Uncategorized

बिना पहचान पत्र के गरबा-डांडिया में प्रवेश नहीं, अनदेखी करने पर होगी कड़ी कार्यवाही

ग्वालियर. नवदुर्गा उत्सव के चलते जगह-जगह अलग-अलग संस्थाओं के द्वारा गरबा -डांडिया आयोजित कराया जा रहा है। इसे लेकर पुलिस और प्रशासन पुलिस की तरह अलर्ट है। मंगलवार को कलेक्टर रूचिका चौहान ने कहा है कि पहचान पत्र के बिना गरबा डांडिया पंडाल में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाये।
प्रतियोगी और दर्शक दोनों को कड़ी चेकिंग के बाद ही पंडाल मेें प्रर्वेश दिया जाये। गरबा -डांडिया पंडाल पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों से लैस होना चाहिये। सुरक्षा के सभी इंतजाम होने चाहिये।आयोजकों को लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी होगी। यदि निर्देशों की अनदेखी की जाती है तो आयोजकों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
नवदुर्गा महोत्सव के दौरान जिले में गरबा, डांडिया एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने वाली समितियों को जिला प्रशासन ने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान के निर्देश पर अपर जिला दंडाधिकारी सीबी प्रसाद द्वारा आदेश के जरिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आयोजकों को निर्देश दिए गए हैं कि आयोजन स्थल पर केवल पहचान पत्र के सत्यापन उपरान्त ही प्रतिभागियों और आगंतुकों को प्रवेश दें। साथ ही कार्यक्रम स्थल, आगमन व निर्गम द्वार पर पर्याप्त संख्या में CCTV कैमरे लगाए जाएं। कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए पंडालों में अग्निशमन यंत्रों की अनिवार्य व्यवस्था करते हुए सभी फायर सेफ्टी मानकों का पालन करना होगा। साथ ही प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी सुनिश्चित करना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *