LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में सर्दी से बचने खटिया के नीचे रखी थी अंगीठी, जिंदा जली 90 वर्षीय वृद्धा

ग्वालियर. शहर के हजीरा क्षेत्र मे देर रात 1 बजे 90 वर्षीय वृद्धा जिंदा जल गई। वृद्धा को सर्दी न लगे इसके लिए स्वजन ने खटिया के नीचे अंगीठी रख दी इससे निकली चिंगारी से रजाई और निवाड ने आग पकड ली। जब घर में धुआं भरा तो अन्य स्वजन दौडकर यहां पहंचे लेकिन तब तक वृद्धा आग की लपटों से घिर चुकी थी। हजीरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया।
रात 12 बजे अंगीठी से निकली चिंगारी से आग लग गई
सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि हजीरा स्थित इंद्रा नगर में रहने वाली 90 वर्षीय मणिबाई पत्नी श्याम सिंह कमरे में सो रही थी। खाना खाने के बाद उनके कमरे में सर्दी से बचाने के लिए स्वजन ने अंगीठी रख दी। इसमें लकडी और कंडे जल रहे थे। रोज रात में स्वजन अंगीठी रख देते थे। रात करीब 12 बजे अंगीठी से निकली चिंगारी से आग लग गई। वृद्धा जिंदा जल गई। स्वजन की नगर पडी तब पानी डाला लेकिन वृद्ध को नहीं बचाया जा सका।
अंगीठी या हीटर जलाएं तो बरमें सावधानी
सर्दी अब जोर पकडने लगी है। रात में घरों में अंगीठी और हीटर जलना शुरू हो गए है। ऐसे में छोटी से चूक भारी पड सकती है। बंद कमरे में यह कतई न रखें। इसे कमरे में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है जिससे कई बार सांस लेने तक में परेशानी होने लगती है। कपों से इन्हें दूर रखें साथ ही बच्चों और बुजुर्गों की पहुंच से दूर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *