पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जन्मदिवस पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होगा यह आयोजन
ग्वालियर – पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में 25 दिसम्बर को “अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025” का आयोजन होने जा रहा है। मेला मैदान में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में यह आयोजन होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर इस आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में बड़ी संख्या में उद्यमी, निवेशक, हितग्राही एवं नागरिक शामिल होंगे। इसलिये पार्किंग सहित सभी व्यवस्थायें बेहतर से बेहतर हों। “अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025” में बीते वर्ष की सफलतायें साझा की जायेंगीं। साथ ही भविष्य की योजनाओं पर भी सार्थक विचार-विमर्श होगा।

