Author: Vishal Jha

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

लोन सस्ते होंगे, RBI ने ब्याज दर 0.25% घटाई

नई दिल्ली. आने वाले दिनों में लोन सस्ते हो जाएंगे। मौजूदा ईएमआई भी घट जाएगी। आरबीआई ने रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत घटाकर 5.25 प्रतिशत कर दिया है। इस कटौती का फैसला मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी की 3 से 5 दिसंबर तक चली मीटिंग में लिया गया। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 5 दिसंबर को इसकी जानकारी दी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई जिस रेट पर बैंकों को लोन देता है उसे रेपो रेट कहते हैं। जब आरबीआई रेपो रेट घटाता है, तो बैंकों को सस्ता कर्ज मिलता है और वो इस फायदे को ग्राहकों तक पहुंचाते हैं। यानी, आने वाले दिनों में होम और ऑटो जैसे लोन 0.25 प्रतिशत तक सस्ते हो जाएंगे। ताजा कटौती के बाद 20 साल के 20 लाख के लोन पर ईएमआई 310 रुपए तक घट जाएगी। इसी तरह 30 लाख के लोन पर ईएमआई 465 रुपए तक घट जाएगी। नए और मौजूदा ग्राहकों दोनों को इसका फायदा मिलेगा।

रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट में कमी का ऐलान किया। - Dainik Bhaskar
रेपो रेट के घटने से हाउसिंग डिमांड बढ़ेगी
रेपो रेट घटने के बाद बैंक भी हाउसिंग और ऑटो जैसे लोन्स पर ब्याज दरें कम करते हैं। ब्याज दरें कम होने पर हाउसिंग डिमांड बढ़ेगी। ज्यादा लोग रियल एस्टेट में निवेश कर सकेंगे। इससे रियल एस्टेट सेक्टर को बूस्ट मिलेगा।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

रीयूजेबल रॉकेट लांचिंग फेल, ऑर्बिट तक पहुंचा था, पृथ्वी पर लौटते ही फटा, यह टेक्नोलॉजी केवल अमेरिका के पास

बीजिंग. चीन की लीडिंग प्रायवेट स्पेस कम्पनी लैंडस्पेस ने 3 दिसम्बर कोअपना पहला रीयूजेबल रॉकेट जेडक्यू-3वाय1 लांच किया। रॉकेट ने सफलतापूर्वक ऑर्बिट हासिल की है। लेकिन फर्स्ट स्टेज बूस्टर की लैंडिंग के बीच खराबी आ गयी। यह रिकवरी साइट के ऊपर ब्लास्ट हो गया। यह चीन का पहले ऐसा प्रयास था। जहां रीयूजेबल रॉकेट को ऑर्बिट में भेजा गया।
अमेरिका अब भी इकलौता देश है। जिसका ऑर्बिटन क्लास बूस्अर धरती पर सफलतापूर्व लौटा है। इलॉन मस्क की कम्पनी स्पेस एक्स ने फाल्कन 9 रॉकेट के माध्यम से सबसे पहले ऐसा किया था। इसके अलावा जेफ बोजेस की कम्पनी ब्लू ओरिजिन ऐसा कर चुकी है। पिछले माह न्यू ग्लेन अपने दूसरे मिशन में बूस्टर को रिकवर करने और रीयूज करने में कामयाब रहा था।

मिशन की 2 तस्वीरें…

चीन की कंपनी लैंडस्पेस ने 3 दिसंबर को अपना पहला रीयूजेबल रॉकेट ZQ-3 Y1 लॉन्च किया।
चीन की कंपनी लैंडस्पेस ने 3 दिसंबर को अपना पहला रीयूजेबल रॉकेट ZQ-3 Y1 लॉन्च किया।
रॉकेट ने लिफ्टऑफ से लेकर ऑर्बिट इंसर्शन तक का पूरा सफर तय कार्यक्रम के अनुसार किया।
रॉकेट ने लिफ्टऑफ से लेकर ऑर्बिट इंसर्शन तक का पूरा सफर तय कार्यक्रम के अनुसार किया।

रीयूजेबल टेक्नोलॉजी का परीक्षण करना
इस मिशन का उद्देश्य रॉकेट को लो-अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) तक ले जाना और फर्स्ट स्टेज को वापिस पृथ्वी पर लैंड करना था। हालांकि, आग लगने की वजह से वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया। विशेषज्ञों का कहना है कि छोटी-मोटी टेक्नीकल प्रॉब्लम ने रॉकेट को फेल कर दिया। इस प्रॉब्लम को ठीक करने में अधिक समय नहीं लगेगा। कम्पनी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि यह पहला टेस्ट था। डेटा से हम अगली फ्लाइट्स को और मजबूत बनायेंगे।
यह परीक्षण चीन की कॉमर्शियल स्पेस सेक्टर का हिस्टोरिक मोमेंट था। क्योंकि यह पहली बार किसी चायनीज प्रायवेट फर्म ने ऑर्बिटल टेस्ट के साथ फर्स्ट स्टेज रिकवरी ट्रायल किया है।अभी तक चीन के पास सिंगल यूज रॉकेट्स हैं। लेकिन रीयूजेबल से कॉस्ट 30-50 प्रतिशत कम हो सकती है।
मिथेन-पवार्ड इंजन से चलता है रॉकेट
टेस्ट कैसे रहा: लॉन्च स्मूथ हुआ लेकिन रिटर्न के दौरान फटा
रॉकेट को दोपहर में चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्च किया गया।
रॉकेट ने लिफ्टऑफ से लेकर ऑर्बिट इंसर्शन तक का पूरा सफर तय अनुसार किया।
लैंडस्पेस के इंजीनियर्स ने लाइव अपडेट्स में बताया कि टेलीमेट्री डेटा परफेक्ट था।
फर्स्ट स्टेज रिटर्न के दौरान किसी गड़बड़ी के कारण हवा में ही इसमें आग लग गई।
इसकी वजह रॉकेट की हीट शील्ड या पैराशूट सिस्टम में कोई गड़बड़ी हो सकती है।ZQ-3 Y1 एक मीडियम-लिफ्ट रीयूजेबल रॉकेट है, जो मिथेन-पावर्ड इंजन से चलता है। इसे चीन की प्राइवेट कंपनी लैंड स्पेस ने बनाया है। रॉकेट का डायमीटर 4.5 मीटर है। ऊंचाई 66.1 मीटर है।
पूरी तरह फ्यूल भरने पर इसका वजन करीब 570 मीट्रिक टन हो जाता है। लिफ्टऑफ थ्रस्ट 750 टन से ज्यादा है। यह सैटेलाइट्स को लो-अर्थ ऑर्बिट या सन-सिंक्रोनस ऑर्बिट में ले जा सकता है।रॉकेट के प्रोपेलेंट टैंक स्टेनलेस स्टील के बने हैं, जो मजबूत होते हैं, हाई टेम्परेचर और करोशन को झेल सकते हैं और इनकी लागत भी कम आती है। बूस्टर पर चार ग्रिड फिन और चार लैंडिंग लेग लगे है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

इंडिगो हड़ताल खत्म, DGCA ने वापिस ले लिया रोस्टर आदेश

नई दिल्ली. पिछले दो दिनों से चल रही हड़ताल के बाद इंडिगो से जुड़ा संकट समाप्त होने वाला है। डीजीसीए ने रोस्टर से जुड़ा अपना आदेश वापिस ले लिया है। राम मोहन नायडू ने इंडिगो मामले पर गृहमंत्री अमित शाह को बताया है। इसके बाद आदेश वापिस ले लिया गया है। डीजीसीए ने उस नियम को वापिस ले लिया है। क्रू के लिये साप्ताहिक आराम के बदले छुट्टी का उपयोग करने से रोकता था। यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। यह फैसला डीजीसीए -2201/04/2021-एफएसडी दिनांक 201.01.2025 के पत्र को निर्दिष्ट प्रावधान की समीक्षा के बाद लिया गया है।इस प्रावधान में कहा गया था कि वह साप्ताहिक आराम के बदले कोई छुट्टी प्रतिस्थापित नहीं की जायेगी।

indigo roster crisi
क्यों लिया गया यह फैसला
डीजीसीए को कई एयरलाइनों से आवेदन मिले थे। इसके अलावा, चल रहे परिचालन व्यवधानों को देखते हुए। फ्लाइट्स के ऑपरेशन की लगातार और स्थिरता सुनिश्चित करना आवश्यक माना गया। इसलिये इस प्रावधान की समीक्षा करना आवश्यक समझा गया।जिसमें यह निर्धारित किया गया था। साप्ताहिक आराम के बदले कोई छुट्टी नहीं दी जायेगी। जीडीसीए नेअपने पहले पत्र दिनांक 20.01.2025 के संदर्भित पैराग्राफ को वापिस ले लिया है। इस पैराग्राफ में यह निर्देश था कि साप्ताहिक आराम केबदले कोई छुट्टी नहीं मिलेगी। यह आदेश सक्षम प्राधिकारी (कॉपनटेंट अथॉरिटी) की स्वीकृति से जारी किया गया है। यह तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

पुतिन की कार के चारों टायर फटने के बाद भी 80किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है ऑरस सीनेट

नई दिल्ली. रूस के राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा में शामिल उनकी लिमोजिन कार ‘‘ऑरस सीनेट’’ एक फिर से चर्चाओं में है। 7 टन वजनी यह कार एक चलता-फिरता किला है। इसका 900 किलो का एक दरवाजा हाथ से नहीं बल्कि हाइड्रोलिक सिस्टम के जरिये खुलता है। कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रतिघंटा है। यह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की कार ‘‘द बीस्ट’’ से दोगुनी स्पीड से दौड़ती है। ‘‘द बीस्ट’’ की रफ्तार 112 किमी प्रतिघंटा है। यह कार पूरी तरह से बुलेट और ब्लास्ट प्रूफ है।
टायर फटने के बाद भी फर्राटे से दौड़ेगी लिमोजिन कार
चारों टायर फटने के बाद भी यह गाड़ी 80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। 6सीएम मोटा कांच पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है। यह असॉल्टी राइफल एक-47, ग्रेनेड हमले झेल सकता है। केमीकल हमले होने पर कार के अन्दर ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम शुरू हो जाता है। पुलिस की ऑरस सीनेट एक मात्र ऐसी कार है। जो पूरी तरह से स्वदेशी है। दुनिया किसी राष्ट्राध्यख्ज्ञ के पास स्वदेशी कार नहीं है।
काउंटर अटैक में सक्षम
1. टियर गैस लॉन्चर सिस्टम: सेल्फडिफेंस के लिए इसमें ऑटोमैटिक टियर गैस लॉन्चर फिट किए गए हैं। दुश्मन के करीब आने पर ऑटोमैटिकली टियर गैस फायर होता है। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए भी इसका इस्तेमाल हो सकता है।
2. स्मोक स्क्रीन सिस्टम: गाड़ी के विभिन्न हिस्सों से ऑटोमैटिक स्मोक ग्रेनेड निकलते हैं। इस सिस्टम के ऑन करते ही कार के चारों तरफ से धुएं की एक चादर बन जाती है। यह दुश्मन की नजर को धुंधला कर चकमा दे सकती है।
3. फायर सप्रेशन सिस्टम: अगर बम विस्फोट हो जाए या आग लग जाए, तो इसका सेंसर उसे डिटेक्ट कर लेता है। इसके बाद इसमें लगा फायर सप्रेशन सिस्टम खुद ऑन हो जाता है और फायर एक्सटिंग्विशर (अग्निशामक यंत्र) बाहर निकलकर आग पर काबू पा लेता है। इसमें विशेष फ्लेम रिटार्डेंट केमिकल स्प्रे होता है।
4. इलेक्ट्रिक शॉक सिस्टम: गाड़ी इलेक्ट्रिक शॉक सिस्टम से भी लैस रहती है। इसके गेट व हैंडल से इलेक्ट्रिक शॉक छोड़ा जा सकता है। हमले की स्थिति में इसका इस्तेमाल होता है, ताकि बाहर से कोई हमलावर उसे पकड़ न सके।

 

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़

पति के दोस्त महिला से किया दुष्कर्म, पति को धक्का देकर भागा दुष्कर्मी

ग्वालियर. एक 45 वर्षीय विवाहिता से उसके पति के दोस्त के दुष्कर्म किया है। घटना के वक्त विवाहित घर में अकेली थी। क्योंकि उसका पति मजदूरी करने घर से बाहर गया था। आरोपी दोस्त ने इसी लाभ उठाते हुए घर में जा घुसा और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर महिला को कमरे में खींच लिया और दुष्कर्म कर दिया।
घटना पिछले गुरूवार की शाम को पुलकापुरा इलाके की है। घटना के दौरान महिला का पति अचानक घर आ पहुंचा और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी ने उसे धक्का देकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पीडि़ता अपने पति के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर ततकल आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
क्या है घटनाक्रम
महिला मूल रूप से बाहर की रहने वाली है और पिछले कुछ सालों से पुल का पुरा क्षेत्र में अपने पति और चार बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती है। शाम को उसके पति का दोस्त मधुराज जाटव (पुत्र प्रहलाद जाटव, निवासी नयापुरा, जामना रोड, भिंड) उसके घर पहुंचा। जब महिला ने आने का कारण पूछा तो उसने केवल मुलाकात करने की बात कही। जान-पहचान होने के कारण महिला ने उसे घर में आने दिया।थोड़ी देर बाद आरोपी ने महिला को अकेला पाकर जबरन दूसरे कमरे में खींचना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसने उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। धमकी से डरकर महिला कुछ नहीं कह पाई और आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने यह भी चेतावनी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वह उसे बदनाम कर देगा।
आरोपी जल्द हिरासत में होगा
इस बीच काम से लौटकर उसका पति घर पहुंच गया। उसने आरोपी को पकड़ने का प्रयास भी किया। लेकिन मधुराज धक्का देकर घटनास्थल से फरार हो गया। इहसके बाद पीडि़ता अपने पति के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म औरअन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना घाटीगांव की टीआई पूरन सिंह ने बताया है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिये टीम लगा दी गयी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

बेकाबू कार क्रेटा घुसी किसान के घर, बच्चा घायल, तीनों कार भी घायल

ग्वालियर. भितरवार सर्किल के बागवई तिराहे के पास एक क्रेटा कार अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गयी। इस हादसे में कार सवार 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। वहीं घर में मौजूद एक बच्चा भी चोटिल हुआ है। घटना बुधवार की रात की है। जब भितरवार की तरफ से आ रही क्रेटा कार किसान बाबूलाल बघेल के घर में जा घुसी। कार कच्ची मढ़ैया के छप्पर पर जा रूकी है। जहां भैंसे बंधी थी और एक बच्चा सो रहा था।
कर के घर में घुसने की आवाज सुनकर घर में हड़कम्प मच गया। खबर मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद कार में फंसे तीनों घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है।
स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की
उल्लेखनीय है कि यह स्थान दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात है। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले साल इसी घर में एक टूरिस्ट बस बेकाबू होकर घुस गई थी। इसके अलावा, आठ दिन पहले भी एक कार इसी घर में घुसी थी, और इससे पहले एक हार्वेस्टर मशीन भी घर के पास पलट गई थी। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से इस मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है। इस संबंध में भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने बताया कि बागवई तिराहे के पास क्रेटा कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। उन्होंने पुष्टि की कि यह एक दुर्घटना संभावित क्षेत्र है और यहां पहले भी हादसे हो चुके हैं।

 

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़

इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में लगी आग की लपटें 23 ऊंची रहीं, 6 फायर ब्रिगेड के पानी से आग पर पाया काबू

ग्वालियर. आनंदनगर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में रखे सामान में गुरूवार की रात जबरदस्त आग लग गयी। रात को लगभग 11 बजे लगी आग से गोदाम में रखा लाखों रूपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान-टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज और अन्य उपकरण -जल गया है। राहत कीबात यह है कि अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं नहीं है।
खबर मिलते ही फायर ब्रिर्गेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन तब तक आग की लपटें 20 फीट ऊंची उठ रही थी। फायरब्रिगेड कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है और लगातार पानी फेंक कर लपटों को रोकने की प्रयास कर रहे है। गोदाम का शटर और दीवार तोड़ने केलिये जेसीबी मशीन को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि अन्दर रखे सामान तक आग नहीं पहुंच पाये और आग पर काबू पाया जा सके।
फायर बिग्रेड टीम का अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। फायर ब्रिगेड अधिकारी अतिबलसिंह यादव ने बताया है कि कंट्रोल रूम से खबर मिलते ही 4 फायर ब्रिगेड गाडि़यों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। आवश्यकता पड़ने पर 2 अतिरिक्त फायर ब्रिगेड को रवाना किया गया। टीमें लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

संभागीय आयुक्त कार्यालय पर संतोष वर्मा की टिप्पणी के विराध में प्रदर्शन

ग्वालियर. आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान के विरोध में सकल ब्राहम्ण महासमिति, सकल हिन्दू समाज महिला संगठन और अन्य हिन्दू संगठन शुक्रवार की दोपहर में संभागीय कार्यालय के बाहद धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनकारी संतोष वर्मा के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। ब्राहम्ण बेटियों के खिलाफ संतोष वर्मा द्वारा की गयी टिप्पणी को लेकर पूरे ब्राहम्ण समाज बेहद नाराज है। यह विरोध प्रदर्शन इसी नाराजगी का परिणाम है।
इस आंदोलन की शुरुआत 29 नवंबर को हस्ताक्षर अभियान से हुई थी। यह चरणबद्ध आंदोलन 5 दिसंबर को संभागीय कमिश्नर कार्यालय के बाहर एक बड़े प्रदर्शन के रूप में समाप्त होगा। महासमिति ने घोषणा की है कि बेटियां मां जगदंबा का रूप होती हैं और उनके सम्मान के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी जाएगी। संगठन IAS संतोष वर्मा पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई करने और उन्हें प्रशासनिक सेवा से बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। इसी क्रम में, बुधवार को सकल हिंदू समाज महिला संगठन की महिलाओं ने भी अपना विरोध दर्ज कराया था। सकल ब्राह्मण महासमिति ने संतोष वर्मा के बयान के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। उन्होंने नौ देवियों को फूल माला पहनाकर पूजा अर्चना की। संगठन की महिलाओं ने ब्राह्मण बेटियों के खिलाफ की गई टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए IAS संतोष वर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन की शादी में हल्दी की रस्म में शामिल हुए

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित सिटीसेंटर निवासी अभिनेता कार्तिक आर्यन में जन्मे और पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने के बाद अपनी बहन कृतिक तिवारी की शादी में शामिल होने के लिये ग्वालियर आये थे। शहर के उषाकिरण पैलेस में कड़ी सुरक्षा और गोपनीय तरीके से कृतिका की हल्दी रस्म संपन्न हुई। इस बीच कार्तिक बहन के साथ जमकर नाचते और जश्न मनाते हुए नजर आये।

ऐसा बताया गया है कि शादी समारोह पूरी तरह से प्रायवेट रखा गया है। जिसमें सिर्फ नजदीकी रिश्तेदार और खास मेहमान ही शामिल हो रहे है। हल्दी के बीच कार्तिक ने भाई की सभी रस्मे निभाई और परिवार के साथ भावुक पल भी शेयर किये। आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन का बचपन ग्वालियर में ही बीता है। वह अक्सर अपने गृहनगर आते रहते हैं। बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बावजूद वह ग्वालियर से अपना जुड़ाव बनाये रखते हैं। यहां के स्ट्रीट फूड व खास जगहों पर घूमना पसंद करते हैं।

देखिए तस्वीरें

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बहन की हल्दी रस्म में शामिल हुए।
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बहन की हल्दी रस्म में शामिल हुए।
कार्तिक आर्यन ने बहन के साथ मिलकर स्टेज पर डांस किया।
कार्तिक आर्यन ने बहन के साथ मिलकर स्टेज पर डांस किया।
हल्दी रस्म के दौरान कार्तिक आर्यन बहन के साथ मस्ती करते दिखे।
हल्दी रस्म के दौरान कार्तिक आर्यन बहन के साथ मस्ती करते दिखे।
कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म के मेन सॉन्ग पर परफॉर्म किया।
कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म के मेन सॉन्ग पर परफॉर्म किया।
हल्दी रस्म के दौरान कार्तिक आर्यन ने परिवार के अन्य लोगों के साथ डांस किया।
हल्दी रस्म के दौरान कार्तिक आर्यन ने परिवार के अन्य लोगों के साथ डांस किया।
हल्दी रस्म के दौरान कार्तिक बहन के पर फूलों की बारिश करते दिखे।
हल्दी रस्म के दौरान कार्तिक बहन के पर फूलों की बारिश करते दिखे।

इंटरव्यू में कहा था- बहन से टाॅम एंड जेरी जैसा रिश्ता

कार्तिक ने 2024 में एक इंटरव्यू में अपनी बहन के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि ‘हमारा रिश्ता टॉम एंड जेरी’ की तरह है। मैं बचपन में थोड़ा शरारती था। बहन अब बहुत समझदार हो गई है। मैं अपनी सभी बातें और राज उसके साथ साझा करता हूं। वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त और मेरी भरोसेमंद है। कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन समीर विध्वंस कर रहे हैं, जिन्होंने पहले कार्तिक की फिल्म सत्य प्रेम की कथा का निर्देशन किया था। फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

फिल्म निर्माता गोवारीकर की मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट 

ग्वालियर – फिल्म निर्माता एवं सुप्रसिद्ध निर्देशक आशुतोष गोवारीकर ने ग्वालियर प्रवास के दौरान 4 दिसम्बर को ग्वालियर विमानतल पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की।
विमानतल पर हुई इस औपचारिक मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने गोवारीकर का आत्मीय स्वागत किया और प्रदेश में फिल्म निर्माण की संभावनाओं पर उनसे संक्षिप्त चर्चा की। श्री आशुतोष गोवारीकर ने भी प्रदेश में मिल रहे सहयोग की सराहना की तथा ग्वालियर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता की प्रशंसा की। मुलाकात के दौरान दोनों ने फिल्म और पर्यटन क्षेत्र के बीच संभावित सहयोग पर भी विचार साझा किए गए।