GRP ने चोरी के 2 आरोपी दबोचे इनके कब्जे से 2 लाख 16 हजार के मोबाइल जब्त
ग्वालियर. ट्रेनों में यात्रियों की सामान की चोरी रोकने के लिये जीआरपी द्वारा चलाये चैकिंग में सोमवार को चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। इनमें से रेलवे प्लेटफार्म ंनंबर 2 से 21 सितम्बर को फरियादी की 5 हजार रूपये, एटीएम और अन्य दस्तावेजों के चोरी के मामला दर्ज कर लिया। 11 जून को फरियादी अनुराग निवासी ग्वालियर की शिकायत बुन्देलखंड एक्सप्रेस में पर्स से 5 हजार रूपये, एटीएम कार्ड और अन्य कागजात अज्ञात बदमाश द्वारा चोरी कर लिया गया था। इन दोनों मामले दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तालश की जा रही थी।
जीआरपी -बीजी की टीआई बबीता काठेरिया को चैकिंग में कामयाबी मिली। चैकिंग में 2 आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी गोर्वधन आदिवासी 26, निवासी बिरलानगर कब्जे से 1100 रूपये और चोरी के 8 मोबाइल जिनकी अनुमाति कीमत लगभग एक लाख 7 हजार रूपये के बरामद किये गये हैं। दूसरे आरोपी नंदकिशोर जगा निवासी मुरैना को गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से 900 रूपये 7 मोबाइल बरामद किये गये हैं जिनकी कीमत 1 लाख 7 हजार रूपये कीमत आंकी गयी है। इन दोनों आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 16 हजार रूपये का सामान बरामद किया है।

