बेटे ने मां-बाप को पीट-पीटकर मार डाला
मुरैना. बेटे ने बुजुर्ग मां -पिता की हत्या कर दी। आरोपी ने लोहे की रॉड से इस कदर पीटा कि बुजुर्ग दम्पत्ति की जान चली गयी। घटना मंगलवार की रात बसैया थाना इलाके के कुतवार गांव की है। आरोपी फरार बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह पुलिस ने गांव पहुंचकर लोगों से पूछताछ की है।
आरोपी हरेन्द्र पैसे को लेकर मां-पिता से अक्सर झगड़ा करता था। लोगों की मानें तो वह पहले भी मां-पिता पर हमला कर चुका था। मं्रगलवार की रात सोते समय आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। छोटा भाई डैनी बीच-रखााव के लिये आया तो आरोपी उसे भी मारने के लिये दौड़ा। इस पर उसने भागकर अपनी जान बचाई। उसने घटना की जानकारी अपने से बड़े भाई पंकज को फोन पर दी। पंकज की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।