प्रमुख मार्गों के साथ ही गारंटी पीरियड की सड़कों पर कराई पेंच रिपेयरिंग
ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए अभियान चलाकर बरसात में खराब हुई शहर की गांरटी पीरियड की सड़कों पर ठेकेदार द्वारा एवं अन्य विभिन्न सड़कों पर नगर निगम द्वारा तेजी से पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है।
सहायक यंत्री बताया कि नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार निगम के अमले द्वारा निरंतर सुगम यातायात एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिए गांरटी पीरियड की सड़कों सहित विभिन्न सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है। जिसके तहत भावना मैरिज हाउस वाली रोड गांधी नगर, गाडवे की गोठ मामा का बाजार, मैना वाली गली दालबाजार, झलकारी बाई कॉलेज के पास, गोकुल विहार, दीनदयाल नगर रामलीला मैदान के सामने वाली रोड, मेहरा गांव में, आनंद नगर में निगम द्वारा एवं गांरटी पीरियड की सड़क संबंधित ठेकेदार द्वारा जिसमें 7न. से बारादरी होते हुए गेरू बंगला तक, किलागेट लोहा मंडी मुख्यमार्ग, खासकी बाजार सहित अन्य सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग कर यातायात को सुगम बनाया गया।

