खेल

Newsखेलमप्रमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

मेहमानों के लिये भारत मंडपम में 700 शेफ और स्टाफ बनायेंगे 400 डिश, किचिन रहेगी लाइव, क्लासिकल म्यूजिक-डांस

नई दिल्ली. जी-20 समिट के लिये प्रगति मैदान पर बने ‘‘भारत मंडपम्’’ में आने वाले तमाम देशें के राष्ट्राध्यक्षों के लिये लगभग 700 शेफ खाना बनायेंगे। विदेशी मेहमानों को लगभग 400 से अधिक व्यंजन परोसे जायेंगे। इसके अलावा भी श्रीअन्न से बने देसी पकवान और विदेशी डिश भी विदेश के राष्ट्राध्यक्षों सहित उनके साथ आने वाले प्रतिनिधिमंडल को खिलाई जायेगी। उधर, दिल्ली सरकार ने जी20 समिट में शामिल होने वाली हस्तियों को परोसे जाने वाले भोजन की जांच के लिये फूड सेफ्टी अधिकारियों को तैनात किया गया है।
जी20 समिट के लिये दुनियाभर के मेहमानों का देश की राजधानी नई दिल्ली में जमावड़ा होने लगा है। सुरक्षा के बंदोवस्त चाक-चौबंद किये गये हैं। तो वहीं मेहमानों की मेहमाननवाजी के लिये राजधानी के बड़े 5 सितारा होटलों के स्टाफ को लगाया गया है और साथ ही समिट के वेन्यू यानी ‘‘भारत मंडपम्’’ में मेहमानों के लिये ब्रेकफास्ट, लंच, हाईटी और डिनर भी फाइव स्टार होटल के शेफ ही बनायेंगे।
‘‘भारत मंडपम्’’ के भीतर एक लाइव किचन बनाई गयी है। इसमें 5 सितारा होटलों की तरह की शेफ मेहमानों की फरमाइश पर डिश बनायेंगे। फिर चांदी के बर्तनों में डिशेज विदेशी मेहमानों को सर्व की जायेगी। इसमें भारत के व्यंजनों से लेकर तमाम देशों का पारंपरिक खाना भी उपलब्ध रहेगा।

Newsखेलमप्र छत्तीसगढ़राज्य

एशिया कप- मुश्किल में हैं भारतीय टीम…शुभमन गिल उड़ी बिल्स, हरिस ने लिया चौथा विकेट

छविपल्लेकेल. भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापिसी हुई है। जबकि अनुभवी मोहम्मद शमी को मौका नहीं दिया गया है। भारतीय टीम के 2 स्पिनर कुलदीप यादव और रवीन्द्र जेडेजा के साथ मैदान में उतरी है।
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान को नेपाल के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए नेपाल को हराया था। वहीं भारतीय टीम का यह टूर्नामेंट में पहला मैच हे।

पहला विकेट – 5वें ओवर की आखिरी बॉल शाहीन शाह अफरीदी ने गुड लेंथ पर इन स्विंगर फेंकी, रोहित बॉल को मिस कर गए और 11 रन पर बोल्ड हुए.
दूसरा विकेट – 7वें ओवर की तीसरी गेंद शाहीन अफरीदी ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी, कोहली डिफेंस करने गए लेकिन गेंद बैट से लगकर स्टंप से लगी. कोहली 4 रन पर आउट.
तीसरा विकेट- 10वें ओवर की 5वीं बॉल हारिस रऊफ ने शॉर्ट पिच फेंकी. श्रेयस ने पुल शॉट खेला, कैच सीधे फखर जमान के हाथ में गया. 14 रन पर आउट, अय्यर.
चौथा विकेट- 15वें ओवर की पहली बॉल हारिस रऊफ ने गुड लेंथ पर इन स्विंगर फेंकी. लेकिन बॉल उनके बैट से लगकर स्टंप्स से टकरा गई, 10 रन बनाकर आउठ हुए.
टीम इस प्रकार है
भारत:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
पाकिस्तान:बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ.

खबर पर अपडेट जारी रहेगा..

Newsखेलमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

पिच खराब करने के लिये मैदान में घुसे प्रदर्शनकारी, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट के दौरान लॉर्ड्स में हंगामा

लंदन. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में जारी है। मैच के पहले ही दिन 28 जून को मैदान पर जमकर हंगामा हुआ।
2 प्रदर्शनकारी सीधे मैदान में घुस आये और उनके पास ऑरेंज पाउडर था। जिससे वह पिच को खराब करने के लिये तेजी से आगे बढ़ रहे थे। मगर इसी दौरान इंग्लैंड के स्टार प्लेयर जॉनी बेयरस्टो ने एक प्रदर्शनकारी को पकड़ लिया और उठाकर मैदान से बाहर ले गये। फिर सुरक्षागार्ड ने प्रदर्शनकारी को मैदान से बाहर कर दिया।
जॉनी बेयरस्टो के कपड़े हुए खराब
हालांकि इस दौरान दूसरा प्रदर्शनकारी पिच को खराब करने के लिये तेजी से बढ़ा, मगर खिलाडि़यों और गार्ड ने उसे रोक लिया। इसी दौरान प्रदर्शनकारी ने ऑरेंज पाउडर को पिच पर डालने की कोशिश की। लेकिन वह मैदान पर गिर गया। जिसे तुरंत साफ किया गया। इस पूरे वाकये के दौरान जॉनी बेयरस्टो के कपड़े भी खराब हो गये थे। बेयरस्टो तुरंत मैदान के बाहर गये और ड्रेसिंग रूम से तुरंत टीशर्ट चेंज करके लौटे।