LatestNewsराज्य

BERSIH4D # Link Slot Online Paling Gacor Dijamin MAXWIN 100%

ग्वालियर. मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है, चक्रवात के साथ मानसून ट्रफ लाइन गुना की ओ से खिसक गई जिससे हवा में नमी घट गई और आसमान साफ होने से अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक होने से दिन में गर्मी ने बेहाल कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार हवा में नमी कम होने की वजह से 30 जुलाई को भी बारिश की संभावना है लेकिन 31 जुलाई को स्थानीय प्रभाव से गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।
मानसून की धमाकेदार एंट्री
दरअसल मानसून की धमाकेदार एंट्री रही थी। शुरुआत में अच्छी बारिश दर्ज हुई, लेकिन जब भारी बारिश के दिन आए ग्वालियर में मानसून के बादलों की मेहरबानी कम हो गई। खंड बारिश का दौर चल रहा है। खंड बारिश की वजह सिस्टम का पश्चिम व दक्षिण प्रदेश से होते हुए गुजर जाना है। ग्वालियर-चंबल संभाग सिस्टम के उत्तर में आ रहा है, जिससे भारी बारिश नहीं हो रही है।
इन जिलों में अलर्ट जारी
24 घंटे की बात करें तो मौसम विभाग ने मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, धार, देवास, हरदा और बैतूल जिलों में भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं सिहोर, बड़वानी, खरगौन, खंडवा और बुरहानपुर जिलों के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *