BJP नेता संदीप मंगल का गिरफ्तारी वारंट जारी, चेक बाउंस का मामला
ग्वालियर. जिला न्यायालय ने भाजपा नेता और सर्राफा व्यापारी संदीप उर्फ सोनू मंगल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है। मंगल पर रियल एस्टेट कारोबारी यश गोयल के 4 लाख रूपये बकाया है। ब्याज सहित यह राशि अब 48 लाख रूपये से ज्यादा हो चुकी है। जो नहीं चुकाई गयी है।
अदालत ने मंगल को 8 अक्टूबर को न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया है। यदि वे राशि जमा नहीं करते हैं तो उन्हें जेल भेजा जा सकता है। वहीं, यश गोयल की ओर से जेल में एक माह के खाने के खर्च के रूप में 2070 रूपये पहले ही जमा करा दिये गये है। एडवोकेट घनश्याम मंगल ने बताया कि सिविल मामलों में वादी को यह खर्च बहन करना पड़ता है।
कारोबार बढ़ाने के लिये थे रूपये
संदीप मंगल वर्तमान में बीजेपी जिला कार्यसमिति सदस्य है। उन्होंने प्रभा होटल का कारोबार बढ़ाने के लिये यश गोयल से पैसे उधार लिये थे।
कोर्ट के आदेश पर भी नहीं दिए पैसे
लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने 12 मई 2023 को संदीप मंगल को 40 लाख रुपए मूलधन और 4.56 लाख रुपए ब्याज चुकाने का आदेश दिया था। बावजूद इसके राशि का भुगतान नहीं किया गया।
2020 से कोर्ट में चल रहा मामला
यश गोयल और संदीप मंगल के बीच पुराने कारोबारी रिश्ते हैं। 40 लाख रुपए का लेन-देन चेक से हुआ था, लेकिन समय पर भुगतान नहीं करने और चेक बाउंस होने के बाद गोयल ने 17 जनवरी 2020 को अदालत में प्रकरण लगाया था।

