Uncategorized

Uncategorized

पूर्व सब इंस्पेक्टर की सजा को हाईकोर्ट ने रखा बरकरार, डबल मर्डर की जांच में की थी हेराफेरी

ग्वालियर. हाईकोर्ट ग्वालियर ने पूर्व सब-इंस्पेक्टर सुरेशचंद्र शर्मा की बर्खास्तगी को बरकरार रखा है। डीबी ने उनकी रिट अपील खारिज कर दी है। न्यायालय ने कहा है कि ऐसे अधिकारियों को पुलिस विभाग ने रखना न्याय व्यवस्था और विभागीय अनुशासन के लिये उचित नहीं है। मामला सागर जिले के नरयावली थाने का है। सब इंस्पेक्टर शर्मा को दोहरे हत्याकांड में केस की जांच सौंपी गयी थी। जांच में उन्होंने न्यायालय में पेश की गयी चार्जशीट और आरोपियों को दी गयी प्रतियों में हेराफेरी की। सेशन कोर्ट ने पाया कि मूल दस्तावेज और आरोपियों को दी गयी प्रतियों में कई अंतर थे। कई जगह समय का उल्लेख भी नहीं था।
ट्रायल कोर्ट ने दी थी 3 साल की सजा
सेशन कोर्ट ने इस मामले में कड़ी आपत्ति दर्ज की। शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 194 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 13 जनवरी 1998 को ट्रायल कोर्ट ने उन्हें तीन साल की कैद और 500 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। हाईकोर्ट में अपील पर सजा घटाकर एक साल कर दी गई। हालांकि जुर्माना बढ़ाकर 5000 रुपए कर दिया गया। शर्मा 1973 में सीधी भर्ती से सब-इंस्पेक्टर बने थे। उन्होंने लगभग 27 साल तक सेवा दी। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि पुलिस विनियम के तहत दोषसिद्ध अधिकारी को सेवा से हटाना उचित है। इस मामले में न तो विभागीय सुनवाई की आवश्यकता थी और न ही ऐसे अधिकारी को सेवा में रखने का कोई औचित्य था।

Uncategorized

BJP नेता संदीप मंगल का गिरफ्तारी वारंट जारी, चेक बाउंस का मामला

ग्वालियर. जिला न्यायालय ने भाजपा नेता और सर्राफा व्यापारी संदीप उर्फ सोनू मंगल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है। मंगल पर रियल एस्टेट कारोबारी यश गोयल के 4 लाख रूपये बकाया है। ब्याज सहित यह राशि अब 48 लाख रूपये से ज्यादा हो चुकी है। जो नहीं चुकाई गयी है।
अदालत ने मंगल को 8 अक्टूबर को न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया है। यदि वे राशि जमा नहीं करते हैं तो उन्हें जेल भेजा जा सकता है। वहीं, यश गोयल की ओर से जेल में एक माह के खाने के खर्च के रूप में 2070 रूपये पहले ही जमा करा दिये गये है। एडवोकेट घनश्याम मंगल ने बताया कि सिविल मामलों में वादी को यह खर्च बहन करना पड़ता है।
कारोबार बढ़ाने के लिये थे रूपये
संदीप मंगल वर्तमान में बीजेपी जिला कार्यसमिति सदस्य है। उन्होंने प्रभा होटल का कारोबार बढ़ाने के लिये यश गोयल से पैसे उधार लिये थे।
कोर्ट के आदेश पर भी नहीं दिए पैसे
लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने 12 मई 2023 को संदीप मंगल को 40 लाख रुपए मूलधन और 4.56 लाख रुपए ब्याज चुकाने का आदेश दिया था। बावजूद इसके राशि का भुगतान नहीं किया गया।
2020 से कोर्ट में चल रहा मामला
यश गोयल और संदीप मंगल के बीच पुराने कारोबारी रिश्ते हैं। 40 लाख रुपए का लेन-देन चेक से हुआ था, लेकिन समय पर भुगतान नहीं करने और चेक बाउंस होने के बाद गोयल ने 17 जनवरी 2020 को अदालत में प्रकरण लगाया था।

Uncategorized

पुलिस का अभी तक सबसे बड़ा ऑपरेशन-आरक्षक को लुटने वाली गैंग का 10 घंटे में खुलासा, 17 घंटे में चारों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्वालियर. पुलिस ने हाइवे पर अभी तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया है। आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर इंदौर के पुलिस जवान को गोली मारकर लूटने के बाद ‘पुलिस ऑपरेशन मिडनाइट परश्यू’ चलाया है। इसमें 2 एएसपी, 2 डीएसपी, 8 इंस्पेक्टर सहित 100 से अधिक पुलिस के जवान और अधिकारी शामिल किये गये थे। इसा टीम को नाम दिया गया था क्रइम बस्टर। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने टीम को 24 घंटे में खुलासा का टास्क दिया था। हाइवे पर सीसीटीवी कैमरे सिर्फ टोल, ढाबा -होटल या पेट्रोल पम्प पर ही होते हैं।
150 किमी के एरिया में पुलिस ने 5 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे चैक किये। घटना के 7 घंटे के बाद ही पुलिस को पहला फुटेज मिला। सीसीटीवी फुटेज आने के 10 घंटे के अन्दर मामले का खुलासा कर दिया गया। चारों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में है। यह अपराधी दिन में हाइवे किनारे क्रेसर और खदान पर पत्थर तोड़ते थे और राव में हाईवे पर लूट करते थे। गैंग जिस शहर में काम करती थी। वहां के स्थानीय नम्बर रजिस्ट्रेशन नम्बर के वाहनों को नहीं लूटती थी।
10 घंटे के अन्दर लूट का खुलासा
आरक्षक द्वारा बताये गये बदमाशों के फुटेज से पूरी तरह मिलान होते ही पुलिस ने पंप पर पेट्रोल लेने वाली संदेही धर्मेन्द्र गुर्जर उर्फ बाबूजी, निवासी मगरोनी (शिवपुरी) को शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया गया। धर्मेन्द्र ने शुरू में कुछ नहीं बताया। लेकिन पुलिस मेहनत के बाद उसने ल ूटी गयी मोटरसाईकिल की नम्बर प्लेट निकाल कर आरोन के बकरी केन्द्र के पास कुएं में फेंकना स्वीकार किया। देर रात को बाइक बरामद की गयी और धर्मेन्द्र ने लूट में शामिल साथियों के नाम भी बताये।
धर्मेन्द्र पहले जानलेवा हमले के मामले में जेल जा चुका है। उसने अपने साथियों अंकित गुर्जर, राघवेन्द्र उर्फ रघु गुर्जर(सुभाषपुरा) और लखन उर्फ रॉकी आदिवासी (मगरौनी) के साथ सिपाही को लूटने की घटना स्वीकार की। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हाईवे पर लूट करने वाली गैंग है यह, सभी पर कई अपराध दर्ज
लूट को अंजाम देने वाली यह गैंग आगरा-मुम्बई नेशनल हाईवे पर पनिहार से लेकर शिवपुरी तक सक्रिय है। हाईवे पर यह उनकी पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी कई वारदातें कर चुके हैं। गैंग के चारों सदस्यों पर कई अपराध दर्ज हैं। सरगना धर्मेंद्र गुर्जर पर हत्या के प्रयास का भी मामला दर्ज है। अन्य सदस्यों पर लूट, चोरी और वाहन चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं।
लूट के बाद आरोन थाने के सामने से निकले बदमाश
लूट करने के बाद बदमाशों ने अपनी बाइक आरोन की ओर जाने वाले रास्ते पर मोड़ दी। यहां से रानीघाटी होते हुए वे आरोन थाने के सामने से निकल गए। थाने पर लगे CCTV कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई, जिससे बदमाशों की पहचान हो सकी।

 

Uncategorized

बिना पहचान पत्र के गरबा-डांडिया में प्रवेश नहीं, अनदेखी करने पर होगी कड़ी कार्यवाही

ग्वालियर. नवदुर्गा उत्सव के चलते जगह-जगह अलग-अलग संस्थाओं के द्वारा गरबा -डांडिया आयोजित कराया जा रहा है। इसे लेकर पुलिस और प्रशासन पुलिस की तरह अलर्ट है। मंगलवार को कलेक्टर रूचिका चौहान ने कहा है कि पहचान पत्र के बिना गरबा डांडिया पंडाल में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाये।
प्रतियोगी और दर्शक दोनों को कड़ी चेकिंग के बाद ही पंडाल मेें प्रर्वेश दिया जाये। गरबा -डांडिया पंडाल पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों से लैस होना चाहिये। सुरक्षा के सभी इंतजाम होने चाहिये।आयोजकों को लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी होगी। यदि निर्देशों की अनदेखी की जाती है तो आयोजकों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
नवदुर्गा महोत्सव के दौरान जिले में गरबा, डांडिया एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने वाली समितियों को जिला प्रशासन ने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान के निर्देश पर अपर जिला दंडाधिकारी सीबी प्रसाद द्वारा आदेश के जरिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आयोजकों को निर्देश दिए गए हैं कि आयोजन स्थल पर केवल पहचान पत्र के सत्यापन उपरान्त ही प्रतिभागियों और आगंतुकों को प्रवेश दें। साथ ही कार्यक्रम स्थल, आगमन व निर्गम द्वार पर पर्याप्त संख्या में CCTV कैमरे लगाए जाएं। कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए पंडालों में अग्निशमन यंत्रों की अनिवार्य व्यवस्था करते हुए सभी फायर सेफ्टी मानकों का पालन करना होगा। साथ ही प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी सुनिश्चित करना होगी।

Uncategorized

जन-सुनवाई ने किशोर वर्मा को बिल्डर से वापस दिलाए 12.69 लाख रूपए 

ग्वालियर – “जन-सुनवाई” में हुई सुनवाई से किशोर वर्मा को बड़ी राहत मिली है। बिल्डर के चक्कर लगा-लगाकर थक चुके किशोर वर्मा को रैरा कानून का उपयोग कर कलेक्टर रुचिका चौहान ने 12 लाख 69 हजार रूपए से अधिक राशि वापस दिला दी है। जन-सुनवाई में आए आवेदन के आधार पर किशोर वर्मा को यह राशि दिलाई गई है। इस बार कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में 154 आवेदकों की समस्यायें सुनी गईं।
बैरक क्वाटर ठाठीपुर निवासी किशोर वर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में पहुँचकर मूल धनराशि मिलने के लिये सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद जताया। साथ ही कलेक्टर से ब्याज की लगभग एक लाख 20 हजार रूपए की राशि दिलाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि आपकी ब्याज की राशि भी जल्द दिलाई जायेगी। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को आरआरसी के तहत यह वसूली करने के निर्देश दिए हैं।
किशोर वर्मा ने नेशनल हाईवे के समीप स्थित जैतल विहार में फ्लैट के लिये लगभग 12 लाख 69 हजार रूपए जमा किए थे। पर बिल्डर वीरेन्द्र गुप्ता ने न तो फ्लैट का पजेशन दिया और न ही उनकी धनराशि वापस की। किशोर वर्मा एवं अन्य लोगों ने जन-सुनवाई में आवेदन देकर इस समस्या की ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने रैरा के प्रावधानों के तहत जैतल विहार की सम्पत्ति की नीलामी कराकर लगभग 2 करोड़ 71 लाख रूपए रैरा के खाते में जमा करा दी । इससे किशोर वर्मा को उनकी मूल राशि 12 लाख 69 हजार 124 रूपए वापस मिल गई। इसी तरह अन्य लोगों की धनराशि भी जिला प्रशासन ने वापस दिलाई है।
जन-सुनवाई में प्राप्त हुए 154 आवेदनों में से 101 दर्ज किए गए। शेष 53 आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिये दिए गए। सभी अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जन-सुनवाई में आम रास्ता पर अतिक्रमण, नगर निगम, बिजली व राजस्व इत्यादि विभागों से संबंधित समस्यायें प्राप्त हुईं। जमीन संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश सभी एसडीएम व तहसीलदारों को दिए गए।

 

Uncategorized

प्रमुख मार्गों के साथ ही गारंटी पीरियड की सड़कों पर कराई पेंच रिपेयरिंग

ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए अभियान चलाकर बरसात में खराब हुई शहर की गांरटी पीरियड की सड़कों पर ठेकेदार द्वारा एवं अन्य विभिन्न सड़कों पर नगर निगम द्वारा तेजी से पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है।
सहायक यंत्री बताया कि नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार निगम के अमले द्वारा निरंतर सुगम यातायात एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिए गांरटी पीरियड की सड़कों सहित विभिन्न सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है। जिसके तहत भावना मैरिज हाउस वाली रोड गांधी नगर, गाडवे की गोठ मामा का बाजार, मैना वाली गली दालबाजार, झलकारी बाई कॉलेज के पास, गोकुल विहार, दीनदयाल नगर रामलीला मैदान के सामने वाली रोड, मेहरा गांव में, आनंद नगर में निगम द्वारा एवं गांरटी पीरियड की सड़क संबंधित ठेकेदार द्वारा जिसमें 7न. से बारादरी होते हुए गेरू बंगला तक, किलागेट लोहा मंडी मुख्यमार्ग, खासकी बाजार सहित अन्य सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग कर यातायात को सुगम बनाया गया।

Uncategorized

शाहरूख और रानी मुखर्जी को मिला नेशनल अवॉर्ड

नई दिल्ली.रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस के 71वें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया।   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें ये सम्मान दिया. रानी ने ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में दमदार भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें ये सम्मान दिया गया।  रानी-शाहरुख के अलावा एक्टर विक्रांत मैसी को भी बेस्ट एक्टर के सम्मान से नवाजा गया. 12वीं फेल के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की थी, जिसका उन्हें फल भी मिला। इसी फिल्म के लिए विधु विनोद चोपड़ा को भी सम्मानित किया गया। एक्टर्स को अवॉर्ड मिलता देख हर कोई उत्साहित हो उठा, पूरा विज्ञान भवन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े है और दुनियाभर में शानदार कमाई की थी। इस फिल्म में शाहरूख ने डबल रोल निभाकर दर्शकों का दिलजीत लिया। उनके दमदार अभिनय, एक्शन और इमोशंस ने यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ रोमांस किंग ही नहीं बल्कि हर किरदार में जान डाल सकते हैं।
शाहरूख संग बैठी रानी मुखर्जी
अवॉर्ड सेरेमनी में शाहरूख और रानी मुखर्जी एक साथ बैठे हुए दिखाई दी। शाहरूख जहां ब्लैक लुक में दिखाई दिये तो वहीं अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने ब्राउन रंग की साड़ी में शाइन किया। फिल्म जवान के लिये वहीं रानी को मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिये सम्मानित किया जायेगा।

Uncategorized

GRP ने चोरी के 2 आरोपी दबोचे इनके कब्जे से 2 लाख 16 हजार के मोबाइल जब्त

ग्वालियर. ट्रेनों में यात्रियों की सामान की चोरी रोकने के लिये जीआरपी द्वारा चलाये चैकिंग में सोमवार को चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। इनमें से रेलवे प्लेटफार्म ंनंबर 2 से 21 सितम्बर को फरियादी की 5 हजार रूपये, एटीएम और अन्य दस्तावेजों के चोरी के मामला दर्ज कर लिया। 11 जून को फरियादी अनुराग निवासी ग्वालियर की शिकायत बुन्देलखंड एक्सप्रेस में पर्स से 5 हजार रूपये, एटीएम कार्ड और अन्य कागजात अज्ञात बदमाश द्वारा चोरी कर लिया गया था। इन दोनों मामले दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तालश की जा रही थी।
जीआरपी -बीजी की टीआई बबीता काठेरिया को चैकिंग में कामयाबी मिली। चैकिंग में 2 आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी गोर्वधन आदिवासी 26, निवासी बिरलानगर कब्जे से 1100 रूपये और चोरी के 8 मोबाइल जिनकी अनुमाति कीमत लगभग एक लाख 7 हजार रूपये के बरामद किये गये हैं। दूसरे आरोपी नंदकिशोर जगा निवासी मुरैना को गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से 900 रूपये 7 मोबाइल बरामद किये गये हैं जिनकी कीमत 1 लाख 7 हजार रूपये कीमत आंकी गयी है। इन दोनों आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 16 हजार रूपये का सामान बरामद किया है।

Uncategorized

दो विधवा महिलाओं ने राज्यपाल-सीएम मांगी इच्छा मृत्यु, कोविड में पति खो दिये, जीना मुश्किल

ग्वालियर. 2 विधवा महिलाओं (पूनम और सुरूचि भदौरिया) ने मंगलवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लगातार परेशान किये जाने से परेशान होकर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम से आवेदन देकर परिवार समेत इच्छा मृत्यु की मांग की है। महिलाओं ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में उन्होंने अपने पतियों को खो दिया। उसके बाद परिवार पर आर्थिक संकट मंडराने लगा। इस दौरान फैक्ट्री में आग लग गयी और उसमें सब कुछ राख हो गया।
बच्चों के पालन-पोषण तक के लिये अन्य परिजनों पर निर्भर है। आरबीआई की गाइडलाइन के तहत 56-60 प्रतिशत में लोन सेटलमेंट नहीं कर रहे है। बल्कि फैक्ट्री को एनपीए कर दिया है। इसके बाद भी लाखों रूपये का कर्ज बिना वजह हमारे ऊपर निकाला जा रहा है। जबकि इन दोनों बैंक ने बिना इंश्योरेंस के लोन मंजूर कैसे किया। अब बैंक कर्मचारियों ने हमारा जीवन मुश्किल कर दिया। यदि शासन बैंक की प्रताड़ना नहीं रूकरवाता है तो हमारे पास सामूहिक आत्महत्या के अलावा कोई उपाय नहीं बचेगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच के लिये कहा है।
पति की जान गई अब बैंक वाले पल-पल मार रहे
ग्वालियर में मंगलवार की सुबह जिला न्यायालय से सत्याग्रह करने के बाद कलेक्टर से इच्छा मृत्यु मांगने वाली पूनम भदौरिया ने बताया कि मेरे पति स्व. सतेन्द्र सिंह भदौरिया ने साल 2018 में मालनपुर भिंड में प्रथा फोम इंडस्ट्रीज की नींव रखी थी। शुरू कर दिया। फैक्ट्री में आग लगने के बाद बैंक वालो ने 15 लाख रुपए जमा करवाए थे, जो 5-5 लाख की तीन किस्त में जमा करवाए थे। यह पैसा मैंने (पूनम सतेन्द्र भदौरिया) ने अपना जेवर एवं मेरी भांजी ने अपना जेवर बेच कर चुकाया था। हम किस्त भरते रहे और उन्होंने फैक्ट्री एनपीए कर दी। जबकि कई बार निवेदन किया कि RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) की गाइड लाइन के तहत 50 प्रतिशत पर लोन सेटलमेंट किया जाए और शेष राशि किस्तों में ली जाए, लेकिन बैंक वाले अपनी मर्जी से प्रताड़ित कर हर दिन घर आकर परेशान कर रहे हैं।
पति के निधन के बाद आर्थिक संकट, बैंक वालों ने मरने पर मजबूर किया
इसी मामले में सुरुचि भदौरिया पत्नी स्व. सुरेन्द्र सिंह भदौरिया बताया कि उनके पति ने मालनपुर भिंड में बालाजी थर्माकोल फैक्ट्री की नींव डाली थी। कोविड की दूसरी लहर में कोरोना की चपेट ने 9 मई 2021 को मेरे पति सुरेन्द्र सिंह की जान ले ली। पति का देहान्त हो जाने के बाद सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में जो हमारा अकाउंट था वह पार्टनरशिप कम्पनी थी। सुरुचि और उनके पति सुरेन्द्र फैक्ट्री में पार्टनर थे। पति के निधन के बाद कंपनी का सारा दायित्व सुरुचि के कंधे पर आ गया। कई बार निवेदन किया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के अनुसार 60% में लोन सेटलमेंट कर लीजिए और बाकी पैसा स्टॉलमेंट में जमा करवा लीजिए जिससे हम ऋण मुक्त हो सके। परन्तु बैंक ने हमारी फैक्ट्री पर कब्जा कर ताला लगा दिया और रिकवरी निकालते हुए लगातार नोटिस भेज रहे हैं। अब हमारा जीवन खतरे में हैं। इसलिए इच्छा मृत्यु की मांग की है।
बैंक का मामला है, हम क्या कर सकते हैं
इस मामले में कलेक्टर ग्वालियर रूचिका चौहान ने पीड़ित परिवार से आवेदन लेने के बाद उनको कहा कि यह मामला बैंक से लेनदेन का है। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं। फिर देखेंगे क्या संभव है।

 

Uncategorized

ग्वालियर में झपकी लगते ही मोटरसाईकिल, नगदी और मोबाइल चोरी

ग्वालियर. जीजा को रूपये देने जा रहे युवक की मोटरसाईकिल, नगदी और मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना के 12 दिनों बाद एफआईआर दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है। चोर तक पहुंचने के लिये पुलिस सीसीटीवी कैमरे तलाश रही हैं। घटना 8 सितम्बर नदी गेट चौराहा की है। इन्दरगंज थाना इलाके अंतर्गत खल्लासीपुरा खटी मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय रोहित रजक लगभग रात 12 बजे अपने जीजा का पैसे देने जा रहा था। वह नदी गेट चौराहा पहुंचा । तभी उसे अचानक तेज चक्कर आ गये। रोहित ने मोटरसाईकिल किनारे खड़ी की और पास ही बस स्टॉप पर लगी बेंच पर सो गया।
2 घंटे के बाद रोहित की आंख खुली तो मोटरसाईकिल, पैसा और मोबाइल गायब था। रोहित और उसके जीजा ने इंदरगंज थाने पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रोहित-मुंबई में चाट का ठेला लगाता है। वह इन दिनों अपनी बहन के घर नवदुर्गा उत्सव शामिल होने के लिये ग्वालियर आया हुआ था। 4 सितम्बर की रात वह खाना-खाने के बाद घर लौटा ही था कि उसे अर्जेन्ट काम से जीजाा का 10 हजार रूपये देने जाना पड़ा। जांच के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने पहले मामला जांच में लिया था और जांच पूरी होने पर घटना के 12 दिन बाद अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दरअसल, पहले पुलिस को युवक की बात पर भरोसा नहीं हो रहा है। उसे लग रहा था कि युवक चोरी की कहानी बना रहा है इंदरगंज थाना पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। पुलिस को आशंका है कि बाइक, पैसे और मोबाइल चोरी करने वाले कहीं ना कहीं CCTV कैमरे में कैद हुए होंगे। पुलिस को इलाके में सक्रिय जेब कट और वाहन चोरों पर भी संदेह है।