चारधाम यात्रा में MP के तीर्थयात्री फंसे, 2 दिन से फंसे है भोपाल और टीकमगढ़ के यात्री, केदारनाथ के दर्शन में 5-6 घंटे लग रहे
भोपाल. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर गये मध्यप्रदेश के तीर्थयात्री भी फंसे हुए हैं। कोई केदारनाथ में हैं तो कोई गंगोत्री-बद्रीनाथ के रूट पर, इससे खाने-पीने की परेशानी भी खड़ी हो गयी है। गंगोत्री के रास्ते पर भोपाल-टीकमगढ के कुछ यात्री 2 दिन तक फंसे रहे। जैसे-तैसे आगे बढ़े तो केदारनाथ और तोंगनाथ के रास्ते पर जाम में फंस गये।
भोपाल के एक यात्री मनोज पांडे ने बताया जाम की वजह से अब गंगोत्री की भीड केदारनाथ-बद्रीनाथ् की ओर डायवट हो गयी है। लेकिन यहां भी दर्शन करने में 5 से 6 घंटे लग रहे हैं। भोपाल के प्रदीप सोनी ने बताया कि पत्नी ज्योति सोनी, बेटी निकिता और पारिवारिक मित्र गंगाराम के साथ अभी वह तोंगनाथ की यात्रा पर है। परिवार 8 मई को भोपाल से चारधाम की यात्रा पर निकला था। गंगोत्री के रास्ते के अलावा तोंगनाथ के रास्ते पर भी 5 से 6 किमी लम्बा जाम है।
गंगोत्री न जाते हुए बद्रीनाथ की ओर चले गए
उन्होंने बताया कि अभी हम जोशी मठ पर है, जो बद्रीनाथ के रूट पर है। गंगोत्री न जाते हुए बद्रीनाथ की ओर बढ़ गए हैं। टीकमगढ़-भोपाल के दो-दो साथी अभी भी गंगोत्री के रूट पर ही फंसे हुए हैं। उनसे लगातार संपर्क कर रहे हैं।
भोपाल के यात्रियों को अमरनाथ और चारधाम यात्रा कराने वाले रिंकू भटेजा ने बताया कि भोपाल से चारधाम की यात्रा पर गए सभी यात्री अभी सुरक्षित हैं। हालांकि, जाम की वजह से उनके सामने खाने-पीने की दिक्कतें हो रही हैं। हम भी तीर्थ यात्रियों के संपर्क में है।
बिना रजिस्ट्रेशन के पहुंचे हजारों लोग
भोपाल के अवधपुरी के मनोज पांडे ने बताया कि मेरे अलावा मित्र रामजी गुप्ता, तरुण सिंह और कैलाश सोनी चारधाम यात्रा पर हैं। हम सभी गंगोत्री के रास्ते से निकल गए हैं। इस रूट को वन-वे करके खुलवाया जा रहा है। दो-तीन और साथी थे, जो गंगोत्री के रास्ते पर 2 दिन तक फंसे रहे। पांडे ने बताया, बिना रजिस्ट्रेशन के यहां हजारों लोग पहुंच गए हैं। जाम के चलते गंगोत्री की भीड़ अब केदारनाथ-बद्रीनाथ की तरफ डायवर्ट हो गई है, लेकिन अधिक भीड़ होने से यहां भी दर्शन करने में 5 से 6 घंटे लग रहे हैं।