पुलिस ने स्पा सेंटर संचालकों को अनैतिक गतिविधियों को न करने की दी चेतावनी

ग्वालियर. 12 दिसम्बर को एसएसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर विदिता डागर ने शहर के स्पा सेंटर में चल रहे अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु ग्वालियर पुलिस की एक टीम तैयार की गई।
उक्त टीम में DSP शिखा सोनी महिला सुरक्षा शाखा, थाना प्रभारी अजाक अनीता गुर्जर, महिला थाना प्रभारी रश्मि भदौरिया, उप निरीक्षक स्वीटी राजावत, SI उन्नति उपाध्याय, ASI लोकेंद्र शर्मा, आरक्षक प्रिया तोमर, रजनी भदौरिया, जीतू, आरक्षक राजदीप को सम्मिलित किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा नीलिमा स्पा सेंटर फूलबाग, कशिश स्पा सेंटर, इंदरगंज एवं कंचन स्पा सेंटर, यूनिवर्सिटी पर दबिश दी जाकर चेकिंग की गई। स्पा सेंटरो के संचालकों को रजिस्टरों को ठीक प्रकार से संधारित करने, व्यवस्थित रखने, सीसीटीवी कैमरे होने तथा किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों को संचालित न करने के संबंध में चेतावनी एवं समझाइए दी गई। भविष्य में भी उक्त टीम द्वारा सभी स्पा सेंटर, मसाज पार्लर, होटल आदि की चेकिंग जारी रहेगी तथा अनैतिक गतिविधियों के पाए जाने पर पुलिस कार्यवाही की जाएगी।

