Newsमप्र छत्तीसगढ़

मेसी के फेंसों ने स्टेडियम में पोस्टर फाड़े, बोतलें फेंकी, 10 मिनट रूके स्टेडियम में फुटबॉलर मेसी

कोलकाता में एक झलक के लिए लोगों ने ₹12 हजार तक दिए|स्पोर्ट्स,Sports - Dainik Bhaskar

नई दिल्ली. फुटबॉल प्रेमियों के लिये ऐतिहासिक और यादगार बनने वाला नियोनेल मेसी का कोलकाता दौरा उस वक्त अव्यवस्था और हंगामे मेंबदल गया है। जब सॉल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवा भारती स्टेडियम के अन्दर हालात बेकाबू हो गये जीओएटी टूर के तहत मेसी को देखने के लिये हजारों फैंस घंटों पहले स्टेडियम पहुंच थे। लेकिन जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ा, नाराजगी बढ़ती चली गयी।
ग्राउंड रिपोर्ट्स के अनुसार स्टेडियम के भीतर एंट्री, बैठने की व्यवस्था और विजिबिलिटी को लेकर भारती बदइंतजामी देखने को मिली। कई फैंस को उम्मीद थी कि वह अपने चेहते फुटबॉल आइकन को नजदीक से देख पायेंगे। लेकिन अचानक यह साफ हो गया है कि अधिकतर दर्शकों को मेसी की झलक तक नहीं मिल पायेगी। इसी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इस घटनाक्रम से सबसे ज्यादा निराशा उन फैस को हुई। जो घंटों इंतजार के बाद भी अर्जेटीना के विश्व कप विजेता कप्तान की एक झलक पाने से वंचित रह गये सोशल मीडिया पर स्टेडियम के अंदर के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिनमें तोड़फोड़, धक्का-मुक्की और अव्यवस्था साफ नजर आ रहा है।
लियोनेल मेसी का गोट इंडिया टूर
लियोनेल मेसी का गोट इंडिया टूर आज, 13 दिसम्बर को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम से शुरू हुआ है। जहां उनका पहला कार्यक्रम बद इंतजामी की भेंट चढ़ गया। 2011 के बाद भारत वापिसी पर मेसी के साथ इंटर मियामी के साथी खिलाफ लुइस सुवारेज और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद रह। 4 शहर में तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर में फैन मीट, विशेष इवेंट शामिल है।

4 शहरों में जाएंगे मेसी

मेसी यूनाइटेड नेशंस के चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन UNICEF के ब्रांड एम्बेसडर हैं, इसके तहत वे भारत में ‘GOAT इंडिया’ टूर कर रहे हैं। मेसी 15 दिसंबर तक 3 दिन में 4 शहरों का दौरा करेंगे। इनमें हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली भी शामिल हैं।वे कोलकाता में ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मिलेंगे। इस दौरान उन्हें मुंबई में सचिन तेंदुलकर से भी मिलना है। 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ ही उनका दौरा खत्म होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *