इजरायली सेना गाजा में कहर बरपा रही है, लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर मिसाइल अटैक
नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र संघ से लेकरअमेरिका तक, चौतरफा दबाव दिये जाने के बावजूद इजरायल के जंग को लेकर अपने इरादे मजबूत हैं। वह किसी भी सूरत में हमास को छोड़ने के मूड़ में नहीं दिख रहा है। लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने को मिसाइल अटैक से तबाह करने की तस्वीरें जारी करके आईडीएफ ने साफ कर दिया है िकवह अपने दुश्मनों को हर मोर्चे से तबाह करने के ऑपरेशन से पीछे नहीं हटेगा। चाहे उसे किसी भी दिशा में हमला करना हो।
इसके अलावा दक्षिणी औरे उत्तरी गाजा में भी इजरायल सेना कहर बरपा रही है। दक्षिणी गाजा में इजरायली टैंकों की लम्बी खेप नजर आई, जो वहां हमास के आतंकियों को निशाना बनाने का दावा कर रही है। इजरायली कार्यवाही की वजह से वहां राहत पहुंचाने जाने वाले ट्रकों की एंट्री भी रूक गयी है। पिछले एक हफ्ते से भी अधिक समय से दक्षिणी गाजा की दोनों सीमाओं से राहत की कोई खेप नहीं आई है। क्योंकि यहां आईडीएफ भीषण हहमले कर रहा है। उत्तरी गाजा के जबालियामें भी इजरायली सैनिक टैंकों और खतरनाक हथियरों के साथ जमीनी कार्यवाही कर रहे हैं। यहां सैनिकों को एक-एक घरों को खंगालते हुए देखा गया, उधर, इजरायली रक्षामंत्री ने भी राफा में औरे अधिक सैनिक भेजन की बात कहीं है। इससे साफ है कि इजरायल अधिक से अधिक सैनिकों को जंग के मेदान में उतारकर युद्ध को जल्द से जल्द मुकाम तक पहुंचाना चाहता है। क्योंकि 7 माह से जारी इस जंग का पूरी दुनिया में विरोध हो रहा है।