Uncategorized

ग्वालियर में झपकी लगते ही मोटरसाईकिल, नगदी और मोबाइल चोरी

ग्वालियर. जीजा को रूपये देने जा रहे युवक की मोटरसाईकिल, नगदी और मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना के 12 दिनों बाद एफआईआर दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है। चोर तक पहुंचने के लिये पुलिस सीसीटीवी कैमरे तलाश रही हैं। घटना 8 सितम्बर नदी गेट चौराहा की है। इन्दरगंज थाना इलाके अंतर्गत खल्लासीपुरा खटी मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय रोहित रजक लगभग रात 12 बजे अपने जीजा का पैसे देने जा रहा था। वह नदी गेट चौराहा पहुंचा । तभी उसे अचानक तेज चक्कर आ गये। रोहित ने मोटरसाईकिल किनारे खड़ी की और पास ही बस स्टॉप पर लगी बेंच पर सो गया।
2 घंटे के बाद रोहित की आंख खुली तो मोटरसाईकिल, पैसा और मोबाइल गायब था। रोहित और उसके जीजा ने इंदरगंज थाने पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रोहित-मुंबई में चाट का ठेला लगाता है। वह इन दिनों अपनी बहन के घर नवदुर्गा उत्सव शामिल होने के लिये ग्वालियर आया हुआ था। 4 सितम्बर की रात वह खाना-खाने के बाद घर लौटा ही था कि उसे अर्जेन्ट काम से जीजाा का 10 हजार रूपये देने जाना पड़ा। जांच के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने पहले मामला जांच में लिया था और जांच पूरी होने पर घटना के 12 दिन बाद अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दरअसल, पहले पुलिस को युवक की बात पर भरोसा नहीं हो रहा है। उसे लग रहा था कि युवक चोरी की कहानी बना रहा है इंदरगंज थाना पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। पुलिस को आशंका है कि बाइक, पैसे और मोबाइल चोरी करने वाले कहीं ना कहीं CCTV कैमरे में कैद हुए होंगे। पुलिस को इलाके में सक्रिय जेब कट और वाहन चोरों पर भी संदेह है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *