्री न जाते हुए बद्रीनाथ की ओर बढ़ गए हैं। टीकमगढ़-भोपाल के दो-दो साथी अभी भी गंगोत्री के रूट पर ही फंसे हुए हैं। उनसे लगातार संपर्क कर रहे हैं।
भोपाल के यात्रियों को अमरनाथ और चारधाम यात्रा कराने वाले रिंकू भटेजा ने बताया कि भोपाल से चारधाम की यात्रा पर गए सभी यात्री अभी सुरक्षित हैं। हालांकि, जाम की वजह से उनके सामने खाने-पीने की दिक्कतें हो रही हैं। हम भी तीर्थ यात्रियों के संपर्क में है।

बिना रजिस्ट्रेशन के पहुंचे हजारों लोग
भोपाल के अवधपुरी के मनोज पांडे ने बताया कि मेरे अलावा मित्र रामजी गुप्ता, तरुण सिंह और कैलाश सोनी चारधाम यात्रा पर हैं। हम सभी गंगोत्री के रास्ते से निकल गए हैं। इस रूट को वन-वे करके खुलवाया जा रहा है। दो-तीन और साथी थे, जो गंगोत्री के रास्ते पर 2 दिन तक फंसे रहे। पांडे ने बताया, बिना रजिस्ट्रेशन के यहां हजारों लोग पहुंच गए हैं। जाम के चलते गंगोत्री की भीड़ अब केदारनाथ-बद्रीनाथ की तरफ डायवर्ट हो गई है, लेकिन अधिक भीड़ होने से यहां भी दर्शन करने में 5 से 6 घंटे लग रहे हैं।

NewsPoliticsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

बेटे ने मां-बाप को पीट-पीटकर मार डाला

मुरैना. बेटे ने बुजुर्ग मां -पिता की हत्या कर दी। आरोपी ने लोहे की रॉड से इस कदर पीटा कि बुजुर्ग दम्पत्ति की जान चली गयी। घटना मंगलवार की रात बसैया थाना इलाके के कुतवार गांव की है। आरोपी फरार बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह पुलिस ने गांव पहुंचकर लोगों से पूछताछ की है।
आरोपी हरेन्द्र पैसे को लेकर मां-पिता से अक्सर झगड़ा करता था। लोगों की मानें तो वह पहले भी मां-पिता पर हमला कर चुका था। मं्रगलवार की रात सोते समय आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। छोटा भाई डैनी बीच-रखााव के लिये आया तो आरोपी उसे भी मारने के लिये दौड़ा। इस पर उसने भागकर अपनी जान बचाई। उसने घटना की जानकारी अपने से बड़े भाई पंकज को फोन पर दी। पंकज की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

उपपुलिस अधीक्षकों को प्रशिक्षण में सेवा उन्‍मुखीकरण पर विशेष सत्र संपन्‍न

प्रमुख सचिव गृह तथा विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) ने दिया मार्गदर्शन
भोपाल, मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भोपाल में 43वें बैच के उप पुलिस अधीक्षकों के बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान सेवा में उन्मुखीकरण हेतु एक विशेष सत्र मंगलवार 14 मई को आयोजित किया गया। इस सत्र में श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिव गृह विशेष रूप से उपस्थित हुये। प्रशिक्षु अधिकारियों को सेवा में सफलता हेतु उपलब्धता,उत्सुकता एवं उद्यमिता के तीन सूत्र बताये। उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि वर्दी धारण करते ही आपको जनता के लिए हर समय उपलब्ध रहना होगा। आपका यह उत्तरदायित्व है कि आपके पास आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आप सुनें और उसकी समस्या का कानूनी तरीके से समाधान करें।
आप दो वर्ष के प्रशिक्षण में तो पुलिसिंग का प्रशिक्षण हासिल करेंगे ही लेकिन प्रशिक्षण के उपरान्त भी आपको सम्पूर्ण सेवाकाल में सीखने के लिए उत्सुक रहना होगा, तभी आप अपनी नौकरी के साथ न्याय कर पाएंगे। श्री दुबे ने कहा कि उद्यमिता ही एक शासकीय सेवक को सफल बनाती है। आपको हर समय कड़ी मेहनत से अपना कार्य करते हुए जनता के बीच अपनी अच्छी छवि निर्मित करनी है। उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं में समन्वय एवं समर्पण से कार्य करने की सलाह भी दी। श्री दुबे ने कहा कि पुलिस सेवा में रहकर हमें कमजोर वर्गों की सहायता करने के लिये हमेशा तत्पर रहना चाहिये। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय की प्रशिक्षण शाखा की विशेष पुलिस महानिदेशक श्रीमती अनुराधा शंकर ने भी प्रशिक्षुओं को संबोधित किया। उन्होने बताया कि सभी प्रशिक्षु अधिकारी लोक सेवक की श्रेणी में आते हैं, जिन्हें संविधान व कानून की मंशा के अनुरूप निर्भीकता व स्वतंत्रता से कार्य करना चाहिये। उन्होंने प्रशिक्षण की महत्ता को रेखांकित करते हुये प्रशिक्षुओं को अपना संपूर्ण प्रशिक्षण पूरे मनोयोग से प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण व प्रशिक्षण की रूपरेखा अकादमी के उप निदेशक मलय जैन ने प्रस्तुत की तथा पुलिस अधीक्षक, पीटीएस भौंरी श्रीमती रश्मि पाण्डेय ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) नीरज पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर श्रीमती इरमीन शाह, पुलिस मुख्यालय एवं पुलिस अकादमी के सभी अधिकारी, प्रशिक्षक व स्टाफ उपस्थित रहे।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

राजामाता का माधवीराजे सिंधिया का पार्थिव शरीर प्लेन 11 ग्वालियर आयेगा, 3 बजे अंतिम दर्शन और 5 बजे अंतिम संस्कार किया जायेगा

शिवराज बोले-ग्वालियर की जनता की चिंता की, परिवार को संभाला

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- वे सक्रिय राजनीति में नहीं थी लेकिन ग्वालियर की जनता की चिंता उन्होंने हमेशा की। माधवराव जी के जाने के बाद परिवार को संभाला। ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को मार्गदर्शन दिया। मैं ऐसी स्नेहमयी राजमाता के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

सिंधिया के दिल्ली आवास पर राजमाता को श्रद्धांजलि की चार तस्वीरें

ग्वालियर. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजामाता माधवीराजे सिंधिया का निधन हो गया वह 75 वर्ष की थी। उन्होंने बुधवार की सुबह 9.28 बजे दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। पार्थिव शरीर बुधवार की दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक उनके दिल्ली वाले आवास पर रखा गया है। फिर गुरूवार की सुबह 11 बजे ग्वालियर लायी जायेगी। ग्वालियर में दोपहर 3 बजे तक अंतिम दर्शन के लिये रखा जायेगा। अंतिम संस्कार ग्वालियर में शाम 5 बजे किया जायेगा। माधवीराज के निधन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई नेताओं ने दुःख जताया ाहै।
राजामाता माधवीराजे सिंधिया मूलतः नेपाल की निवासी थी। वह नेपाल राजघराने से संबंध रखती थी। उनके दादा जुद्ध शमशेर बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री थे। राणा वंश के मुखिया भी रहे। 1966 में माधवराव सिंधिया के साथ उनका विवाह हुआ था।