ग्वालियर ग्रामीण के विधायक साहब सिंह गुर्जर पर एफआईआर दर्ज
ग्वालियर. ग्वालियर ग्रामीण के विधायक साहब सिंह गुर्जर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। कुछ महिलाओं की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। महिलाओं ने विधायक पर उनके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए थे। आरोप है कि विधायक साहब सिंह गुर्जर ने एक महिलाओं को बाल पकडकर खींचा और जमीन पर पटक दिया। उन्होंने महिलाओं सहित करीब आधा दर्जन लोगों पिटाई की। विधायक द्वारा महिलाओं से मारपीट की बात सुनकर लोग भी हैरान रह गए। विधायक साहब सिंह गुर्जर ने महिलाओं को आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि कुछ लोगों ने मेरे पीएसओ से झूमाझटकी की और उनकी रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की थी।
विधायक साहब सिंह गुर्जर पर सोमवार को लगे मारपीट के गंभीर आरोप के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मारपीट की शिकार महिलओं ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की थी। महिलाओं ने सीएम मोहन यादव से भी इंसाफ की गुहार लगाई थी। विधायक साहब सिंह गुर्जर की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने देर रात उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के मऊ की कुछ महिलाएं सोमवार को विधायक साहबसिंह गुर्जर के अलकापुरी निवास पर पहुंची थी। बिजली समस्या के निराकरण को लेकर पहुंची महिलाओं के साथ विधायक साहबसिंह गुर्जर ने मारपीट कर दी, उन्हें गालियां भी दीं। आरोप है कि इस दौरान मुन्नी देवी नामक बुजुर्ग महिला के बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर पटक दिया और मारपीट की। एसपी ऑफिस में महिलाओं ने बताया कि चुनाव के समय उनसे गांव में DP लगवाने का वादा किया था। विधायक साहबसिंह गुर्जर को इस वादे की याद दिलाने गए तो वे भड़क उठे।

